रायबरेली। मदरसे की आड़ मे करता चला आ रहा ठगी।
(जावेद आरिफ अक्रॉस टाइम्स न्यूज़)
रायबरेली। मिल एरिया थाना क्षेत्र के ग्राम खजरी मौजा रूपा मऊ का रहने वाला नफीस नाम का एक व्यक्ति जोकि काफी अरसे से मदरसे के नाम पर करता चला आ रहा है लोगों से ठगी बताते चलें कि मौजा रुपा मऊ का रहने वाला नफीस कई गांव में मदरसे के नाम की रसीद छपवाकर लोगों से पैसा वसूलता चला आ रहा है जिसने की खालिसपुर चाहत का पुरवा हिंगा का पुरवा महमदपुर आदि गांवों में जाकर मदरसे के नाम पर मोटी रकम वसूल करते हैं तथा आपस में मिलकर बांट कर रफूचक्कर कुछ दिनों के लिए गायब हो जाते हैं नफीस का बेटा मोहम्मद अनीस वह मोहम्मद अमीन जो की मदरसे वह मस्जिद की फोटो खींचकर दूसरों दूसरों को देकर वसूली करवाता हैं जिसमें अच्छी रकम आ जाती है इसका कोई रजिस्ट्रेशन मदरसे का नहीं है कई बार हसन नाम के प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र थाना व डीएम को देकर अवगत कराया उसके बावजूद भी नफीस व उसके साथ के लोगों पर किसी तरह की कोई कार्यवाही भी नहीं की गई
Translate
Wednesday, May 24, 2017
रायबरेली। मदरसे की आड़ मे करता चला आ रहा ठगी
पत्नी का कहना-पति के है किसी अन्य महिला से संबंध
पत्नी का कहना-पति के है किसी अन्य महिला से संबंध
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद।। थाना उत्तर क्षेत्र टापा कला निवासी 23 वर्षीय बबली ने बताया उसकी शादी थाना शिकोहाबाद क्षेत्र शंकरपुरी निवासी गौरव पुत्र उमेश चंद्र यादव के साथ 11 मई 2015 को हुयी थी। शादी के दो तीन महीने बाद ही उसे पता चल गया था कि उसके पति के किसी अन्य महिला से संबंध है। फिर उसे दिसंबर माह में मारपीट कर घर से निकाल दिया था। उसके बाद उसने 14 फरवरी को कोर्ट में दहेज़ की मांग का केस डाला। 17 मार्च को महिला थाने में तहरीर दी। पर सभी जगह उन्होंने पैसा भर दिया। बीते अप्रैल माह में उनके घर पर फायरिंग की गयी। इस बारे में थाना उत्तर में तहरीर दी, पर कोई कार्यवाही नहीं हुयी। अब वह और उसके परिजन ग़ांधी पार्क में पति व् ससुरालियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर धरना व भूख हड़ताल पर 2 दिन से बैठी बबली यादव की तबियत बिगड़ी इलाज के लिए परिजनो ने सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती परिजनों ने लगाया प्रशासन पर अनदेखी का आरोप।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार
शांति व्यवस्था भग करने वाले जायेगे जेल - जिलाधिकारी
फिरोजाबाद ।।शांति व्यवस्था भग करने वाले जायेगे जेल - जिलाधिकारी ने चूड़ी श्रमिकों से हो रही वार्ता के क्रम में फैली हिंसा व बलवा को
गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने हिंसा फैलाने वाले सभी व्यक्तियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज कराने के निर्देश
दिए। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट सुरेंद्र बहादुर यादव तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने हिंसा में शामिल तीन व्यक्तियों व
अन्य अज्ञात के विरुद्ध संगीन एवं गैरजमानती धाराओं में मुकदमे दर्ज कराये। इनमे दो मुकदमे थाना उत्तर में मुकदमा संख्या 603/17 एवं 604/17 तथा एक मुकदमा थाना दक्षिण में 409 /17 दर्ज कराया गया। ये मुकदमे आई पी
सी की धारा 147 ,148 ,427 ,341 ,504 ,506 7 सी ऐल एक्ट एवं धारा 395 में
दर्ज किये गए। जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारिओं को भी निर्देशित किया कि मौके से सी सी टी वी फुटेज एवं अन्य क्लिप व साक्ष्य प्राप्त करके हिंसा एवं बलवा मेंशामिल सभी व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध भी मुकदमे दर्ज करके कठोर कार्यवाही करें । ज्ञातव्य है कि वर्तमान समय में जनपद में
धारा 144 लागू है और इस धारा का उल्लंघन किये जाने पर धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय कार्यवाही की जाएगी कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले व्यक्तयो के विरुद्ध जिलाधिकारी ने कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिए है। उन्होंने सभी से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील भी की है।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार
आखिर एसएसपी को देख क्यूँ भागे स्कोर्पियो सवार?
आखिर एसएसपी को देख क्यूँ भागे स्कोर्पियो सवार?
थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद गए पकड़ें
थाने पर एसएसपी खुद कर रहे है पूछताछ
अभी एक घंटे पहले थाना टूण्डला क्षेत्र ऍफ़ एच कॉलेज के पास आगरा फ़िरोज़ाबाद सीमा पर एसएसपी खुद चेकिंग अपने निर्देशन में करा रहे थे। तभी सपा का झंडा लगी एक स्कार्पियो वहां से गुजरी जिस पर कोई नम्बर नहीं था। पुलिस को देख उन्होंने ऍफ़ एच के बगल से गाँवों से अपने वाहन को फ़ुल स्पीड से निकाला। एसएसपी ने सभी थाना पुलिस को चेकिंग के निर्देश दिए। इस दौरान आसफाबाद पर थाना रसूलपुर पुलिस ने पकड़ लिया। यहाँ एसएसपी भी आ गए। इस दौरान पकडे गए दो लोगों से एसएसपी खुद थाना रसूलपुर में दोनों युवको से पूछताछ कर रहे है। उनके वाहन की भी तलाशी ली जा रही है।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार
तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आज विभिन्न विभागो द्वारा चयनित पात्र लाभार्थियों, किसानो को लाभान्वित करते हुये समापन हुआ
तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आज विभिन्न विभागो द्वारा चयनित पात्र लाभार्थियों, किसानो को लाभान्वित करते हुये समापन हुआ
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशन में जिले में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है
Tuesday, May 23, 2017
एसएसपी अजय कुमार ने बढ़ाई है जिले की शान
एसएसपी अजय कुमार ने बढ़ाई है जिले की शान
डीजीपी के सम्मान से गौरवान्वित है सुहागनगरी
पुलिस प्रशासन का भी , पूरी यूपी में बढ़ा कद
फिरोजाबाद।। बताते चले लखनऊ में डीजीपी ने फ़िरोज़ाबाद के प्रमुख उद्योगपति संजय मित्तल को सकुशल अपहरण मुक्त कराने पर एसएसपी अजय कुमार, एसपी सिटी संजीव वाजपेयी, एसएचओ टूण्डला, पीआरओ मनोज, कांस्टेबल राजबहादुर, कुमार एसएसपी ड्राइवर डोरीलाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इससे जिले की पुलिस जहाँ पूरी यूपी में कद बढ़ा, क्योंकि वहां सभी जिले के पुलिस अधिकारी मौजूद थे तो वही फिरोजाबाद जिले का भी गौरव बढ़ा है। एसएसपी की इस सफलता पर पूरा शहर खुश है तो उन्होंने खुद भी कहा वास्तव में उनके लिए ये वे यादगार पल रहेंगे जिन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता। जिले की जनता ने भी धैर्य रख उनका उतना ही साथ दिया है जितना पुलिस टीम ने दिया। इस सम्मान के लिए सभी जनता उनकी पूरी टीम और हर एक वह शख्स जिसने पुलिस का मुश्किल घड़ी में साथ दिया है बधाई का पात्र है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र फिरोजाबाद
फोन नंम्बर, 9927086925
यातायात सिपाही को गाड़ी हटवाना पडा महंगा
यातायात सिपाही को गाड़ी हटवाना पडा महंगा
उन्नाव।। सड़क पर खड़ी कार से जाम के हालात बनते देख कार सवार लोगों को टोकना ट्रैफिक सिपाही को महंगा पड़ गया। कार सवारों ने बीच चौराहा पर सिपाही से मारपीट ही नहीं की वर्दी तक फाड़ दी। सिपाही को पिटता देख होमगार्ड उसे बचाने पहुंचा तो उसे भी धकियाकर भगा दिया। पुलिस को सूचना दिए जाने और उसके मौके पर पहुंचने से पहले आरोपी मौके से भाग निकले। पीड़ित सिपाही ने कार नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया है । घटना सोमवार दोपहर की है। शहर के छोटा चौराहा पर एक बुक डिपो के पास कानपुर रजिस्ट्रेशन नंबर की वैगनआर कार खड़ी थी। कार खड़ा होने से जाम के हालात बन गए। जाम लगता देख वहां ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक सिपाही राजवीर कार के पास पहुंचा और उसे हटाने के लिए आवाज दी। कार सवार हेकड़ी में