Translate

Sunday, August 18, 2019

बुध्द विहार मदनपुर सराय मानिक डीह में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन


रायबरेली।। डीह श्रावक बुद्ध विहार मदनपुर सराय मानिक डील मे सतगुरु कबीर विचार संस्थान व कबीर न्यूज़ उत्तर प्रदेश द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया ।  सर्वप्रथम भंते कमल सील,  जितेंद्र वर्धन, विवेकानंद, विमल बोधी,  बुद्ध वंदना के साथ  निशुल्क नेत्र शिविर का  शुभारंभ किया गया । यह आयोजन नेत्र परीक्षण अधिकारी डाक्टर देवेंद्र भारती के अनुकंपा से निशुल्क गया जोकि बहुत ही पुनीत कार्य है। डॉ देवेंद्र भारती ने हमें बताया कि मनुष्य को अपने जीवन काल में आंखों का दान अवश्य करना चाहिए जिससे आपके द्वारा किया हुआ अंग दान से दूसरे को नई जिंदगी मिलती हैं और इस खूबसूरत  दुनिया को देख सकता है। शिवर में आए हुए मरीजों का बहुत  ही बारीकी के साथ निरिक्षण किया जिसमें से लगभग 150 मरीजो को आंखों की जांच की गई और सही परामर्श दिया गया जिसमें से 12 लोगों में मोतियाबिंद की मरीज मिले जिन्हें सही मार्गदर्शन दिया गया । मरीजो को आई ड्राफ्ट एवं दवाइयां वितरित की गई। शिविर में आए हुए लाभार्थियों को धूम्रपान, नशा आदि व्यसनों से दूर रहने के लिए जन जागरूक किया गया, नशा से शरीर में अनेक बीमारियों को दावत मिलता है जिसमें से कैंसर  टीवी आदि भयंकर बीमारियां होती है । इस मौके पर नीलम ब्यूरो चीफ कबीर न्यूज़, संवादाता अनिल कुमार, मनीष कोरी, रामभवन पत्रकार, रामपाल कोरी, अमित, शिव प्रसाद गौतम, हरिश्चंद्र, सुमन, रामखेलावन, शिव शंकर माहौर, रविंद्र बंसल, बुद्ध प्रकाश, अशोक सावंत,राज गौतम, करूणा सीन गौतम आदि लोग उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिक्षा के साथ साथ रचनात्मक कार्यों से प्रभावित होकर विधायक ने एसएस पांडे को किया सम्मानित


रायबरेली।। सलोन विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री दल बहादुर कोरी ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय एवं सहयोगी तथा रचनात्मक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार प्रसार के अलावा हाल ही में मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम कवच अभियान पौधरोपण कार्यक्रम जैसे अन्य अभियानों में एसएस पांडे की सक्रिय भागीदारी करने तथा कार्यक्रमों को सफल बनाने की सोच से प्रभावित होकर क्षेत्रीय विधायक द्वारा सम्मानित किया गया विधायक ने कहा कि श्री पांडे द्वारा अपने मूल विद्यालय को भी स्वच्छ विद्यालय सुंदर विद्यालय बनाने में सराहनीय योगदान दिया गया है उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षक समाज के लिए आईना का काम करते हैं समय-समय पर श्री पांडे द्वारा कार्यक्रमों का कुशलता पूर्वक मंच का संचालन कर अभियान एवं कार्यक्रमों को सफल बनाया जाता है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचर पत्र

शहीद मार्ग हुआ जर्जर लोगो का पैदल चलना हुआ मुश्किल


सौरिख,कन्नौज।। शहीद मार्ग इतना जर्जर हो चुका है कि लोगो का पैदल चलना मुश्किल होगया जिसके चले ग्रामीणों में रोषव्याप्त है। नगला अंगद (डडियोंनी) शहीद मार्ग शहीद सुनील कुमार के स्मारक तक निर्माण लोकनिर्माण विभाग द्वारा सन 2006 में 43.06 लाख की लागत से बनवाया गया था। जो कि ग्राम पंचायत शरीफाबाद व ग्राम पंचायत डड़योनी में आता है।जिसके कोई भी प्रधान सड़क के किनारे पानी निकलने के लिए नाला बनवारहा है।जिससे सड़क के ऊपर से घरो का पानी गुजरता था ।जिसके कारण सड़क में बडे बडे गड्ढे होगये जिनमे पानी हमेशा भरा रहता जिससे पैदल व वाहनों से चलने वाले य लोगो को हमेशा कोई न कोई हादसे के शिकार होते रहते है।ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना कई बार अधिकारियों को दी लेकिन कोई भी सुनवाई  नही हुई है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोचिंग संचालकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किया जाना निश्चित : जिला विद्यालय निरीक्षक


शाहजहाँपुर।।अवैध कोचिंग संचालकों के विरूद्ध दण्डात्माक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश जिलाधिकारी  ने जिला विद्यालय निरीक्षक को दिये जिस क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पंकज पाण्डेय  ने बताया कि समस्त कोचिंग संचालक उत्तर प्रदेश कोचिंग विनियमन अध्यादेश 2002 के तहत जारी निर्देशों के क्रम में ही कोचिंग संचालित करे। कोचिंग हेतु निम्न निर्देशों का अवलोकन कर तदनुसार कार्यवाही करना निश्चित करे। क्योकि कोई व्यक्ति जो अध्यापक या कर्मचारी नहीं है धारा 4 के अधीन जारी विधमान्य में बताया गया है कि पारिश्रमिक या बिना पारिश्रमिक के कोंचिग प्रदान नहीं करेगा और कोई कोचिंग केन्द्र न स्थापित करेगा न चलाएगा न उसका प्रबन्ध या अनुरक्षण करेगा या न उसका प्रबन्ध या अनुरक्षण करायेगा वही रजिस्ट्रीकरण प्रमाण-पत्र के बिना कोचिंग संचालित नहीं की जा सकती है। कोई अध्यापक या कर्मचारी संस्था से भिन्न जिसमें वह तत्समय नियोजित है, किसी कोचिंग केन्द्र या किसी अन्य संस्थान पर कोचिंग प्रदान नहीं करेगा और कोई कोचिंग केन्द्र न स्थापित करेगा न चलाएगा न उसका प्रबन्ध या अनुरक्षण करेगा या न उसका प्रबन्ध या अनुरक्षण करायेगा। श्री पाण्डेय जी ने कहा कि निर्देशों का अनुपालन न किये जाने की स्थिति में सम्बन्धित (कोचिंग संचालक/पढ़ाने वाले) पर निम्नानुसार दण्डात्मक कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जाएगी, जिसका समस्त उत्तरदायित्व सम्बन्धित का स्वयं का होगा। जो कोई धारा 7 की उपधारा(1) के उपबन्धों का जानबूझ कर उल्लंघन करेगा या उल्लंघन करने के लिये दुष्प्रेरित करेगा। एक लाख रुपये के जुर्माने से दण्डित किया जायेगा। जो कोई धारा 7 की उपधारा(2) के उपबन्धों का जानबूझ कर उल्लंघन करेगा या उल्लंघन करने के लिये दुष्प्रेरित करेगा। पचास हजार रुपये तक के जुर्माने से दण्डित किया जायेगा। जो कोई धारा 7 की उपधारा(4) के उपबन्धों का जानबूझ कर उल्लंघन करेगा या उल्लंघन करने के लिये दुष्प्रेरित करेगा उसका दण्डात्माक जुर्माना एक लाख रुपये तक होगा। कोचिंग केन्द्र के नाम-पट पर कोंचिग केन्द्र के संचालक का  नाम व दूरभाष नं0, कोंचिग केन्द्र के संचालन हेतु जारी प्रमाण पत्र में उल्लिखित रजिस्ट्रीकरण संख्या, दिंनांक व वैधता,कोेचिंग हेतु जारी प्रमाण पत्र में प्रस्तावित छात्र संख्या,कोचिंग में पढ़ाने वाले शिक्षक का नाम व योग्यता अग्रिम सात दिवसों में अंकित करना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में कोचिंग को अमान्य समझ कर अग्रिम कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी जिसका उत्तरदायित्व स्वयं कोचिंग संचालक का होगा।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कन्या सुमंगला योजना के संदर्भ में जिलाधिकारी ने विभागों को दिए दिशा निर्देश


शाहजहाँपुर।।  कन्या सुमंगला योजना की लाॅचिंग मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा 23 अगस्त को होना अवधारित है जिसके क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागों को जिलाधिकारी श्री इन्द्र बिक्रम सिंह ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये है कि बालिका के जन्म के उपरान्त देय लाभ प्राप्त करने के लिए संस्थागत प्रसव पंजीकरण/एम0सी0टी0एस0 का प्रमाण पत्र आवेदक को जारी करना है तथा यात्रा के दौरान या किसी आकस्मिक परिस्थितियों में व घर किसी अन्यत्र स्थान पर गैर संस्थागत प्रसव की स्थिति में प्रसव का प्रमाण पत्र आवेदक को जारी करना है और बालिका के टीकाकरण के उपरान्त देय लाभ प्राप्त करने के लिए टीकाकरण/एम0सी0पी0 कार्ड की छायाप्रति ए0एन0एम0/आशा द्वारा सत्यापित होना अनिवार्य है तथा 1 अप्रैल 2019 या उसके पश्चत जन्मी बालिकाओं की सूची जिला प्रोबेशन अधिकारी को बालिकाओं के आवेदन पत्र भरवाने हेतु एवं 01 वर्ष के भीतर सम्पूर्ण टीकाकरण पूर्ण हो चुकी ऐसी बालिकाओं की सूची ( जिनका जन्म 01.04.2019 से पूर्व न हुआ हो) जिला प्रोबेशन अधिकारी को बालिकाओं के आवेदन पत्र भरवाने हेतु प्रेषित किया जाऐं। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिये है कि कक्षा-01 व कक्षा-06 में प्रवेश के उपरान्त लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्रों का खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन कर शहरी क्षेत्र में उपजिलाधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र में खण्ड विकास अधिकारी को अग्रसारित करें और कक्षा-01 व कक्षा-06 में प्रवेश का प्रमाण पत्र विद्यालय/संस्थान के प्रधानाचार्य द्वारा जारी करना अनिवार्य है। अनुदानित व मान्यता प्राप्त विद्यालय की स्थिति में खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र ही जारी करना है तथा चालू शैक्षिक सत्र में कक्षा-01 तथा कक्षा-06 में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं की सूची जिला प्रोबेशन अधिकारी को पात्र बालिकाओं के आवेदन पत्र भरवाने की कार्यवाही करने हेतु प्रेषित करना अत्यन्त आवश्यक है । इसी श्रंखला में माध्यमिक शिक्षा विभाग को भी दिशा निर्देश दिये है कि कक्षा-09 व डिग्री या डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के उपरान्त लाभ प्राप्त करने हेतु  प्राप्त आवेदन पत्रों का जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन कर शहरी क्षेत्र में उपजिलाधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र में खण्ड विकास अधिकारी को अग्रसारित करना अनिवार्य है तथा आवेदक को कक्षा-09 में प्रवेश पत्र विद्यालय/ संस्थान के प्रधानाचार्य द्वारा जारी करना अनिवार्य है वही लाभ प्राप्त करने हेतु अनुदानित एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय की स्थिति में खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापित प्रवेष प्रमाण पत्र जारी करना होगा और चालू शैक्षिक सत्र में कक्षा-09 में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं की सूची जिला प्रोबेशन अधिकारी को पात्र बालिकाओं के आवेदन पत्र भरवाने की कार्यवाही करने हेतु प्रेषित करना अनिवार्य है। इसी श्रंखला में उच्च शिक्षा एवं व्यवसायिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिये है कि आवेदन पत्र कालेज/ विश्वविद्यालय के निदेशक/रजिस्ट्रार द्वारा सत्यापित करके जिला विद्यालय निरीक्षक को अग्रसारित करें और चालू शैक्षिक सत्र में डिग्री व कम से कम दो वर्ष का डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं की सूची जिला प्रोबेशन अधिकारी को पात्र बालिकाओं के आवेदन पत्र भरवाने की कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जाऐं। जिलाधिकारी ने नगर विकास विभाग को निर्देष दिये है कि शहरी क्षेत्र में आवेदक को जन्म प्रमाण पत्र प्राथमिकता के आधार पर जारी करें और सत्यापन में नगर आयुक्त या अधिशासी अधिकारी द्वारा अधीनस्थ कार्मिकों के माध्यम से उपजिलाधिकारी को सहयोग प्रदान किया जाना अनिवार्य है।वही पंचायती राज विभाग को भी निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आवेदक को जन्म प्रमाण पत्र प्राथमिकता के आधार पर जारी करना और सत्यापन में ग्राम विकास अधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को सहयोग प्रदान किया जाना अनिवार्य है। श्री सिंह ने ग्राम्य विकास विभाग को निर्देश दिये है कि ग्रामीण क्षेत्र के सभी प्राप्त आवेदन पत्रों का खण्ड विकास अधिकारी द्वारा स्थलीय व भौतिक सत्यापन कराकर जनपद स्तरीय लाॅगिन पर अग्रसारित करना और क्षेत्रीय कार्मिकों के माध्यम से योजना का प्रचार प्रसार करना तथा पात्र व्यक्तियों को आवेदन करने हेतु प्रोत्साहित व सहायता करना भी अनिवार्य है। वही उन्होने राजस्व विभाग को निर्देश दिये है कि शहरी क्षेत्र के प्राप्त सभी आवेदन पत्रों का उप जिलाधिकारी द्वारा स्थलीय व भौतिक सत्यापन कराकर सत्यापन कराकर जनपद स्तरीय लाॅगिन पर अग्रसारित करें और क्षेत्रीय कामिकों के माध्यम से योजना का प्रचार प्रसार करना तथा पात्र व्यक्तियों को आवेदन करने हेतु प्रोत्साहित व सहायता करना एवं उपजिलाधिकारी कार्यालय में प्राप्त आफलाइन आवेदन पत्रों को आनलाइन कराने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को प्रेषित करना अनिवार्य है और अन्त में श्री सिंह ने सूचना विभाग को निर्देश दिये है कि योजना का जिला स्तर एव विकास खण्ड स्तर पर विभिन्न संचार माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाना सुनिश्चित करें। 

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हाइवे में सर्किल रेट से ज्यादा दिया गया मुआवजा जाँच शुरू

खेती हो रही जमीन पर आबादी का बताकर सरकार को लगाया चूना

सौरिख,कन्नौज।। सरकार द्वारा हाइवे के बनवाने के लिए किसानों की जमीन खरीदी थी।जिसकी जैसी जमीन उस हिसाब रेट रखा गया था।वंही किसान द्वारा खेती हो रही जमीन को आवादी में दिखाकर सर्किल रेट से ज्यादा रुपये मिल गया जिसकी जांच शुरू करदी गयी। आगरा लखनऊ एक्सप्रेवे के लिये पूर्व की सरकार द्वारा किसानों की जमीन अधिग्रहण की और उनको जमीन के अनुसार उन्हें भुगतान किया गयाथा।सौरिख में गाटा संख्या 1950 जिसके मालिक दिदारहुसेन ने एक एकड़ 76 डिसमिल जमीन पर अमरूद का बाग,मुर्गी पालन,मछली पालन ,का होना दिखाया था और आबादी युक्त जगह बताकर उस जगह का दीदार हुसेन पुत्र बाजिद हुसेन ,दिलदार हुसेन पुत्र दिदारहुसेन, व शाहनवाज बानो पत्नी दिदारहुसेन के नाम जमीन के मालिक होने कारण तीनो के खाते में लगभग 6 करोड़ 50लाख रुपया सरकार द्वारा दिया गया था।सौरिख निवासी अलीअब्बास ने बताया कि इस जमीन पर कभी भी ऐसा कार्य नही हुआ जिससे यह जमीन आवादी में आये यंहा बाकी जमीन पर धान कीफसल खड़ी है ।जिसकी उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार  जांच करने लेखपाल ऋषि राजपूत,कस्बा इंचार्ज अभिषेख शुक्ला ने जांच की।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्टेडियम में मिली अनियमितताए संबंधित कर्मचरियों पर कार्यवाही का आदेश : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी व पुलिसअधीक्षक ने किया स्टेडियम का औचक निरीक्षण अनुपस्थित मिले क्रीड़ाधिकारी व कोच


सौरिख,कन्नौज।। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया जिसमें अनियमितता मिलने पर जिलाक्रीड़ा अधिकारी व तैनात कोच पर कार्यवाही करने का आदेश दे दिया।थाना दिवस के बाद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार,व पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह गोरखपुर हरिभानपुर में बने स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंच गए जहाँ जिलक्रीड़ा अधिकारी रमेश चंद्र पाल, व क्रिकेट कोच अमित यादव,हाकी कोच संजीव यादव अनुपस्थित मिले, वंहा प्राइवेट तौर पर कार्य कर रहे सफाई कर्मचारी सोनू यादव पुत्र कल्लू यादव निवासी हरिभानपुर ने आये हुए आला अधिकारियों को बताया कि यंहा तैनात जिला क्रीड़ाधिकारी व कोच कभी कभी आते है।यंहा पर अशोक यादव निवासी खानपुर,व लल्ले यादव निवासी भटपुरी जो कि गॉर्ड के रूप में कार्य करते है।स्टेडियम  के खेल के मैदान में घास खड़ी थी व बीच मैदान में  मिट्टी का ढेर लगा हुआ ।था।यह सब देखकर जिलाधिकारी ने जिलक्रीड़ा अधिकारी रमेश चंद्र पाल से  फोन पर बात की तो बताया कि वह छुट्टी पर है।जब पूछा किसको बताकर गए तो वह जबाब नही दे पाए।जिसपर उक्त तीनों कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश दे दिया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर अध्यक्षा एवं ई ओ के आदेश को दिखा रहे ठेंगा,कार्यवाही लाज़मी है


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर तीर्थ पर प्रत्येक रविवार की तरह आज गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महाअभियान में लक्ष्मण घाट रामघाट गऊघाट सहित अन्य घाटों पर की गई साफ सफाई इसके बाद सभी सदस्यों ने गंगा घाटों पर आए हुए तीर्थयात्रियों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की वही सदस्यों का कहना है की लक्ष्मण घाट की सीढ़ियों के नीचे सफाई कर्मचारियों द्वारा एकत्रित किया गया कूड़ा ना उठने के कारण आज गंगा में समा रहा है जिससे सदस्य दुखी हैं जिसकी शिकायत नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ निर्मला सिंह जी से की तो उन्होंने तत्काल जिम्मेदार ठेकेदार व सफाई कर्मचारियों को कूड़े का निस्तारण व महिला वस्त्र परिवर्तन कच्छ से सफाई कर्मचारी के मेट द्वारा  डाला गया ताला तत्काल हटाने का आदेश दिया था लेकिन फिर भी मनमानी चल रही है जिस पर अध्यक्ष जी व अधिशासी अधिकारी ने कार्रवाई करने की बात भी कही लेकिन एक हफ्ता बीतने के बाद भी गंगा से कूड़ा नहीं हटाया जा सका और घाटो पर पड़ी गंदगी की सफाई हो सकी इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा कासी तिवारी गोलू सिंह लालजी अवस्थी अखिलेश सक्सेना रामविलास निषाद अनिल निषाद मोहित शशांक शुक्ला आदि उपस्थित रहे इन्होने कहा जबतक अध्यक्षा डा सिंह कडी कार्यवाही नही करती ठेकेदार और कारिन्दो आदेश की अवहेलना करते ही रहेगे।

बाइक की आमने सामने टक्कर गंभीर रूप से घायल, घायलो को किया गया तिर्वा रिफर

रक्षाबन्धन त्योहार कर वापस घर जारहे थे परिवार सहित

सौरिख,कन्नौज।। रक्षाबन्धन त्योहार मानकर अपने घर परिवार सहित जारहे थे।वंही तालग्राम की तरफ से आरही मोटरसाइकिल आपस मे टकरा गई।जिसमें घायलो की  गंभीर हालत देख रिफर करदिया गया । बताते चले कि ग्राम बिकूपुर थाना छिबरामऊ निवासी  सोनू पुत्र राजवीर अपनी पत्नी सुनीता व साले दिलीप पुत्र नन्द लाल निवासी गोपालपुर थाना इंदरगढ़ व बच्चे के अपनी ससुराल गोपालपुर से हाइवे की सर्विस लाइन से घर वापस जारहे थे ।वीरभान नगला के पास तालग्राम की तरफ से आरहे विवेक पुत्र अजयपाल व अजयपाल पुत्र मुंशी लाल निवासी कुतुपुर जीनका फोन आने पर वह बात करने लगा तभी सामने से आरही मोटरसाइकिल से टकरागयी जिसमे घायल होगये ग्रामीणों के फोन पर पहुंची पी आर वी 1653 ने पहुच कर घायलो 108 एम्बुलेंस व प्राइवेट वाहन से सौरिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख ले आये जंहा से घायलो इलाज के लिए रिफर करदिया गया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहर में बढतेअपराधो को देखते हुए एसएसपी ने बुलाई क्राइम मीटिंग


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। एक्शन में एसएसपी अनंत देव तिवारीबढ़ते अपराध को देखते हुए एसएसपी ने बुलाई क्राइम मीटिंग शहर के सभी थानेदार सीओ और एसपी मीटिंग में मौजूद रहे। एसएसपी ने बजरिया, कल्यानपुर, चकेरी नौबस्ता इंस्पेक्टर की लगाई क्लासपेंडिंग पड़े मुकदमो को निस्तारण करने के आदेश दिए। एसएसपी की थानेदारो पर टेढ़ी नजरआज हो सकते हैं कई थानेदारो के तबादले मलाईदार थानों के प्रभारियों पर गाज भी गिर सकती है।