Translate

Monday, July 29, 2019

तमंचे के बल पर बाइक सवारो ने एक युवक से बाइक लूटी

तीन वर्ष पूर्व शादी में मिली थी बाइक

आगरा।। थाना बरहन क्षेत्र के गांव मै अपने जीजा के घर से वापस अपने घर जा रहे युवक से तमंचा दिखा कर बाइक लूट ली।सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने आस पास के गाँव मे बदमाशो की काफी खोजबीन की बदमाश हाथ नही आये बरहन थाना क्षेत्र के गांव यादवगढ़ उदयपुर निवासी वीर पाल पुत्र रनवीर सिंह अपने जीजा प्रमोद शास्त्री निवासी सराय जैराम रोड बरहन के घर से वापस अपनी बाइक पैशन प्रो up 80 dr 3045 से अपने घर जा रहा था।करीब रात 8:30 गांव जमनीपुर के पास पुलिया पर काले रंग की अपाचे पर तीन बदमाशो ने तमंचा दिखा कर उसे रोक लिया और बाइक रुकते ही बदमाशो ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और बाइक और मोबाइल लूटकर बरहन की तरफ बदमाश भाग गये।थोड़ी दूरी पर बदमाश पीड़ित का मोबाइल फेक गये। उसी मोबाइल से पीड़ित ने फोन ने पुलिश को सूचना दी  सूचना मिलते ही मौके पर डायल 100 व थानाध्यक्ष विनोद कुमार पहुच गये खबर लिखे जाने तक लुटेरों की तलाश की जा रही थी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 हेतु साक्षात्कार 30 व 31 अगस्त को


अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर।। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 हेतु प्राप्त लक्ष्यों के सापेक्ष पोर्टल के माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं उक्त योजनान्तर्गत जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र खादी एवं ग्रामोदयोग आयोग एवं खादी एवं ग्रामोदयोग बोर्ड में प्राप्त आवेदन पत्रों पर लाभार्थियों का साक्षात्कार 30 व 31 अगस्त 2019 को प्रातः 11ः00 बजे स्थान विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी के द्वारा किया जायेगा। सभी अभ्यर्थी आवेदक उक्त तिथि को अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ साक्षात्कार में ससमय भाग लेने का कष्ट करें।

31 जुलाई को जनपद स्तरीय शान्ति कमेटी की बैठक


अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर।। अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) ने बताया कि इस वर्ष श्रावण मास 17 जुलाई से प्रारम्भ होकर अगस्त तक मनाया जायेगा तथा 12 अगस्त को ईदुल-अजहा (बकरीद) का पर्व सम्भावित है। इसके अतिरिक्त 23 अगस्त को जन्माष्टमी तथा 10 सितम्बर, 2019 को मोहर्रम का त्यौहार मनाया जायेगा। उक्त त्यौहारों पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं समस्त स्तरों पर सतर्कता बरतने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में 31 जुलाई, 2019 दिन बुद्धवार को समय 4ः00 बजे अपरान्ह गाँधी भवन सभागार में जनपद स्तरीय शान्ति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया है। समस्त अधिकारियों से अपेक्षा है कि कृपया उक्त बैठक में त्यौहार रजिस्टर के अनुसार आवष्यक सूचनाओं के साथ बैठक में प्रतिभाग करने का कष्ट करें। 

गन्ना किसान अब परम्परागत बुवाई के तरीको को छोड़कर नई-नई बुवाई की विधियों को अपना रहे


अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर।। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि ग्राम भेदपुर के किसान श्री राजीव कुमार सिंह के गन्ने के खेत का निरीक्षण किया गया, क्षेत्र भ्रमण के दौरान डा0 सुनील कुमार कनौजिया, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रौजा, श्री ब्रजेश शर्मा, जी.एम(केन), श्री सुरेन्द्रमान वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक, रौजा चीनी मिल उपस्थित थे। जनपद-शाहजहाॅपुर के गन्ना किसान अब परम्परागत बुवाई के तरीको को छोड़कर नई-नई बुवाई की विधियों को अपना रहे है। बुवाई के नये तरीके अपनाकर जहाॅ एक ओर लागत कम आती है वही उत्पादन अधिक होने से आमदनी बढ़ जाती है। कुछ समय पहले अधिकांश किसान समतल खेत में सामान्य विधियों से बुवाई करते थें वही अब ट्रैंच विधि, पेयर्ड रो, डबल रो, रिंग विधि, सिंगल बड(एकल आॅख) विधि से बुवाई कर रहे है। ग्राम भेदपुर के किसान श्री राजीव कुमार सिंह ने टेªंच विधि से सिंगल बड द्वारा बुवाई किया है ंिसंगल बड विधि से जहाॅ एक ओर बीज की बचत होती है वही दूसरी ओर जमाव अच्छा होता है। इस विधि में गन्ने से एक आॅख के टुकड़े हस्तचालित एकल बड कटर से काट कर बुवाई करते है। हस्तचालित एकल बड कटर की कीमत रू. 2000-2500 है।
सिंगल बड विधि के लाभ-
1-गन्ने के बीज में 80 प्रतिशत तक की कमी आती है।
2-बचा हुआ गन्ना चीनी मिल में आपूर्ति कर सकते है। जूस निकाल सकते है या गुड़ बना सकते है।
3-श्षत-प्रतिशत अंकुरण होता है जिसमें से मिल योग्य स्वस्थ गन्ने निकलते है।
4-सिंगल बड बुवाई करने में समय कम लगता ह।ै परिवहन, टुकड़े करने, बुवाई आदि करने मे मजदूर कम लगते है।  
यह तकनीक किसानों के लिए कम खर्च करके अधिक मुनाफा कमाने का आसान विकल्प है। इसमें गन्ना बीज खर्च में 50 प्रतिशत तक की कटौती हो जाती है। गन्ने को 5 फीट की दूरी पर लाइन में ,कलिका से कलिका की दूरी 2 फीट रखकर बोते है। 7-9 माह के 400-500 गन्ने एक एकड़ की बुवाई के लिए पर्याप्त होते है। जिसमें एक गन्ने से 10-12 बड का चयन करते है। सामान्य विधि से जहाॅ 30-40 कु.एकड़ बीज लागत है वही सिंगल बड से 2-3 कु.एकड़ बीज लगता है। एक एकड़ में 4800 बड की जरूरत होती है। आवागमन खर्च कम लगता है तथा 2-3 कु. बीजोपचार के लिए 50-00 रू. ही खर्च आता है।बुवाई से पहले बड को क्लोरापायरीफास 2.0 मिली.ध्ली. एवं कार्बेन्डजिम  1.0 ग्रामध्ली0 पानी का घोल बनाकर उपचारित कर लेना चाहिए। इस विधि द्वारा 400-500 कु.ध्एकड़ उपज प्राप्त होता है। इसके साथ ही दलहन एवं तिलहन सहफसली खेती कर अधि आमदनी ले सकते है। इस विधि में गन्ने के बीज की लागत बहुत ही कम आती है तथा खर्च बच जाता है।

उद्यमियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण के निर्देशः जिलाधिकारी


अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर ।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी को आई0आई0ए0 ने पौध देकर स्वागत किया। बैठक में अध्यक्ष जी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उद्यमियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। बैठक में विद्युत विभागए,यू0 पी0एस0 आई0डी0सी0 एवं अन्य विभागों से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के उपायुक्त श्री दुर्गेश कुमार, गणमान्य उद्यमी श्री अशोक अग्रवाल, आई0आई0ए0 के जनपद के अध्यक्ष श्री अभिनव ओमरए श्री सुरेश सिंघलश् श्री ज्ञानदेव गुप्ता,ए0जी0 डायटर्स के डायरेक्टर श्री पुष्पराज सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

किसानों को कृषि निवेश में सहायता तथा साहूकारी के चंगुल से बचा रही है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना





अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर ।। भारत एक कृषि प्रधान देश है। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाती है। भारत मंे कृषि सिन्धु घाटी सभ्यता के दौर से अनवरत रूप से की जाती रही है। समय के साथ किसानों और कृषि उत्पादन में काफी परिवर्तन आया है। आज कृषि उत्पादकता अनेेक कारणों पर निर्भर करती है। उनमें कृषि इनपुट्स जैसे ज़मीन, पानी, बीज एवं उर्वरक की उपलब्धता एवं गुणवत्ता, कृषि एवं फसल बीमा की सुविधा, कृषि उत्पादन के लिए लाभकारी मूल्यों का आश्वासन, स्टोरेज एवं मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर आदि शामिल है। देश की आबादी का पेट भरने के लिए खाद्यान्न की आवश्यकता होगी, जिसके लिए फसलोत्पादन बढ़ाना होगा। फसलोत्पादन बढ़ाने के लिए भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों केे हित में कई योजनायें संचालित की है, जिसको लाभ लेते हुए किसान लाभान्वित हो रहे हैं।कृषि उत्पादकता में वृद्धि एवं किसानों  की कृषि कार्यों की तत्काल आवश्यकताओं, निवेश को देखते हुए मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक बड़ा एवं महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ किया, जिसके तहत खेती-किसानी के लिए किसानों को 6000 रूपये वार्षिक 03 किश्तों में दिये जाने की व्यवस्था की गयी है। उत्तर प्रदेश में यह योजना लागू हो चुकी है और पात्र किसानो के खातों में गत वित्तीय वर्ष व वर्ष 2019-20 की प्रथम किश्त की धनराशि भी डी0बी0टी0 के माध्यम से हस्तान्तरित की जा चुकी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के पात्र किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में प्रति वर्ष 6000 रूपये की सहायता राशि दी जा रही है। योजना के आरम्भ में ऐसे कमजोर किसान परिवार जिनके पास 02 हेक्टेयर या उससे कम जमीन है को योजना का लाभ दिया जा रहा था किन्तुु अब इस योजना के तहत सभी किसानों को लाभान्वित करने का निर्णय सरकार ने लिया है। सरकार द्वारा सीधे कृषकों के खातों में धनराशि भेजी जा रही है।  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए किसान आनलाइन या आॅफलाइन दोनो में से किसी भी माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। कृषि विभाग में पंजीकरण के बाद किसानों के समस्त दस्तावेजों जिनमें रेवेन्यू कार्ड, बैंक अकांउट नम्बर, मोबाइल नम्बर और आधार कार्ड नम्बर की सत्यता प्रशासन द्वारा प्रमाणित की जाती है। किसी भी प्रकार का संदेह होने पर लेखपाल से सम्पर्क कर सकते हैं तथा लेखपाल द्वारा किसान का प्रमाणीकरण किया जाता है। यदि किन्हीं कारणों से लेखपाल एवं कृषि अधिकारी किसी भी प्रकार की लापरवाही करते हैं तो किसान पीएम-किसान हेल्प डेस्क के ई-मेल-चउापेंद.पबज/हवअण्पद पर सम्पर्क कर सकते है या फिर दूरभाष नम्बर 011-23381092 पर काॅल कर समस्या दर्ज करा सकते हैं। आनलाइन आवेदन करते समय किसानो को अपना आधार कार्ड नम्बर, मतदाता पहचान पत्र और बैंक से सम्बन्धित जरूरी दस्तावेज होने अनिवार्य हैं। अनुसूचित जाति-जनजाति के कृषकों को अपना जाति प्रमाण-पत्र देना होगा। इसके उपरान्त किसानों को अपने पिता का नाम, मोबाइल नम्बर, जन्मतिथि, खेती की जानकारी जैसे-खेत का आकार, भूमि का विवरण देना होगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आफलाइन आवेदन के लिए किसानों को ग्राम पंचायत या समीप के सीएससी सेन्टर जाकर आवेदन-पत्र प्राप्त कर समस्त जानकारी भरकर देना होगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ऐसे व्यक्तियों को नही मिलेगा जो केन्द्र या राज्य सरकार में अधिकारी (मल्टी टास्किंग  स्टाफ/चतुर्थ श्रेणी/समूह डी कर्मचारियों को छोड़कर) एवं दस हजार से अधिक पेंशन पाने वाले किसानों को जो खेती करते हैं को इसका लाभ नहीं मिलेगा। इसके अतिरिक्त सांसद, विधायक मंत्री या फिर मेयर तथा अन्य पेशेवर जैसे-डाक्टर, वकील आदि जिनके पास कृषि योग्य भूमि है और खेती करते हैं, वे भी योजना के लिए अपात्र हैं। इसके साथ ही ऐसे व्यक्ति/किसान जिन्होंने गत वर्ष आयकर जमा किया है उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के  अन्तर्गत वर्ष 2018-19 में 109.52 लाख कृषकोे को प्रथम किश्त के रूप में 2190.46 करोड़ की धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से हस्तान्तरित कर दी गयी है। प्रथम किश्त हेतु चयनित 109.52 लाख कृषकों में से 72.98 लाख कृषकों को वित्तीय वर्ष 2019-20 की प्रथम किश्त के रूप में 1459.60 करोड़ रूपये की धनराशि को सम्मिलित करते हुए कुल 3650.06 करोड़ रूपये की धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से  कृषकों के खातों में हस्तान्तरित की जा चुकी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना छोटे, सीमान्त कृषकों सहित सभी किसानों को उनके निवेश और अन्य कृषि जरूरतों के लिए एक सुनिश्चित आय-सहायता प्रदान कर रही है। किसानों को फसल चक्र के पश्चात, सम्भावित आय प्राप्त होने से पूर्व होने वाले सम्भावित व्ययों की पूर्ति भी सुनिश्चित कर रही है। इस योजना के लागू होने से  किसानों को साहूकारों के चंगुल में पड़ने से भी बचाया जा रहा है। किसानों के हित एंव कल्याण के लिए चलायी गयी यह योजना किसानों को अपनी कृषि पद्धतियों के आधुनिकीकरण के लिए जहां सक्षम बना रही है, वहींे उनके लिए सम्मानजनक जीवनयापन करने का मार्ग भी प्रशस्त कर रही है।

Sunday, July 28, 2019

दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राज्य अध्यक्ष चुने जाने पर किया शुभारंभ


आगरा ।। श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर परिसर आचार्य शांतिसागर सभागार में भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी की उत्तर प्रदेश/उत्तरांखड के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव हेतु भारतवर्षीय तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिगम्बर जैन शिक्षा समिति, आगरा के अध्यक्ष एवं टर्स्टी श्री प्रदीप जैन (PNC) की अध्यक्ष्ता में व स्वस्ती श्री रवीन्द्र जैन कीति स्वामी जी हस्तिनापुर के मुख्य सानिध्य में हुई। चुनाव अधिकारी पुष्पराज जैन कन्नौज द्रारा केन्द्रीय पर्यवेक्षक विजय जैन जी अहमदाबाद प्रदीप जैन जी आगरा जीवेन्द्र जैन जी गाजियाबाद की उपस्तिथी मे सर्वसम्मती से श्री जवाहरलाल जी जैन सिकन्द्राबाद(उ.प्र.)को भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमटी के उत्तरप्रदेश/उत्तरांचल कमेटी के राज्य अध्यक्ष चुना गया!इस कार्यक्रम का शुभारंभ णमोकार मंत्र से हुआ। इस अवसर पर हाल ही में चुने हुये राष्ट्रीय महापौर परिषद के अध्यक्ष श्री नवीन जैन, महापौर आगरा भी उपस्तिथ रहे।इस कार्यक्रम मे खेकडा, मेरठ, मुजफ्फरनगर गाजियाबाद, हस्तिनापुर सासनी फिरोजाबाद, शिकोहाबाद बुलन्दशहर,एटा सिकेद्राबाद आगरा समेत सभी तरफ से लोग पधारे! इस सभा में तीर्थक्षेत्र कमेटी के पदाधिकारी  गणमान्य महानुभाव एवं उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के सदस्यगण  उपस्थित रहे। इस सभा को आगरा में आयोजित करने एवं अतिधय प्रदान करने का अवसर श्री दिगंबर जैन शिक्षा समिति एवं आगरा दिगंबर जैन परिषद को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार जैन ने किया।इस मौके पर आगरा दिगम्बर जैन परिषद के महामन्त्री राजकुमार  (राजू )अनंत जैन,जगदीश प्रसाद जैन,निर्मल मौठया,राकेश जैन (पर्देवाले)सुधीरकांत जैन,गौरव जैन पारस बाबू जैन,प्रवीन जैन (नेताजी)पंकज जैन शुभम जैन समस्त लोग मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं को सदस्यता ग्रहण कराई


आगरा ।। मलपुरा मुख्य बाज़ार में संगठन पर्व सदस्यता अभियान के बैनर तले युवाओं को भारतीय जनता पार्टी की ओर से सदस्यता ग्रहण कराते हुए। पूर्व सांसद मीडिया प्रभारी, सदस्य आई.टी विभाग थान सिंह सोलंकी द्वारा कई युवाओं को भारतीय जनता पार्टी से सदस्यता ग्रहण कराते हुए शपथ दिलाई और कहां कि हम सभी युवा वर्ग भारतीय जनता पार्टी को आगे ले जाने का काम करेंगे। वही मौके पर भाजपा के पुष्पेंद्र चाहर, अनुज परमार, थान सिंह सोलंकी द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कांग्रेस कमेटी की ओर से लगा चिकित्सा शिविर


आगरा ।। बलकेश्वर महादेव मेले में  चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । उद्घाटन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अरविंद दौनेरिया द्वारा किया गया । डॉ.भगवान माथुर ने भक्तों को उपचार के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है। डॉ. द्वारा चिकित्सा शिविर का लाभ उठाने के लिए  कांग्रेस कमेटी ने इस कैंप का आयोजन किया। जिसमें भक्तों को  डॉक्टर द्वारा फ्री चैकअप बुखार खांसी  सर दर्द चक्कर बॉम दिग्गी  दवाइयां भक्तों को वितरित की जा रही हैं ,वहीं वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस कमेटी के लोगों को भक्तों की सेवा के लिए उपस्थित रहने को कहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद प्रकाश चंद अग्रवाल, अमित सिंह सदस्य एआईसीसी, कपिल गौतम पीसीसी, विकास शर्मा, पूर्व पार्षद प्रत्याशी नवीन वर्मा एडवोकेट, डॉ. मधुरिमा शर्मा, पीसीसी कृष्णा तिवारी महामंत्री उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस, कमेटी की राजकुमारी चौधरी जिला अध्यक्ष, महिला कांग्रेश कपूरचंद रावत, अनिल चतुर्वेदी, संतोष दीक्षित एडवोकेट, सतीश भदोरिया,निर्मल निषाद, मुन्ना ठाकुर, दीपक शर्मा, ठाकुर रामचंद्र, कुशवाहा प्रदीप महेश्वरी,  बसंत लाल राजोरिया, गुड्डू खान, लखनलाल राजोरिया, दिलीप, पुंज, जीतू निगम, बॉबी  तिवारी, प्रदीप माहेश्वरी, अंकुर गर्ग, मनीष गुप्ता, प्रदीप खंडेलवाल, सत्य प्रकाश, अलेपुरिया, आदि कांग्रेस कमेटी के लोग उपस्थित रहे ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व में बूथ चलो का आगाज किया गया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर बूथ चलो अभियान आज सभी बूथों पर एक साथ चला जिसके अंतर्गत सभी जिला पदाधिकारी जिले में निवास करने वाले क्षेत्र पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी एवं वरिष्ठ जन पूरे दिन सी ग्रेड के बूथों पर पहुंचकर भाजपा के सदस्यता अभियान को गति देते नजर आए ।शाम 4:00 बजे पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में जिला पदाधिकारियों की नियमित बैठक आयोजित की गई जिस को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि नेतृत्व द्वारा 27-28 बूथ चलो अभियान के अंतर्गत पार्टी के सभी वरिष्ठ जनों ने अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर सदस्यता अभियान में भाग लिया है प्रत्येक बूथ पर कितने सदस्य बने इसकी भी समीक्षा बैठक में की गई श्री मैथानी ने कहा कि आज समाज के अलग-अलग वर्गों में सदस्यता की गई अनेकों सामाजिक संगठन के लोगों का भाजपा नेतृत्व पर विश्वास बढ़ा है और बूथ पर पहुंचते ही लोग स्वप्रेरणा से भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं । बैठक में जिला उपाध्यक्ष दीपक सिंह,संतोष शुक्ला,प्रमोद त्रिपाठी अभिनव दीक्षित,जनमेजय सिंह,गिरजेश बाजपेई,आदि थे ।