Translate

Saturday, April 28, 2018

छात्र पर डंडो का कहर, शिक्षक की क्रूरता

आगरा। छठवीं क्लास के छात्र पर शिक्षक का कहर जमकर टूटा है। शरीर पर डंडों के निशान आरोपी शिक्षक की बर्बरता को साफ दर्शा रहे हैं। मामला सदर थाना क्षेत्र के देवरी रोड का है।देवरी रोड पर पंचशील इंटर कॉलेज स्थित है।पीड़ित छात्र और उसके परिजनों की अगर बात मानी जाए तो छठवीं क्लास में पढ़ने वाला पीड़ित छात्र निखिल रोजाना की तरह स्कूल गया। स्कूल में शिक्षक से बिना पूछताछ किए उसने पानी की बोतल से पानी पिया। बस शायद यही अपराध हुआ कि उसके शरीर पर शिक्षक का कहर टूटा। जमकर डंडों की बरसात हुई। बेरहमी से पीटा गया। यहां तक कि पीड़ित छात्र ने कक्षा में ही बेहोश हो गया। घटना की जानकारी पीड़ित छात्र ने परिजनों को दी।आक्रोशित परिजनों ने एसएसपी आगरा को ऑनलाइन शिकायत की। पीड़ित छात्र का मेडिकल करा लिया गया और परिजन आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। आरोपी शिक्षक का नाम दिलीप कुमार सैनी बताया गया है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने मेडिकल जरूर करा लिया है मगर शिक्षक के खिलाफ कोई वैधानिक कार्यवाही नहीं हुई है। जिसको लेकर परिजनों में तीखा आक्रोश है। इलाकाई पुलिस पर आरोप लगाते हुए परिजन जिले के पुलिस कप्तान अमित पाठक से मुलाकात करेंगे और आरोपी शिक्षक दिलीप कुमार सैनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे। यह कोई पहला मामला नहीं है जब एक स्कूल के शिक्षक का कहर एक छात्र पर टूटा हो। इससे पूर्व में भी तमाम घटनाएं सामने आई है। पीड़ित छात्र निखिल के शरीर पर डंडो के निशान शिक्षक दिलीप कुमार सैनी की क्रूरता को साफ दर्शा रहे हैं ऐसा लग रहा है। इस लग रहा है कि मानो छात्र पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया गया हो। अब देखना होगा कि दिलीप कुमार सैनी शिक्षक पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नौकरी की तलाश में निकला युवक लापता, परिजनों को अनहोनी की आंशका

आगरा। सदर थाना क्षेत्र की रोहता में रहने वाला रामप्रकाश 22 अप्रैल से लापता है। 23 वर्षीय पुत्र के लापता हो जाने से रामप्रकाश के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। लगातार परिवार अपने पुत्र रामप्रकाश की तलाश में जुटा हुआ है लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी रामप्रकाश की कोई खबर नहीं लग पाई है। पीड़ित परिवार ने अपने पुत्र के लापता होने की जानकारी पुलिस को कर दी है और इस मामले में उचित कार्यवाही की मांग उठाई है। बताया जाता है कि रामप्रकाश बेरोजगार था और नौकरी की तलाश में लगा हुआ था। 23 वर्षीय पुत्र के घर वापस न लौटने से रामप्रकाश की माँ पूरी तरह से टूट गयी है। रामप्रकाश की माँ का कहना था कि पुत्र 22 अप्रैल को नौकरी की तलाश के लिए संजय पैलेस की कहकर निकला था लेकिन उस दिन से वापस घर नहीं लौटा। रामप्रकाश की माँ को डर है कि कोई अनहोनी ना हो गयी हो। रामप्रकाश के पिता का कहना था कि बेटा काफी दिनों से नौकरी की तलाश कर रहा था और इसी सिलसिले में वो संजय पैलेस गया था। पिता का कहना है कि सभी स्टेशन बस स्टैंड और तमाम जगह देख लिया लेकिन रामप्रकाश का कोई पता नहीं लगा है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गाडी मे गैंगरेप, जेबरात लूटे आरोपी फरार मुकदमा दर्ज 

आगरा ।। जनपद में दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हर रोज किसी न किसी जगह पर बच्ची युवती महिलाओं के साथ रेप जैसी घटनाएं निकलकर सामने आ रही हैं कुछ घटनाओं में तो अपने ही रिश्तो को कलंकित करने में लगे हुए हैं लेकिन घटनाओं के कारण समाज दूषित होता जा रहा है जिधर देखो उधर दुष्कर्म ही दुष्कर्म की खबरें दिखाई दे रही है कुछ घटनाएं तो पुलिस राजीनामा करा कर खत्म कर देती है लेकिन कुछ घटनाएं उजागर हो जाती हैं थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में लगातार कई मामले होते चले जा रहे हैं सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली महिला के साथ गाड़ी में बलात्कार और उसके बाद लूटपाट कर उसे रास्ते में फेंक दिया गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है लेकिन आरोपी अभी भी फरार है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्रामस्वराज अभियान मे ब्लॉक प्रमुख व खण्ड विकास अधिकारीने लगायी चौपाल

फतेहाबाद,आगरा।। सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्राम स्वराज अभियान के तहत गुरुवार  कोब्लॉक फतेहाबाद के गांव धिमश्री में चौपाल लगाई गई।  ब्लॉक प्रमुख एवं खण्ड विकास अधिकारीकी मौजूदगी में अधिकारियों ने ग्रामीणों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ के बिषय मे बताया गया । चौपाल में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली ,समाज कल्याण के स्टाइल लगाए गए। जनधन, उज्जवला ,उजाला मिशन, इंद्रधनुष सहित विधवा ,वृद्धा पेंशन के पात्रों को चयनित करने के निर्देश दिए गए । ब्लॉक प्रमुखने कहा कि  भारत कृषि प्रधान देश होने के कारण अस्सी फीसदी लोग गांव में निवास करते हैं।सरकार की योजनाओं का लाभ पहले गाँव के लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पाता था।लेकिन अव सरकार की मंशा है कि सरकार की योजनाओं का लाभ गांव तक पहुंचे । सरकार की मंशा है कि अधिकारी जनता के व्दार पर पहुंच कर योजनाओं के वारे मे जानकारी देकर लाभ दिलाये। खण्ड विकास अधिकारी फतेहाबाद अशोक कुमार सिंह ने बताया  कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार व्दारा चलाये जा रहे सोलह बिन्दुओं की समीक्षा की जा रही है।जिसमें प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,प्रधानमंत्री सहज बिजली योजना, प्रधानमंत्री एलईडी उजाला योजना,  उज्ज्वला योजना, मिशन इंद्रधनुष ,प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल, राशनकार्ड, वृध्दावस्था एवं विधवा पेंशन, शादी अनुदान, तथा फसल बीमा योजनाके विषय में ग्रामीणों को संवंधित विभाग के अधिकारियों व्दारा विस्तृत जानकारी दी गई।इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत राकेश बाबू, शाखा प्रबंधक केनारा बैंक धिमश्री, समाज कल्याण विभाग, जल निगम,पूर्ति निरीक्षक, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष बौबी शर्मा, प्रधान हरिओम आदि मौजूद थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भागवत कथा में रूक्मणी कृष्ण विवाह वर्णन

फतेहाबाद,आगरा।। गुबरौठ गांव में आयोजित श्रीमदभागवत कथा में बोलते हुए आर्य ओमकार वशिष्ठ जी के  गुरूवार को भगवान श्रीकृष्ण रूक्मणी विवाह का वर्णन किया गया। जिसमें महाराज रूक्म के द्वारा रूक्मणी का विवाह शिशुपाल से तय करते है तब रूक्मणी जी श्रीकृष्ण केा प्रेमपत्र भेजती है तभी भगवान रथमें आकर मन्दिर से रूक्मणी जी का हरण कर ले जाते है। आगे की कथा मे व्यास जी ने कहा कि हर हिन्दू घर में गाय का होना आवश्यक है। जिसमें घर मे गाय नही है वहाँ देवता निवास नही करते है गाय साक्षात देवताओ केा निवास स्थान है। गाय का दूध व घी अमृत के समान है।इस लिए हर घर में गाय के साथ एक तुलसिका बृन्द होना आवश्यक है।इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण व रूक्मणी विवाह की सजीव झॉकी के माध्यम से विवाह वर्णन किया गया।भागवत का आयेाजन सभी ग्राम वासियो के द्वारा किया जा रहा है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वास्थ्य बीमा योजना दो दिन बाद होगी शुरू

गरीब, जरुरत मंद  परिवारों को मिलना है आयुष्मान भारत का लाभ

फतेहाबाद,आगरा। प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी स्वास्थ्य योजना के तहत ब्लॉक फतेहाबाद में 30 अप्रैल से काम शुरू होना है  स्वास्थ्य महकमे को  पात्रों के संबंध में आंकड़े उपलब्ध करा दिए गए हैं ।आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को उपचार के लिए सरकार 5लाख रुपये तक का चिकित्सा बीमा करा रही है मतलब के परिवार के किसी सदस्य का परिजन साल में 5लाख रुपये तक का उपचार करा सकेंगें। योजना में गरीब और अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को प्राथमिकता मिलेगी जिस का सहारा सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना 2011 को बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग को यह लिस्ट उपलब्ध कराई गई है ।जिस पर विभाग इन लोगों का सत्यापन करेगा ।पात्रता सही पाए जाने पर इन लोगों के कार्ड बना कर दिए जाएंगें।
साथ ही शासन द्वारा कुछ प्राइवेट अस्पताल भी अधिकृत किए जाएंगे ।जहां बीमा कार्ड का उपयोग कर मरीज प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा सकेंगे। छूटेगा सरकारी अस्पताल का मोह, छठेगी भीड़-- स्वास्थ्य बीमा योजना लागू होने के बाद सरकारी अस्पतालों से भीड कम होने की पूरी संभावना है। दरअसल अभी कई जांचे सरकारी अस्पतालों में मुफ्त होती हैं ।जबकि निजी क्षेत्र में इनके लिए खासी रकम चुकानी पड़ती है ।जिसके चलते भीडअधिक रहती है। आयुष्मान भारत संचालित होने के बाद लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त सेवा मिलेगी तो सरकारी अस्पताल में आने वालों की संख्या तेजी से कम होगी ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्कूली में मिली बरात बच्चो की छुटटी देख भड़के : एसडीएम

फतेहाबाद,आगरा।। रामभरोसे शिक्षा विभाग अधिकांश विधालयो में नही पहुच रहे शिक्षक। प्रशुक्षू उपजिलाधिकारी फतेहाबाद प्रथमेश कुमार के द्वारा फतेहाबाद क्षेत्र में दौरा किया सबसे पहले प्राथमिक विधालय नगला महावई पहुचे तो विधालय में बारात रूकी हुई थी सब्जियो के भगोने गददे विधालय प्रागंण में ईधर ऊधर पडे थे। जब जानकारी की तो बताया कि शिक्षक नही आये है बच्चो की छुटटी कर दी है। जिसको लेकर उपजिलाधिकारी ने शिक्षक से विधालय में बारात ठराने के बारे में जानकारी की तो बताया कि प्रधान ने अपनी मर्जी से बिना अनुमति बारात ठहराई गई है। जिसको लेकर शिक्षक  व प्रधान के खिलाफ कार्यवाही के लिए आदेश दिए। वही जब उच्चप्राथमिक विधालय नगला महावई पहुचे तो बन्द मिला जिसको लेकर बीएसए को कार्यवाही के लिए लिखा गया है। उसके बाद पूर्व माध्यमिक विधालय जरारी पहुचे तो वहाँ पर अस्थाई रूप से कार्य कर रही शिक्षिका मिली तथा एक शिक्षिका प्रसव छुटटी पर थी तथा एक शिक्षक गैरहाजिर मिला,एक शिक्षिका के एबीआरसी बिचपुरी बनने पर अनुपस्थित मिली । जिसको लेकर नाराजी व्यक्त की तथा मिडडे मील का रजिस्टर नही दिखाया तथा मिडडे मील भी नही बना था बच्चो ने बताया कि टाईगर के बिस्कुट दिए गए है।वही प्राथमिक विधालय पुराहर किशन में प्रदीप कुमार अध्यापक बीच में ही घर चला गया।वही गुरूवार सुबह लगभग दस बजे के करीब उपजिलाधिकारी तहसील मुख्यालय बादशाही बाग जा रहे थे तभी मुख्यालय के सामने बैन जाती दिखी जिसे रोककर पूछताछ की तो बताया कि प्राथमिक विधालय गुर्जानन्दन एक शिक्षिका,रिहावली की दो,कछपुरा की एक तथा पूर्व माध्यमिक विधालय कुतकपुर की एक शिक्षिका मिली जिनको देर से विधालय पहुचे पर स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कुशीनगर जिले मे हुए दुर्भाग्यपूर्ण ट्रैन दुर्घटना में स्कूल बच्चो की मृत्यु पर ग्रामीण विकास संघर्ष समिति ने कैडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की

आगरा । कुशीनगर जिले मे हुए दुर्भाग्यपूर्ण ट्रैन दुर्घटना में स्कूल बच्चो की मृत्यु पर ग्रामीण विकास संघर्ष समिति ने कैडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की । ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के पवन चौधरी व डॉ सुनील राजपूत के नेतृत्व में दहतोरा चौराहे से वीरांगना अवन्ति वाई पार्क तक कैडल मार्च निकालकर दिवंगत आत्माओं को शांति के प्रार्थना की गयी । ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के संयोजक डॉ सुनील राजपूत ने कहा कि कुशीनगर में हुआ दर्दनाक हादसा बहुत दुखद है इस हादसे में कई परिवारों ने अपने चिरागो को खोया है वह घटना ह्रदय को झकझोर देने वाली है। वही मौके पर समिति के सदस्य पवन चौधरी ने कहा इस ह्रदय विदारक हादसे में बच्चो की दर्दनाक मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए उनके शोकाकुल परिवार को सहनशक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की कैंडल मार्च में प्रमुख में मनीष राजपूत, रोशन सिंह लोधी, वीरेन्द्र राजपूत, गंगा सिंह लोधी, मनोज लोधी, विजयपाल, योगेश, सतेन्द्र लोधी, रामु लोधी, चोब सिंह, वेदप्रकाश राजपूत, कुमार पल, दुशन्त, शिवम, छोटू, दिनेश, कृष्णा, रवि लोधी, विनोद राजपूत सचिन चौधरी आदि मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, April 27, 2018

क्षेत्र भ्रमण पर निकले एसडीएम अरुण कुमार सिंह रामलीला चौराहे के निकट 19 फिटी डीसीएम में देखा कि भूसे की तरह जानवरों को भरा तो मामले को गंभीरता से लेते हुए गाड़ी को कोतवाली मोहम्मदी के सुपुर्द किया

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।क्षेत्र भ्रमण पर निकले एसडीएम अरुण कुमार सिंह रामलीला चौराहे के निकट 19 फिटी डीसीएम यूपी 86 T 4843 जो लखीमपुर से अलीगढ़ के लिए जा रही थी।जिसमें भूसे की तरह जानवरों को भरा गया था।गाड़ी रुकवाकर देखा तो कुछ जानवर बेहोशी हालत में गाड़ी के अंदर पड़े हुए थे।दर्जनभर से अधिक जानवर इस तरीके से बंधे हुए थे। जिसमें चेहरे पर सूजन आ गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने गाड़ी को कोतवाली मोहम्मदी के सुपुर्द किया।गाड़ी में कुल 14 जानवर पाए गए।जिसमें तीन बेहोशी हालत में बाहर निकाले जा सके जानकारी के अनुसार पता चला बुद्धबार बृहस्पतिवार शुक्रवार को प्रतिदिन लगभग 15 गाड़ी निरंतर चलाई जा रही है। इन गाड़ियों पर जो जानवर यहां से निकाले जाते हैं।वह जानवर अलीगढ़ काटने के फ़िराक़ से ले जाया जाए जाता है। चालक ने यह जानकारी दी। जिस गाड़ी पर जानवर ले जाए जा रहे हैं। उन गाड़ी में जगह सिर्फ चार से पांच जानवर ले जाने की व्यवस्था रहती है।लेकिन नोटों में वह दम है। एक साथ 14 जानवर और वह भी कटने के लिए ले जाए जा रहे हैं।सवाल इस बात का उठता है क्या यह मामला प्रशासन ने अभी तक संज्ञान में क्यों नहीं लिया इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद से जानकारी चाही तो बताया मामला संज्ञान में आया है।विधिक कार्यवाही की जा रही है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मंडी समिति में अव्यवस्थाओं का बोलवाला,प्रशासन मौन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। मंडी समिति  मे सरकार की ओर से 3 गेहूं खरीद केंद्र  स्थापित किए गए हैं।जिसमें खरीद केंद्र के ठेकेदार और सोसाइटी के सचिव के माध्यम से खुलेआम मानकों की धज्जियां उड़ाकर किसानों को परेशान किया जाता है।यहां तक की किसानों के बैठने की उचित व्यवस्था भी नहीं की गई है।वही पानी पीने के लिए किसान मंडी समिति में भटक रहा है। गेहूं खरीद के नाम पर बारदाना न होने  का रोना रोकर किसानों को तड़पाया भी जा रहा है।इस समय मंडी  में लगभग  5000 कुंतल  गेहूं पड़ा है।लेकिन सेंटर इंचार्ज  बारदाना न होने के कारण तौल नहीं हो पाएगी का रोना रो रहे हैं। तथा योगी सरकार के फरमानों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।किसान गेहूं लेकर जाता है। उसको यह कह कर टाल दिया जाता है कि बारदाना नहीं है।वही रात में अंधेरे का फायदा उठाकर  ठेकेदार बिचौलियों के माध्यम से  गेहूं को खरीद रहे हैं।जब किसान सेंटर पर गेहूं लेकर जाता है।तो उससे कहा जाता है कि बारदाना आने तक अपना गेहूं यही जमीन पर डाल दो अगर बरसात हो गई तो हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी अब गन्ने का मारा किसान अपना गेहूं भी असुरक्षित कर दे। तो अपना परिवार कैसे चलाएगा मजबूरी के चलते किसान बिचौलियों को गेहूं बेचने पर मजबूर है सेंटरों पर जिस किसान का गेहूं वापस किया जाता है।वही गया हूं।बाहर बिचौलिया खरीद लेते हैं।और तत्काल बिचौलियों की ट्राली तोल ली जाती है।सेंटरों पर किसानों के लिए पानी पीने की कोई सुविधा नहीं है। वही पढ़ने वाले बच्चों से मजदूरी करवाई जाती है।कुल मिलाकर गेहूं खरीद सेंटरों पर किसान धक्के खाने को मजबूर है।और जिम्मेदार सिर्फ खाना पूरी कर सब कुछ सही होने का दावा कर रहे हैं विदित हो कि क्षेत्र का किसान गन्ने को लेकर पहले ही काफी परेशान हो चुका है।अब गेहूं खरीद में अव्यवस्थाएं किसान की कमर तोड़ रही हैं। मंडी प्रांगण में तीन से चार शौचालय बने हुए थे जिनको मौजूद अतिथियों ने गोदाम में तब्दील कर दिया जिसका शुल्क सचिव द्वारा सूत्रों के हवाले वसूला जा रहा है।सवाल यह उठता है।योगी सरकार किसानों के लिए रात में लाइट की व्यवस्था पानी की व्यवस्था की जा चुकी है। लेकिन मोहम्मदी नवीन मंडी समिति में रात में कोई भी लाइट नहीं जल रही है।जनरेटर मौजूद है।डीजल का पैसा भी आ रहा है।आखिर पैसा कहां जा रहा है। इसका अंदाजा स्वयं लगाया जा सकता है। कई दिनों से पानी की टंकियां बंद पड़ी हुई है सिर्फ पैसों से मतलब है किसानों की हित की बात सचिव के संज्ञान में नहीं रह रही है। इस सम्बंध में जब एसडीएम अरुण कुमार सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा कोई भी लिखित पत्र मेरे पास अभी तक नहीं आया है अगर कोई शिकायत पत्र आता है।तत्काल कार्रवाई की जाएगी किसानों को लेकर जो अवस्था है। उसको तत्काल  दुरुस्त कराया जाएगा। वही क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि जो अवस्था है।उस संबंध में उच्च अधिकारियों से फोन पर मेरी बात हुई है। किसानों को अवस्था का शिकार होना नहीं पड़ेगा।सरकार का लक्ष्य  है।जो अभी तक गेहूं सेंटर पर खरीदारी हुई है।उसका रिकॉर्ड अबकी बार टूटेगा।

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र