Translate

Thursday, December 6, 2018

किसानो को उत्पादकता पर ध्यान देना होगा : बुद्धप्रकाश त्रिपाठी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। किसानो द्वारा अपने खेतों मे किया गया उत्पादन जब बाजार मे आता है तब वह देश हित मे प्रयोग की जाने वाली सामग्री बन जाती है लिहाजा किसानो को चाहिये वे उत्पादकता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिये यह सुचिता क्रषि विशेषज्ञ बुद्धि प्रकाश त्रिपाठी ने चौबेपुर ब्लाक के बीज भण्डार पर आयोजित किसान गोष्ठी मे पहुचे किसानो को अपने व्यक्तव्य मे दिया । इसी क्रम मे वरिष्ठ क्रषि विशेषज्ञ रामसनेही कमल वंसी ने जैविक खेती पर बल देते हुए प्रयोगों को सुझाया उन्होने कहा प्रधानमंत्री ने किसानो की आय मे दोगुनी बढोतरी किये जाने का जो सपना जगाया है उसके पहले चरण मे जैविक खेती करने के लिए बल दिया है। किसानो की आय मे नई वैज्ञानिक खेती के माध्यम से ही सम्भव है। किसानो को अपनी जमीन का पंजीकरण करा लेने की भी सलाह दी गयी।इस मौके एडीजी वीरेन्द्र कटियार,विनोद सचान,लोकेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।

No comments: