Translate

Thursday, December 6, 2018

हर व्यक्ति को चाहिये वह असहाय बच्चो को सहयोग करे : कमल कान्त

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। नेशनल इन्स्योरेन्श कम्पनी के 112 वे स्थापना दिवस पर शुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के निदेशक कमलकान्त तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । उन्होने कहा कि समाज के हर ब्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह किन्ही कारणों वश अपने परिजनों से बिछड़े नव निहालो खास कर बालिकाओं को सहयोग करे उनके पुनर्वास को लेकर चाहिये कि शुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी का सहयोग करे फिलहाल हमारा प्रयास है कि ऐसे बच्चो की शिक्षा दीक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि वयस्क होने पर समाज हित मे उनका योगदान लिया जा सके ने इ कम्पनी के शाखा प्रबन्धक राजेन्द्र कुमार ने उपस्थित स्वजनो को साधुवाद देते हुए कमलकान्त जी द्वारा सोसाइटी के संचालन को मानवता के लिए सराहनीय व देवतुल्य बताया इस मौके पर एस पी शुक्ला,विनोद दीक्षित रविन्द्र शुक्ला सुनील शर्मा सर्वेश उत्तम सुधीर पाण्डे सुधीर तिवारी श्याम मोहन बाजपेयी मनोज शर्मा पुष्पेन्द्र आदि मौजूद थे।

No comments: