Translate

Tuesday, August 6, 2019

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जन शिकायतों को सुना


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा तहसील सदर में जन शिकायतों को सुना गया तथा तत्काल निस्तारण हेतु पुलिस व राजस्व की सयुक्त टीम गठित कर भेजी गयी। जन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध रूप से निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिये गये।

हंड्रेड डायल 2856 की बड़ी लापरवाही घायल महिला को उपचार के लिए नहीं ले गई अस्पताल


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। जनपद में हंड्रेड डायल 2856  की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। बताते चले कि 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल अवस्था में शाहजहांपुर रोड पर पड़ी हुई थी कुछ लोगों द्वारा हंड्रेड डायल को सूचना दी गई लेकिन हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची महिला बुजुर्ग तड़पती रही लेकिन हंड्रेड डायल के आरक्षीओं  ने महिला को अस्पताल नहीं पहुंचाया इसके बाद राहगीरों द्वारा 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई डेढ़ घंटे बाद पहुंची 108 एंबुलेंस ने बुजुर्ग महिला मोहम्मदी सीएचसी में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।

एसडीएम ने प्राथमिक विद्यालय कैमहरा का निरीक्षण कर 11 शिट बेल्ट दिए जो चर्चा का विषय बना


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। एसडीएम स्वाति शुक्ला ने पिछले हफ्ते प्राथमिक विद्यालय कैमहरा का निरीक्षण किया था जिसमें बच्चों को जमीन पर बैठा देखा और वहां से आने के बाद एसडीएम स्वाति शुक्ला ने प्राथमिक विद्यालय कैमहरा को 11 शिट बेल्च  दिए जिससे बच्चों की बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सकें इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ यादव स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा बच्चों के खिल उठे चेहरे एसडीएम का यह सराहनीय कार्य क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बिना हेलमेट औरबिना सीट बेल्ट लगाए चलोगे तो होगा चालान


सौरिख,कन्नौज।। पुलिस प्रसाशन ने बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों,व बिना सीट बेल्ट के चौपहिया वाहन चलाने पर टेड़ी निगाह करली अब उनका चालान होगा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना सौरिख पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया जारहा है।जिसमे बिना हेल्मेट लगाए ,बाइक चालको व चौपहिया वाहनों में लगी काली फिल्म या कोई चालक बिना सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चला रहा तो उसका चालान ऑनलाइन  करदेते है।पुलिस टीम में दरोगा रामबहादुर सिंह ,महेश चंद्र मिश्रा, मोहम्मद राशिद ,सूरज सिंह,कांस्टेबल आदित्य तिवारी,अमन कुमार,सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।


मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

घुमंतू जाति के लोगो जमाया डेरा प्रशासन हुआ सख्त


सौरिख,कन्नौज।। घुमंतू जाति के लोगो ने नगर में खाली जगह में तम्बू लगाकर रहने लगे जिसपर प्रशासन की निगाह पड़ी तो उन्होंने वँहा से चले जाने के लिए कहा। कस्बे में खाली पड़ी जगह नुमाइश मैदान में घुमंतू जाति के लोगो ने परिवार सहित डेरा जमालिया था।जो कि दिन भर गांव व कस्बे में घूम घूम कर कई तरीकों से भ्रमण करते और शाम ढलते ही वह तम्बू लगाकर बसेरा करते हल्की बूंदाबांदी के चलते जल्दी ही उनलोगों तम्बू लगालिया तभी उधर से गुजर रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय व सौरिख थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की नजर उनलोगों पर पड़ गयी वँहा पहुँच कर उनसे पूछताछ करते हुए कहा कि सुबह होते ही यह जगह छोड़ कर चले जायें।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संस्था की 33 वे स्थापना दिवस गिनाई उपलब्धिया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के 33 वे स्थापना दिवस पर सुभाष  चिल्ड्रन सोसाइटी कार्यालय मैं मनाया गया इस अवसर पर संस्था के बाल हितों के कार्यों को व संस्था की उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संस्था द्वारा किए जा रहे बाल हितों में कार्यों के बारे में अवगत कराया गया कार्यक्रम का आरंभ नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का माल्यार्पण किया गया संस्था कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर हर्ष उल्लास के साथ 33 वर्षगांठ मनाई गई कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को बताया गया कि संस्था का आरंभ 1980 में किशोरावस्था की 14  साल की उम्र में कक्षा 8 छात्र व संस्था के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी द्वारा बाल संघ बनाने से आरंभ किया गया ज्ञातव्य हो श्री कमल कांत तिवारी द्वारा संस्था सुभाष ने सोसायटी अध्यक्ष के माध्यम से अभी तक 4 करोड़ से अधिक बच्चों को संस्था के क्रियाकलापों से जोड़ा जा चुका है जिसके साथ ही विभिन्न बाल कल्याण योजनाओं का संचालन किया गया और बच्चों का पुनर्वासन किया गया जिसमें संस्था द्वारा विगत 12 वर्षों से 5638 वर्ष के बच्चों को उनके घर पहुंचाया एवं 108 बच्चों को चिकित्सीय सहायता 1252 बच्चों को आश्रय 3056 बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरणा प्रदान की गई तथा लगभग 1085 बच्चों को उनके साथ हो रहे शोषण से मुक्त कराया गया साथ ही 1398 अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों को सुभाष चिल्ड्रन होम के माध्यम से आश्रय एवं पुनर्वास किया गया स्थापना दिवस पर आए अतिथि प्रबंधक प्रैग्मा पब्लिक स्कूल व रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति  के पूर्व अध्यक्ष के पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता जी ने बताया की संस्था की कई गतिविधियां जो प्रदेश स्तरीय बाल हित में कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और बच्चों के हित में कार्य किया जा रहा है जोकि सराहनीय है कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी प्रेमा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सतीश चंद गुप्ता अनीता तिवारी संस्था समन्वयक रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा चाइल्ड लाइन समन्वयक प्रतीक धवन गौरव सचान मंजू लता दुबे रीता सचान संगीता सचान दिनेश सिंह मंजुला तिवारी शिवानी दीक्षा तिवारी आलोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

एक लाख पौधे लगाए राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ ने



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपूर।। राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ द्वारा चलाई जा रही मुहीम एक कदम हरित क्रांति की ओर पर संगठन द्वारा एक लाख पौधों का लक्ष्य रखा गया था जो की आज पूर्ण हो गया।लक्ष्य के पूर्ण होने पर संगठन द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सत्यम तिवारी व् धनराज बाजपेई ने की कार्यक्रम में मुख्यातिथि अनुभव शुक्ला ब्लॉक प्रमुख चौबेपुर रहे कार्यक्रम संयोजक अखिलेश मिश्रा रहे।आज मुहीम का आखिरी पौधा ब्लॉक प्रमुख व् राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ की पूरी टीम द्वारा लगाया गया।अब संगठन द्वारा अन्य एक मुहीम का आरम्भ भी संगठन ने आज से प्रांरभ किया जिसमे आर्थिक रूप से गरीब सवर्ण पुत्रियों के विवाह का जिम्मा भी अब राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ लेगा।इस पहल की भी लोगो ने खूब सराहना की।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिषेक द्विवेदी, मोनूबाजपेई,अंकितमिश्रा,जयतिवारी,पंकज मिश्रा  पाप्पू चौहान अतुल अवस्थी चन्दन गुप्ता गुरु सिंह राहुल सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

राजस्व वसूली मे तेजी,सरकारी जमीनो पर कब्जो को खाली करवाने के दिए निर्देश


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कलेक्ट्रेट सभागार विजय विश्वास पंत ने राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए मातहतों को दी सख्त ताकीद। लेखपालों के गांव में जाने का दिन निर्धारित करने का दिया आदेश। भू-माफियाओं के कब्जे में जो सरकारी जमीनें है उन्हें तुरन्त खाली कराने के दीये निर्देश उन्होने यहाँ तक कहा कि कार्य  मे शिथिलता न बरती जाए।

पाँच फुट धसी मकडी खेडा रोड विभागीय लापरवाही का सबूत


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपूर। इन्दिरानगर में राष्ट्रपति आवास होने के बाद भी इन्दिरानगर में समस्याएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। आनन्द मंगल के महामंत्री ज्ञान प्रकाश का कहना है कि इंदिरानगर वासियों की स्थिति भैंस के आगे बीन बजाने, भैंस खड़ी पगुराय के समान हो गयी है। अभी नगर वासियों को सीवर समस्या से निजात भी नहीं मिलीथी कि कल रात स्टेट बैंक के सामने की मकड़ी खेड़ा रोड खतरनाक ढंग से धस गयी। तीन माह पूर्व यहां बैराज की लाइन ठीक करने के लिए जल संस्थान ने रोड तो खोद डाली पर उसकी मरम्मत आज तक नहीं की है। इंदिरानगर जैसे वीआईपी मोहल्ले में प्रशासन की लापरवाही को लेकर जनता में रोष है।

मोहम्मदी मार्ग के विभिन्न स्थानों पर एक्सीडेंट हुए काँवरिया के साथ हुई मारपीट में लगभग एक घंटा जाम लगाया गया


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी मार्ग के विभिन्न स्थानों पर एक्सीडेंट हुए काँवरिया के साथ हुई मारपीट में लगभग एक घंटा जाम लगाया गया पुलिस एवं सामाजिक लोगों के सहयोग से जाम को सकुशल खुलवाया जा सका काफी लंबी जाम का सामना करना पड़ा।घटना मंडी तिराहे के निकट एंबुलेंस का भीषण हादसा चालक को पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया देर रात लगभग 2 बजे बरेंचा के निकट एक युवक ट्रैक्टर ट्राली से नीचे गिर गया। जिसको 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएससी लाये।लगभग 3:00 बजे देर रात्रि गोला मार्ग पर लखा के निकट ट्रैक्टर पिंचर को निशुल्क जुड़वाया 4 बजे के निकट दो मोटरसाइकिल खराब हुई जिनको निशुल्क बनबाया गया। मैं गोला से दर्शन कर लौटते समय हैदराबाद थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली से नीचे गिर गए युवक के बीच दोनों पैर फट जाए राम जानकी की सेवा समिति के साथियों की मदद से पुलिस सहायता लेकर गोला सीएससी पहुंचाया।