Translate
Wednesday, March 1, 2017
कालाबाजारी ना करने पर कोटेदार के ऊपर लगाये आरोप
उन्नाव- कृष्णकांत तिवारी
****कालाबाजारी ना करने पर कोटेदार के ऊपर लगाये आरोप*****
सफीपुर की ग्राम सभा नरहरपुर के कोटेदार के ऊपर वहीं के पृधान मँशाराम ने जयप्रकाश, बलराम,सँतराम, रामशँकर,भगवानदीन को लेकर S.D.M के यहाँ एप्पलीकेशन दिया।कि कोटेदार समय पे राशन नहीं देते।अगर कोटेदार कि माने तो इन लोगों के जब लिस्ट मे नाम थे तो राशन दिया जाता था।और जब लिस्ट से नाम कट गया तो राशन कहॉ से दिया जाये जब मीडिया वालों ने क्षेत्रिय लोगों से बात की तो पता चला कि पृधान एक है। लेकिन पृधानी चार लोग चलाते है।जिनमे --लल्लन,अतुल, मँशाराम, और ये भी मालूम हुआ ।कि ये तीनों कोटेदार पे क्षेत्रीय जनता को राशन कम देने ,और गफला करने का दबाव बनाते है।साथ मे ये भी कहते थे कि हम लोगों को 1''बोरी चीनी ,1''बोरी चावल, 1''बोरी गेहूं, तीनों लोगों को मिलना चाहिए, चाहे बाँटो या न बाँटो, इस बात को मानने से कोटेदार ने इनकार कर दिया।जिससे पृधान कोटा गया प्रशाद और गँगादेई ,--नरहरपुर को देने कि धमकी देते रहते है। कोटेदार एक साफ छवि के इँसान हैं। इसलिए उन्होने इसकी सिकायत अधिकारियों से की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई
Tuesday, February 28, 2017
*बदनाम गली में रेड,तीन युवतियां बरामद एक आरोपी गिरफ्तार*
*बदनाम गली में रेड,तीन युवतियां बरामद एक आरोपी गिरफ्तार*
फ़िरोज़ाबाद:-राधा गली नाम से चर्चित बदनाम गली में छत्तीगढ़ पुलिस की सुचना पर छत्तीसगढ़ और फ़िरोज़ाबाद पोलिस की संयुक्त टीम ने तीन उन युवतियो को बरामद किया है जो पिछले 2011 से छत्तीसगढ़ से गुमसुदा थी जिनसे जबरन देह ब्यापार धन्दा कराया जा रहा था?छत्तीसगढ़ से आई 6 लोगो की पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे सब इन्स्पेक्टर मनोज प्रजापति ने बताया कि छत्तीसगढ़ जिला बड़ोदा बाज़ार के भाटा पाडा इलाके से युवतियां बिगत 2011 में लापता हुई थी जिनकी फ़िरोज़ाबाद में होने की सुचना पर उक्त कार्यवाही की गयी है?छत्तीसगढ़ पोलिस ने फ़िरोज़ाबाद पोलिस टीम का धन्य्वाद अदा किया है एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है जिसे जेल भेजा जाएगा युवतियो को उनके परिजनो के सुपुर्द भी किया जाएगा.
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,. ............ ,.,..,.,.""
कश्मीर सिंह व्यूरो चीफ अक्रॉस न्यूज़ पेपर फ़िरोज़ाबाद ।
फोन नम्बर 9917086925
**** कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न ****
कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान की अध्यक्षता में थाना कोतवाली में होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुये कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। थाना कोतवाली के अन्र्तगत रहने वाले वरिष्ठ नागरिको पीस कमेटी के सदस्यों के साथ, लाटसाहब जुलुस के आयोजको आदि को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि रंगो के इस त्यौहार को आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाये। यह त्यौहार सबके साथ मिलजुल कर मनाने का त्यौहार है। यह जनपद कृषि उत्पादन के लिये मशहूर है और आज कल चारो तरफ फसलो की हरियाली दिखाई पड़ रही है। जिस तरह से फसलो की हरियाली दिखाई पड़ रही है। उसी तरह जिले की आपसी भाई चारे की हरियाली बनी रहे। जिले की कला और आपसी प्रेमभाव का हुनर इस जिले का बड़ा ही प्रसिद्ध रहा है। इस जिले की साझी विरासत और साझी शहादत के नाम से इस जिले को जाना जाता है। यहां का आपसी भाईचारा बड़ा ही प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि होली त्यौहार के दौरान कोई बाहरी व्यक्ति न आये। उसपर पैनी नजर रखते हुये नागरिक जिला प्रशासन को अवश्य बताये। होली के दौरान शराब की दुकाने बन्द रहेगी। जिला प्रशासन द्वारा हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी सभ्रान्त नागरिको, बुद्धिजीवियों एवं नागरिको से कहा है कि होली के दिन अपने बच्चों को किसी प्रकार का वाहन घर से लेकर बाहर जाने की अनुमति न दें। क्योंकि आज के नवयुवक तेज गति से वाहन चलाते है और कहीं भी दुर्घटना के शिकार हो सकते है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह ने कहा कि शान्ति बनाये रखने के लिये हम सबकी जिम्मेदारी बनती है। कुछ शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा हर स्तर पर नजर रखी जा रही है और जगह-जगह फोर्स तैनात रहेगी। उन्होंने सभी लोगो से कहा कि त्यौहार को शान्तिपूर्ण रूप से मनाने मंे प्रशासन का सहयोग करें। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा ने जिले की शान्ति व्यवस्था एवं सौहार्द के विषय में प्रकाश डाला।इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी, ड्रग निरीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता विधुत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आदि के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यो के विषय में अवगत कराया।
*** 200 रूपये का जुर्माना वसूलने के निर्देश *****
200 रूपये का जुर्माना वसूलने के निर्देश
शाहजहाँपुर । पान मसाला खाकर डी0एम0 से मिलने आये तथा बाहर निकलकर पान/तम्बाकू/गुटखा मसाला निषिद्ध क्षेत्र में थूकने पर जिलाधिकारी ने लगाया 200 रूपये का जुर्माना।जिलाधिकारी कार्यालय में अशोक कुमार मिश्रा पुत्र श्री ओमप्रकाश मिश्रा निवासी अल्हागंज जिलाधिकारी से मिलने आये जोकि पान मसाला खा रहे थे और उन्होेंने निषिद्ध क्षेत्र में थूका तो जिलाधिकारी ने बुलाकर कलेक्ट्रेट के नाजिर द्वारा 200 रूपये का जुर्माना वसूलने के निर्देश दिये। कलेक्ट्रेट के नाजिर ने उक्त व्यक्ति से 200 रूपये प्राप्त कर रसीद काटी। जिलाधिकारी ने कहा है कि निषिद्ध क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति पान, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू आदि सामग्री का सेवन करते पाया जायेगा तो उससे 200 रूपये अर्थदण्ड वसूला जायेगा।
report by across times shahjahanpur
दीक्षा त्रिशताब्दी महोत्सव का आगाज 1 मार्च से
मेड़ता सिटी ( राजस्थान )28 फरवरी । भारत वर्ष में सनातन काल से संतो व महापुरुषों का स्थान महत्वपूर्ण रहा है । काल चक्र की गति के साथ कई संत , महापुरुष आज नभ में दैदीप्यमान सितारे के रूप में अपनी अलौकिक आभा बिखेर रहे हैं ।
नागौर जिले के मेड़ता तहसील में दिनांक एक मार्च से रामधाम श्री देवल के संस्थापक अनन्त श्री विभूषित सुखराम जी महाराज के दीक्षा त्रिशताब्दी महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं संत सम्मेलन का आयोजन रखा गया है । इस सम्मेलन का आगाज बुधवार एक मार्च को ठीक 11 बजे चारभुजा चौक से कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा । कथा वाचन का समय 12.15 बजे से 4.30 तक होगा । कथा का स्थान रामधाम श्री देवल रेणी गेट, मेड़ता सिटी , ( नागौर )है । इस सम्मेलन के आयोजन का सीधा प्रसारण साधना व ईश्वर चैनल पर दिखाया जायेगा । कार्यक्रम में देश के अनेक हिस्साें से मंहत व पीठाधीश्वर भाग लेंगे, इनमें प्रमुखतः पूज्य योगीराज रामधाम खेड़ापा के उत्तराधिकारी गोविंद जी महाराज, बांसवाड़ा के उत्तमस्वामी जी, निमाज से माधवदास जी , जोधपुर से रामरतन जी, राजाराम जी, रामप्रसाद जी, पाली से सुरजनदास जी, अहमदाबाद से ओमदास जी, वृन्दावन से नवलराम जी, जगवल्लभराम जी पुष्कर से आदि शिरकत करेंगे । महोत्सव के दौरान 8 मार्च, बुधवार को रात्रि में विशाल जागरण का आयोजन होगा व 9 मार्च गुरूवार को वृहद सन्त सम्मेलन व उत्तराधिकारी का चादर दस्तूर का आयोजन होगा ।
सगे बाप ने ही किया अपनी बेटी का बलात्कार और चढ़ा पुलिस के हत्थे
रिपोर्ट -अलीम राजा खान (रायबरेली)
___________________________
सगे बाप ने ही किया अपनी बेटी का बलात्कार और चढ़ा पुलिस के हत्थे
महताब खान रायबरेली बाबा अनिल सिंह निवासी चांदाटीकर थाना लालगंज ने ही अपनी पुत्री कुमारी प्रतिभा सिंह के साथ जघन्य बलात्कार जैसी घटना को अंजाम देकर 26/5/2012 से फरार चल रहा था जिसके खिलाफ धारा 376.323.506 आइoपीoसीo के तहत थाना लालगंज मे बेटी ने मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद पिता पुलिस को चक्मा देकर फरार चल रहा था परंतु एल आइ सी बीमा के पैसों की चक्कर मे लालगंज रेलवे स्टेशन पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया पुलिस पूछताछ मे अपने जघन्य क्रत्यों को को कबूल किया और बताया की वह अपराध करने के पश्चात् अब तक दिल्ली हरियाणा मध्य प्रदेश आसाम गुजरात व महाराष्ट्र मे भेष बदलकर फरार चल रहा था
इनामी बलात्कारी बाबा चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुजारी बाबा ही ने कर डाला अपनी ही बेटी का बलात्कार 5000 हज़ार का इनामी बलात्कारी बाबा चढ़ा पुलिस के हत्थे
महताब खान रायबरेली बाबा अनिल सिंह निवासी चांदाटीकर थाना लालगंज ने ही अपनी पुत्री कुमारी प्रतिभा सिंह के साथ जघन्य बलात्कार जैसी घटना को अंजाम देकर 26/5/2012 से फरार चल रहा था जिसके खिलाफ धारा 376.323.506 आइoपीoसीo के तहत थाना लालगंज मे बेटी ने मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद पिता पुलिस को चक्मा देकर फरार चल रहा था परंतु एल आइ सी बीमा के पैसों की चक्कर मे लालगंज रेलवे स्टेशन पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया पुलिस पूछताछ मे अपने जघन्य क्रत्यों को को कबूल किया और बताया की वह अपराध करने के पश्चात् अब तक दिल्ली हरियाणा मध्य प्रदेश आसाम गुजरात व महाराष्ट्र मे भेष बदलकर फरार चल रहा था_____जावेद आरिफ (रायबरेली)