Translate

Saturday, December 8, 2018

दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर हीं मौत, कार को काटकर निकाला गया शव

आगरा।।अलीगढ़ हाइवे पर देर रात उस समय हुआ, जब एक ट्रक और स्कॉर्पियो में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वही कार को काटकर शवों को बाहर निकालना पड़ा। बता दें कि देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो हाथरस की ओर से आगरा आ रही थी। इसमें अलीगढ़ के गोंडा ब्लॉक प्रमुख के रिश्तेदार सवार होकर आगरा किसी शादी में जा रहे थे। इस दौरान आगरा से आलू भरा ट्रक हाथरस की ओर जा रहा था। ठीक बगलघूंसा गांव के पास दोनों वाहन आमने- सामने भिड़ गए।स्कॉर्पियो के ट्रक में फंसे होने के कारण तत्काल मदद नहीं दी जा सकी। पुलिस के आने के बाद ग्रामीणों की मदद से स्कॉर्पियो को काटा गया, जिसके बाद शवों को बाहर निकाला गया। वहीं स्कॉर्पियो से पुलिस ने एक रायफल, एक देसी पिस्टल और शराब की बोतल बरामद की है। सभी मृतक अलीगढ़ के शहरी गांव के ब्लाक प्रमुख के रिश्तेदार हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: