Translate

Monday, October 30, 2017

छात्रा की बेरहमी से हत्या शव घर से बरामद

छात्रा की बेरहमी से हत्या शव घर से बरामद

सीढ़ियों पर मिला खून से लथपथ बीएससी की छात्रा का शव

किराएदार और घरवालों को भी नहीं हुई घटना की जानकारी क्षेत्र में फैली सनसनी

आगरा।जनपद के थाना सदर क्षेत्र के सेवला सराय ओम एंक्लेव कॉलोनी में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब उसी के घर में बीएससी की छात्रा का शव सीढ़ियों पर खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला जिसकी गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर जलाने का प्रयास भी किया
मृतका आगरा कॉलेज आगरा बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा बताई गई थी वहीं हत्यारे ने किस इरादे से हत्या की पुलिस  सघनता  से जांच कर रही है वही घटना स्थल पर खून से सना हुआ कटर भी मिला जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी से गला रेता गया है फिलहाल पुलिस ने जांच में जुट कर फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वॉड का सहारा लेकर हकीकत जानने के लिए तफ्तीश शुरू कर दी है  परिजनों एवं आसपास के लोगों मैं इस निर्मम हत्या से आक्रोश व्याप्त है  घटनास्थल पर  लोगों से  लग रहा था  कि कही हंगामा ना कर दें जिससे पुलिस ने अपनी सूज भुज से स्थिति को संभाला है प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवला सराय ओम एंक्लेव कॉलोनी पोस्ट ऑफिस के क्लर्क पद पर तैनात रवींद्र वर्मा का परिवार और एक किराएदार के साथ विधिवत रूप से निवास कर रहा है उसके दो बेटे और एक बेटी शिवानी है जो कि आगरा कॉलेज आगरा की बीएससी की फाइनल ईयर की छात्रा थी  शिवानी के पिता रविंद्र नाथ वर्मा का कहना है कि शिवानी की मां का छोटे बेटे सचिन के साथ अपनी बहन के घर मथुरा गई थी घटना की रात को घर में शिवानी के साथ भाई और पिता एक ही कमरे में सोए हुए थे सुबह जब उनकी आंख खुली तो बेटी कहीं भी नजर नहीं आई जब उन्होंने ऊपरी मंजिल पर नजर डाली तो बेटी की लाश खून से लथपथ सीढ़ियों पर  पढ़ी हुई थी जिसकी किसी ने बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी थी इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी और छात्रा की हत्या की खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई जानकारी मिलते ही एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह का कहना है कि वारदात से जुड़े हर पहलू की सघनता से जांच कराई जाएगी वह मृतका के फोन की कॉल डिटेल भी निकलवाई जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी वही पिता का यह भी कहना है कि शिवानी की शादी आगामी साल फरवरी को होनी तय थी घर में खुशी का माहौल था और शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थी इस वारदात के बाद पूरी कॉलोनी में दहशत का माहौल कायम है लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि वह कौन है जिसने शिवानी को मौत के घाट उतार दिया वहीं कुछ लोगों का दबी जुबान से यह भी कहना है कि एक साल पहले शिवानी किसी प्रेमी के साथ घर से कहीं चली गई थी जिससे घर में काफी हंगामा हुआ था और कुछ समय बाद शिवानी मिली थी जिससे लोग यह भी कहा इस लगा रहे हैं कि कहीं इस कारण घटना को अंजाम तो नहीं दिया अब सवाल यह उठता है कि मृतका के परिवार सहित घर मैं किराए दार का पूरा परिवार रहरहा है और किसी को इस घटना की कानों कान खबर तक नहीं लगी जबकि हत्यारा ने  छात्रा के साथ जोर जबरदस्ती भी की होगी और घर की रसोई की गैस की पाइप लाइन काट कर उसे जलाने का प्रयास भी किया लेकिन इन सभी चीजों से घर के सभी सदस्य अनजान रहे यह सोचने की बात है पुलिस ने किराएदार और मृतका के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी बरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

जनाब चौधरी बशीर साहब असदउद्दीन ओबेसी की पार्टी एआई एमआई एम से मेयर का चुनाव लड़ सकते ह

आगरा। सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर बसपा के पूर्व विधायक और पूर्व राज्य मंत्री जनाब चौधरी बशीर  साहब असदउद्दीन ओबेसी की पार्टी एआई एमआई एम से मेयर का चुनाव लड़ सकते है साथ ही पार्षदों के लिए करेंगे प्रचार।औपचारिक घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब ओवैसी साहब और प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली खान द्वारा आगरा आने पर की जायेगी ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर आगरा

Sunday, October 29, 2017

पीड़ित परिवार के सदस्यों व पीड़ित व्यक्ति की हर संभव मदद जल्द से जल्द कराई जाए

उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद में मोनू पुत्र ताराचंद ग्राम महमदपुर पोस्ट आमेर तहसील सिरसागंज जिला फिरोजाबाद पिछले लंबे समय से बीमारी से ग्रसित है आपको बता दें उक्त परिवार के पास न तो इलाज के लिए पैसा बचा है घर बेच कर उन्होंने उक्त व्यक्ति का इलाज कराया लेकिन आज स्थिति यह है लड़का मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था लाइट जाने के बाद लैंप जलाने के लिए माचिस ढूंढ रहा था तभी पेट्रोल से भरी बोतल ऊपर गिर गई और आग लग गई जिसके कारण घर बेचकर अब तक पीड़ित का इलाज हुआ है लेकिन अब पीड़ित व्यक्ति व उसके परिवार के पास कितनी धनराशि नहीं है कि जिससे उसका इलाज कराया जा सके पूरे मसले को लेकर आज पीड़ित परिवार से बात की और उनके दुख दर्द को जानने का प्रयास किया पीड़ित परिवार की ओर से समस्त राजनीतिक पार्टी एवं सामाजिक संगठनों से अपील की गई है उक्त परिवार के सदस्यों व पीड़ित व्यक्ति की हर संभव मदद जल्द से जल्द कराई जाए जिससे की एक पूरे परिवार की जिंदगी को बचाया जा सके।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर पालिका अध्यक्ष और सभासद पद के टिकट को लेकर बैठक का आयोजन

फिरोजाबाद । तहसील शिकोहाबाद के प्रह्लाद राय तिक्मानियाँ स्कूल में नगर पालिका अध्यक्ष और सभासद पद के टिकट को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सभासद पद के टिकट के दावेदार व समर्थक सहित बीजेपी कार्यकर्ता मोजूद रहे वही बैठक में मुस्लिम महिलायें भी उपस्थित रही। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने की बैठक में मुख्याथिति के रूप में प्रदेश चुनाव प्रभारी टी एन अग्रवाल नगर चुनाव संवयंक सुरेश भदौरिया नगर विधायक डॉ मुकेश वर्मा आदि मोजूद रहे ।बैठक में कई कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव रखे बैठक सम्पन्न होने से पहले कई टिकथार्थीओं ने प्रदेश चुनाव प्रभारी टी एन अग्रवाल पर लगाये संगीन आरोप बैठक ने धीरे धीरे एक ऐसा रूप धारण कर लिया की लोग एक दुसरे की टांग खीचने में लग गए ! बैठक में मौजूद डॉ राम कैलास यादव विमल वशिष्ठ सुमन प्रकाश मिश्र विद्रेश गुप्ता दयाशंकर गुप्ता ब्रजेश यादव आदि भाजपा कार्यकर्ता व सभासद पद के दावेदार व समर्थक मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सिरसागंज नगर में वीरेद्रसिंह के नेत्रत्व में बाल्मिक समाज का एक प्रतिनिधि मन्डल उप जिलाधिकारी से मिला व ज्ञापन दिया

