मां ने दिल से दी दुआयें खुशी में निकले आंसू
फिरोजाबाद।। कोतवाली थाना रसूलपुर के अंतर्गत मोमिन नगर निवासी शहजाद पुत्र रिहान उम्र 10 वर्ष 13 सितंबर 2018 को अचानक लापता हो गया जिसके अपहरण की आशंका जताई जा रही थी तहरीर पर दिनांक 26 सितंबर 2018 को थाना रसूलपुर में भी मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया पुलिस के साथ साथ परिवार के सदस्य भी रिहान की तलाश में जुट गए लेकिन कोई अता पता नहीं चला तब मां अफसाना खातून ने चाइल्ड लाइन 1098 से मदद की गुहार लगायी। सोमवार का दिन रिहान के परिवार के लिए बहुत ही खुशी का दिन रहा जब चाइल्ड लाइन के निदेशक जफ़र आलम ने स्वयं कॉल कर दिल्ली स्थित बालगृह में रिहान के मिलने की सूचना दी तो पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई और कुछ ही देर में मां अफसाना खातून और पिता शहजाद बिना किसी देर किये चाइल्ड लाइन कार्यालय पहुंचे और दिल्ली जाने की मंशा जताई तो जफ़र आलम (निदेशक: चाइल्ड लाइन) ने अबिलम्ब सभी अभिलेख पुर्ण करने के बाद रिहान के परिजनों को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया जो मंगलवार की सुबह बालगृह पहुंचे तो तीन महीने बाद अपने माता पिता को देख रिहान उनसे लिपट गया और वहां मौजूद सभी की आंखों में खुशी के आंसू निकल पड़े।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment