Translate

Tuesday, December 11, 2018

एकता सिंह महिला सहायता प्रकोष्ठ की प्रभारी ने महिलाओं को किया जागरूक

फिरोजाबाद। पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल के निर्देशन में महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी एकता सिंह द्वारा छात्राओं/महिलाओं को महिला सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के संबंध में सोमवार को ब्लाक शिकोहाबाद एवं मंगलवार को MG डिग्री कॉलेज/ब्लाक फिरोजाबाद पर यूपी 100, वूमेन पावर लाइन 1090, एंटी रोमियो स्क्वाड. महिला सम्मान प्रकोष्ठ, ट्विटर सेवा तथा अन्य महिलाओं से संबंधित कानूनी जानकारियों के विषय में बताया साथ ही उन्हें, ’ना डरें, ना सहे, हमसे कहें 1090’ के स्लोगन को दोहराते हुए वुमन पावर हेल्पलाइन के पंच तत्वों के संबंध में भी जानकारी दी गई तथा 1090 पर फोन करने की प्रक्रिया को समझाते हुए भरोसा दिलाया कि "आप के फोन करने पर कार्यवाही की जाएगी तथा आपकी कॉल महिला अधिकारी द्वारा ही सुनी जाएगी, पहचान गोपनीय रखी जायेगी, किसी थाने या चौकी पर नही बुलाया जायेगा, समस्या के समाधान तक आपके सम्पर्क में रहते है, साथ ही यह भी बताया कि सोशल मीडिया का संभल कर इस्तेमाल करें। इस पर जिन लोगों से जुडे उनसे जल्दी मिलने या दोस्ती बढाने की ना सोचें। अपने पासवर्ड किसी से साझा ना करें सुरक्षा एप डाउनलोड कर उनका भी इस्तेमाल करें तथा अन्य बहुत सी उपयोगी बाते बतायी गयी। जागरूक करने हेतु महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी एकता सिंह सहित महिला आरक्षी कल्पना, मंजू,रचना, मिथलेश आदि पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: