Translate

Tuesday, August 6, 2019

मोहम्मदी मार्ग के विभिन्न स्थानों पर एक्सीडेंट हुए काँवरिया के साथ हुई मारपीट में लगभग एक घंटा जाम लगाया गया


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी मार्ग के विभिन्न स्थानों पर एक्सीडेंट हुए काँवरिया के साथ हुई मारपीट में लगभग एक घंटा जाम लगाया गया पुलिस एवं सामाजिक लोगों के सहयोग से जाम को सकुशल खुलवाया जा सका काफी लंबी जाम का सामना करना पड़ा।घटना मंडी तिराहे के निकट एंबुलेंस का भीषण हादसा चालक को पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया देर रात लगभग 2 बजे बरेंचा के निकट एक युवक ट्रैक्टर ट्राली से नीचे गिर गया। जिसको 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएससी लाये।लगभग 3:00 बजे देर रात्रि गोला मार्ग पर लखा के निकट ट्रैक्टर पिंचर को निशुल्क जुड़वाया 4 बजे के निकट दो मोटरसाइकिल खराब हुई जिनको निशुल्क बनबाया गया। मैं गोला से दर्शन कर लौटते समय हैदराबाद थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली से नीचे गिर गए युवक के बीच दोनों पैर फट जाए राम जानकी की सेवा समिति के साथियों की मदद से पुलिस सहायता लेकर गोला सीएससी पहुंचाया।

सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल में पैसों के लालच मे मरीजो की जान से किया जाता खिलवाड़


आगरा।। जनपद के सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल में पैसों के लालच मे मरीजो की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। शहर के नामचीन अस्पताल टी पी नगर के पास सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग व्यक्ति को राहगीरों ने भर्ती कराया था।सिनर्जी प्लस हास्पिटल मे भर्ती घायल के पुत्र ने हास्पिटल स्टाफ से फोन पर कहा जो खर्चा होगा मे दूंगा आप इलाज शुरू करिये इस पर भी हास्पिटल स्टाफ ने इलाज शुरू नही किया और मरीज को अलग कर दिया किसी व्यक्ति द्वारा डायल 100 नम्बर पर इसकी सूचना दी गयी जिसके बाद डायल 100 तथा थाना न्यू आगरा पुलिस हास्पिटल पहुंच गयी थी पुलिस द्वारा विश्वास दिलाने के बाद भी हस्पिटल ने इलाज शुरु नही किया, तथा चार दिन के इक्टठे पैसे जमा कराने की मांग पर अड़े रहे हास्पिटल के कर्मचारी मरीज की बिगड़ती हालत को देख कर दयालबाग चौकी इंचार्ज अनुज फोगाट ने तत्काल मरीज को नजदीकी दूसरे अस्पताल मे भर्ती कराया तथा तत्काल इलाज शुरु करवाया।थोड़ी देर मे घायल व्यक्ति के परिजन भी पहुंच गये जिन्होने थाना न्यू आगरा पुलिस को धन्यवाद दिया तथा अपने परिजन को मरणासन्न स्तिथि मे छोड़ने वाले सिनर्जी प्लस हास्पिटल के व्यवहार से घायल के परिजन आहत हुए है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी  समाचार पत्र 

धारा 370 और 35 A हटने की खुशी में आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन ने किया मिष्ठान वितरण


आगरा।।जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 53 A हटाने के मोदी सरकार के फैसले से उत्साहित आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शाहगंज में आतिशबाजी व तिरंगा लहरा कर मिष्ठान वितरण किया। शिक्षकों  का कहना था कि मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है इससे कश्मीर में आतंकवाद जड़ से खत्म हो जाएगा और कश्मीरियों  को विकास का मार्ग मिलेगा। इसके साथ ही देश  मैं एक निशान एक विधान एक प्रदान की कहावत पूर्ण हो गई है । एसोसिएशन के संस्थापक व संयोजक डॉ सुनील उपाध्याय ने कहां की 370 के हटने से कश्मीर सही मायने में आज भारत में शामिल हुआ है सरकार ने देश की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह एक सराहनीय कदम उठाया है इस निर्णय का स्वागत और सम्मान करता हूं अब कश्मीर  में  विकास होगा।एसोसिएशन की महासचिव अंकुर जैन ने कहा यह एक नए  भारत की शुरुआत है 370 की वजह से जम्मू कश्मीर का विकास नहीं हो पा रहा था वहां आतंकवादी और अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ रखा था अब कश्मीर के  लोग एक साथ विकास की  गत पर तेजी से आगे बढ़ेंगे। इंडियन नेवी से रिटायर्ड शिक्षक अनिल उपाध्याय ने  मोदी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने अखंड भारत का सपना पूर्ण किया अब जम्मू कश्मीर भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा।इस अवसर पर संस्थापक डॉ सुनील उपाध्याय,  महासचिव अंकुर जैन, अनिल उपाध्याय, हरीश चौधरी सौरव मिश्रा।, शैलेंद्र गुलाटी , दिवाकर खिरवार, आनंद, सौरभ शर्मा आदि उपस्थित रहें थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

डौकी में कच्छा बनियानधारी गिरोह की आमद पर, गृहस्वामी ने की फायरिंग, भागे


फतेहाबाद,आगरा।। डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम पूठा झील में बीती सोमवार रात एक घर के पिछवाडे दो तीन कच्छा बनियानधारी बदमाश दिखायी दिये जिस पर गृह स्वामी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। बाद में इसकी सूचना ‌पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की परन्तु हाथ नहीं आ स‌के। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पूठा झील निवासी डा. शैलेंद्र पुत्र हरि सिंह के मकान के पिछवाडे रात में दो तीन कच्छा बनियानधारी बदमाश दिखायी दिये जिस पर डा. शैलेंद्र ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। फायर की आवाज सुनकर बदमाश भाग गये। बदमाशों की जानकारी पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की परन्तु हाथ नहीं आ सके।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

त्योहारों को देखते हुए बुलाई गई पीस कमेटी की बैठक अराजकतत्वों पर रखें आम नागरिक भी नजर


रायबरेली।। डलमऊ मंगलवार को आगामी त्योहार को देखते हुए कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी सविता यादव व क्षेत्राधिकारी आरपी शाही की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई।बैठक में संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।उपजिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न की जाए तथा सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी न हो। एसडीएम ने कहा कि सभी धर्मों के लोग आपस में मिलजुल कर त्योहार मनाये तो अच्छा माहौल बनेगा। क्षेत्राधिकारी आरपी शाही ने कहा की डलमऊ गंगा-जमुनी तहजीब की नगरी है।आगामी त्योहार पर कोई भी व्यक्ति अगर हुड़दंग करता है तो उसकी शिकायत आप पुलिस से करे जिससे पुलिस आपकी मदद कर सके, और यह भी कहा कि जो भी प्रतिबंधित जानवर है आप लोग  कदापि  उन पर कुर्बानी ना करें। बैठक  में  पहुंचे  नगर पंचायत अध्यक्ष  श्री बृजेश दत्त गौड़ ने नगर पंचायत के कर्मियों से कहा कि आगामी त्यौहार को देखते हुए अगर किसी वार्ड में कूड़ा करकट आदि का ढेर लगा हुआ है तो उसे साफ सफाई  तत्काल करवा दे जिससे किसी भी व्यक्ति को परेशानी ना हो सके।इस मौके पर कोतवाल श्रीराम, चौकी इंचार्ज ओपी मिश्र, पंकज सोनकर,लिपिक सोहराब अली,पुकुन पंडा, माधवेन्द्र मिश्र, विनोद निषाद, मोहम्मद जावेद खान,नफीस खान, इलतीफ़ाज हुसैन,रईश सलमानी, फरीद खान सहित कस्बे के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भोजन खाने से बिगड़ी छात्राओं की तबीयत आनन-फानन में पहुंचाया गया अस्पताल तीन दर्जन से ज्यादा छात्राओं की हालत बिगड़ी


रायबरेली।। बछरावां केंद्र और राज्य सरकार छात्राओं की पढ़ाई के चाहे जितनी अच्छी व्यवस्था कर दे लेकिन जिलों में बैठे जिम्मेदार अधिकारी सरकार की मंशा को पलीता लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। रायबरेली में समाज कल्याण विभाग की देखरेख में चलने वाले बछरावां थाना क्षेत्र के रैन गांव में स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय की तीन दर्जन से अधिक छात्राओं की तबियत बिगड़ गयी। आज सुबह जय प्रकाश नारायण आवासीय बालिका इंटर कॉलेज कॉलेज में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल में पढ़ने वाली कई दर्जन छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। सभी छात्राओं के अचानक पेट में दर्द होने लगा जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में बछरावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां सभी बच्चियों का इलाज चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल दर्जन भर छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। बछरावां थाना क्षेत्र के रेन गांव में बने आश्रम पद्धति के तहत चलने वाले इस स्कूल की जिम्मेदारी समाज कल्याण विभाग की है , राज्य सरकार इस विद्यालय में पढ़ने वाली गरीब छात्रायों के लिए भारी भरकम बजट देती है लेकिन यहां रहकर पढ़ाई करने वाली छात्राओं को सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिलता। विद्यालय के जिम्मेदार लोगो की लापरवाही के चलते आज दूषित नाश्ता करने से स्कूल में पढ़ रही दर्जनों छात्राओं की तबियत बिगड़ गई देखते ही देखते अधिकांश छात्राओं के पेट में दर्द शुरू हो गया।  छात्राओं की माने तो सुबह दलिया का नाश्ता किया गया उसके बाद से सभी छात्राओं के पेट में दर्द शुरू हो गया फिलहाल छात्राओं की स्थिति बिगड़ती हुए देख सीएससी बचाव के  डॉक्टरों ने 2 दर्जन से अधिक छात्राओं को जिला अस्पताल रिफर कर दिया मौके की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और छात्राओं का हालचाल लिया क्या कारण है इसका तो पता नहीं चला लेकिन आवासी विद्यालयों की जो कंडीशन रायबरेली में है वह किसी से छुपी नहीं लेकिन समाज कल्याण द्वारा संचालित इन विद्यालयों में मीडिया कर्मियों को भी जाने की इजाजत नहीं है आप अपने मन की करते जाइए देखेगा नहीं कोई इसी तर्ज पर चल रहे हैं रायबरेली के अधिकतर आवासी विद्यालय जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि सभी तथ्यों की जांच की जाएगी और अगर  इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी फिलहाल अब देखना यह होगा कि कार्यवाही होती है या की सिर्फ बयानों और कागजी कोरम पूरा कर इतिश्री कर ली जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जहरीले जंतु के काटने से महिला की हुई मौत


डलमऊ,रायबरेली।। सोमवार को प्रातः दुकान में सामान निकालते समय  महिला को  जहरीले सर्प ने डस लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी परिजनों आनन-फानन उसे डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के सेमौरी निवासी ओमप्रकाश की 48 वर्षीय पत्नी उषा देवी जो अपने परिवार के साथ डलमऊ मुंशीगंज मार्ग पर मलियापुर के पास एक छोटी सी   चाय की दुकान चलाता है सुबह वहीं पर सामान निकालते समय सर्प ने डस लिया हालत बिगड़ने पर परिजन आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ ले गए जहां पर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया महिला अपने पीछे पांच छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गई है जिनका रो रो कर बुरा हाल है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक व अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद खत्म हुई हड़ताल


महराजगंज,रायबरेली।।  विगत एक सप्ताह पूर्व तहसील परिसर में अधिवक्ता व लेखपालों के बीच हुई मारपीट में चल रही कलम बंद हड़ताल के मामले में विधायक राम नरेश रावत उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह के सूझबूझ के चलते दोनों पक्षों को बैठाकर सुलह समझौता करा दिया गया है तथा अब कल से अधिवक्ता व लेखपाल पूर्व की भांति न्यायिक कार्य करेंगे बताते चलें कि विगत 1 सप्ताह पूर्व अधिवक्ता व  लेखपाल के बीच हुई मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया था मुकदमा पंजीकृत होते ही अधिवक्ता आग बबूला हो गए थे और अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल शुरू कर दी थी कलम बंद हड़ताल होने के चलते पूरी तहसील में सन्नाटा छा गया था तथा बैनामा ना होने के चलते उप निबंधन कार्यालय में भी भारी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा था उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह द्वारा कई बार दोनों पक्षों से वार्ता कर मामले को सुलह समझौता कराने का प्रयास जारी रहा जिसके चलते आज तहसील परिसर पहुंचे विधायक राम नरेश रावत की मौजूदगी में दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह समझौता कराया गया तथा आरोपित लेखपाल को कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया तथा दोनों पक्ष से दर्ज मुकदमे की जांच कर रहे हैं क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों की तरफ से दर्ज मुकदमें जल्द ही वापस लिए जाएंगे इस मौके पर विधायक राम नरेश रावत उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह शिवसागर अवस्थी नागेंद्र सिंह विद्यासागर अवस्थी प्रदीप श्रीवास्तव सुरेंद्र श्रीवास्तव जुबेर अहमद भानु किशोर त्रिपाठी ज्योति प्रकाश अवस्थी मनीष तिवारी मनोज श्रीवास्तव अमित प्रताप सिंह राधेश्याम आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ऊंचाहार पुलिस ने धन उगाही ना होने के चलते निर्दोष को भेजा जेल