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के सिरसागंज नगर में वीरेद्रसिंह के नेत्रत्व में  बाल्मिक समाज का एक प्रतिनिधि मन्डल उप जिलाधिकारी से मिला व ज्ञापन दिया।
बाल्मीक समाज ने अपनी विकराल समस्या रखी नगर सिरसागंज में स्थापित मैरिज होम एवं व धर्मशालओ के मालिको व संचालको द्वारा वाल्मीक समाज को बेटा बेटियो की शादियो के लिए छूआ छूत की वजह से मैरिज होम एवं धर्मशालओ को किराये पर नही दिये जाते है उप जिलाधिकारी महोदय के सामने वाल्मीक समाज ने अपनी इस विकराल समस्या का स्थायी समाधान कराने की गुहार लगाई है गुहार लगाने वालो विमलकुमार वाल्मिक सुनील वाल्मीक राजेन्द्र वाल्मिक प्रवेश वाल्मिक रवि वाल्मीक दिनेश व्रहमजीत राजेश सुमित हीरा अजय वाल्मिक आदि लोग उपस्थित थे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राशन डीलर ने कोटे का आधा माल बेचा

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के जसराना थाना क्षेत्र के गांव कटेना हर्षा में प्रधान प्रतिनिधि की सूचना पर सरकारी राशन से भरी डीसीएम को तहसीलदार शिकोहाबाद ने किया चेक।
प्रधान प्रतिनिधि का आरोप है कि राशन डीलर ने कोटे का आधा माल बेचा और आधा माल उतारा मौके पर पहुंच कर तहसीलदार ने राशन से भरी बोरियो की गिनती कराई और बताया कि जांच के बाद डीएम कोे रिपोर्ट भेजेगें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, October 28, 2017

भागवत का श्रवण करना स्वर्ग की प्राप्ती का सुगम मार्ग

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर । श्रीमद्भागवत कागजों पर उकेरी गयी वह अम्रत बूद है जिस स सुनने वाले इस संसार से तरह जाता है।यह अमृत वचन कहे यतीश शुक्ला ने वे लछमनपुर कछार में आयोजित कथा मंच से कहे।उन्होंने कहा वेद ब्यास ने संसार को वास्तव मे संजीवनी के रूप मे ही भागवत दी है। इससे पूत्र एक सौ इक्कीस कलश की कलश  यात्रा  निकाली गयी यजमान हरिश्चन्द्र वम्रा,पूत्र नगर विकाश मंत्री प्रेमलता कटियार,संजय वम्रा आदि मौजूद थे।

एक पेड़ का परमिट लेकर काट डाले चार हरे पेड़, वन विभाग की सांठगांठ से धड़ल्ले से हो रहा अवैध कटान

रायबरेली। परशदेपुर क्षेत्र के एक गांव में वन विभाग की साठगांठ से दिनदहाड़े अवैध कटान हुई। रोगग्रस्त एक पेड़ की परमिट लेकर ठेकेदार ने चार पेड़ों पर आरा चला दिया। सूचना पर वन विभाग के दरोगा भी पहुंचे, मगर अवैध कटान देखकर भी वापस लौट गए। इससे लोगों में नाराजगी है।
डीह थाना क्षेत्र के बरुआ गांव में अवधेश कुमार यादव की बाग है। बाग में लगे एक महुआ के हरे पेड़ रोग ग्रस्त दिखाकर वन विभाग से उसे काटने की परमिट ली गई थी। इसके बाद शुक्रवार को पूरब नायन गांव का एक ठेकेदार अपने मजदूर लगाकर पेड़ कटा रहा था। पहले तो स्वस्थ्य पेड़ को रोग ग्रस्त दिखाकर परमिट ली गई। इसके बाद एक की तरह दो अन्य महुआ के पेड़ काट दिए गए। बताते हैं कि इसकी सूचना पर वन दरोगा नागेंद्र कुमार पहुंचे थे। ठेकेदार को अवैध कटान न करने की हिदायत देने की खानापूरी कर वन दरोगा वहां से चलते बने। न तो काटे गए पेड़ की लकड़ी को कब्जे में लिया और न ही उनकी सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाए। नतीजा उनके जाते ही मजदूरों का आरा फिर शुरू हो गया। दो अन्य महुआ के पेड़ों की डाले काट डाली। ग्रामीणों ने ठेकेदार से साठगांठ का आरोप लगाया है। उधर, वन दरोगा का कहना है कि ठेकेदार ने एक पेड़ की अनुमति लेकर दो पेड़ काटे थे। इसके लिए ठेकेदार से जुर्माना वसूला जाएगा। काटी गई लकड़ी को ग्रामीणों के सुपुर्द किया गया था।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा नेत्री सोनिया रस्तोगी ने अधिवक्ताओं से मिल किया जन सम्पर्क

