कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। ऐतिहासिक व धार्मिक नगरी बिठूर में 18 दिसंबर से महोत्सव का आयोजन होगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़, झारखंड समेत कई प्रांतों के कलाकार लोकनृत्य व कलाओं की प्रस्तुति करेंगे। नृत्य व गीतों के माध्यम से वे विभिन्न प्रांतों की संस्कृति से परिचित कराएंगे। महोत्सव 22 दिसंबर तक चलेगा । नानाराव पेशवा स्मारक पार्क में आयोजित होने वाले महोत्सव की तैय्यारियां शुरू हो गई हैं।बिठूर में होने वाले महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, आजादी पर आधारित प्रदर्शनी, विकास प्रदर्शनी के साथ कबीर और रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित नाट्य मंचन किया जाएगा। महोत्सव आयोजनों के लिए सीडीओ अक्षय त्रिपाठी, एडीएम फाइनेंस संजय चौहान, एडीएम एल केहरी सिंह, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा और एसपी ट्रैफिक की अध्यक्षता में उपसमितियां गठित की गई हैं। जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने बताया कि महोत्सव के आयोजन के लिए तारीख लगभग तय हो गई है।
मुख्यमंत्री के आने की उम्मीद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर आ सकते हैं। एक प्रशासनिक अफसर के मुताबिक मुख्यमंत्री मां गंगा की आरती भी कर सकते हैं। कार्यक्रम मांगा गया है ।
No comments:
Post a Comment