Translate

Thursday, March 12, 2020

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत


बण्डा,शाहजहाँपुर।। मकसूदापुर से भाँवी जाने वाले मार्ग पर एक शव मिलने से हड़कंप मच गया । मौके ओर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव कढेरचौरा निवासी लायकराम उर्फ लाटरी मौर्या 35 वर्ष पुत्र लल्लन बाबू बीते बुधवार शाम 6 बजे अपने घर से अपनी रिश्तेदारी गाँव भाँवी निवासी गया था । भाई सोलंकी ने बताया कि वह उसे भाँवी निवासी प्रेमबाबू के यहाँ रिश्तेदारी में छोड़ आया था और वह अपने गाँव कढेरचौरा वापस आ गया । जानकारी के अनुसार लायक रात करीब 10:30 बजे भाँवी से अपनी मोटरसाइकिल से गांव वापस जा रहा था, तभी उसकी मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गयी । राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी है । मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । मृतक की पत्नी कलवाती, बेटी सुमनलता, बेटा पुष्पेंद्र व वीपी समेत अन्य रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है । मृतक के नाम मात्र 5 बीघा जमीन है, जिससे अपने परिवार का भरण-पोषण किया करता था । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया है ।

बण्डा,शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फोर व्हीलर बाइक की टक्कर में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। जनपद के रामपुर मिश्र थाना मोहम्मदी खीरी में बड़ा हादसा होते होते बच गया। बताते चले कि रामपुर अड्डे पर सन्नाटा उस वक्त छा गया जब एक फोर व्हीलर आई और जोरदार टक्कर हाई स्पीड के कारण नशे में धुत ड्राइवर के पास चार बियर गाड़ी में बरामद हुई टक्कर लगने से सनी श्रीवास्तव की मौत हो गई और अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका लखनऊ इलाज चल रहा है इनके घरों में खुशियों के त्यौहार  पर  गमों के बादल छा गए।वही लोगों का कहना है कि प्रशासन रामपुर अड्डे पर ब्रेकर बना होता तो शायद ये हादसा नही होता इसलिए प्रशासन को गम्भीरता से लेते हुए रामपुर अड्डे पर ब्रेकर होना अति आवश्यक है।

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी से इरसाद की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो पक्षों के विवाद की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर मौजूद


आगरा।।  ताज नगरी सदर थाना क्षेत्र के राजपुर चुंगी शहीद नगर भगतसिंह मूर्ति चौराहे पर दो पक्षों के बीच  विवाद हो गया। बताया जा रहा है की विपिन कुमार निवासी इंदिरापुरम अपने साथी के साथ सहीद नगर  चौराहे से गुजर रहे थे चौराहे पर लगी डीजे  साउंड पर डांस हो रहा था ।गुजरते समय कुछ अराजक तत्वों ने विपिन कुमार को रोक लिया व जबरन गुलाल लगाने दारू पिलाने और विपिन कुमार के साथ कपड़े फाड़ने की हरकत करने लगे इसका विरोध करने पर कुछ लोगों ने विपिन को पत्थर भी मारा तभी बवाल को देख विपिन कुमार को जानने वाले कुछ लोग चौराहे पर एकजुट हो गए और अराजक तत्व को समझाने का प्रयास  करने लगे लेकिन अराजक तत्व  उनके साथ भी  बदसलूकी करने लगे बवाल को बढ़ता देख विपिन कुमार  ने  तत्काल  112 नंबर पर पुलिस प्रशासन को  सूचना दी ।सूचना पाते ही अधिकारी सीओ सहित कई थानों की फोर्स मौकाए वारदात पर  पहुंच गई।मकान मालिकों के विरोध पर चौराहों पर मौजूद घरों की  छतों पर लगी डीजे लाइटों को पुलिस ने उत्तरा लिया व अपने कब्जे में ले लिया व डीजे संचालक को भी अपने हिरासत में ले लिया गया। इस पूरी घटना को कवरेज कर रहे एसबी न्यूज़ के  कैमरामैन राहुल कुमार से बदसलूकी की व राहुल कुमार  को जबरन पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया गया। यही नहीं राहुल कुमार को कवरेज करने से रोका गया वह उसके मोबाइल को भी छीन लिया गया व मोबाइल में मौजूद वीडियो को भी डिलीट कर दिया गया।  पत्रकार  के कई बार कहने पर एसबी न्यूज़ कैमरामैन को छोड़ा गया । विवाद को शुरू करने वालों में ब्रह्मा  निवासी शहीद नगर, विजय गुप्ता  निवासी शहीद नगर, शाहरुख निवासी शहीद नगर आदि लोग मौजूद थे।  फिलहाल  स्थिति को काबू में कर लिया गया है और  विवाद करने वाले व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।और विपिन कुमार के कहे के मुताबिक जिन व्यक्तियों ने बदसलूकी की थी उन व्यक्तियों के खिलाफ सदर थाने में तहरीर दी जा रही है खबर लिखे जाने तक तहरीर लिखी जा रही थी।

योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कैंटर ने दो मोटरसाइकिल सवार को रौंदा, एक की मौके पर मौत



आगरा।। बारात में  बैंड बजाकर वापस जा रही केंटर ने दो मोटर मोटर साइकिल सवारों को रौंदा दिया जिसमे एक की मौके पर मौत हो गई। जबकि केंटर में दो लोग भी घायल हो गए। मौके पर पहुंचे खबर एक्सपर्ट के पत्रकार पवन शर्मा के द्वारा एंबुलेंस सहायता मांगी गई तो एंबुलेंस मौके पर पहुंची लेकिन घायल को मृत बता अपने साथ ले जाने से मना कर दिया जिसके बाद हालांकि पत्रकार और एसओजी प्रभारी आगरा कुलदीप दीक्षित ने घायलों को उपचार के लिए एत्मादपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। बताते चले कि आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के मितावाली गांव के समीप सुबह साढ़े आठ बजे एत्मादपुर की ओर से गुताहरा थाना सहपाऊ जिला हाथरस जा रही केंटर ने दो मोटर साइकिल सवारों को रौंद दिया, और अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिसने मोटर साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। पत्रकार पवन द्वारा 112 पर भी सहायता मांगी गई लेकिन 30 मिनट तक कोई भी पीआरवी मौके पर नहीं पहुंची जिसके बाद पत्रकार ने फ़ोन द्वारा  एत्मादपुर  थाना पुलिस को दी जिसके बाद एत्मादपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्यवाही में जुटी।

देवेंद्र सिंह बघेल जिला क्राइम संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गुमशुदा बच्ची को किया परिजनों के सुपुर्द


शाहजहाँपुर।।  पीआरवी 1369 को 11मार्च 2020 को समय 11:30 बजे इवेंट 4492 पर थाना कलान अन्तर्गत कस्बा कलान से कॉलर ने एक रोती हुई बच्ची मिलने की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंचकर बच्ची को अपनी संरक्षा में लेकर शान्त कराया । पीआरवी ने स्थानीय लोगों से बच्ची के बारे में जानकारी करने का प्रयास किया लेकिन कुछ ज्ञात नहीं हुआ । पीआरवी ने बच्ची को गाड़ी में बैठाकर जानकारी करते हुये रामलीला मैदान पहुँचकर देखा कि कुछ लोग किसी बच्ची की तलाश कर रहे थे । पीआरवी ने तत्काल कार्रवाई करते हुये बच्ची की पहचान करायी गयी, जिसे उसकी दादी द्वारा पहचान लिया गया । पीआरवी ने बच्ची को सकुशल उसकी दादी के सुपुर्द कर दिया ।

आशीष कुमार वैश्य जिला क्राइम संवाददाता शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

माटीकला से सम्बन्धित उद्योग स्थापित करने के उद्देश्य से बैंक से ऋण प्रदान कराने हेतु साक्षात्कार 13 मार्च को



शाहजहाँपुर।। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत माटीकला से सम्बन्धित उद्योग स्थापित करने के उद्देश्य से बैंक से ऋण प्रदान कराने हेतु साक्षात्कार के आधार पर लाभार्थियों का चयन करने के लिए जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक, समिति के अध्यक्ष/परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, बरेली की अध्यक्षता में 13 मार्च, 2020 को दिन में 11 बजे स्थान जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में आयोजित की जायेगी। इस योजना के अन्तर्गत माटीकला से सम्बन्धित व्यावसायिक गतिविधियाॅ यथा-खिलौना निर्माण, घरेलू उपयोग के उत्पाद (प्रेषर कुकर, घड़ा, सुराही, जग, कुल्हड़ गिलास, कटोरी, अचारदानी, कप, प्लेट्स डोंगे इत्यादि) भवन निर्माण सामग्री (फ्लोर टाइल्स, रूफ टाइल्स, लैट्रिन पैन, पाइप, वाॅश बेसिन इत्यादि) सजावटी सामान (गुलदस्ता, गार्डन पाॅट्स बोनसाई पाॅट्स, लैम्पस इत्यादि) बनाने हेतु उद्योग स्थापित करने के उद्देश्य से प्रशिक्षित अभ्यार्थियों को रू0 10.00 लाख तक प्रोजेक्ट पर बैंक से ऋण स्वीकृत कराये जायेंगे। प्रोजेक्ट लागत का 05 प्रतिशत उद्यमी अंशदान तथा 95 प्रतिशत बैंक ऋण अनुमन्य होगा, जो नियमानुसार 05 वर्ष के लिये देय होगा। 25 प्रतिशत मार्जिनमनी उपादान के रूप में शासन द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजनान्तर्गत व्यक्तिगत इकाईयाॅ ही स्थापित करायी जायेगी। यह योजना उत्तर प्रदेश में माटीकला से सम्बन्धित कारीगरों को वित्तीय सहायता प्रदान कर व्यावसायिक दृष्टिकोण से समर्थ होने में मदद करेगी। इससे माटीकला से सम्बन्धित कारीगरों एवं शिल्पियों की तात्कालिक वित्तीय आवश्यकता दूर हो सकेगी तथा उन्हें मार्जिनमनी उपादान प्राप्त होने से उन पर पड़ने वाली वित्तीय भार कम होगा।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 15 विकास खण्डों के 176 ग्राम पंचायतों की समीक्षा बैठक गाँधी भवन प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई



शाहजहाँपुर।। मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में 15 विकास खण्डों के 176 ग्राम पंचायतों की समीक्षा बैठक गाँधी भवन प्रेक्षागृह में आहूत की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त ग्राम प्रधानों, सचिवों, ए0डी0ओ0 पंचायत को निर्देश दिये कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिन ग्राम प्रधानों एवं सचिवों का व्यय धनराशि का 50 प्रतिशत से कम है वह 15 मार्च, 2020 तक शत-प्रतिशत धनराशि व्यय कर लें। अन्यथा 90 प्रतिशत से कम वाली ग्राम पंचायतों की पुनः समीक्षा की जाएगी उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशानुसार शात-प्रतिशत धनराशि व्यय कर ली जाए।बैठक में प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी हिर्देश मिश्रा, जिला परियोजना प्रबन्धक विवेक बाजपेई, समस्त ए0डी0ओ0 पंचायत, ग्राम प्रधान/सचिव आदि उपस्थित रहे।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गन्ना किसान डिग्री कालेज पुवायाँ में साधारण सभा समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई



शाहजहाँपुर ।। गन्ना किसान डिग्री कालेज पुवायाँ में साधारण सभा समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गयी।बैठक में समिति द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि लेखाकार व लिपिक का पद रिक्त होने पर शासकीय कार्य बाधित हो रहे हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त को संज्ञान में लेते हुए तहसील पुवायाँ के लेखाकार को सप्ताह में दो दिवस कार्य हेतु सम्बद्ध करने व कम्प्यूटर आपरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। समिति द्वारा यह भी प्रस्ताव रखा गया कि चीनी मिल पर बकाया धनराशि का भुगतान करा दिया जाए, तथा रामपाल सफाई कर्मचारी को मानदेय में बढ़ोत्तरी कर दी जाए। जिस पर अध्यक्ष/जिलाधिकारी ने उक्त प्रस्ताव को पारित करते हुए चीनी मिल के भुगतान को जल्द से जल्द कराने तथा रामपाल सफाई कर्मचारी का फुल टाइम के हिसाब से मानदेय में बढ़ोत्तरी करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। श्री सिंह ने कहा कि शौचालय व छत की मरम्मत हेतु स्टीमेट बनाकर जल्द से जल्द प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि फर्नीचर व विद्युत उपकरण की मरम्मत हेतु भी प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया जाए ताकि गन्ना किसान डिग्री कालेज जीर्णोधार किया जा सके। जिलाधिकारी ने भूमि प्रबन्ध के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी पुवायाँ को निर्देश दिये कि गाटावार भूमि उल्लेख कर प्रस्तुत करें, जो जमीन कब्जा युक्त हैं उसे कब्जा मुक्त करें। भूमि का आवंटन वार्षिक ठेके पर किया जाए तथा सरकारी ट्यूबेल हेतु स्टीमेट तैयार कर जल्द से जल्द स्थापित करने का कार्य प्रारम्भ किया जाए। उन्होंने कहा कि साधारण सभा समिति की बैठक त्रिमासिक की जाए तथा विद्यालय में अनाधिकृत व्यक्ति नहीं रहना चाहिए। आवासीय व्यवस्था हेतु अनुसूचित जाति/अनु0जनजाति के बच्चों को ही उपलब्ध करायी जाए। आवास में रह रहे अनुसूचित जाति/अनु0जनजाति के बच्चों को सूची बोर्ड पर चस्पा की जाए। आवास में अनाधिकृत रहने वाले व्यक्ति पर विधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने गन्ना किसान डिग्री कालेज का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर विधायक पुवायाँ श्री चेतराम वर्मा, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चन्नप्पा, मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, वरिष्ठ कोषाधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना रामगढ़ नगला मिर्जा में फांसी लगाकर व्यक्ति ने की आत्महत्या


फिरोजाबाद।। थाना रामगढ़ क्षेत्र नगला मिर्जा में अनिल नाम के व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नगला मिर्जा निवासी अनिल पुत्र ओमप्रकाश उम्र लगभग 45 वर्ष ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ,शव को मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम गृह भेजा मृतक के साले ने बताया कि अनिल नशे का आदि  था आए दिन पत्नी से मारपीट झगड़ा होता था हम फिर भी नहीं जाते थे पत्नी को सब्जी लेने के लिए भेज दिया जब पत्नी लौट कर आई तो देखा अनिल ने फांसी का फंदा अपने गले में डाल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परिजनों का आरोप दहेज की मांग को लेकर की गई पुत्री की हत्या। अभी तक नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी


आगरा।। जनपद के किरावली रोड स्थित थाना  कागारोल के ग्राम बेरी चाहर मेंं रहने वाली 25 वर्षीय कल्पना की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई कल्पना के परिजनों का आरोप है की कल्पना के पति लोकेंद्र ने दारू के नशे में होली के दिन कल्पना को पीटा था उसके बाद जहर देकर  हत्या कर दी। 1 वर्ष पहले भरतपुर गणेश कॉलोनी सेवर रोड में रहने वाले हुकुम सिंह ने अपनी पुत्री कल्पना का विवाह आगरा के किरावली रोड स्थित ग्राम बेरी चाहर में रहने वाले रघुवीर  के पुत्र लोकेंद्र से अपनी पुत्री कल्पना का विवाह सभी रीति रिवाज से किया था विवाह होने के कुछ समय बाद पता चला कि लोकेंद्र की पहले भी विवाह हो चुका था। आए दिन  क्लेशो के कारण पहली पत्नी को घर से निकाल दिया था। यही हरकतें दूसरी पत्नी कल्पना के साथ भी की जा रही थी। आए दिन दारू के नशे में  मारपीट करता रहता था। वह पैसों की डिमांड करता था होली के दिन भी लोकेंद्र दारू पी कर घर आया था। वह दारू के नशे में पत्नी कल्पना को पीटने लगा।  उसको पीटने के बाद जबरन जहर खिला दिया ।जहर खिलाने की वजह से कल्पना  की गंभीर स्थिति होने पर उसे तत्काल हॉस्पिटल  ले गए। हॉस्पिटल में कल्पना को मृत घोषित कर दिया गया ।तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दी  सूचना पाते ही  मौके पर पहुंची पुलिस  ने  मृतक कल्पना के  शब को कब्जे में ले  पोस्टमार्टम के लिए  पोस्टमार्टम गृह  भेज दिया गया ।कई घंटों बाद  कल्पना के परिजनों को सूचना दी की  कल्पना ने जहर खा लिया है सूचना पाते ही परिवार में कोहराम मच गया ।तत्काल परिजन पोस्टमार्टम गृह पहुंच गए परिजनों का आरोप है कि उनकी पुत्री  को जहर खिलाकर  वह पीट-पीटकर मारा दीया गया है यह लोग आए दिन पैसों की मांग करते रहते थे। वहीं दूसरी तरफ ससुराली जनों का कहना है की कल्पना  का उसके पति लोकेंद्र से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था झगड़े के बाद कल्पना ने जहर खा लिया था। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट  मैं साबित होगा की कल्पना की  मृत्यु किस कारण  हुई है फिलहाल देखना यह  होगा की कल्पना की मौत में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।

योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र