Translate

Thursday, December 20, 2018

शहीद दिवस के उपलक्ष्य में युवा सर्व कल्याण समिति ने भेट किया कन्या विवाह हेतु आर्थिक सहायता

शाहजहाँपुर।युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से नगर अध्यक्ष संजीव वर्मा व सदस्य श्वेत रस्तोगी के नेतृत्व में कांशीराम कालोनी स्थित ज़रूरतमंद परिवार को समिति की ओर से उपाध्यक्ष निखिल कपूर व मिडिया प्रभारी कुलदीप कनौजिया ने कन्या के विवाह हेतु आर्थिक सहायता भेट की| सदस्य आशीष वर्मा ने बताया की परिवार काफी समय से आर्थिक तंगी से जुझ रहा है व कन्या के पिता फेरी लगा कर परिवार का भरण पोषण करते है ऐसे में समिति द्वारा दी गयी सहायता कन्या के विवाह में लिए कुछ मददगार साबित होगी| महामंत्री मनीष वर्मा ने कहाँ कन्या विवाह के लिए समिति ने कई सहायता ज़रूरतमंद परिवार की क्षमता अनुसार मदद की है व आने वाले समय में भी करेगी अंत में आभार कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा ने व्यक्त किया| इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष विकास वर्मा, प्रभारी प्रांजल मिश्रा, तिलहर नगर अध्यक्ष अमित खत्री, सदस्य प्रकुल सिंह’ मंगल’, सदस्य अभिषेक गोयनका, सदस्य रिंकू, यादव सदस्य निर्विकल्प द्विवेदी ‘अर्पित’ विशाल देवल, रवि कश्यप, हेमंत सैनी, शशांक श्रीवास्तव भरत बल्लभ गुप्ता समेत सभी अद्रश्य सदस्यों का सहयोग रहा।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: