Translate

Tuesday, September 17, 2019

बीमार हुये रायबरेली सीएमओ,जिला अस्पताल में भर्ती


रायबरेली।। जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 बी0एन0 सिंह बीमार हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बी0एन0 सिंह को पेट में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद जब असहनीय दर्द हुआ तो उन्हें जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज डॉक्टरों की एक टीम कर रही है। सीएमएस और रेडियोलॉजिस्ट उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं। सीएमओ से बात करने पर पता चला कि वह अभी पहले से अच्छा महसूस कर रहे हैं और उन्होंने स्वाथ्य टीम को भी उचित ईलाज के लिये शुक्रिया कहा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जगतपुर सीएचसी के डॉक्टर के इलाज से युवक की मौत, परिजनों ने सीएचसी में जमकर काटा हंगामा


रायबरेली।। जनपद का स्वास्थ्य विभाग अगर महीने में 2 - 4 कारनामे ना करें तो शायद अधिकारियों को चैन ना मिले ।रायबरेली का स्वास्थ विभाग कुछ ऐसा ही है जो अपने कारनामों की वजह से सुर्खियों में रहता है , कभी अस्पताल में डॉक्टर नही रहते तो कभी डॉक्टर ही मरीजो की जान के दुश्मन बनते दिखाई देते है । रायबरेली के जगतपुर सीएससी में एक डॉक्टर की कमीशन खोरी के चलते एक युवक की जान चली गई ।  जगतपुर क्षेत्र के एक गांव में युवक को पेट दर्द के चलते सीएससी लाया गया जहां पर डॉक्टर मनोज शुक्ला ने बाहर से एक इंजेक्शन मंगवा कर उसे लगाया । घरवालों का आरोप है कि जैसे ही इंजेक्शन लगा युवक की मौत हो गई । जब परिजनों ने डॉक्टर से युवक को देखने के लिए सिफारिश की तो डॉक्टर अस्पताल छोड़कर फरार हो गया।मौत की जानकारी होते ही परिजनों ने हंगामा काटा । परिजन अनिल कुमार ने बताया कि डॉक्टर ने बाहर से इंजेक्शन मंगवाया और लगा दिया जैसे ही मरीज की मौत हुई उस इंजेक्शन में नॉट फॉर सेल का स्टीकर चिपका था । फिलहाल मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

न्यू स्टैन्डर्ड पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय सब जूनियर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन


रायबरेली ।। न्यू स्टैन्डर्ड पब्लिक स्कूल में द्वितीय जिला स्तरीय सब जूनियर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । रायबरेली की किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव पी एन शुक्ला ने बताया कि जनपद के रायन इंटरनेशनल स्कूल, आर वी एस इंटरनेशनल स्कूल, एन एस पी एस , बालिका विद्या मंदिर, रॉयल पब्लिक स्कूल, चौहान शिक्षा निकेतन, पावर क्लब ऑफ स्पोर्टस, लखनऊ पब्लिक स्कूल और न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कुल के करीब  150 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । आयोजन समिति के सचिव सुमित श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए समस्त खिलाड़ियों को बधाई दी। 7 से 9 आयु वर्ग में बालकों में अंश मौर्या, आदित्य यादव, सचिन यादव ने स्वर्ण पदक आराध्य पांडे, अमन कुमार ने रजत पदक उज्जवल वर्मा, योगेश पाल सिंह, आर्यन मिश्रा, सनप्रीत सिंह, विकास मिश्रा ने कांस्य पदक जीता। बालिका वर्ग में आरिद्धि सिंह, अवन्या सरोज, अदिति पटेल ने स्वर्ण पदक जीता। 10 से 12 आयु वर्ग में बालकों में अभिषेक, आर्यन वर्मा, प्रदीप यादव, अभिषेक वर्मा, मोहम्मद आदिल, मोहित कुमार ने स्वर्ण सुप्रीत, सत्यम त्रिवेदी, शांतनु वर्मा, गौरव पटेल ने रजत अखंड प्रताप, आदर्श, राज, आदित्य यादव, मोहम्मद इब्राहिम, पवन सिसला ने कांस्य पदक जीता वहीं बालिका वर्ग में अनुष्का पांडे, हर्षिता सिंह, सौम्या श्रीवास्तव, वैभवी, ने स्वर्ण पदक वैष्णवी तिवारी, यशस्वी सिंह, दिव्यांशी सिंह ने रजत पदक अलविना सिद्दीकी, उन्नति सिंह, यशी वर्मा ने कांस्य पदक जीता। 13 से 15 आयु वर्ग में बालकों में मोहम्मद निजाम, रितिक, आर्यन दीक्षित, श्रेयांश सिंह, सम्राट सिंह अभिनव पांडे, ने स्वर्ण पदक कुशल, हर्षित पटेल, प्रज्वल सिंह मयंक तिवारी,  अंश, सूरज तिवारी ने रजत पदक मोहम्मद असद, सत्यम वर्मा, शौर्य सिंह, श्रेयांश प्रजापति, देवेंद्र सिंह, कार्तिकेय कुमार ने कांस्य पदक जीता बालिका वर्ग में धम्मा दृष्टि, पलक सोनी, ईशा सिंह, तबस्सुम फातिमा, रितिका सिंह ने स्वर्ण पदक श्रुति बाजपेई, महक बानो, वैष्णवी मिश्रा, प्रतिष्ठा, अरुणिमा द्विवेदी ने रजत पदक यशस्वी गुप्ता , वैष्णवी श्रीवास्तव, विमरा फातिमा, अंजली कश्यप, नीलाक्षी पांडे ने कांस्य पदक जीता। समस्त पदक विजेताओं को  लक्ष्मी कांत शुक्ला सचिव जिला ओलंपिक एसोसिएशन शशिकांत शर्मा मैनेजिंग डायरेक्टर न्यू स्टैंडर्ड ग्रुप ऑफ स्कूल्स बीएल प्रजापति एवं तारकेश्वर जी ने पदक पहनाकर सम्मानित किए। इस चैंपियनशिप में उत्तम कुमार सिंह, पुनीत राजकोटी, कुंदन राजपूत, गीतेश श्रीवास्तव, धनंजय कुमार, शैलेंद्र कुमार, सोहराब खान, विश्वजीत सिंह, नितिन मौर्य, रोशनी बानो, विमलेश भारती ने रेफरी की भूमिका निभाई।शशिकांत शर्मा जी ने  सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं आयोजन समिति के सदस्यों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह के आयोजनों के लिए विद्यालय परिवार हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम प्रधान की दबंगई के कारण जबरन कराया जा रहा नाली का निर्माण


सलोन,रायबरेली।। यह मामला रायबरेली जनपद के ग्राम ज़िल्लहवा मजरे मसौदबाद परगना सलोन तहसील ऊंचाहार का है। यहाँ के निवासी विपिन कुमार पुत्र दयाराम ने इस आशय का प्रार्थना पत्र तहसीलदार ऊंचाहार को दिया है कि ग्राम प्रधान पति उनके दरवाजे से जबरन नाली का निर्माण कर रहा है प्रार्थना पत्र के माध्यम से पीड़ित ने यह गुहार लगाई कि प्रधान पति जातिवाद के कारण और विपक्षी गणों से मिले होने के कारण ऐसा कर रहा है जबकि पहले प्रार्थी के घर का पानी पूरब दिशा की ओर नाले में जा रहा था।पीड़ित ने तहसीलदार से पूरे मसले की जांच करा कर न्याय दिलाने की मांग की है। तहसीलदार जी ने s h o ऊंचाहार को एप्लिकेशन के माध्यम से अवगत कराया कि मौके पर जा करके वैधानिक कार्यवाही की जाय । अब देखना ये रह गया है की इस पर क्या कार्यवाही होती है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परिवार का भरण पोषण करने में दिक्कतों का सामना


रायबरेली।। केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन का जिम्मा जिनके कंधो पर है उन्हें माह मई 2019 से वेतन नही मिला है।उन्हें परिवार चलाने में और परिवार का भरण पोषण करने  में काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है। उच्चाधिकारी इसे लेकर तनिक भी सजग नही है। जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी महोदया के मौखिक निर्देश पर विकास खण्डो की प्रगति सतोष जनक न होने पर समस्त सचिवो व समस्त स्वच्छ भारत मिशन में आउटसोर्सिंग से रखे गए कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए थे।जिसमें सभी सचिवो को मानदेय दे दिया गया।लेकिन आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों का नही किया गया। रायबरेली जिले में जिला पंचायत राज विभाग अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के कार्यो के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से 71 कर्मचारी तैनात किए गए है। इनकी आपूर्ति  दो अलग अलग कार्य संस्थाओं ने की है। जिनमे जिले में पांच जिला कन्सल्टेंट, एक योजना सहायक, दो डाटा एंट्री ऑपरेटर व ब्लॉक स्तर पर 34 खण्ड प्रेरक और 29 कम्प्यूटर ऑपरेटर शामिल है। इन सभी कर्मचारियों के ऊपर इतनी बड़ी योजना का भार है। जिसे ये कर्मचारी 2 अक्टूबर के पहले पूर्ण जनपद में शौचालय पूर्ण करने है ऐसे में बिना मानदेय के ये कर्मचारी कार्य कर रहे है।जबकि इन्हें पिछले तीन माह से वेतन नही मिला है और चौथा माह भी लगभग पूरा हो गया है। इसे लेकर कर्मचारी परेशान है। सम्बंधित कर्मचारियों ने बताया कि उच्चाधिकारियों से कई बार गुहार लगायी गयी है लेकिन उच्चाधिकारी मानदेय देने पर ध्यान नही दे रहे हैं। ऐसे ही रहा तो परिवार को दो वक्त की रोटी भी नसीब नही होगी। एक कर्मचारी ने बताया कि जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी सचिवो व स्वच्छ भारत मिशन के कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया था लेकिन ग्राम सचिवो का मानदेय 15 दिन पहले ही दे दिया गया है। जबकि हम लोगो का चार महीना पूरा होने को है। ऐसे में क्या योजना की सम्पूर्ण जिम्मेदारी मात्र इन आउटसोर्सिंग कर्मियों की ही है जिनको माह मई 2019से मानदेय नही दिया गया है। क्या सचिव इसमे किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मारपीट से घायल युवती की हुई मौत में,एक अभियुक्त गिरफ्तार


रायबरेली।। 7 सितंबर 2019 को वादी श्री अशोक सिंह पुत्र राम प्रकाश निवासी चकवापुर पोस्ट बेहटा कला थाना लालगंज रायबरेली द्वारा थाना लालगंज पर लिखित तहरीर देकर बताया कि दिनांक 5 सितंबर 2019 को शाम करीब 5:00 बजे के आसपास गांव के राम सिंह पुत्र सूर्य बली,धर्मी पत्नी राम सिंह सुभाष पुत्र राम सिंह द्वारा मेरे भाई ,भाभी तथा मेरी माता जी को लाठी ,डंडा ,सरिया व कुल्हाड़ी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल किया गया जिससे इलाज के दौरान मेरी माता जी का देहांत हो गया है। इस सूचना के आधार पर थाना लालगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 407/2019 धारा-304,308,323 व 504 आईपीसी पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में आज दिनांक 17 सितंबर 2019 को प्रभारी निरीक्षक लालगंज व पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त राम सिंह पुत्र सूर्यबली को बेहटा कला चौराहा मोड थाना लालगंज से गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर आला कत्ल कुल्हाड़ी बरामद की गई । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संपूर्ण समाधान दिवस में 97 शिकायतें प्राप्त हुईं ,जिनमें से 9 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर में किया गया। इस मौके पर 97 शिकायतें प्राप्त हुई 09 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों द्वारा प्राप्त हुई शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयावधि में किया जाए। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देशित किया कि फरियादियों की शिकायत निस्तारण के समय शिकायतकर्ता की संतुष्टि लेना आवश्यकता है। शिकायतकर्ता की बिना संतुष्टि के शिकायत निस्तारित नहीं मानी जायेगी।जिलाधिकारी ने किसान सम्मान निधि योजना तथा किसान बन्धुओं से सम्बन्धित योजनाओं में अधिकारियों से रूचि लेकर किसानों को लाभ दिलाने के हर सम्भव प्रयास करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुँचाने के लिए ही आप सभी को दायित्व सौंपा है। इसलिए हर अधिकारी अपने स्तर से समय रहते लाभार्थियों की  हर सम्भव मदद करने के लिए तत्पर्य रहें। ताकि शासन की मंशानुरूप योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को मिल सके। पुलिस अधीक्षक ने सम्बन्धित थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुई शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए शिकायतों का निस्तारण समयावधि में करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0पी0रावत, उपजिलाधिकारी सदर श्री वेदपाल सिंह चैहान, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्री राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद के प्रभारी मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ने सल्लिया गौशाला का निरीक्षण किया



शाहजहाँपुर।। प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जनपद के प्रभारी मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ने सल्लिया गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान मा0 मंत्री जी ने माननीय मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना के अन्तर्गत 12 गौपालक किसानों को गोपालक का प्रमाण-पत्र अपने हाथों से दिया, और कहा कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी ने किसानों के हित में मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना लागू की है। इस योजना के अन्तर्गत मा0 मुख्यमंत्री जी ने एक गाय पालने पर प्रतिदिन के हिसाब से 30 रू0 तथा माह में 900/- रू0 दिये जाने के प्राविधान रखा है। इस योजना के अन्तर्गत एक गोपालक किसान को टैगिंग की गयी अधिकतम चार गाय पालने पर 3600/- रू0 दिये जाने का प्राविधान है। इससे किसानों की आय में काफी हद तक इजाफा होगा। प्रभारी मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल तथा सांसद श्री अरूण सागर व जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने गौशाला की गायों को गुड़, चना व हरी घास अपने हाथों से खिलाई। श्री कपिल देव अग्रवाल ने गौपालक कर्मिकों को निर्देश दिये कि प्रत्येक दिवस गौशाला में सफाई कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। गायों को खाने के लिए चारे की समुचित व्यवस्था हर समय उपलब्ध रहनी चाहिए। गायों के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि समय समय पर गायों का चिकित्सीय परीक्षण कराते रहें। ताकि बीमार गायों को समय से इलाज किया जा सके। इसके उपरान्त मा0 मंत्री जी ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने  डाॅक्टरों को निर्देश दिय कि मरीजों के इलाज में  हर सम्भव मदद की जाए। मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं उत्पन्न होनी चाहिए। मा0 मंत्री जी ने मा0 प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मरीजों को फल भी वितरित किये। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री डी0पी0एस0 राठौर, पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री राकेश मिश्रा (अनावा) सहित अन्य पदाधिकारीगण व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्प, मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुरअक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सांसद ने माल्यार्पण नहीं किया तो किसने किया यह संदेह है लेकिन सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रहा


फिरोजाबाद।। सिरसागंज तहसील के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का एक फोटो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसमें सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम सेवा सप्ताह में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. चंद्रसेन जादौन उपस्थित थे।कार्यक्रम में मरीजों को फल और जरूरतमंदों को कृत्रिम उपकरण वितरित किए गए। वायरल हुए फोटो में दीवार पर लगाये गए बैनर के नीचे रखी टेबल पर भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर पर माला चढ़ाते हुए भारतीय जनता पार्टी के फिरोजाबाद सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन स्पष्ट नज़र आ रहे हैं। कार्यक्रम के बाद भी तस्वीर पर माला चढ़ी रही। शाम को फोटो वाट्सएप और फेसबुक पर वायरल हो गई। सांसद चंद्रसेन जादौन का कहना है कि उन्होंने माला नहीं पहनाई और न ही उन्हें कोई जानकारी है। जब इस सम्बंध में कार्यक्रम आयोजक केंद्र अधीक्षक डॉ कपिल यादव से बात की तो उनका कहना था कि कार्यक्रम में और भी कई लोग मौजूद थे। सांसद ने माला नहीं पहनाई।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रेड रॉट से 0238 बचायें,जीवन मे खुशहाली लायें


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर एंड डिस्टिलरी यूनिट अजबापुर मिल द्वारा "हम सब ने यह ठाना है,लाल सड़न बीमारी से अपना कमाऊ बेटा 0238 को बचाना है"अभियान के अंतर्गत व्यापक रूप से फैल रही फफूंदी जनित संक्रामक बीमारी लाल सड़न(रेड रॉट) के बारे में किसानों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से  मोहम्मदी क्षेत्र में तूफानी एंड पार्टी द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन गॉवो में प्रारम्भ कराया गया है।आज इसी क्रम में मोहम्मदी रीजन व ज़ोन के ग्राम धमौल,मोहम्मदपुर कैमी तथा अमृता- पथेली में नुक्कड़ नाटक का मंचन कराया गया जिसमें कलाकारों द्वारा बहुत सुन्दर ढंग से इस भयानक बीमारी के बारे में किसानों को मंचन करके दिखाया गया। इस मौके पर सचिव राजीव कुमार सिंह ने कृषको को समय से घोषणा पत्र समय से जमा कर दे।इस मौके पर उपस्थित रीजनल  हेड श्री प्रदीप कुमार मालिक ने किसानों को इस बीमारी की पहचान के बारे में विस्तार से बताया।श्री मलिक ने बताया कि इस रोग के प्रारंभ होने पर सबसे पहले खेत मे कुछ पीले गन्ने दिखाई पड़ते है तथा तीसरी व चौथी पत्ती पर रुद्राक्ष की माला की तरह लाल धारी पड़ जाती है व गन्ना बीच से फाड़ने पर उसमें लाल व सफेद धब्बे दिखाई पड़ते है,तथा पोरियो पर जड़ें निकल आती है। जोनल हेड ब्रजेश मिश्र ने किसानों से अनुरोध किया कि जिस खेत मे लाल सड़न से प्रभावित गन्ने दिखाई पड़े उस पूरी मूढ़ को जड़ सहित निकालकर उसी मूढ़ पर 20 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर डाल दे।ब्लीचिंग पाउडर सभी जोनल कार्यालयों में निःशुल्क दिया जा रहा है।यह घातक बीमारी हवा,पानी,मिट्टी व पहले से ही रोगी बीज के द्वारा फैलता है इसलिये प्रभावित खेत की मेड़बंदी अवश्य करें व थायोफिनेट मिथाइल का स्प्रे करे,ट्राइकोडरमा व पी एस बी को गोबर की खाद में मिलाकर खेत मे डाले।साथ ही साथ  किसानों से यह अनुरोध किया कि केवल 0238 के सहारे किसान न रहे बीमारी को देखते हुये किसान अब भविष्य की गन्ना प्रजातियां जैसे को 0118,को लख 94184, कोशा08272, को 98014 का रकबा भी बढ़ाना शुरू करे जिससे होने वाले किसी भी नुकसान से बचा जा सके। इस मौके पर क्षेत्रीय फील्ड स्टाफ सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र