रायबरेली । भाजपा नेत्री श्रीमती सोनिया रस्तोगी ने दीवानी कचेहरी रायबरेली में अधिवक्ताओं से मिलकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। 
सैकडां की संख्या में अधिवक्ताओं ने भी श्रीमती रस्तोगी की अपील पर अपनी पूरी सहमति जताई। श्रीमती रस्तोगी ने दीवानी कचेहरी रायबरेली के लगभग सभी अधिवक्ताओं के चैंबर में पहंुचकर जनसंपर्क किया और कहा कि आगामी माह होने वाले रायबरेली नगर पालिका चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करना सभी का अधिकार है, सभी व्यक्ति रायबरेली नगर क्षेत्र के इस पर्व को जागरूकता से मनाये और अपने आसपास के लोगों को भी षत प्रतिषत मतदान के लिये जागरूक करें। आपका एक वोट एक सही व्यक्ति का चुनाव कर सकता है। इस पर्व में मतदान करना ही आपकी जिम्मेदारी नहीं बल्कि एक शिक्षित व ईमानदार व्यक्ति का चुनाव भी हम सब की जिम्मेदारी है। जिससे विकसित शहर व सुंदर शहर का सपना साकार हो सके। समाज के बुद्धजीवी अधिवक्ता वर्ग ने श्रीमती रस्तोगी के विचारों व षत प्रतिशत मतदान के लिये किये जा रहे प्रयास की सराहना की। इस मौके पर ऋचा कपूर, अंजनी विश्वकर्मा, जिला महिला प्रभारी पतंजलि योग समिति रायबरेली वाणी पाण्डेय, मंजू मिश्रा, रूपा रस्तोगी, विभा बाजपेई, चंद्रकांता सोलंकी, कविता चंद्रानी, कल्पना श्रीवास्तव, रीता श्रीवास्तव, ममता सिंह, सोनाली दुबे, बबिता मिश्रा, मन्दाकनी शुक्ला, आरती सिंह, कविता आदि दर्जनों महिलाओं ने भाजपा नेत्री सोनिया रस्तोगी के साथ दीवानी न्यायालय में अधिवक्ताओं से मुलाकात कर शत प्रतिशत मतदान की अपील की।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कार्तिक पूर्णिमा की ली जानकारी

 रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने आज यहां डलमऊ तहसील सभागार में कार्तिक पूर्णिमा मेले के अवसर पर लगने वाले मेले तथा स्नानार्थियों को घाटों में अच्छी व्यवस्था सुलभ कराने के लिए मेले से सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से मेले आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिये।
    जिलाधिकारी ने मेले स्थल पर एम्बुलेन्स, इमरजेन्सी किट, दवाईयां, डाक्टर्स की टीम, शौचालय, विद्युत, जनरेटर, पीने के लिए शुद्ध पानी, मंच व्यवस्था, गोताखोर, दुकानों के आवंटन, कंट्रोल रूम, क्रैन, पार्किंग स्थल, यातायात, सी0सी0टी0वी0, खोया-पाया स्थान बनाने आदि की व्यवस्था के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की और मेले को पूरी तरह से सुरक्षित, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से युद्ध स्तर पर जुटने को कहा।बैठक में डी0एम0 ने घाटों पर तीर्थ यात्रियों को पूजा-पाठ कराने वाले पंण्डितों के साथ भी मीटिंग करने के भी निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने घाटों का निरीक्षण किया और जो कमियां देखी उसे दो दिन के अन्दर दूर करने को कहा।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र