आए और अपशब्द बोलने लगे। सिपाही के पलटवार करने पर गाली गलौज और हाथापाई शुरू हो गई। संख्या में अधिक होने से कार सवार लोगों ने सिपाही को जमकर पीटा और वर्दी फाड़ दी। मारपीट होता देख होमगार्ड विनोद कुमार और सुरेंद्र पांडेय भी मौके पर पहुंच गए। अभी कुछ बोलते कार सवारों ने दोनों को धक्का देकर दूर कर दिया। होमगार्ड फोन मिला घटना की जानकारी पुलिस को देते आरोपी फरार हो गए। पीड़ित ट्रैफिक सिपाही ने कार नंबर यूपी 78 डीएम 0550 के आधार पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी नेहा पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
वाहनों की रफ्तार 5 के लिए काल बन गई
उन्नाव: रविवार रात से सोमवार दोपहर तक वाहनों की रफ्तार 5 के लिए काल बन गई। बारासगवर में दोस्त की शादी से लौट रहे बाइक सवार चचेरे भाइयों को बोलेरो ने रौंद दिया, एक की जिला अस्पताल में मौत हो गई, दूसरे ने कानपुर जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। आसीवन, बांगरमऊ अजगैन समेत अन्य जगहों पर भी रफ्तार काल बनकर दौड़ी।अचलगंज थानाक्षेत्र के गयादीनखेड़ा निवासी किशन शंकर (24) पुत्र धनीराम पाल रविवार दोपहर बाइक से रायबरेली के पूरेपांडे गांव में अपने दोस्त की शादी में शामिल होने गया था। किशन के साथ उसका चचेरा भाई राधेलाल (34) पुत्र बाबूलाल और बल्लूखेड़ा गांव में रहने वाला राकेश (25) पुत्र शिवलाल भी था वही देर रात शादी कार्यक्रम निपटाने के बाद तीनों बाइक से घर निकले। बारासगवर थानाक्षेत्र के धानीखेड़ा मोड़ के निकट विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो से बाइक की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में किशन और उसके चचेरे भाई की मौत हो गई। राकेश की हालत जिला अस्पताल में गंभीर है। बताते हैं कि हादसे के बाद दोनों करीब एक घंटे तक सड़क पर पड़े कराहते रहे।
***पूरी रात सड़क किनारे पड़ा रहा शव ***
अजगैन थानाक्षेत्र के लखनापुर मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार रतनू (65) की मौत हो गई। वह हसनगंज के कोइयामदारपुर का रहने वाला था। कई दिनों से वह बीमार चल रहा था। रविवार शाम वह नवाबगंज कस्बा में दवा लेने आया था। दवा लेकर घर जाते समय हादसे का शिकार हो गया। हादसे के बाद पूरी रात शव सड़क किनारे पड़ा रहा। सोमवार सुबह राहगीरों ने शव पड़ा देख पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस हीट स्ट्रोक से मौत की बात कह रही है। बोलेरो और बाइक ने ली दो की जान : आसीवन थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत हो गई। पहली घटना चकलवंशी-संडीला मार्ग पर मैनपुरिया स्कूल के पास हुई। यहां सड़क पर पैदल जा रहे बलवीर (40) निवासी बाबाखेड़ा मजरा बरहाकला को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना बांगरमऊ-लखनऊ मार्ग के नंगाखेड़ा चौराहा पर हुई। यहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार वीरेंद्र पाल (32) निवासी पुरहनिया जिरिकपुर बांगरमऊ को रौंद दिया।बाइक से गिरकर युवक की मौत : हसनगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी हरीलाल (18) पुत्र हरिनाम रविवार को आसीवन थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने रिश्तेदार शिवप्रसाद की बेटी की शादी में गया था। सोमवार को हरिलाल अपनी मां मोहाना व दोस्त की बेटी प्रतिभा 12 के साथ बाइक से घर जा रहा था। औरास-मोहान मार्ग पर औरास थाना क्षेत्र के गांव बाबूखेड़ा मजरा बरादेव के पास से गांव जाने के लिए उसने बाइक घुमाई, बाइक बेकाबू हो पलट गई। हेलमेट न पहने होने से युवक के सिर में गंभीर चोट आ गई जिससे उसकी मौत हो गई।दूल्हे की कार की टक्कर से युवक घायल : मांखी थाना क्षेत्र के बाबाखेड़ा गांव निवासी मुन्ना (40) रविवार रात इसी थाना क्षेत्र के इसुनिया गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। बरात में दूल्हे की कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल के दोनों पैर फ्रैक्चर होने के अंदेशे पर उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।गड्ढे में जाकर पलटी डीसीएम, चालक घायल : आसीवन थाना क्षेत्र के बांगरमऊ-लखनऊ मार्ग पर जारुल्लानगर-कटरा गांव के बीच पुलिया निर्माण के लिए गड्ढा खोदकर उसे वैसे ही छोड़ दिया गया। भोर पहर आगरा से लखनऊ जा रही डीसीएम गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसे में चालक विजय निवासी वृंदावन कालोनी सेक्टर 16 लखनऊ घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिजली कटौती के खिलाफ लोगो ने किया दफ्तर का घेराव
बिजली कटौती के खिलाफ लोगो ने किया दफ्तर का घेराव
उन्नाव। जर्जर तारों को लेकर बाधित हो रही आपूर्ति को लेकर दूसरे दिन भी पुरवा में उपभोक्ताओं का गुस्सा चरम पर रहा। सब स्टेशन में धरने के बाद सोमवार सुबह पुरवा के सब स्टेशन में सैकड़ों उपभोक्ताओं ने धरना देकर अपनी मांगे रखी। जिस पर एसडीएम ने विभाग के एसडीओ और जेई के साथ वार्ता कर एक सप्ताह में व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम देकर धरना खत्म कराया।भीषण गर्मी में आये दिन फाल्ट से प्रभावित आपूर्ति को लेकर सोमवार को एक बार फिर उपभोक्ताओं का मिजाज गर्म हो गया और कस्टोलवा स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में लोग धरने में बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने बदहाल आपूर्ति को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी की। धरने की सूचना जब विद्युत विभाग के अधिकारियों को पहुंची तो किसी कर्मचारी की कार्यालय जाने की हिम्मत नहीं पड़ी जिससे कार्यालय का ताला नहीं खुला। धरने की जानकारी होने पर एसडीएम वीपी श्रीवास्तव पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। गुस्साए लोगों से बात करने के बाद एसडीएम ने एसडीओ आरके मिश्रा, जेई शेषमणि कश्यप को तलब किया। उनके पहुंचने पर एसडीएम ने बिगड़ी आपूर्ति की वजह पूछी। जेई द्वारा बताया गया कि जर्जर तारों के कारण फाल्ट हो रहे हैं। नगर के 15 वार्डो में एबीसी केबिल बिछाने का प्रस्ताव शासन से स्वीकृत के बाद टेंडर भी कर दिया है। 48 घंटे के भीतर काम शुरू हो जाएगा जबकिएसडीएम ने बिजली अधिकारियों को एक हफ्ते में सुधार का अल्टीमेटम देकर धरना खत्म कराया। धरने पर बैठे श्याम शुक्ला, संतोष कुमार बाजपेई,मृदुल बाजपेई, अनुराग सोनी, संतोष तिवारी, रामसनेही कुशवाहा, दीपू शुक्ला, शिब्बू गुप्ता, बब्बू बाजपेई, श्यामू शुक्ला, पुण्डरीक पांडेय, मोनू शुक्ला, देव कुमार गुप्ता, रमेश गुप्ता, जयदीप बाजपेई, ईशू त्रिपाठी, सुनील वर्मा, प्रभात ¨सह आदि ने कहा कि यदि 48 घंटे में तार बदलने की प्रक्रिया न चालू हुई तो फिर आंदोलन किया जाएगा परंतुशासन के 20 घंटे बिजली देने की पोल खुली : जब उपभोक्ताओं के साथ एसडीएम ने जेई शेषमणि से आपूर्ति का रोस्टर पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें 14 से 15 घंटे ही बिजली मिल रही है। इमरजेंसी में कटौती अलग है। बताया गया कि सुबह साढ़े 9 बजे ढाई बजे तक बिजली कटौती है। जिसके बाद आपूर्ति दी जानी है। लेकिन जर्जर तारों के कारण इस दौरान आपूर्ति बाधित रहती है।
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र