Translate

Wednesday, February 27, 2019

भारतीय सेना ने अपने ऊपर हुए हमले का मुंह तोड़ जबाब दिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद


आगरा ।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा टेडी बघिया चौराहे पर मिष्ठान वितरत किया और और ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मना कर ख़ुशी ब्यक्त की  और साथ ही तहशील संयोजक मानवेन्द्र कौशिक कहा कि भारतीय सेना ने अपने ऊपर हुए हमले का मुंह तोड़ जबाब देते हुए 12 विमानों के साथ पाकिस्तान पर जो हमला किया है जिसमे लगभग 300 की संख्या में आतंकवादी मारे गए है उससे समस्त भारत में ख़ुशी का माहौल है और अगली बार अगर कोई भी भारत की तरफ आंख उठाकर देखेगा तो उसका यही अंजाम होगा ।भारत ने पूरे विश्व को ये एहसास कराया है कि भारत अपनी रक्षा करना खुद करना जनता है और साथ ही सभी छात्र नेताओं ने भारतीय सेना को हार्दिक बधाई दी और  कहा कि हमे गर्व है अपनी देश की सेना पर और हमे गर्व है कि हम भारत जैसे देश में जन्म लिया है।भारतीय सेना ने आज फिर सर्जिकल स्ट्राइक करके सिद्ध किया है कि देश की सुरक्षा और सम्मान सर्वप्रथम है, और भारत की ओर उठने वाली हर आंख को फोड़ दिया जाएगा। इस उपलक्ष्य में सभी भारतवासी आज अपने - अपने घर में दीप जलाये और भारतीय सेना की विजय की उत्सव स्वरूप मनाए, हम सभी अपने आस पास यह उत्सव - दीप प्रजज्वलित करने का आग्रह करे।जिसमे मौजूद रहे मानवेन्द्र कौशिक, उपदेश चौहान, हरजीत चौहान, कृष्णा कौशिक, सनी चौहान,अनूप,दीपक,राहुल,रॉनी, अनिल, अनुज त्रिवेदी आदि मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

बीएसए आगरा से शिक्षक समस्याओं पर संवाद


आगरा।। जनपद में अधिकांशतः शिक्षकों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया गया ,पुलवामा हमले में हताहत जवानों को शिक्षक देंगे अपने वेतन से राशि,साथ ही विशेष आग्रह किया, आकस्मिक मृत्यु पर शिक्षक व उनके परिवार शिक्षामित्र ,अनुदेशकों आदि को भी मिले सहायता , 50 प्रतिशत अवशेष,अनावश्यक लंबित अवशेष बिल,CCL ,चयनित वेतनमान आदि पर कड़ा रुख अपनाया समयसीमा तय हुई साथ में श्री सुरजीत सिंह जिलाध्यक्ष ,हरिओम यादव  जिलामंत्री,योगेश शर्मा पू मा संघ मंत्री,के के इंडोलिया बिचपुरी अध्यक्ष,परमवीर सिंह एतमादपुर अध्यक्ष, प्रदीप यादव बाबा मंत्री बरौली अहीर,चंद्रवीर चाहर,मनोज उपाध्याय कोषाध्यक्ष, मुकेश गुर्जर, भूपेंद्र सिंह सोशल मीडिया प्रभारी आदि प्रतिनिधिमंडल में साथ रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पाकिस्तान पर हुए हमले में भाजपा के कार्यकर्ताओं को ऐसी मिली खुशी की बांटने लगे मिठाई


आगरा ।। जनपद के कस्बा खंदौली के गांब आविदगढ़ में आज  भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकियों पर हमला करने की इस कार्रवाई से खुश नजर आ रहे हैं खंदौली ब्लॉक प्रमुख जगवीर सिंह तौमर जी ने तिरंगा लेकर जुलूस निकाला और  हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सेना के वीर जवानों को सलाम किया ओर मिष्ठान वितरण किया। भाजपा के कार्यकर्ता रामकुमार शर्मा , मुकेश गुप्ता ,अजब सिंह जी ने शहीदों को पुष्प अर्पित किये और हाथ में तिरंगा लहरा कर पाकिस्तान पर हुए हमले को लेकर खुशियां मनाई पूरे गांव के लोग हाथ में तिरंगा झंडा लेकर निकले ओर भारत माता ओर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएं 

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

अब मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की तस्वीर कूड़े के ढेर के पास बनाई गई क्षतिग्रस्त कर दिया गया हैः सलमान


शाहजहाँपुर से रमेश कनौजिया की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शहजहाँपुर।। शहर में काफी समय से वॉल पेंटिंग हो रही हैं जिसमें महापुरुषो शहीदों की तस्वीरें उसके द्वारा बनाई जा रही है जिससे शहीदों का अपमान हो रहा है  उसके बाद जीती जागती तस्वीर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की तस्वीर बनाई गई है जिसको क्षतिग्रस्त कर दिया गया इस पर शासन प्रशासन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है जिले में रोज सुबह मॉर्निंग वॉक हो रहा है इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है स्वच्छ भारत मिशन के तहत पानी के तरीके खर्चा किया जा रहा है।शहर की व्यवस्था अच्छी हो यह सभी चाहते हैं जिले के आल्हा अधिकारी ने यह व्यवस्था सुनिश्चित की है कुछ स्कूलों द्वारा और फिर उसके बाद नगर आयुक्त के द्वारा वॉल पेंटिंग की जा रही है उसके साथ साथ शहीदों की मूर्तियां बनाई जा रही है जिसमें अशफ़ाकउल्ला ठाकुर रोशन सिंह राम प्रसाद बिस्मिल इनकी तस्वीरों को वॉल पेंटिंग द्वारा दीवारों पर बनाई गई है यह तस्वीरें गुरु नानक स्कूल के सामने वनी दीवारों पर बनाई है वहां पर आने जाने वाले उस पर पान की पीक थूक कर चले जा रहे हैं इससे पहले भी कई बार डीएम अमृत त्रिपाठी को इनको बिगाड़ने के लिए कई बार शिकायती पत्र दिए गए लेकिन उस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया यहां पर यह देखा जा रहा है कि स्वच्छ भारत मिशन में कितना पैसा है और कैसे बर्बाद करना है यह काम चल रहा है उसके बाद एक लेटर 25 तारीख को दिया गया है जिसमें एक बाबू डीएम के पास पड़ी कुर्सी  पर मजिस्ट्रेट बैठता है उस पर बैठा बाबू लेटर ले रहा था उसको एक शिकायती पत्र दिया गया अभी तक तो शहीदों पर थूके जाने के की शिकायत की गई थी लेकिन हमारे माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आदित्यनाथ योगी की तस्वीर सैनिक कल्याण पुनर्वास के बाहर बनी दीवारों पर बनाई गई है जिसे नाली के किनारे कूड़े के ढेर लगा हुआ है और उस तस्वीर को खंडित कर दिया गया है हाथ की उंगली कान के पास बार किया गया है इन तस्वीरों को जल्द से जल्द मिटवा देना चाहिए जिससे इसके द्वारा कोई ऐसी वैसी हिमाकत ना कर सके स्वच्छता की बात कहें कि जो महापुरुष हमारा आदित्यनाथ योगी उनकी तस्वीर बनाई गई है उसके नीचे एक नाली गई हुई है जो आज तक सफा नहीं की गई और उसमें कूड़े का ढेर भरा हुआ है एक और स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान मे पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है इधर इन का अपमान भी किया जा रहा है डीएम साहब इस ओर ध्यान दें नहीं तो समाजसेवी सलमान सलमान इसके लिए धरना देगा और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इसके बारे में  बताएंगे इन महापुरुषों और शहीदों का अपमान काफी हो चुका है अब बर्दाश्त नहीं होगा ऐसा लगता है शासन प्रशासन दोनों इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे अभी हाल ही में हमारे मम्मी है मंत्री नगर विकास आए हुए थे उन्होंने विकास भवन के मीटिंग हॉल में मीटिंग की थी और सैनिक कल्याण पुनर्वास ठीक उसके सामने है कई अधिकारी आते हैं उनका सामना पड़ता है लेकिन दिखाई नहीं दे रहा है।

Tuesday, February 26, 2019

जिला योजना समिति की बैठक विकास भवन सभागार में हुई


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मा0 मंत्री, दुग्ध विकास, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ, हज, उ0प्र0 एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गयी। बैठक में सर्व प्रथम देश के शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव ने मा0 मंत्री जी को अवगत कराया कि कई गन्ना केन्द्रों पर शिकायत प्राप्त हुई है गन्ना क्रय केन्द्रों पर गन्ना कटौती होती है। जिस पर मा0 मंत्री जी ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सम्बन्धित क्षेत्र के विधायक, जिला गन्ना अधिकारी द्वारा प्राप्त हुई शिकायतों वाले स्थान पर जाँच करायी जायेगी। जाँचापरान्त यदि गड़बड़ी मिलती है तो सम्बन्धित केन्द्रों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। विधायक रोशन लाल वर्मा द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से पात्र लाभार्थियों की सूची अधिकारियों द्वारा नहीं दी जाती है। जिस पर मा0 मंत्री जी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्त अधिकारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं की सूची पात्र लाभार्थियांे की सूची जनप्रतिनिधियों तक पहुँचायें। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जनप्रतिनिधियों द्वारा मा0 मंत्री जी को बताया गया कि वन विभाग द्वारा क्षेत्रों में वृक्षारोपण तो किया गया लेकिन उनके क्षेत्र में पौधे सुरक्षित नहीं हैं। जिस पर मा0 मंत्री जी ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए डी0सी0 मनरेगा को निर्देश दिये कि समस्त क्षेत्र में मनरेगा के माध्यम से चैकीदार लगाये जायें। ताकि पौधों को सुरक्षित रखा जा सके। जनप्रतिनिधियों द्वारा यह भी सवाल किया गया कि पौधों की सींच करने हेतु जनपद में टैंकरों की संख्या है जिस पर मा0 मंत्री जी ने प्रभारी डी0एफ0ओ0 को निर्देश दिये कि पौधों की सींच हेतु टैंकरों की संख्या बढ़ाये  जाने हेतु प्रस्ताव तत्काल बनायें। मा0 मंत्री जी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि कुत्ता काटने वाले इंजेक्शन समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर होने चाहिए। मा0 मंत्री जी ने जल निगम, लोक निर्माण विभाग, ग्राम्य विकास, शिक्षा विभाग, पंचायत राज विभाग सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा की गयी। बैठक में समस्त अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये कि अपने-अपने विभाग के कार्यों में गति लायें। समस्त कार्यों समय पर सम्पादित भी करें। जिला योजना वर्ष 2019-20 के लिए षासन द्वारा जनपद के लिए रूपये 4,19,94,00 लाख (चार अरब उन्नीस करोड़ चैरानवे लाख रूपये) का परिव्यय निर्धारित किया गया है, जिसके अन्तर्गत जिला योजना वर्ष 2019-20 की संरचना हेतु भारत सरकार द्वारा एकीकृत की गयी केन्द्र पुरोनिधानित योजनाओं में सम्मिलित जिला सेक्टर योजनाओं के लिए भारत सरकार से प्राप्त होने वाला केन्द्रांश भी परिव्यय का अंश होगा। ऐसी योजनाओं के लिए राज्यांश एवं केन्द्रांश को सम्मिलित करते हुए परिव्यय का प्रस्ताव किये जाने के निर्देश के अनुक्रम में जनपद की विकास योजना तैयार की गयी है। निर्धारित परिव्यय के अनुरूप शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार विभागीय योजनाओं को सम्मिलित करते हुए सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारियों से विचार विमर्श कर उपलब्ध विभागीय बजट संसाधनों के अनुरूप जिला योजना वर्ष 2019-20 हेतु विभागवार/योजनावार प्रस्तावों को अन्तिम रूप दिया गया है। प्रस्तुत जिला योजना में पूँजीगत मदों के अन्तर्गत 22232.28 लाख रूपये (52.94 प्रतिशत) तथा एस0स0एस0पी0 के अन्तर्गत 4232.16 लाख रूपये (10.08 प्रतिशत) का प्र्रस्ताव किया गया है। योजना के प्रस्ताव तैयार करते हुए जनपद की मूलभूत आवष्यकताओं तथा सड़क एवं पुल हेतु 895.00 लाख रूपये, ग्रामीण योजना हेतु 7500.00 लाख रूपये, प्राथमिक शिक्षा हेतु 7898.08 लाख, माध्यमिक शिक्षा हेतु 2829.01 लाख चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य हेतु 1170.00 लाख रूपये, ग्रामीण आवास हेतु 9492.00 लाख, सामाजिक सुरक्षा यथा पेंषन एवं अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण के अन्तर्गत छात्रवृत्ति इत्यादि हेतु 3083.82 लाख रूपये, कृषि एवं संवर्गीय सेवाओं हेतु 4401.09 लाख रूपये जिसमें पशुपालन एवं दुग्ध विकास हेतु 643.26 लाख रूपये का प्रस्ताव किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र की विकास योजनाओं में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 45.00 लाख रूपये ग्रामीण आवास (प्रधानमंत्री आवास) योजनान्तर्गत 9492.00 लाख रूपये तथा जनपद में शौचालय निर्माण से वंचित पात्र लाभार्थियों हेतु 4680.00 लाख की सैद्धान्तिक अनुमोदन के प्रस्ताव के साथ छूटे हुए पात्र लाभार्थियों के शौचायल निर्माण को सर्वाधिक महत्व प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त जिला योजना के प्रस्ताव तैयार करते समय निम्न बिन्दुओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। अधूरे कार्यों को पूर्ण करते हुए पर्याप्त परिव्यय प्रस्तावित किया गया है। संसाधनों की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र को अपेक्षाकृत अधिक महत्व दिया गया है। विकास सामाजिक न्याय के साथ हो, के सिद्धान्त को आधार मानकर ऐसे विकास कार्य अधिक प्रस्तावित किये गये है, जिससे समाज के उपेक्षित वर्गों को विकास हेतु अधिक अवसर प्राप्त हो सके। उक्त क्रम में वर्ष 2019-20 की जिला योजना समिति द्वारा अनुमोदित किया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव, विधायक श्री रोशल लाल वर्मा, विधायक वीर विक्रम सिंह (प्रिन्स) विधायक चेतराम वर्मा, विधायक मानवेन्द्र सिंह, एम0एल0सी0 श्री अमित यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा, मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के सम्बन्ध में कैम्प कार्यालय में बैठक हुई

शाहजहाँपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के सम्बन्ध में कैम्प कार्यालय में बैठक आहूत की गयी।बैठक में श्री अमृत त्रिपाठी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 की समस्त तैयारियाँ अभी से पूर्ण कर ली जायें। निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों का अधिकारी गहनता से अनुपालन सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में उन्होंने अपर जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि एल0ई0डी0 लाइट खरीद कर बूथों पर लगवायें। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त पोलिंग बूथों पर लगाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यिूटी की सारणी की वाल पेन्टिंग जल्द से जल्द करा दें। बेसिक शिक्षाधिकारी को यह भी निर्देश दिये हैं कि पोलिंग बूथों पर सोलर लानटेन की भी व्यवस्था अभी से कर ली जाये। ताकि होने वाले मतदान दिवस में अँधेरे से सम्बन्धित कोई परेशानी उत्पन्न न हो। जिला मजिस्ट्रेट ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैड का प्रशिक्षण ब्लाॅक वार ए0 बीएस0ए0 के माध्यम से समस्त टीचरों का कराया जाये। उन्होंने कहा कि बूथों की चाँभी सभी उपजिलाधिकारी, अध्यापक, लेखपाल के पास होनी चाहिए। ताकि समय पर अपने उच्च अधिकारियों को निरीक्षण समय से कराया जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र कुमार सिंह, जिला विज्ञान अधिकारी श्री राजीव कुमार, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री दिनेश शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बरबर चौकी प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अवैध रूप से कच्ची शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए क्षेत्र के संम्भ्रात लोगो के समक्ष शपथ दिलाई


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जिले के कोतवाली पसगवा की पुलिस चौकी बरबर के नवांतुक चौकी प्रभारी अतुल कुमार सिंह  व जंग बहादुर गंज चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व  मे आज ग्राम पंचायत  भौनापुर मे कच्ची शराब को लेकर संम्भ्रात व्यक्तियों के समक्ष कच्ची शराब बेचने वालों को दिलाई गई  शपथ  और वही बरबर चौकी प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने कहा है  कि कोई भी व्यक्ति कच्ची शराब निकाल कर बिक्री कर रहा है तो उसके खिलाफ कठोर से  कठोर कार्यवाही की जाएगी उसे बख्शा नही जाएगा ।

नेपाल पुलिस ने 55 ग्राम हेरोइन के साथ भारतीय नागरिक सहित 4 तस्करों को पकड़ा


रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। इंडोनेपाल सीमा से सटे नेपाल के खक्रौला घाट पुल से आगे भंसार (नेपाली कस्टम ) के पास नेपाल पुलिस के चेक नाके पर कल रविवार शाम के समय भारत से नेपाल जाने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 55 ग्राम हेरोइन बरामद की। वही नेपाल के जिला टीका पुर पुलिस अधीक्षक शिव बहादुर सिंह के अनुसार  भारत के जिला खेरी के थाना सिंगाई अन्तर्गत ग्राम चक्कर पुर निवासी 24 वर्षीय सुख देव सिंह के पास 49 ग्राम 280 मिली ग्राम हेरोइन बरामद की गई तथा उसके साथी 25 वर्षीय निरंजन शाह निवासी वार्ड नंबर 2 बंदी पुर जिला टीकापुर नेपाल एवम् नवीन कार्की 24 वर्षीय निवासी वार्ड नम्बर 4 अस्नेहरी जिला टीका पुर नेपाल के पास 4 ग्राम 130 मिली ग्राम हेरोइन बरामद की तथा भावना हमाल 19 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 2 ग्राम गेरुआ जिला बर्दिया नेपाल के पास से 1 ग्राम 830 मिली ग्राम हेरोइन बरामद की गई।आज सोमवार दोपहर 2 बजे स्थानीय मीडिया को जानकारी देते हुए शिव बहादुर सिंह ने बताया है कि चारो मादक पदार्थ तस्करों को आज अदालत भेजा जा रहा है।

महिला दिवस नोवरी मे धूमधाम से मनाया गया



आगरा।। जनपद के ब्लाक बरौली अहीर के नोवरी गांव मे आगरा कॅथॉलिक ड़ायोसिस समाजसेवा संस्था ,आगरा द्वारा धूमधाम से मनाया गया ।इसवसर पर मुख्यातिथि श्रीमती बविता साहू (एस पी विजिलेंस) ने महिलाओ को शिक्षित होने व अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही उनकी शुरक्षा हेतु हेल्प लाइन नंबर 1090 के बारे बताया कि समस्या होने पर इस नंबर का इस्तेमाल कर सकते है ।संस्था निदेसक फादर शिवु कुरीयाकोश ने समाज ने समाज की महान महिलाओ को सम्मान देने के लिए अंतराष्टीय महिला दिवस को पूरे विश्व भर मे मनाया जाता है लैगिंग समानता लाने के लिए महिलाओ का सशक्तिकरण बहुत जरूरी है ।इस अवसर पर समाजसेवी विजयसिंह लोधी ने महिलाओ को अपने अधिकार पाने व नारी शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए हमारे भारत मे पुरुषो को परमेस्वर मानते है पर ये भूल जाते है कि नारी भी देवी का रूप होती है इसलिये महिलाओ को समानाधिकार व सम्मान देना है ।इस अवसर पर बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ पर नाटक ,महिला बिना समाज अधूरा पर नाटक सामूहिक नृत्य एबं अतिथियो के शब्दों द्वारा महिलाओ किशोरियो को प्रेरित किया गया ।इस अवसर पर सिस्टर वेरोनिका ,यशपाल सिंह,अशोक कुमार,रमन कुमार ,रंजीत मसीह, सिस्टर प्रमिला ,श्रीमती लिडला, समाजसेविका मधु, मिस पायल, रामसेवक(प्रधान) समाजसेवी विजय सिंह लोधी मुखिया, वी पी सिंह ,प्रेमिलिता शर्मा आदि उपस्थित रही थी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

78000 से अधिक किसानों के खाते में पहुंची पहली किस्त


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से शुभारंभ कर दिया जिसका लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार सहित कई स्थानों पर दिखाया गया डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के 78476 किसानों के खातों में पहली किस्त ₹2000 भेज दिए गए शेष किसानों के खाते में भी सोमवार से किस्त पहुंचने लगेगी उन्होंने बताया कि जनपद के 300000 से अधिक किसानों का डाटा फीडिंग कराया जा चुका है रविवार को विकास भवन के दफ्तरों में किसानों के डाटा फीडिंग का कार्य कराया गया।