Translate

Thursday, December 6, 2018

कस्बा आॅवलखेड़ा में भाजपा के प्रभूदयाल कठेरिया द्वारा कमल यात्रा निकाली गई

आँवलखेड़ा,आगरा।।150 बी गांधी जयंती के उपलक्ष्य में कमल यात्रा की शुरुआत आॅवलखेड़ा से हुई और छोटी बैनई होते हुए बड़ी बैनई कला पर समापन किया गया जिसमें जिसमें फिरोजाबाद के पूर्व सांसद प्रभूदयाल कठेरिया, भाजपा के  वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार कठेरिया , बच्चू सिंह अध्यापक ,भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश चंद्र फौजी ,गौरव भाजपा के वरिष्ठ नेता विष्णु,  दिवारीलाल, धर्मेन्द्र प्रधान जी इस यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वह वरिष्ठ  कार्यकर्ता  भारी संख्या मैं उपस्थित रहे भारतीय जनता पार्टी की  योजनाओं को जनता को बताया।

आगरा से धर्म पाल सिंह बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: