Translate

Tuesday, August 6, 2019

सरकार द्वारा कश्मीर में 370व 35A को खत्म करने की घोषणा होते ही शाहजहाँपुर - बरेली मंडल महासचिव शिव नन्दन सागर व अपना दल एस.के तमाम कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ उठी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया


शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जनपद में अपना दल एस.के तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी कैम्प कार्यालय आवास विकास कालौनी में टी.वी.पर सांसद कार्रवाई के उपरांत सरकार द्वारा कश्मीर में 370व 35ऐ को खत्म करने की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गयी।पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।इस मौके पर बरेलीमंडल आज साँय 6 बजे अपना दल एस.के तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी कैम्प कार्यालय आवास विकास कालौनी में टी.वी.पर सांसद कार्रवाई के उपरांत सरकार द्वारा कश्मीर में 370व 35ऐ को खत्म करने की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड गयी।पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।इस मौके पर बरेलीमंडल महासचिव शिव नन्दन सागर ने कहा मोदी है तो मुमकिन है। कश्मीर और लद्दाख को केन्द्र शासित प्रदेश बनाने व 370और 35 खत्म हो जाने पर केंद्र सरकार बधाई की पात्र है।मोदीजी ने लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के सपनों को आज साकार किया है। और देश की सवा सौ करोड़ जनता को दो केंद्र शासित प्रदेशों की सौगात दी है। और कश्मीर की आवाम को आने वाले समय में विकास, खौफ मुक्त महौल और एक मजबूत सरकार मिलेगी।हर भारतवासी वहां आ जा सकते है व्यापार कर सकते है।इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुनील पटेल, राजीव पटेल, वालिस्टर, राजेंद्र प्रसाद सक्सेना, उमाकांत सक्सेना, राजेश कश्यप, अखिलेश सक्सेना, विजय कुमार, मनोज, राम औतार,अयोध्या प्रसाद , वी.एल.वर्मा, श्री मती संगीता बाजपेई, माधुरी बाजपेई, नीरु गुप्ता, काँन्ति पटेल, सोनी कश्यप, ववीता गंगवार, नीलम पटेल,संजय ,मुन्ना लाल,कमलेश कुमार, मोनू कश्यप, सोनू कश्यप, सचिन ,प्रमोद कुमार सक्सेना आदि उपस्थित रहे। शिव नन्दन सागर ने कहा मोदी है तो मुमकिन है। कश्मीर और लद्दाख को केन्द्र शासित प्रदेश बनाने व 370और 35 खत्म हो जाने पर केंद्र सरकार बधाई की पात्र है।मोदीजी ने लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के सपनों को आज साकार किया है। और देश की सवा सौ करोड़ जनता को दो केंद्र शासित प्रदेशों की सौगात दी है। और कश्मीर की आवाम को आने वाले समय में विकास, खौफ मुक्त महौल और एक मजबूत सरकार मिलेगी। हर भारतवासी वहां आ जा सकते है व्यापार कर सकते है। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुनील पटेल, राजीव पटेल, वालिस्टर, राजेंद्र प्रसाद सक्सेना, उमाकांत सक्सेना, राजेश कश्यप, अखिलेश सक्सेना, विजय कुमार, मनोज, राम औतार,अयोध्या प्रसाद , वी.एल.वर्मा, श्री मती संगीता बाजपेई, माधुरी बाजपेई, नीरु गुप्ता, काँन्ति पटेल, सोनी कश्यप, ववीता गंगवार, नीलम पटेल,संजय ,मुन्ना लाल,कमलेश कुमार, मोनू कश्यप, सोनू कश्यप, सचिन ,प्रमोद कुमार सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

Monday, August 5, 2019

रोड के किनारे गम्भीर रूप से जख्मी मृत अवस्था में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दयानतपुर में डामर रोड के किनारे गम्भीर रूप से जख्मी मृत अवस्था में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति की शिनाख्त के लिये पास-पड़ोस गांवो में सूचना कराकर ग्रामीणो को बुलवाकर पहचान कराने के प्रयास किये गये। लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस पुलिस ने शव को पंचनामा उपरान्त पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक की हत्या की गयी या र्दुघटना ग्रस्त हुआ। ये पता पीएम के बाद ही लग पायेगा। गोमती पर कोतवाली की पुलिस चैकी रेहरिया अन्तर्गत पड़ने वाले सिक्ख बाहुल्य इलाके का गांव दयानतपुर के निकट रोड के किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का लहु-लुहान शव पाये जाने से खलबली मच गयी। ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही इंस्पेक्टर संजय त्यागी, रेहरिया चैकी इंचार्ज सहित दलबल के साथ घटना स्थल पर जा पहुंचे तथा घटना स्थल व आस-पास का बारीकी से निरीक्षण किया। लेकिन घटना स्थल से ऐसा कोई सबूत नहीं मिल सका जिससे घटना के खुलासे में कोई सहयोग मिल पाता। इंस्पेक्टर श्री त्यागी ने पास-पड़ोस गांवो मे सूचना करा कर मृतक की पहचान के प्रयास किये लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। गम्भीर रूप से जख्मी मृतक लहु-लुहान था। उसकी हत्या कर शव को यहां डाला गया ? वो किसी वाहन टैªक्टर आदि पर बैठा था गिर जाने से पहिये आदि के नीचे आकर मर गया तो वाहन चालक घबरा कर छोड़कर फरार हो गया ? या किसी अन्य प्रकार से र्दुघटना ग्रस्त होने से उसकी मौत हुई ? ये प्रश्न रहस्य के घेरे में है। जिसकी पुष्टि अब पोस्टमार्टम के उपरान्त ही हो पायेगी। पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर का सपा नेता दल गंजन सिंह यादव के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओं ने पुतला फूका


कन्नौज।। बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर का सपा नेता दल गंजन सिंह यादव के नेतृत्व में बिशुनगढ रोड नादनपुर की पुलिया पर बलात्कारी विधायक का पुतला जलाया जिसमें बड़ी संख्या में निकलने वाले छात्र-छात्राओं ने बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को फांसी की मांग की और ऐसे विधायक को जल्द से जल्द फांसी दी जाए भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री एक ही बात कहा करते थे भाषण में महिलाओं की सुरक्षा सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी में होगी जब इनकी सरकार बनी तो इन्हीं के विधायक दबंगई से लड़की के साथ रेप करते और जब लड़की रेप की शिकायत करने थाने जाती तो उसके पिता को पकड़ा कर मरवा देते हैं और अभी बहुत ही जल्दी में लड़की के मौसी की रोड दुर्घटना में हत्या की गई बाहुबली विधायक को हम सब लोगों की मांग है कि फांसी दी जाए इस मौके पर प्रदीप नितेंद्र कुमार सत्येंद्र कुमार अंकित पटेरिया मुन्ना लाल जाटव जितेंद्र बाल्मीकि शंकरपुर प्रबंधक आदित्य यादव अरविंद यादव अमर सिंह दूधिया मोनू यादव अमित रिंकू वालों में राम सिया कठेरिया पुन्नी यादव राजीव कठेरिया छात्र-छात्राओं ने उन्नाव के विधायक कुलदीप सेंगर को फांसी के लेकर मांग की है ‌

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्य अतिथि अमीन ने तैराकी प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर के डीपीएस कल्याणपुर में राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया 2 दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता का शुभारंभ सुपर हाउस ग्रुप के चेयरमैन एवं निदेशक मुख्तारुल अमीन व सुपर हाउस फाउंडेशन एजुकेशन की वाइस चेयरपर्सन शाहिना अमीन विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना निगम ने परंपरागत तरीके से दीप प्रज्वलन कर किया कार्यक्रम के चलते नन्हे मुन्ने बच्चे ने पूल में पानी के बीच नृत्य के माध्यम से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की जिसे देख वहां पर मौजूद अभिभावक गण बिना ताली बजाए ना रह सके।कार्यक्रम से पूर्व भारतवर्ष के सभी बड़े शहरों से आई 60 टीमों के साडे 300 खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट निकाला जिसमें सभी बच्चे अपने हाथों में विभिन्न रंगों के झंडे लिए हुए थे कार्यक्रम के चलते समूह गान नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम चौहान 50 मीटर 100 मीटर तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें 50 मीटर बैक स्ट्रोक में अनुराग शुक्ला ने गोल्ड मेडल 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक संचित लोहानी को सिल्वर 200 मीटर्स रिले मैं अनुराग शुक्ला को बोंस 50 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में गोल्ड 50 मीटर मीटर रिले में गोल्ड मेडल प्राप्त किया । कुल मिलाकर आज आयोजित हुई प्रतियोगिता में डीपीएस कल्याणपुर ने बाजी मारी ।

जन चौपाल लगा कर करेगे थानाध्यक्ष समस्या का निराकरण


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर थानां के प्रत्येक ग्राम पंचायत में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह लगाएंगे जन चौपाल जिसमे गांव का गरीब, किसान, मजदूर सबकी समस्याओं का मौके पर होगा निराकरण गांव से सम्बंधित अधिकारी लेखपाल ,ग्राम पंचायत अधिकारी , ग्राम प्रधान ,सफाई कर्मी कोटेदार ,चौकीदार सभी उपस्थित रहेंगे जन चौपाल सरकारी बिल्डिंग प्राथमिक स्कूल, पंचायत घर ,मिलन केंद्र, में ही होगी सभी अधिकारी रात में रुक कर मौके पर निस्तारण कराएंगे गांव की समस्या से रूबरू होंगे अधिकारी चाहे राशन सम्बन्धी हो या स्वच्छता सफाई से अब गांव में बंद होंगे जुआड़ खाना भृष्टाचार मुक्त गांव होंगे।

इन्द्रानगर की सीवर लाईन हो गयी ठीक


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। शिकायतकर्ता को जब अपनी समस्या से निजात मिलती है तो उसे चैन की नींद आती है। कुछ ऐसा ही उस अखबार के संवाददाता की हालत होती है जो उन समस्या से जूझ रहे लोगो के हक के लिए अपनी कलम का इस्तेमाल करता है और यह सब अखबार के मालिक की जिन्दा दिली को दाद देनी चाहिये जो प्रशासन के अधिकारियो को उनके कर्तव्यों के प्रति चेतना जगाने का काम करते है।बताते चले मीडिया का वही सिपाही दूसरो के हक के लिए लडता है उसे सच्चा कहा जाएगा इन्द्रानगर की गत माह से यहाँ के रहवासी सीवर लाइन के चोक होने पर काफी परेशान थे समझने वाली बात यह भी है यहाँ पर जन समस्या को लेकर लोगो के हक के लिए आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री  ज्ञान प्रकाश अग्रवाल ने रात दिन एक करके प्रशासन के विरूद्ध मोर्चा खोल रखा था फिलहाल जल संस्थान ने आखिर कार एक महीने बाद सही पर सीवर लाईन को ठीक कर दिया फिलहाल अक्रॉस टाइम्स मे प्रकाशित खबरों को वह ट्राफी समझा जाएगा जो इन्द्रानगर के सम्भ्रान्त नागरिकों दिया गया है।सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो की चेतना जगाने के लिए वे भी धन्यवाद के पात्र है।

जम्मू कश्मीर में धारा 370और 35A हटाने पर महापौर नवीन जैन ने निकाली तिरंगा यात्रा, शहर भर में आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण के साथ मना जश्न


आगरा। जम्मू-कश्मीर में लंबे समय से धारा 370 खत्म करने की चल रही अटकलों पर भाजपा ने आखिरकार सोमवार को विराम लगा दिया। नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म करने का प्रस्ताव राज्यसभा में पेश किया गया जिसके बाद से जम्मू-कश्मीर को भी केन्द्र शासित प्रदेश का दर्जा मिल गया है। इतना ही नहीं लद्दाख भी जम्मू-कश्मीर से अलग होकर केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। कश्मीर से धारा 370 हटाकर केन्द्र शासित प्रदेश बनाने की जानकारी मिलते देशभर में भाजपाई खुशी से झूमते हुए दिखाई दिए। आगरा शहर में धारा 370 हटाये जाने के इस प्रस्ताव की खुशी में महापौर नवीन जैन ने के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस तिरंगा यात्रा में महापौर के समर्थकों और पार्षदों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। महापौर नवीन जैन के नेतृत्व में इस तिरंगा यात्रा की शुतुआत नगर निगम से हुई जिसका समापन दीवानी चौराहे स्थित भारत माता की प्रतिमा पर जाकर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा के शामिल लोग हाथों में तिरंगा लेकर नाचते झूमते जश्न मनाते हुए भारत माता की प्रतिमा पर पहुँचे जहाँ महापौर नवीन जैन ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इस यात्रा का समापन किया

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर मैं नाग पंचमी का त्योहार बड़े धूम धाम से मनाया गया


रायबरेली।  न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर रायबरेली में 
हिन्दू पर्व नागपंचमी(गुडि़या) का त्यौहार बच्चों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया।इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विवर, गुफा, हरी-भरी झांडियां बनाई गयी। विद्यालय प्रांगण छोटा सा घना उपवन दिख रहा था। जिसमें स्पर्श और मान्यता कक्षा 3 ए से नाग-नागिन के रूप में, आदित्य कक्षा 3 सी से भोले शिवशंकर के रूप में, आदित्य श्रीवास्तव कक्षा 4 ए एवं नन्हें-मुन्ने केजी के बच्चे भोलेनाथ के गणों के रूप में पूरे कार्यक्रम को जीवन्त बना रहे थे। कार्यक्रम के दौरान पूरा का पूरा विद्यालय बच्चों द्वारा हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज रहा था। इस पूरे कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में शिक्षक सार्थक शुक्ला एवं उनके साथी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा विद्यालय प्रबन्धक डा. शशिकान्त शर्मा ने नाग देवता को दूध पिलाया तथा भोलेनाथ का पूजन अर्चन सम्पन्न किया।कार्यक्रम के अन्त में बोलते हुए प्रबन्धक जी ने कहा कि इस प्रकार के त्यौहार हमारे देश की धार्मिक धरोहर हैं तथा अपनी प्राचीन संस्कृति के महत्व को दर्शाते हुए धर्म के प्रति प्रगाढ़ आस्था को जन्म देते है। इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को अपने धर्म और त्यौहारों की जानकारी मिलती है।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री तारकेश्वर सिंह, हेड मिस्ट्रेस सन्ध्या अग्रवाल, को-आर्डिनेटर आर. एन. सिंह, संतोष श्रीवास्तव, भावना श्रीवास्तव, गरिमा मिश्रा, दीपान्जलि सिंह तथा अन्य शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।(मीडिया प्रभारी) न्यू स्टैण्डर्ड ग्रुप ऑफ स्कूल्स

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बेलगाम हो चुकी है जिले की पुलिस पर मुख्यमन्त्री लगाये लगाम - ओपी यादव


रायबरेली।। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओ.पी. यादव ने कहा कि जिले की पुलिस बेलगाम हो चुकी है।  अपराधियों को संरक्षण देना व निर्दोषों का उत्पीड़न उसकी नियति बन चुकी है।  कोतवाली नगर क्षेत्र में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष के यहाँ दिनांक एक अगस्त की रात डकैतों ने नंगा नाच किया।  घर पर चार लोगों को गम्भीर रूप से घायल कर दिया, पुलिस ने दो दिन बाद रिपोर्ट तो लिखी, लेकिन रिपोर्ट तहरीर अनुसार नहीं लिखी गयी, जिससे स्पष्ट हो गया कि कोतवाली पुलिस को कानून की जानकारी नहीं है।  अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है।  इन्दिरा नगर में आधा दर्ज घरों में चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस मौन है।
कोतवाली में तैनात दो एस.आई. देवेन्द्र कुमार अवस्थी व प्रवीर गौतम खुले आम अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं।  अपराधियों से पैसे लेकर अप राध करने की छूट तो देते ही हैं।  यहाँ तक कि न्यायालय द्वारा जारी बिना जमानती वारंट के मुल्जिमों को पकड़ने के बाद भारी रकम वसूल कर छोड़ देते हैं।  पैेस लेकर लोगों के मकान-जमीन पर अवैध कब्जे कराना इनका मुख्य काम है। थाना कोतवाली महराजगंज कोतवाल लालचन्द्र सरोज ने प्रतिबन्धित मांस ले जा रहे वाहन का गलत नम्बर दिखाकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की।  मुल्जिमों को बचाने के लिये यह खेल खेला गया।  जब जाँच आई.जी. के पास पहुँची तो कोतवाल को बचाते हुए गाज चैकी इन्चार्ज पर गिरी।  कोतवाल ने अभियुक्तों से लिए गए पैसों को ऊपर तक पहुँचाकर अपना बचाव कर लिया। थाना खीरों के अन्तर्गत कमालपुर निवासी एक महिला के साथ एक दबंग ने बलात्कार करने का प्रयास किया, उसने अपनी इज्जत बचाने के लिए बलात्कार का प्रयास करने वाले व्यक्ति के सिर पर डंडा मार दिया और चिल्लायी तब जाकर उसकी इज्जत बची।  पीड़ित महिला की रिपोर्ट आज तक नहीं लिखी गयी।  वह एस.पी. से लेकर मुख्यमन्त्री तक की चैखट पर गुहार लगा चुकी है।  उल्टे थाना खीरों की पुलिस ने दबंग व्यक्ति की ओर से पैसे लेकर पीड़िता के परिजनों के खिलाफ एन.सी.आर. दर्ज कर ली और पीड़िता के घर पर आज भी खीरों की पुलिस उसकी आवाज दबाने के लिए नंगा नाच किया।  तीन घंटे तक पुलिस घर घेरे रही।
श्री यादव ने मुख्यमन्त्री को पत्र भेजकर जिले की बेलगाम पुलिस पर लगाम लगाने की मांग की।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कजरी महोत्सव का धूमधाम से कराया गया आयोजन


रायबरेली।। रविआभा युगनिर्माण समाज एवं एजूकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के साहित्यिक अंग अंतर्राष्ट्रीय मानवतावादी लेखक संगठन द्वारा लोक साहित्यिक कार्यक्रम कजरी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गय तथा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का प्रयास किया गया जिसका आरंभ माँ सरस्वती की वंदना हर्षित पाण्डेय एवं हार्दिक पाण्डेय द्वारा व समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया जिसमें स्थानीय कवियों ने प्रतिभाग कर अपने रंगविरंगी कजरी गीत व लोकगीतों से सबका मन मोह लिया।वहीं प्रतापगढ़ जिले के अतरसुइया गाँव से आए बालकवि दीपेश पाण्डेय "दीप"की देशभक्ति से भरी रचनाओं ने श्रोताओं में उत्साह भर दिया।अंतर्राष्ट्रीय मानवतावादी लेखक संगठन के संस्थापक एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रवीण तिवारी "रविआभा" ने सभी कवियों कवयित्रियों को हार्दिक बधाई दी।पुष्पलता पाण्डेय "लक्ष्मी" राष्ट्रीय अध्यक्षा "अंतर्राष्ट्रीय मानवतावादी लेखक संगठन "अमालेस"का कजरी गीतों व बाल कविता बादल काका आओ नथोड़ा जल बरसाओ न।। ने सबको बचपन की यादों व बाल मनुहार से प्रसन्नचित किया।इलाहाबाद से आए शायर अशोक श्रीवास्तव जी के सावन के गीतों ने सबको खूब रिझाया। वहीं रायबरेली के स्थानीय निवासी दुर्गाशंकर वर्मा "दुर्गेश" के सावन के गीतों व "छप छप पानी वाले दिन" व अन्य कवियों कवयित्रियों की रचनाओं से पूरा उद्यान गुंजायमान हो गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सूर्यप्रसाद शर्मा "निशिहर" ने की।निशिहर" जी ने भी लोक साहित्यिक कजरी गीत गाए व पर्यावरण संरक्षण व वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए वक्तव्य देकर श्रोताओं को हर्षित व जागरुक किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र