Translate

Monday, October 14, 2019

जिलाधिकारी ने उप चुनाव मे शान्ती पूर्ण मतदान की अपील की


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर।। आज श्रीमान जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अन्नत देव जी द्वारा गोविंद नगर विधानसभा में पैदल गस्त कर आने वाली 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के बारे में लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की श्री पन्त ने कहा मतदान करे पर शान्ति पूर्ण तरीके से।

स्वच्छता और गौ रक्षक केवल नाम पर सच्चाई कुछ और


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । स्वच्छता अभियान हो या गौ रक्षा सब केवल सरकारी प्रचार बनकर रह गया है।  स्वच्छता के लिए सालों से विभाग सफाई कर्मियों की भर्ती नहीं, मोहल्लों में कोई सफाई संसाधन नहीं, ऊपर से जनता को झाड़ू पकड़ने की नसीहत। बीमार जानवरों का इलाज नहीं फिर भी गौ रक्षा। विडम्बना नही तो और क्या है।मामला इंदिरानगर में पिछले १५ दिन से एक गाय गम्भीर गर्दन के जख्म से पीड़ित हैं। सरकारी डा० गोतम  का कहना है गाय को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए संबंधित विभाग से कह दिया है, संबधित विभाग के  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० सुदीप कु श्रीवास्तव  ने गाय को भर्ती करने में असमर्थता जताई। आनंद मंगल क्लब के महामंत्री ने बताया कि उनकी संस्था ने स्वयं एक सुरक्षित स्थान पर आज गाय बंधवाई। विभाग से आए एक डा०  ने गाय को देखा, पर कोई दवाई उपलब्ध कराने के स्थान पर जनता से ही दवाई मंगाई। सवाल यह उठता है प्रदेश सरकार हो या फिर केन्द्र सरकार गर जनता को ही सब करना है तो फिर प्रशासन मे अधिकारी केवल शासन के लिए बैठाया गया है उपचार के नाम पर जब विभाग मे दवाएं नही तो फिर सरकार गौ सुरक्षा का ढोंग क्यो करती है इसमे सूत्र तो यह बताते है लाखो रूपये की दवाएं आखरी जाती कहाँ है कुल मिलाकर इन ज्वलन्त मुद्दे पर सरकार विभागो की जाँच करवाए याद दिला दे बीते एक माह पूर्व भी समय पर उपचार न मिलने के कारण एक निरीह गाय इसी नगर मे मर चुकी है।

14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान ‘‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ का शुभारम्भ


शाहजहाँपुर।। 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, 2019 तक चलने वाले अभियान ‘‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ का शुभारम्भ  रेयान इण्टरनेशनल स्कूल में मुख्य अतिथि मा0 सांसद श्री अरूण कुमार सागर एवं विषिष्ट अतिथि जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर मा0 सांसद श्री अरूण कुमार सागर अपने सम्बोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन करने से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। इसलिए जीवन सुरक्षा के हिसाब से दो पहिया वाहन वाले चालक हेलमेट का उपयोग जरूर करें, और चार पहिया वाहन वाले शीटबैल्ट का उपयोग करें ताकि जोखिम से बचा जा सके। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि सड़क यातायात सुरक्षा को सुगम बनाने हेतु रैलियाॅ निकाली जाए व गोष्ठियाॅ कर लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम आयु वाले युवक/युवतियों को वाहन चलाने पर परिवार के सदस्यों द्वारा अंकुश लगाया जाए तथा शराब पीकर वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। इस कार्य के लिए उन्होंने समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि जन सहयोग से दुर्घटनाओं पर विराम लगाने हेतु आगे आयें। इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह यादव, नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर, पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री दिनेश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी (सदर) श्री कुलदीप सिंह रानावत, ग्रुप कैप्टन श्री प्रमोद कुमार गुप्ता, ए0आर0टी0ओ0 (प्रवर्तन) श्री मनोज प्रसाद वर्मा, यात्रीकर अधिकारी मो0 आरिफ खान, यातायात निरीक्षक श्री विपिन शुक्ला, रेयान इण्टरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती वर्षा अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अब मतदाता सूची सत्यापन में ढिलाई बरतने वाले बी0एल0ओ0 किये जायेंगे दण्डित


शाहजहाँपुर।। अब मतदाता सूची सत्यापन में ढिलाई बरतने वाले बी0एल0ओ0 किये जायेंगे दण्डित। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक मतदाता सूची सत्यापन के दौरान कही। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देश दिये कि मतदाता सूची सत्यापन में लापरवाह बी0एल0ओ0 पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। ऐसा न करने वाले उपजिलाधिकारी व तहसीलदार पर विधिक कार्यवाही करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जनपद में 21 लाख 12 हजार 693 मतदाता हैं। जिसमें समस्त मतदाताओं का सत्यापन किया जाना सुनिश्चित किया जाए।  श्री सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा 18 नवम्बर, 2019 तक प्रत्येक दशा में मतदाता सूची सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि उक्त तिथि को दृष्टिगत रखते हुए 10 नवम्बर, 2019 तक ही मतदाता सूची सत्यापन का कार्य समाप्त कर दिया जाए। ताकि अवशेष बचे दिनों में किये गये कार्यों की समीक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची सत्यापन का कार्य समाप्त होने के उपरान्त आयोग के निर्देषानुसार जनवरी, 2020 से 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले तथा नवविवाहित महिला आदि का नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने का कार्य प्रारम्भ किया जाये साथ ही उन मतदाताओं का नाम सूची से हटाया जायेगा जिनकी मृत्यु हो चुकी है। इसके पूर्व जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने जनपद के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ जल संचयन के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने जल संचयन कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि जल संचयन हेतु विभिन्न संगठनों के माध्यम से तालाबों की खुदाई, नदियों की सफाई तथा वृक्षारोपण आदि कार्यक्रमों को अभियान चलाकर किया जाये। जिससे आने वाली पीढ़ी को जल के लिए कठिनाई उत्पन्न न हो एवं स्वच्छ जल व स्वच्छ वातावरण मिल सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रामसेवक द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती विनीता सिंह, उपजिलाधिकारी सदर श्री वेदपाल सिंह चैहान, उपजिलाधिकारी पुवायाँ श्री सौरभ भट्टा, उपजिलाधिकारी मो0 मोईन-उल-इस्लाम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पालिकाध्यक्ष ने नगरवासियों को दी चार हाई मास्ट लाइट की सौगात

स्विच ऑन करते ही रात को दूधिया रंग से जगमगाया नगर

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर पालिका परिषद नगर क्षेत्र में चार हाई मास्ट लाइटों का शुभारंभ स्विच ऑन कर किया गया।नगर में चार हाई मास्ट लाइटों का स्विच ऑन होते ही नगर के रामलीला मैदान इस्लामाबाद गुलौली रोड पुलिस चौकी मोड़ पर लाइटों का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा मेहरोत्रा भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता द्वारा स्विच ऑन कर किया गया।पालिका अध्यक्ष ने कहा कि जनता की सभी प्रकार की समस्याओं से मुक्ति दिलाने के साथ मोहम्मदी को नंबर एक शहर बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं। नगर की सुंदरता को बनाए रखने की जिम्मेदारी स्थानीय लोगों की है। उनके सहयोग के बिना यह संभव नहीं है। इस मौके पर सभासद सुशीला वर्मा उर्मिला देवी संजू गुप्ता गयात्री देवी मीना स्पर्श मेहरोत्रा गोलू शिवम राठौर रितेश शुक्ला सुनील सक्सेना शिवम भदोरिया सहित आईटी पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता एवं नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।

रूपक श्रीवस्तव को मिली वाणिज्य में पी.एच.डी. की उपाधि


शाहजहाँपुर।। सन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में वाणिज्य विभाग के प्रवक्ता रुपक श्रीवास्तव को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्विद्यालय से डॉक्टरेट को उपाधि मिली उन्होंने “फाइनेंसियल परफॉरमेंस इवैल्यूएशन ऑफ़ सेल यूसिंग डी.ई.ए.” नामक शीर्षक पर 4 साल में शोध कार्य पूरा किया, उन्होंने 12 वर्षो के द्विवतियक समंको के आधार पर स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड पर शोध में वित्तीय स्थिति व विमुद्रीकरण के प्रभाव की स्थिति को डी.ई.ए नामक माडल से दर्शाया श्री श्रीवास्तव ने बताया कि भारत में इस माडल का प्रयोग कर स्टील क्षेत्र में  “स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड” की वित्तीय कुशलता को जानने में पहली बार प्रयोग किया गया है, इससे पहले विदेश में इसका प्रयोग हुआ है। रूपक श्रीवास्तव ने अपना शोध राजकीय महाविद्यालय टिहरी उत्तराखंड के प्रो. डॉ वी.एन. गुप्ता के निर्देशन में किया। रूपक श्रीवास्तव ने अपनी इस सफलता का श्रेय सन इंस्टिट्यूट परिवार के साथ साथ गढ़वाल विश्विद्यालय में पूर्व वित्त अधिकारी व वाणिज्य संकाय के पूर्व डीन प्रो. डॉ. एस.के श्रीवस्तव व एस एस कॉलेज के वाणिज्य विभागध्यक्ष डॉ अनुराग अग्रवाल, अपने माता पिता श्री राकेश श्रीवास्तव व श्रीमती कृष्णा श्रीवास्तव, अपने परिजन व मित्रो को दिया।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

टेसू झांझी के विवाह की परप्परा के साथ आज की रात को संम्पन्न हुआ


आगरा।। जनपद के ब्लॉक एत्मादपुर क्षेत्र गाव नगला स्वरूप मैं पूर्णिमा पर टेसू झांझी का विवाह रचाया गया घर आंगन में विवाह के मंगल गीतों से गूंजते रहे महिलाओं ने परम्परागत रीति रिवाज से विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जगह-जगह टेसू झांझी की बारात निकाली गई महिलाओं लड़कियों ने झांझी को लाल चुनरिया पहनाकर श्रृंगार किया इस दौरान मंगल गीत के सुरों के बीच दोनों का विवाह रचाया गया नगला स्वरूप की गली मोहल्लों में जगह-जगह बच्चों ने टेसू झांझी की बारात निकाली गई बच्चों ने नाचते गाते हुए हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक टेसू झांझी जी का विवाह हुआ लड़के थाली चम्मच बजाकर टेसू का सिर धड़ से अलग कर दिया गया वही झांसी पति वियोग मैं सती होने के लिए लड़कियां सर पर रखकर समूह में घूमी इसी के साथ लोक परम्परा का निर्वहकन किया गया।

तहसील एत्मादपुर से अक्रॉस टाइम्स हिंदी 
समाचार पत्र के लिए
अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट

दो टीमों के बीच क्रिकेट मैच हुआ विजयी बच्चो को ट्राफी से सम्मानित किया गया

          
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र              
कानपुर । मन्धना के बीपीएमजी इण्टर कालेज प्लेग्राउण्ड मे एक दिवसीय क्रिकेट मैच वी एस चित्रा क्रिकेट अकादमी और चन्द्रमा क्रिकेट अकादमी के बीच क्रिकेट मैच खेला गया बाद विजयी बच्चो को विद्यालय प्रबन्धक श्री कृष्ण दत्त द्विवेदी ने ट्राफी दे हौसला  बढ़ाया ,जिस समय वे ट्राफी वितरण कर रहे थे दर्शक दीर्घा मे तालियों की गूंज सुनाई दे रही थी। इस मौके पर दोनो टीमों के कोच अलावा विद्यालय के आचार्य और प्राचार्य मौजूद थे। सभी खिलाडियों ने प्रबन्धक द्विवेदी का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Sunday, October 13, 2019

विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने 1 से 18 वर्ष तक के क्षय रोग से ग्रसित बच्चों के इलाज और भरण पोषण की ली जिम्मेदारी



फिरोजाबाद।। शनिवार को सर्किट हाउस में विभिन्न विद्यालय के प्राचार्यो एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ हुई एक बैठक में महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश आंनदी बेन पटेल ने स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर बोलते हुए कहा कि देश को आगामी वर्ष 2025 तक क्षय रोग से मुक्त कराना सरकार की प्रार्थमिकता है। सरकारी प्रयासों के साथ ही स्वयंसेवी संस्थायें मानवता की सेवा के लिए आगे आएं, अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझें और क्षय रोग से ग्रसित बच्चों को गोद लेकर उनके उपचार में सहायक बनें। इस अवसर पर उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए प्रेरणा पत्र भी प्रदान किये।लगभग एक घंटे तक चली मीटिंग के दौरान राज्यपाल ने कॉलेज के प्राचार्यों से छात्रों में पठन पाठन की अभिरुचि विकसित करने की अपील करते हुए कहा कि मोबाइल फोन की वजह से छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। बच्चों में पठन पाठन से जुड़ी अभिरुचि जाग्रत करने के लिए महीने में कम से कम 45 मिनट का विशेष समय अवश्य दें। उन्होंने मध्यप्रदेश के कार्यकाल के दौरान चलाये गये अभियान रीड भोपाल की तर्ज पर  पढ़े फिरोजाबाद - बढ़े फिरोजाबाद का संदेश दिया।महामहिम राज्यपाल की प्रेरणा से 513 बच्चों में से फिरोजाबाद सांसद चन्द्रसेन जादौन ने 11, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सचिंद्र पटेल सहित जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने 109 बच्चे, इस्लामियां इण्टर कॉलेज प्रधानाचार्य ने पांच बच्चे, पीड़ी जैन इण्टर कॉलेज प्रधनाचार्य ने पांच बच्चे, आर. के.इण्टर कॉलेज प्रधनाचार्य ने पांच बच्चे, एम.ड़ी.इण्टर कॉलेज प्रधनाचार्य ने पांच बच्चे और शेष बच्चों को विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने गोद लिया।अति महत्वपूर्ण बैठक में विधायक फिरोजाबाद मनीष असीजा, जिलाधिकारी फिरोजाबाद चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद कुंवर पंकज सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल, बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार पाठक, अपर सूचना अधिकारी दयाशंकर, मुख्य चिकिसाधिकारी डॉ. एस. के.दीक्षित, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉक्टर आर. एस. अतेंद्र, जिला स्वास्थ्य समिति फिरोजाबाद के जिला प्रोग्राम कोर्डिनेटर श्रीमती आस्था तौमर, जिला पी.पी.एम कॉर्डिनेटर मनीष कुमार, पी.एम.डी. टी. टी.बी.  एच.आई.बी. कॉर्डिनेटर दीपक जैन सहित रेडक्रॉस सोसायटी के बद्रीविशाल माथुर एवं विश्व मोहन कुलश्रेष्ठ, रोटरी क्लब के ललितेश जैन, भारत विकास परिषद के आलिंद अग्रवाल, लॉयन्स क्लब के आर.बी.शर्मा, माथुर वेश्य इंटरनेशनल (महिला - तुलसी) से श्रीमती आशा गुप्ता, सेवा पथ जनकल्याण समिति से श्रीमती सीमा गुप्ता, जॉइन्ट ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद (महिला शक्ति) से वर्तिका जैन, आदर्श विकास संस्थान के राजेश दुबे, कोमल फाउंडेशन के अश्वनी कुमार राजौरिया, सदभावना सोसायटी के निर्भय गुप्ता, जनआधार कल्याण समिति के प्रवीन कुमार शर्मा, जॉइन्टस ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद क्लब के मुकेश मामा, गेल इंडिया (वोकार्ड फाउंडेशन) के मनोज कुमार, जीत प्रोजेक्ट के मनोज कुमार संस्था प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारतीय लोक कल्याण समिति की एक बैठक जिला महासचिव राहुल गुप्ता के प्रतिष्ठान पर आयोजित हुई



फिरोजाबाद ।।  रतीय लोक कल्याण समिति की एक बैठक जिला महासचिव राहुल गुप्ता के प्रतिष्ठान पर आयोजित हुई|बैठक में भारतीय लोक कल्याण समिति के प्रबंधक/महासचिव सुनील दत्त गुप्ता ने समिति का विस्तार करते हुए विधान सभा कार्यकारिणी का गठन किया गया इस अवसर पर नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया तथा मनोनयन पत्र वितरित किए गए| इस अवसर पर समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्भय गुप्ता ने  समिति के माध्यम से कैंसर पीड़ित रोगियों को सहायता प्रदान करने के विषय में जानकारी दी| समिति के प्रदेश सचिव अनिल कुमार झा ने जल संरक्षण के विषय में लोगों को अवगत कराया तथा इसके बारे में कार्य योजना बनाकर करने का संकल्प लिया समिति के प्रबंधक महासचिव सुनील दत्त गुप्ता ने संगठन के सभी लोगों से स्वच्छता अभियान का संकल्प सभी पदाधिकारियों को कराया गया तथा अपने-अपने क्षेत्र में इस पर कार्य करने पर जोर दिया बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए के साथ एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया| इस अवसर पर प्रबंधक/ महासचिव सुनील दत्त गुप्ता, निर्भय गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष , अनिल कुमार झा प्रदेश सचिव, अनुभव माहेश्वरी मंडल अध्यक्ष , योगेश गुप्ता मंडल सलाहकार, राहुल गुप्ता जिला महासचिव द्वारा नवीन कार्यकारिणी का गठन करते हुए पियूष गुप्ता को विधानसभा अध्यक्ष , राहुल गुप्ता को जिला महासचिव, जीनू चक  को विधानसभा सचिव, नितिन वर्मा को विधानसभा प्रभारी, विष्णु गुप्ता को विधानसभा कोषाध्यक्ष , मोहित सविता विधानसभा सचिव, अंकित गुप्ता विधानसभा सचिव, अतुल गुप्ता विधानसभा महासचिव, शैलेंद्र गुप्ता जिला उपाध्यक्ष , अश्वनी गुप्ता विधानसभा उपाध्यक्ष , अमित गुप्ता विधानसभा सचिव आदि पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र