Translate

Tuesday, July 30, 2019

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक अभियुक्त गिरफ्तार


कन्नौज।। जनपद में अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 30 जुलाई को थाना सौरिख पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त गजेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय समशेर सिंह निवासी ग्राम हविलिया ,थाना-सौरिख जिला कन्नौज के कब्जे से, 01अदद तमंचा 315 बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सौरिख पर मु.अ.सं. 341/19 अंतर्गत धारा- 3/25,आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला सुरक्षा एवं कानूनों की जानकारी देकर बालिकाओं को प्रशिक्षित किया गया


कन्नौज।। बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान जुलाई माह में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभारी उ0नि0अभिषेक शुक्ला म0का0 संध्या, कां0 उदित नारायण ,कां. हरीश थाना सौरिख द्वारा " ऋषि भूमि इंटर कॉलेज" एवं " पी0डी0 गर्ल्स इंटर कॉलेज" कस्बा व थाना सौरिख एवं का भ्रमण कर छात्र एवं छात्राओं को महिला पावर लाइन 1090, 1098, डायल 100, ऑपरेशन कवच व डायल 181, 1076 तथा महिला सुरक्षा एवं कानूनों की जानकारी देकर बालिकाओं को प्रशिक्षित किया गया । उक्त  कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे ।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनाब रईस अहमद खां का निधन


कन्नौज।। जनाब रईस अहमद खां का तारीख 29 जुलाई को रात मे निधन हो गया  उनका जीवन ज्यादातर दरगाह अहसनी महमूदी में गुजरा और अमर उजाला अखबार के पत्रकार के रूप में समाज की सेवा की उनके निधन पर दरगाह अहसनी महमूदी के और मदरसा अहसनुल उलूम के समस्त सदस्य और बच्चों ने दुःख व्यक्त किया इस मौके पर मकसूद अहसन-दरगाह अहसनी महमूदी फायक महमूद आमिर मियां साहब-सज्जादा नसीन अहसनी महमूदी मोहम्मद मुकीम प्रधानाचार्य मदरसा अहसनुल उलूम शेखपुर तमाम स्टाफ के लोग शामिल हुए।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नमामि गंगे कर्मचारी है नाकारा सफाई करते जजीसु समिति के लोग


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिठूर तीर्थ पर प्रत्येक रविवार की तरह गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महा अभियान में सावन के दूसरे सोमवार को देखते हुए मां गंगा में पड़ा टनो कूड़ा कचरा आदि की की गई साफ सफाई इस अभियान में तुलसी राम घाट महिला घाट बारादरी घाट पत्थर घाट भज्जू घाट गोदारा घाट सहित गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा आदि की की गई साफ सफाई तीर्थ पर मौजूद पंडा व तीर्थयात्रियों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की गई गंगा में कपड़ा धोना साबुन लगाना शैंपू लगाना वर्जित है वहीं सदस्यों का कहना है कि यदि गंगा सभा कमेटी चाहे तो गंगा घाटों पर किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं  हो सकती है क्यों बिना पंडा की इजाजत कोई भी तीर्थयात्री गंगा में किसी भी प्रकार का कोई भी विसर्जन नहीं कर सकता है लेकिन यहां ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला वही पर मां गंगा के घाटो और गंगा की सफाई के लिए नमामि गंगे की ओर से लगभग 2 दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारी सफाई के लिए नियुक्त हैं लेकिन वह अपने दायित्वों का निर्वाह नियमों के अनुसार नहीं करना चाहते है उनकी निगरानी कर रहे मेट ने भी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी जिसके कारण सफाई कर्मचारी सफाई करने के बाद कूड़े को वही रेत में दबा देते हैं या घाटों के किनारे किनारे लगा देते हैं जिसे उठाना उचित नहीं समझते जो आज गंगा में समा रहा है वही हजारों की संख्या में प्रतिदिन गंगा स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं व महिलाओं के लिए महिला वस्त्र परिवर्तन कच्छ बनवाया गया लेकिन महिलाएं खुले आसमान के नीचे वस्त्र बदलने को मजबूर है और उस महिला वस्त्र प्रवर्तन कच्छ में नमामि गंगे सफाई कर्मचारियों का आफिस चल रहा है इस विषय पर यहां के क्षेत्रीय अधिकारी और भी आला अधिकारी ध्यान नहीं देते और उस समस्याओं से महिलाओं को गुजरना पड़ रहा है इस मौके पर बच्चा तिवारी ,कल्लू मिश्रा, राजू बाबा ,गोलू सिंह रमाकांत मिश्रा, शैलेश शुक्ला ,सौरभ अन्ना सोनू ,शशांक ,कासी तिवारी ,अनिल निषाद राम विलास ,निषाद अखिलेश सक्सेना ,आदि रहे।

आखिर अधिकारियो के लापरवाही की हो गयी शिकार बीमार गाय , मौत


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र     
कानपुर । कल सुबह एक गाय के गम्भीररुप से बीमार होने व उसके तड़पने की रिपोर्ट नगर निगम के डा० ए के सिंह को की गयी। स्वयं कोई कार्रवाई के स्थान पर सिंह जी ने शिकायत कर्ता को मुख्य चिकित्सक एस एस सिंह   का फोन न० उपलब्ध करा दिया। चीफ साहब जी ने भी स्वयं कोई कार्रवाई न करने शिकायत कर्ता को एक डा० का फोन न० उपलब्ध करा कर अपना दायित्व पूरा कर लिया। शिकायतकर्ता आनन्द मंगल के महामंत्री ज्ञानप्रकाश अग्रवाल ने पशु चिकित्सक से बात की। पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आवश्यक दवाएं दे दी है, पर गाय को तत्काल हास्पिटल शिफ्ट कराने की जरुरत है। कोई भी नगर निगम अधिकारी गाय को हास्पिटल भेजने को तैयार नहीं हुआ। सब एक दूसरे अधिकारी को जिम्मेदार बताते रहे। अधिकारियों की भारी लापरवाही के रहते गाय पांच घन्टा तड़पने के बाद सायं चार बजे मर गयी। गाय के छोटे बझडे से नगर निगम के अधिकारियों ने उसकी मां छीन ली। रात ११ बजे नगर निगम ने जेसीबी व एक टैक्टर से मृत गाय उठा ली। डा० ए के सिंह का कहना है नगर निगम का एक हास्पिटल है जिसमें मेनिका गांधी के एन जियो के जानवरों का ही इलाज होता है। ज्ञान प्रकाश जी का कहना है एसे भ्रष्ट व्यवस्था के रहते मोदी सरकार का गौ रक्षा अभियान जब तक सफल नहीं हो सकता है जब तक नगर निगम के अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी।

भारी मात्रा मादक पदार्थ बरामद कर पुलिस ने दो को भेजा जेल


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अन्नत देव जी के अपराध रोको अपराधी को भेजो जेल अभियान के तहत दो आरोपियो फरद उर्फ अरशद अली निवासी 99/435 गोकुल चन्द का हाता थाना बजरिया के पास से 5किलो साथ ही हवन मोहम्मद के पास डेढ किलो चरस बरामद की गयी। यह कारनामा कर दिखाया श्यामनगर थाना क्षेत्र के चौकी इंचार्ज सुदेश नारायण मिश्र,हमराही हे कलीम,अरविन्दजी यादव, पद्माकर द्विवेदी,नीरज यादव,प्रबल प्रताप सिंह, अंकुर भदौरिया टीम जब पीएसी मोड पर वाहन चैकिंग मे लगे हुए थे तभी यशोदा नगर की ओर से आरहे दोनो लोग उलटे पाव भागने लगे फिर क्या था पुलिस ने दोना पीछा किया।पूछताछ के दौरान दोनो ने बताया बजरिया निकट इजरायल आटा च्चकी के मालिक मसीहुद्दीन से चरस लेते जिसे बाद मे जरूरत मन्दो को भारी दामों मे बेचते है।

बैंक ऑफ बड़ौदा में पासबुक की प्रिंटर मशीन खराब होने के कारण ग्राहक बैंक के बार-बार चक्कर काट के हो रहे परेशान

रोजा,शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रोजा,शाहजहाँपुर।। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में प्रिंटर मशीन खराब होने से ग्राहक अपनी पासबुक अपडेट नहीं करवा पा रहे हैं। रोजा मंडी शाखा समेत शहर की अधिकांश बीओबी शाखाओं में कई दिनों से बुरा हाल हैं।  पासबुक मशीन में किसी तरह की प्रक्रिया  नहीं होने से ग्राहकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। कुछ शाखाओं में तो पासबुक प्रिंटर खराब का पर्चा तक चिपका दिया गया है।रोजा मंडी शाखा में आए नगर व ग्रामीण छेत्र के लोगों ने बताया कि वे अपनी पासबुक में राशि का विवरण जानने लिए  दिन में कई बार चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई बैंक अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। काउंटर पर बैठे रहने वाले अधिकारी भी यह कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं कि प्रिन्टर मशीन खराब पड़ी है। ये  स्थिति शाखा में है। खाताधारक बैंक के शाखा प्रबन्धक को शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन पासबुक प्रिंट मशीन को ठीक कराने की व्यवस्था नहीं की गई है। बैंक मशीन में तकनीकी व  सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी के चलते शहर की लगभग सभी पासबुक प्रिंटर मशीन खराब हैं।

Monday, July 29, 2019

पुवायां तहसील क्षेत्र में संदिग्ध हालत में तीन शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी


पुवायां , शाहजहांपुर ।। पुवायां तहसील क्षेत्र के कोतवाली पुवायां और बण्डा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध परिस्थितियों में तीन शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी है।आज सुबह पुवायां कोतवाली के अंतर्गत गांव धारा में गांव के बाहर स्थित निजी नलकूप के लगभग 20 फीट गहरे गड्ढे में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। धारा गांव निवासी वेद कुमार ने अपना खेत गांव के ही विनोद कुमार को पट्टे पर दिया था। आज सुबह जब विनोद कुमार फसल की सिंचाई करने खेत पर पहुंचा तो नलकूप के गड्ढे में तेज बदबू महसूस हुई झांककर देखा तो उसमें एक व्यक्ति का शव पड़ा था डरे सहमे बिनोद ने नलकूप के गड्ढे में शव पड़े होने की सूचना खेत मालिक वेद कुमार को दी। नलकूप में शव पड़े होने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई ग्राम प्रधान उमेश ने इसकी सूचना पुवायां कोतवाली को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर नलकूप के गड्ढे में झांक कर देखा तो युवक के शव का एक हाथ गायब था। जिसे देखकर पुलिस के होश उड़ गए लेकिन घटनास्थल पर किसी भी तरह के मारपीट या काटे जाने के कोई सबूत नहीं मिले। घटनास्थल पर ही पड़े पैजामा, तंबाकू, बीड़ी, चप्पल आदि को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। गड्ढे में पड़े शव की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर लग गई। हाथ ना होने पर ग्रामीणों ने सब को ध्यान से देखा तो सब की शिनाख्त सुनील पुत्र तौलेराम के रूप में की गई। पुलिस ने जब ग्राम प्रधान उमेश से बात की तो उमेश ने बताया कि सुनील चार भाइयों में सबसे छोटा था और सुनील तीन दिन से गांव में नहीं दिखा। एक दुर्घटना में उसका हाथ कट गया था और गांव में ही मजदूरी करके अपना पेट पालता था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं दूसरी घटना बण्डा थाना क्षेत्र के गांव जमुनिया फार्म की है जहां विनावा नगर थाना हजारा जिला पीलीभीत निवासी सरदार बलवंत के यहां जमुनिया फार्म पर एक व्यक्ति 8 दिन से काम कर रहा था। जो आज दोपहर  बाद एक शव पड़े होने की सूचना बण्डा पुलिस को दी। वह शव कश्मीर सिंह के रूप में शिनाख्त हुई। आज दोपहर जमुनिया फार्म के पास रोड के किनारे कश्मीर सिंह का सब पड़ा मिला उसके नाक और आंख से खून बह रहा था। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि परिजन पोस्टमार्टम के पक्ष में नहीं थे।वहीं तीसरी घटना बण्डा के आलमपुर गांव की है जहां गांव के पूरब यूके लिपटिस के बाग में बकैना के पेड़ पर एक शव लटकता दिखा गांव के ही लोगों शव  को  सूरज करीब 14 वर्ष के रूप में शिनाख्त की। गांव के ही लोगों ने सूरज के परिजनों को इसकी सूचना दी घर में यह सुनते ही कोहराम मच गया। सूरज के परिजनों ने बताया कि सूरज खेत में पानी लगाने को कह कर गया था। उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

