Translate

Sunday, July 5, 2020

थाना राम चंद्र मिशन क्षेत्र से लगभग 5 दिन से 2 लड़कियां गायब जिनका पुलिस नहीं लगा पाई कोई पता


शाहजहांपुर।। आपको बता दें मामला थाना राम चंद्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला चमकनी गाड़ीपुरा का है जहां नीलम पुत्री सुरेश चंद वैदेही पुत्री फूलचंद दोनों लड़कियां 29 जून से लापता है जिनकी लिखित सूचना नीलम के पिता सुरेश चंद ने नजदीकी थाना रामचंद्र मिशन में दी है इतने दिन बीत जाने के बाद भी थाना राम चंद्र मिशन पुलिस अभी इन लड़कियों का पता नहीं लगा पाई है बताया जा रहा है कि वैदेही पुत्री फूलचंद के साथ नीलम पुत्री सुरेश चंद किसी कार्य के लिए कहीं गई थी क्योंकि वैदेही ने नीलम से अपने साथ चलने को कहा था कि किसी काम से चलना है जिस वजह से नीलम साथ में चली गई इसमें जानकारी यह भी हुई है की वैदेही किसी अज्ञात नंबर से बात करती थी जब इस बारे में थाना राम चंद्र मिशन प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया पुलिस ने उस नंबर को सर्विस लाइन पर लगा दिया है जल्द ही उस नंबर की जानकारी लेकर दोनों लड़कियों की तलाश कर ली जाएगी।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

क्या यही है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास : आरिफ़ उस्मानी प्रदेश उपाध्यक्ष नमास


शाहजहाँपुर।। आपको जानकर हैरानी होगी की सबका साथ सबका विकाश और सबका विश्वास का दावा करने वाली देश की सरकार मदरसा आधुनिकीकरण योजना में कार्यरत उत्तर प्रदेश के लगभग 25 हजार आधुनिकीकरण शिक्षकों को पिछले 48 माह से वेतन नहीं दे रही है ।आपको बताते चलें की देश की दूसरी बङी आबादी को संविधान ने अपने कला संस्कृति और शिक्षा का प्रचार प्रसार करने का हक दिया है इसी आधार पर भारत सरकार ने 1993 में देश के हर बच्चे को आधुनिक विषयों जैसे हिंदी अंग्रेजी गणित विज्ञान सामाजिक विषय व कम्प्यूटर आदि की शिक्षा से जोङने हेतु मदरसा आधुनिकीकरण योजना की शुरुआत की जिसका उद्देश्य है की हर भारतीय को वो चाहे अल्पसंख्यक समाज हो या वहु संख्यक समाज के हर बच्चे को गुणवत्ता परक शिक्षा मिल सके जिससे वह देश का बेहतरीन नागरिक बन अपना जीवन यापन कर अपने आपको देश की मुख्य धारा में शामिल कर देश के विकास में सहयोगी बन सके । योजना ने अपने लक्ष्य को लगातार उन्नति कर अल्पसंख्यक समाज को जिम्मेदार बनाया ।देश के 17 राज्यों तक योजना ने अपना विस्तार किया और लगातार आशातीत सफलता अर्जित कर अपने उद्देश्यों की पूर्ति कर आगे बढ़ती जा रही है ।एस पी क्यू ई एम योजना लगातार चली और भविष्य में लगातार चलेगी क्योंकि कई सरकार आयीं और चली गयीं लेकिन देश की सबसे महत्वपूर्ण मदरसा आधुनिकीकरण योजना का हाल इन पिछले 25 सालों में नहीं बदल सका । यदि उत्तर प्रदेश की ही बात की जाये तो आपको बता दें की यहाँ अब तक 9 हजार मदरसों को मदरसा आधुनिकीकरण योजना में आच्छादित किया गया है जिसको लाट वाइस पास किया जिसका क्रम 1446, 2108, 849, 1891, 456,273,672 व1506 है जिसमें लगभग 25 हजार आधुनिकीकरण शिक्षक 10 लाख गरीब मजलूम छूटे हुए बच्चों को आधुनिक विषयों जैसे हिंदी अंग्रेजी गणित विज्ञान सामाजिक विषय व कम्प्यूटर आदि की शिक्षा प्रदान करते आ रहे हैं ।उक्त सभी मदरसे भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से पास किये गये हैं जिसकी गाइड लाइन के अनुसार मदरसे में शिक्षण कार्य कर रहे हर आधुनिकीकरण शिक्षक को योग्यता के अनुसार स्नातक को 6 हजार रूपये प्रति माह व परास्नातक व परास्नातक + बी एड को 12 हजार रूपये प्रति माह वेतन भुगतान किया जायेगा ।किन्तु यह विडम्बना ही है की लगातार शिक्षण कार्य कर रहे उक्त 25 हजार आधुनिकीकरण शिक्षकों को पिछले अनेक वर्षो से वेतन भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण अब तक 32 आधुनिकीकरण शिक्षकों ने अप्राकृतिक मौत को गले लगा लिया है जिसकी जिम्मेदार सरकार की फीताशाही और सरकार की लेट लतीफी है । गैर जिम्मेदार तरीका अपनाने वाली सरकार को सोचना होगा की विना वेतन दिये आप गुणवत्ता परक शिक्षा का अटल सरकार का सपना कभी पूरा नहीं कर सकते ।नेशनल मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नफ़ीस पाशा ने बताया की भारत सरकार जानबूझकर 25 हजार आधुनिकीकरण शिक्षकों को वेतन नहीं दे रही है जबकी सरकार से लगातार नमास ने डॉयलाग किया है ।पिछले लोकसभा शेशन में ही पाँच साँसदों जिसमें डाक्टर एस टी हसन साँसद मुरादाबाद,  कुंवर दानिश अली  साँसद  अमरोहा , रितेश पाण्डेय साँसद अम्बेडकर नगर,  संगीता आजाद साँसद  लालगंज आजमगढ़ व डा0 शफीकुर रहमान वर्क साँसद संभल ने आधुनिकीकरण शिक्षकों की आवाज बन इस सरकार से देश के सर्वोच्च पटल यानी लोक सभा में वेतन की मांग की है लेकिन इसके बाद भी यह सरकार वेतन नहीं दे रही है ।यह हर आधुनिकीकरण शिक्षक के मौलिक अधिकारों का हनन है जो हम बरदास्त नहीं करेंगें ।हम ने सरकार को जगाने हेतु जनपद से लेकर राजधानी तक आन्दोलन किये हैं और लगातार करते रहेंगे क्योंकि वेतन भीख नहीं हमारा हक है ।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

प्रेम संबंधों के कारण पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया लेखपाल के बेटे की हत्या का सफल अनावरण


शाहजहाँपुर।। 20 जून 2020 की शाम को तहसील पुवायां में तैनात लेखपाल आशुतोष चोरी का बेटा हिमांशु जौहरी उम्र 30 वर्ष अपने घर मोहल्ला हुसैनपुरा शाम 5:30 बजे अपनी  मोटरसाइकिल से निकला था जो बापस नहीं आया तो  लेखपाल आशुतोष जौहरी द्वारा 21 जून 2020 थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर मैं अपने पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी जिसकी जांच उपनिरीक्षक अनवार अहमद द्वारा प्रारंभ की गई थी जांच के दौरान गुमशुदा की मोटरसाइकिल अपाचे उसी दिन शाम को शारदा नहर की पटरी पर कनपरा झाल के पास थाना क्षेत्र पुवायां में बरामद हुई तथा 22 जून 2020 को गुमशुदा हिमांशु जौहरी की लाश कोरोकुइयां नहर में ग्राम कलेटू मैं बरामद हुई जिसका पंचायत नामा पोस्टमार्टम थाना सिधौली पुलिस द्वारा कराया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण पानी में डूबने से मृत्यु होना पाया गया। 3 जुलाई 2020 को मृतक के पिता आशुतोष जौहरी द्वारा अपने पुत्र की मृत्यु में शक व्यक्त करते हुए प्रार्थना पत्र दिया जिस के संबंध में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा संख्या 338 बटा 2020 धारा 302 बटर 12 0b पंजीकृत किया गया इस घटना को पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा बड़ी ही गंभीरता से लिया गया तथा मामले के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन मैं थाना कोतवाली पुलिस टीम का गठन करते हुए शीघ्र घटना के अनावरण पर्दाफाश का निर्देश दिया गया इस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक प्रवेश सिंह के नेतृत्व में अथक प्रयास करते हुए 24 घंटे के अंदर घटना का पर्दाफाश किया गया तथा घटना से संबंधित अभियुक्त अनुज श्रीवास्तव पुत्र श्री राजेंद्र मोहन श्रीवास्तव निवासी मोहल्ला भारद्वाज जी थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर तथा मृतक की पत्नी प्रिया उर्फ नेहा को गिरफ्तार किया गया पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म कबूल करते हुए अपने प्रेम संबंधों में अड़चन बने अपने पति हिमांशु जौहरी को प्रिया उर्फ नेहा द्वारा अपने प्रेमी अनुज श्रीवास्तव से साजिश करके शराब पिलाकर शारदा नहर में धक्का देकर पानी में डूबो कर मार डालने की बात स्वीकार की गई दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम

प्रभारी निरीक्षक प्रवेश सिंह कोतवाली, उप निरीक्षक शिव बरन यादव, उप निरीक्षक अनवार अहमद ,उप निरीक्षक प्रीति पवार, कांस्टेबल सचिन कुमार,      महिला कांस्टेबल काजल शर्मा, चालक हरवेंद्र यादव।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, July 2, 2020

वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया


अमरपुर काशी,बिलारी।। वन विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा संपूर्ण उत्तर प्रदेश में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है सरकारी कार्यालय मिल फैक्ट्री सड़क किनारे पवित्र मंदिर प्रांगण मोक्ष धाम स्कूल कॉलेज के अंदर बरसात के महीने में वन महोत्सव का कार्यक्रम वृक्षारोपण के माध्यम से मनाया जाता है निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन होता है किंतु स्कूल बंद होने के कारण स्कूल में संपन्न नहीं हो पा रहा है आज वन विभाग पौधशाला अमरपुर काशी में रेंजर चंदौसी नजाकत हुसैन डीडी तिवारी शिवम पाठक ग्राम प्रधान पति Dr Naresh Pal Saini जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा मेघराज सैनी मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी जो कल पीपल वृक्ष एवं नीम वृक्ष के विषय में काफी विस्तार से बताया और आंवला एवं बरगद वृक्ष दीर्घायु वृक्ष होता है अच्छी छाया एवं ठंड प्रदान करता है इस अवसर पर नर्सरी में नीम का पौधा सा गांव आदि पौधों का वृक्षारोपण किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम में दैनिक महिला मजदूर श्रीमती कमलेश कुमारी नीरज कुमारी सोनम कुमारी तहसील एवं पुरुष मजदूर राजपाल सिंह टीटू रवि ठाकुर राम दास यादव भी मौजूद रहे पहले सभी श्रमिकों को मास्क वितरित किया गया बाद में वृक्षारोपण किया गया वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ वृक्ष हरा सोना है वृक्ष धरा के भूषण हैं करते दूर प्रदूषण हैं।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एका पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार


फिरोजाबाद।। उत्तर प्रदेश के जनपद फ़िरोज़ाबाद थाना एका पुलिस ने मुठभेड़ में एक 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार एटा ज़िले के थाना निधौलीकलां से हत्या के मामले में वांटेड था पकड़ा गया आरोपी थाना एका क्षेत्र के झालगोपाल के पास नहर पटरी रोड पर चेकिंग चला रहे थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार अपनी मय पुलिस बल के साथ उसी दौरान बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग फायरिंग में वाल वाल पुलिस बची। काउंटर फायरिंग कर पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा इनामी बदमाश के पैर में लगी है गोली वहीं उसका एक साथी रहा भागने में कामयाब पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर,भारी मात्रा में ज़िंदा व खोखा कारतूस व एक बाइक भी की बरामद की है।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एनएसआई को आपरेटिव शोसाइटी का खाता फ्रीज कर्मचारी परेशान


कानपुर । कल्याण पुर की स्टेटबैक की शाखा प्रबन्धक ने नेशनल सुगर इस्टीट्यूट मे संचालित कोआपरटिव शोसाइटी का खाता बैक मैनेजर बन्द करदिया ऐसे कोरोना काल मे जब पूरा देश हालाकान है ऐसे मे कर्मचारी हितो पर कुठारा घात हो रहा है जबकि केन्द्र की मोदी सरकार कर्मचारी हित मे अनेको कदम उठा योजनाओ का प्रसार कर रही है सूत्र तो बताते है बैक प्रबन्धक ने एन एस आई निदेशक के इशारे पर खाता बन्द किया है इस संदर्भ मे कई बार बैक प्रबन्धक से फोन पर वार्ता करनी चाही सम्पर्क न हो सका।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक माह से बंधक बनाई गई वृद्ध महिला को पुलिस ने छुड़ाया


शाहजहांपुर।। सदर बाजार मोहल्ला एमन जई मे मकान हड़पने के चक्कर में वृद्ध महिला को बनाया बंधक, करीब 1 वर्ष से मकान में बंद वृद्ध महिला को छुड़ाया।पुलिस अधीक्षक एस पी एस आनंद द्वारा जनता की हर संभव मदद करने एवं शिकायतों को त्वरित निस्तारण हेतु समस्त पुलिस फोर्स को आवश्यक निर्देश दिए। शिवम पुत्र अनिल निवासी बिलंदपुर ने हाल ही में थाना निगोही सदर बाजार पर सूचना दी थी कि मेरी दादी कमला देवी पत्नी स्वर्गीय महेश प्रसाद उम्र 65 वर्ष को भगवान दास पुर पप्पू पुत्र सुदर्शन मोहल्ला एमन जई थाना सदर बाजार द्वारा उनका मकान हड़पने के लिए करीब 1 वर्ष से बंधक बनाकर मकान में ताला डालकर बंद कर रखा है सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक राकेश यादव चौकी इंचार्ज अशफाक नगर थाना सदर बाजार पुलिस बल ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बंद बृद्ध महिला को ताला खुलवा कर बाहर निकलवाया तथा बृद्ध महिला कमला देवी को खाना खिलाया इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर धारा 343, 327,  342 बनाम भगवानदास उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर भगवान दास उर्फ़ पप्पू  को हिरासत में लिया।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपा की रीढ़ की हड्डी हैं कार्यकर्ता, जनता तक पहुंचाएं अखिलेश सरकार की उपलब्धियां

सपा की बूथ कमेटी समीक्षा बैठक संपन्न


बंडा,शाहजहांपुर।। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश पर सपा की बूथ कमेटी समीक्षा बैठक बुधवार को बंडा के पूरनपुर रोड स्थित वीर जी पैलेस में संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजवादी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष मोनू मिश्रा ने बताया कि हम इस समय गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं जिनका निस्तारण भारतीय जनता पार्टी नहीं कर पा रही है। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में आए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने जनता को संबोधित करते हुए बताया कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं। व्हाई इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि बूथ स्तर पर समाजवादी पार्टी के जितने भी पत्रक भेजे गए हैं उन्हें आम जनता तक पहुंचाकर पार्टी की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं। इस दौरान उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के द्वारा एंबुलेंस सुविधा, महिला सुरक्षा 1090, लैपटॉप वितरण, व डायल 100 जैसी सेवाओं को लागू किया गया, जिनका फायदा आम जनता उठा रही है । इस दौरान उन्होंने बताया है कि साइकिल के माध्यम से घर-घर जाकर कार्यकर्ता लोगों तक समाजवादी पार्टी का आवन पत्र पहुंचाएंगे। बैठक में मौजूद सपा के प्रदेश सचिव व पुवायां विधानसभा प्रभारी उपेन्द्र पाल सिंह ने बीजेपी सरकार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं, किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है । समाजवादी पार्टी ने आम जनता तक अपनी सुबिधाओं को पहुंचाया है जिनका जनता को आज भी लाभ मिल रहा है । सपा की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गायत्री वर्मा ने पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव के जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में हमें 5 किलो राशन मिल रहा है, क्या हम भिखारी हैं जो 5 किलो राशन पर अपना जीवन गुजार रहे हैं । बैटरी से चलने वाले ई-रिक्शा और वीआईपी सड़कें जिन पर प्लेन उतारे गए हैं वह सब हमारी सरकार की देन है । 75 हजार बीएड वालों की भर्ती हमारी सरकार ने की । इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि अगर हमारे प्रधानमंत्री समय रहते चेत गए होते तो कोरोना जैसी महामारी हमारे देश में न फैलती । वहीं बैठक में मौजूद विधानसभा अध्यक्ष गोपाल अगिनहोत्री ने बताया कि बच्चों को तीस हजार रुपये हमारी सरकार ने दिए, बिजली व्यवस्था को दुरुस्त हमारी सरकार ने किया। बैठक के दौरान सुखवीर सिंह चौहान एडवोकेट, जिला सचिव नवनीत यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी 'पिंटू', रामप्रकाश शुक्ला, पंडित गौरव गौतम, आनंद शुक्ला, श्याम जी शुक्ला, छत्रपाल सिंह यादव, सुबोध कनौजिया, सुमित दीक्षित, राजीव कुमार  कुशवाहा, बृजलाल, अजय कनौजिया, डॉ० रामगोपाल यादव, टीकाराम यादव, अशोक कनौजिया, रंजीत सिंह, भगवानदास यादव, वीरेन्द्र तिवारी, इजराइल खां, मनोज पटेल, चतर सिंह, बबले, प्रधान अर्जुन यादव, प्रधान कमलेश वर्मा, प्रधान पति शंकरलाल, अजमेर सिंह मोहम्मद कासिद अंसारी, भूपेन्द्र सिंह, देवेश सिंह, उल्फत सिंह यादव आदि मौजूद रहे ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र 

Wednesday, July 1, 2020

गायत्री यज्ञ के साथ हुआ नये ऑनलाइन शिक्षा सत्र का शुभारंभ



बिलारी,मुरादाबाद।। तहसील के गांव बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति हायर सेकंडरी स्कूल में गायत्री यज्ञ के साथ नए ऑनलाइन शिक्षा सत्र का शुभारंभ किया गया।अखिल विश्व गायत्री परिवार के  तथा  विद्यालय प्रधानाचार्य  विजय पाल सिंह रावत  ने गायत्री यज्ञ किया। बुधवार  को नए शिक्षा सत्र की तैयारी करते हुए विद्यालय में ज्ञान की देवी सद्बुद्धि दात्री मां सरस्वती का आव्हान किया गया। मंत्रोच्चार, स्वस्तिवाचन, षष्ट कर्म के साथ गायत्री यज्ञ किया। जिसमें विद्यालय स्टाफ ने क्षेत्र व समाज की खुशहाली के लिए गायत्री महायज्ञ में आहुतियां समर्पित की।इस अवसर पर गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजयपाल सिंह राघव ने कहा कि किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत गायत्री महामंत्र के करने से मन मस्तिष्क शांत रहता है। गायत्री महामंत्र छात्रों को सद्बुद्धि तथा नई प्रेरणा प्रदान करता है। विद्यालय स्टाफ ने देश व क्षेत्र  के उज्जवल  भविष्य के लिए गायत्री महामंत्र से आहुतियां समर्पित की। इस अवसर पर मुख्य रूप से विजयपाल सिंह, शंकर लाल शर्मा ,आबिद हुसैन ,आदित्य राघव , दीपक राघव, प्रखर सिंह, दानिश सागर, ज्योत्सना, सजल राघव, रुचि राघव आदि ने सहयोग प्रदान किया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महामहिम उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू जी का जन्मदिन मनाया


अमरपुर काशी,बिलारी।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में आचार्य परिवार एवं भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य मेघराज सैनी विनोद कुमार शर्मा लालाराम यादव अंशुल शर्मा मुकेश कुशवाहा आदि की उपस्थिति में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने महामहिम उपराष्ट्रपति श्री वेंकट नायडू जीके सुंदर छवि इमानदार कर्मठ कुशल विचारक एवं चिंतक के रूप में एक पहचान है आज वह देश के सबसे महत्वपूर्ण पद को सुशोभित कर रहे हैं उनके जन्मदिवस पर सभी ने दीर्घायु होने के लिए हार्दिक शुभकामना एवं बधाई दिए अंत में शांति पाठ के साथ संपन्न हुआ।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र