Translate

Friday, April 6, 2018

लोहा गलाने की फैक्ट्री में अचानक भट्टी फटने से भट्टी के पास काम कर रहे 3 मजदूर हादसे में झुलस गए

आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के फाउंड्री नगर इलाके में संचालित लोहा गलाने की फैक्ट्री में अचानक तेज आवाज के साथ फैक्ट्री की भट्टी फट गई। भट्टी फटने से भट्टी के पास काम कर रहे 3 मजदूर इस हादसे में झुलस गए। जिसमें एक की हालत नाजुक है। जबकि दो मजदूर मामूली रूप से झुलस झुलस गए है। तीनों ही घायलों को एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार शुरू करा दिया गया है। दरअसल आपको बताते चलें कि यह हादसा गुरुवार की सुबह हुआ है। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के फाउंड्री नगर इलाके में शैलेश अग्रवाल की जय कपिस के नाम से लोहा गलाने की फैक्ट्री संचालित है। रोजाना की तरह फैक्ट्री में गुरुवार को काम हो रहा था। अचानक फैक्ट्री की भट्टी में पानी डालने के बाद भट्टी में मौजूद लोहे के अवशेष उछले और पूरी भट्टी फट गई।फैक्ट्री में मौजूद भट्टी में काम कर रहे तीन मजदूरों में से एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया है। फैक्ट्री प्रशासन ने मजदूरों का इलाज शुरू करा दिया है। चिकित्सकों के मुताबिक एक मजदूर की हालत नाजुक है। जबकि दो मजदूर मामूली रूप से झुलसे हैं। फैक्ट्री में हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल मच गया और काम कर रहे मजदूर दहशत में आ गए।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार ट्रैक्टर से जाकर टकरा गई जिसमे ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे सभी मजदूर घायल

आगरा। डौकी थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसा घटित हो गया। दरअसल आपको बताते चलें कि लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सफर कर रही कार ट्रैक्टर से जाकर टकरा गई। और ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे सभी मजदूर घायल हो गए। जिसमें कई मजदूरों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पीआरबी नंबर 7 घायलों को शांति मांगलिक अस्पताल के साथ एसएन मेडिकल कॉलेज में भिजवाकर उपचार शुरू करा दिया है। अब आपको पूरी घटना बताते हैं। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे डौकी थाना क्षेत्र पर बमरौली कटारा की ओर से एक ट्रैक्टर ट्रॉली जा रही थी। जिसमें तकरीबन 25 मजदूर मौजूद थे तो वहीं मथुरा की ओर से एक कार आ रही थी। डौकी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली और कार में आमने-सामने भिड़ंत हुई । जिसके बाद अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। ट्रैक्टर ट्रॉली में मौजूद 25 मजदूर घायल हो गए । इस भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीआरबी नंबर 7 ने सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है। मगर चिकित्सकों के मजदूरों की हालत चिंताजनक है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना बरहन में नहीं रुक रहा भैंस चोरों का आतंक

आगरा।। बरहन में भैंस चोरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है आये दिन किसी न किसी गॉंव में भैंस चोरी हो रही हैं। लेकिन क्षेत्रीय पुलिस भैस चोरों को रोकने में नाकाम दिख रही है। थाना बरहन के गॉंव जमाल नगर भैंस में ओमप्रकाश पुत्र लोकमणि निवासी जमाल नगर भैंस की भैंस रात करीब 2 बजे को चोर ले गए । जब भैंस मालिक ओमप्रकाश पुत्र लोकमन की नींद खुली तो अपनी भैंस न देखकर परेशान हो गए। इसकी सूचना 100 नम्बर पर की गई। तुरंत ही मौके पर थाना पुलिस व 100 डायल पहुंची गयी। पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सहपऊ रजवाह की पटरी कटने से प्रभावित किसानों की एसडीएम एत्मादपुर ने डीएम को भेजी रिपोर्ट

आगरा।। खंदौली ब्लौक के खांडा में सहपऊ रजवाह की पटरी काटने से सैकड़ों बीघा गेंहू व जौ की फसल जलमग्न होने से बर्बाद हो गई थी। प्रभावित किसानों की सूची एसडीएम एत्मादपुर रजनीश मिश्र ने नुकसान का लेखपाल निरंजन सिंह द्वारा करबाकर जिलाधिकारी आगरा को मुआवजे की संस्तुति सहित भेजी है।एसडीएम रजनीश मिश्र ने बताया कि लेखपाल द्वारा की गई रिपोर्ट में कुल 90 किसान की 16.559 हेक्टेयर गेहूँ की फसल पटरी कटने से प्रभावित हुई है। इस फसल से लगभग 16.90 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मुआवजा दिलाने की रिपोर्ट जिलाधिकारी आगरा को भेजी गई है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आंगनवाड़ी केंद्र के सामने कूड़े का अम्बार ,प्रशासन मौन

शाहजहाँपुर ।। ग्राम व् ब्लाक सिंधौली में सुरेश शुक्ला के मकान में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र है जिस गली की सफ़ाई होती है किन्तु कैलाश होटल के पास गन्दगी से भरी पुलिया के कारण गली का पानी नही निकल पता है उसी गली में आंगनवाड़ी केंद्र के सामने कूड़े का अम्बार लगा हुआ है । जिस सम्बन्ध में जिलाधिकारी से 24 मार्च को शिकायत की गई कि आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों और आने जाने वालों को समस्याओ का सामना करना पड़ता है परन्तु शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई ।। वही गली वाशियो का कहना है कि जब तक पुलिया की सफाई नही होती तब तक गली साफ नही होगी।।

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कुम्भी,बलराम चीनी मिल में भ्रष्टाचार का बोल बाला

लखीमपुर खीरी।। कुंभी चीनी मिल अव्यवस्था के मामले में हमेशा से बदनाम रहा है,चीनी मिल के सैंटर पर अव्यवस्था व अवैध वसूली की शिकायतें मिलने पर आज उप जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह मोहम्मदी A सेंटर पर निरीक्षण करने पहुंचे उनसे किसानों ने ₹50 डनलप और ₹100 ट्राली वसूलने का आरोप ठेकेदार पर लगाया तथा मौके पर मौजूद किसानों ने सोसायटी कामदार राजेंद्र पर लाखों रुपया लेकर फर्जी सट्टे बनाने का भी आरोप लगाया 2 बीघा का 2 एकड़ बता कर फर्जी सट्टे बनाये गये SDM ने सेंटर पर नजर डाली तो किसानों के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं थी तथा जानवरों के पानी पीने के लिए फूटे ड्रम दिखाई दिये गन्ना नियम व पर्ची लिस्ट मौके पर चस्पा नहीं मिली SDM द्वारा जांच करने पर किसानों से अवैध धन उगाही सत्य पाई गई अब देखना यह है कि किसानों को न्याय कैसे मिलता है और मिल यूनिट के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है ज्ञात हो कि अक्सर किसानो मैं चर्चा का विषय रहा है के तमाम गन्ना माफिया वहां सक्रिय हैं जिनकी पर्चियां लगातार आती रहती हैं और किसानों को नहीं मिलती जिस कारण किसानों का गन्ना आज भी खड़ा सूख रहा है यही हाल अजबापुर चीनी मिल का है किसानों की कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा पिराई सीजन खत्म होने को है किसान बर्बाद हो रहा है।

शिबेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस मुठभेड़ में 2 कुंतल गोवंशीय मांस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, एक सिपाही घायल

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। थाना निगोही पुलिस क्षेत्र देखरेख व तलाश वांछित अभियुक्त रवाना थी की ग्राम लोहार गवा और तालगांव के बीच जंगल के रास्ते पर एक गाड़ी Honda City दिखाई दे। उसमें बैठे व्यक्तियों द्वारा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया गया पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर पुलिस टीम को जान से मारने की नियत से अन्धाधुन्ध फायरिंग की गई। जिसमें कॉन्स्टेबल 1579 राहुल कुमार घायल हो गए। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग करते हुए घेराबंदी कर एक अभियुक्त भोला खान पुत्र नत्थू खान निवासी मोहल्ला हबीबुल्ला खां जनुरी कस्बा व थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत को Honda City गाड़ी नंबर DL 3C AK 2421 व गाड़ी में रखे 4 कट्टों में भरा 2 कुंतल गोवंशीय मांस के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अन्य 4 साथी मौके का फायदा उठा कर फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहे। इनकी गिरफ्तारी हेतु  पुलिस टीम गठित कर सघन प्रयास किए जा रहे हैं। घायल आरक्षी राहुल कुमार का अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।


Thursday, April 5, 2018

आग लगने से 4 बीगा खेत में रखी फसल जलकर हुई राख

आगरा।। थाना बरहन के नगला नत्था में आग लगने से चार बीघा गेहूं की फसल नष्ट हो गयी।राजपाल सिंह पुत्र सुम्मेर सिंह निवासी नगला नत्था की 4 बीघा फसल खेत में रखी हुई थी।आचानक उसमें आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी वहाँ पहुंची। और की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया  गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।किसान राजपाल ने बताया कि मैं खेत से कुछ ही देर पहले घर गया था। जब मुझे आग के बारे में सूचना मिली तो मेरा परिवार दौड़ता हुआ खेत पर पहुंचा। और पुलिस को सूचना दी उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी अराजक तत्व ने जानबूझकर आग लगाई है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

10,000 इनामी लुटेरा अपराधी चरस के साथ गिरफ्तार

शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद के अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। 4 मार्च की रात्रि में थाना सदर बाजार पुलिस तथा इन्वेस्टीगेशन विक्की संयुक्त पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जनपद सीतापुर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की लूट की घटना में वांछित 10000 का इनामी अपराधी मोहसिन बाजार में बुद्ध विहार के मछली मंडी का सब्जी मंडी में कुछ खरीद रहा है सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर अभियुक्त मोहसिन को गिरफ्तार किया गया जिस की जामा तलाशी पर उसके पास 500 ग्राम अफीम बरामद हुई अभियुक्त मोहसिन उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है इस संबंध में थाना सदर बाजार पर मुकदमा संख्या 344/18 धारा 21/22 एनडीपीएस अधिनियम पंजीकृत किया गया है
गिरफ्तार अभियुक्त मोहसिन अपने साथियों साने आलम इरशाद नावेद साल निवासी जनपद मेरठ के साथ मिलकर जनपद सीतापुर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में दिनांक 30 -10- 16 को संदीप कुमार जेन मलिक दीपक इंटरप्राइजेज व्यापारी से 5 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था जिस के संबंध में थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर पर मुकदमा संख्या 895/16 धारा 395 /411अभियोग पंजीकृत किया गया था इसके अन्य साथी पूर्व में जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं मोहसिन फरार चल रहा था जिस पर पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा 10000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था अभियुक्त मोहसीन अंतर्जनपदीय स्तर का कुख्यात अपराधी है यह जनपद शाहजहांपुर के थाना सिंगरौली का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसका हिस्ट्रीशीटर नंबर 77A  है किसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद में लूट चोरी हत्या का प्रयास जैसी संगीन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है अपराधी मोहसिन पर पूर्व में थाना सिधौली में मुकदमा संख्या 179/16 धारा 392 में पुलिस महानिरिक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली द्वारा 10000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था तथा शाहजहांपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था वही अभियुक्त मोहसिन पर पूर्व में 20 मुकदमे दर्ज हैं गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम डीसी शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार ,प्रभारी इंटेलिजेंट बिग शाहजहांपुर, उप निरीक्षक श्री आसिफ अली ,उप निरीक्षक नरेश पाल सिंह ,कांस्टेबल अमरजीत, कांस्टेबल अब्दुल कादिर ,कांस्टेबल विजय प्रताप, कांस्टेबल मोहित शर्मा ,कांस्टेबल जयप्रकाश, कांस्टेबल मोहम्मद इस्माइल रहे।

शाहजहांपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कुरान की तालीम मानव को इंसान बनाती है : ज़फर हाशमी

17 मासूम बच्चों द्वारा कुरान मुकम्मल किये जाने पर सम्मानित किया गया

कानपुर  ।  आज मदरसा रज़विया गौसुल उलूम तलाव्वामंडी कोपरगंज मे 17 उन मासूम बच्चों  को  सम्मानित किया गया जिन्होने कुरान शरीफ मुकम्मल किया। उनकी हौसला अफजाई करने वाली समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन द्वारा बच्चों को पुरूस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवा के लिए अपनी जवानी न्यौछावर करने वाले जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने भाग लिया। और अपनी ओर से बच्चों को नमाज़ कायम करने की हिदायत देते हुए बच्चों को जनमाज़, टोपी, तस्बीह, और दीगर चीजें पुरस्कार के रूप में भेंट की। कार्यक्रम में बच्चों को खिताब करते हुए हयात ज़फ़र हाशमी ने कहा कि आज इतनी छोटी सी उम्र (सभी बच्चे 7 से 11 की उम्र के हैं) में यंहा आप लोगों ने सबसे अफजल किताब कुरान को मुकम्मल करके जो काम किया है वाकई वह तारीफ के लायक है। हाशमी ने कहा कि कुरान वह किताब है जो मानव जाति को इंसान की शक्ल देती है। कुरान में अल्लाह के फरमान को जिसने समझ लिया और उसपर अमल कर लिया मानो उसने अपनी दुनिया और आखिरत दोनों बना ली।जिन्दगी गुजारने का सही तरीका कुरान और हदीस ही है । अल्लाह हम सबको कुरान और हदीस की रोशनी में जिन्दगी गुजारने की तौफीक अता फरमाएं।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा प्रदेश चेयरमैन जावेद मोहम्मद खान, प्रदेश सचिव हाफिज़ सैय्यद मोहम्मद फैसल जाफरी, मौलाना जहूर आलम, हाफिज़ वाहिद अली, मौलाना मुबारक अली, हाफिज़ जलालउद्दीन, अज़ीज़ अहमद चिश्ती, युसुफ मन्सूरी, हामिद खान, परवेज आलम, मकसूद आलम आदि मौजूद थे।

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र