रायबरेली।। ऊंचाहार थाना क्षेत्र के भागीपुर गांव निवासी अजय कुमार सिंह पुत्र स्व: माताफेर सिंह को आज पुलिस ने महज इसलिए जेल भेज दिया है कि वह पुलिस द्वारा मांगी गई धन की पूर्ति नहीं कर पाया दरअसल बताया जाता है कि अजय सिंह एक नेपाली युवती से प्रेम प्रसंग करता था युवती भी रायबरेली रहतीं थी किसी कारण बस दोनों में अनबन हो गई थी जिसके तहत उसने पुलिस से शिकायत कर दी थी पुलिस ने युवती समेत आरोपी को थाने बुलाया जिस पर दोनों एक साथ रहने को राजी हो गए लिखा पढ़ी हुई थानाध्यक्ष द्वारा एफिडेविट लेने की बात कही गई बावजूद डीलिंग ना होने के चलते पुलिस ने उसे जेल भेज दिया जबकि इसके पूर्व महिला थाने स्तर पर भी लिखा पढ़ी की कार्रवाई हुई जिसमें अजय सिंह ने लिखित बयान दिया था कि मैं इसको अपने पास रख रखूंगा और इसका खर्चा उठा लूंगा बावजूद ऊंचाहार पुलिस ने 3 दिन तक अजय सिंह समेत नेपाली लड़की ललिता थापा को थाने पर रखा और 3 दिन तक अजय सिंह के परिजनों से डीलिंग करने में पुलिस जुटी रही डीलिंग ना होने की स्थिति में उसे 498,494,313,5060की धाराओं में जेल भेज दिया जबकि आरोप है कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती थी उसने लिखित रूप से पुलिस को बयान दिया यही नहीं पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय में 64 के बयान के दौरान भी उसने अपने पति के साथ रहने की बात कही लेकिन धन उगाही ना होने के चलते पुलिस ने जबरन उसके पति को जेल रवाना कर दिया आज दीवानी कचहरी गेट के सामने ललिता थापा ने मीडिया को बताया कि पुलिस जबरन उसके पति को जेल भेज दिया है और उसे रास्ते में छोड़ दिया है जहां वह रहती थी वहां 2 महीने का किराया भी बाकी है ललिता थापा का कहना है कि आखिर उसके पति को जेल भेज दिया वह कहां जाएगी


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अनियंत्रित डंपर ने मारी टक्कर युवती की हुई मौके पर मौत


महराजगंज ,रायबरेली ।। कस्बे के चंदापुर रोड पर दोपहर लगभग 1बजे अनियंञित डंपर ने बाइक मे जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार 18 वर्षीय लडकी की मौके पर ही मौत हो गयी म्रतक अपने भाई के साथ बाइक से मोन गांव स्थित बाबा ओरीदास के स्थान का दर्शन करके वापस घर लौट रही थी पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक डंपर को कब्जे मे ले लिया है थाना मिलएरिया के गांव पूरे बैसन मजरे बूढनमनचितपुर के छोटेलाल की लडकी गायञी 18 अपने भाई अनिलकुमार के साथ बाइक से दर्शन करने मोन आई थी साथ मे उसकी बडी बहन उसके दूसरे भाई संजय के साथ बाइक से थी चारो लोग दर्शन कर बाइको से वापस घर लौट रहे थे बताते है चंदापुर रोड पर मुराइन की बाग के पास तेज गति से आ रहे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे गायञी दूर जा गिरी मौके पर ही उसकी मौत हो गयी जबकि अनिलकुमार बाल बाल बच गया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची डंपर के. ड्राइवर को पकडकर थाने ले आई डंपर को कब्जे मे ले लिया है शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है मामले में कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज का कहना है कि मृतका के भाई अनिल यादव पुत्र छोटेलाल यादव निवासी बैसनपुर मजरे गुढनमनचित थाना मिल एरिया की तहरीर पर अज्ञात ड्राइवर व डंपर के खिलाफ  मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र