पुवायां से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र 

भाजपाइयों ने चलाया सदस्यता अभियान


कन्नौज।। जनपद के सौरिख नगर में भाजपाइयों द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें अजय भारती क्षेत्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी चेयरमैन प्रतिनिधि ओमी चतुर्वेदी के नेतृत्व में नगर में सदस्यता अभियान चलाया गया।जिसमें 40 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर काफी संख्या कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर सदस्यता अभियान चलाया। आज सदस्यता अभियान का अंतिम दिन था। जिसमें 40 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर ,संजय चौरसिया,पंकज राजपूत ,सौरभ पटेल ,अर्पित शुक्ला ,रंजीत वर्मा, सिंटू शाक्य ,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गंगा में डूबा कांवरिया, नहीं लगा सुराग

सीतापुर से कांवर चढ़ाने आया था युवक
सुबह 5 बजे के करीब मेहंदी घाट पर हुई घटना

मानीमऊ,कन्नौज।।सीतापुर जनपद से कांवड़ लेकर आया एक कांवरिया गंगा नहाते समय डूब गया। काफी प्रयास के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस गोताखोरों की सहायता से उसकी तलाश में जुटी हुई है।रविवार सुबह जनपद सीतापुर से कांवरियों का जत्था मेहंदीघाट कन्नौज पर गंगाजल भरने के लिए आया था। सुबह करीब 5 बजे कांवरिये गंगा स्नान कर रहे थे, उसी समय एक कांवरिया गंगा के तेज बहाव में बह गया। साथी कांवरियो ने शोर मचाया तो वहां पुलिस पंहुच गई। पुलिस ने गोताखोरों को लगाया लेकिन कांवरिए का कोई पता नहीं चला। साथियों ने बताया कि डूबे कांवरिये का नाम मुनीष पुत्र सोनेलाल है और वह जनपद सीतापुर के थाना महोली अंतर्गत ग्राम पकरिया पांडे का रहने वाला है। सावन माह के दूसरे सोमवार को भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए वह मेहंदी घाट से गंगाजल भरने आये थे। इस समय गंगा जी पूरे उफान पर हैं। नहाते समय मुनीष गहराई में चला गया। धार तेज होने के कारण वह बह गया। पुलिस और गोताखोर उसकी तलाश में जुटे थे। साथियों ने बताया कि मुनीष मानसिक रूप से परेशान रहता था। उसकी अभी शादी भी नहीं हुई थी। उससे छोटे दो भाई आशीष और नैमिष हैं। इस घटना से साथी कांवरिये दुखी हैं। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पीएसी के गोताखोरों को बुलाया गया है। युवक की तलाश की जा रही है। गंगा जी मे बाढ़ होने के कारण दिक्कत आ रही है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र