कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कल्याणपुर ब्लाक प्रागण मे किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया विशेषज्ञो ने अपनी मालूमात के मुताबिक किसानो को परम्परा से हटकर खेती करने पर बल दिया। विशेषज्ञ दिनेश यादव ने मूल रूप से जैविक तरीके से उत्पादन किये जाने की सलाह देते हुए कहा कि किसान वास्तव मे आलसी हो चला है। यदि जैविक खेती किये जाने पर फोकस करे तो उत्पादकता बढने के साथ साथ मिलने वाली फसल आरोग्यवर्धक हो डा0 आर एस कमलवंशी ने अपनी एक कविता के माध्यम से अपने क्रसि सम्बन्धी विचार किसानो से सेयर किये। उन्होने कहा किसान जो कि धरती का अन्नदाता है गर नई वैज्ञानिक तकनिकी से खेती करे अलावा पूर्व वक्ता दिनेश जी ने कहा वैसा अगर हमारे किसान करते है तो उन्हे लाचार न होना पडेगा इस मौके पर विशेषज्ञ बुद्धि प्रकाश जी के अलावा सैकड़ो किसानो ने गोष्ठी मे हिस्सा लिया।
Translate
Saturday, December 8, 2018
किसानो को चाहिए कि वे जैविक खेत पर ध्यान दे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment