Translate

Monday, May 20, 2019

अपहरण की सूचना पर दौड़ी पुलिस


आगरा ।। फतेहावाद विगत शनिवार की रात लगभग एक बजे पुलिस को सूचना मिली कि ईधौन से नाथूराम का तीन लोग अपहरण कर ले गये है।सूचना मिलते ही पुलिस के होश उडगये और घटना स्थल की तरफ दौड लगा दी। प्रभारी निरीक्षक फतेहावाद कुशलपाल सिंह ने बताया कि रात लगभग एक बजे सौ नंबर डायल पर  भूरी सिंह पुत्र श्रीकृष्ण निवासी ईधौन ने सूचना दी कि मेरे भाई नाथूराम को तीन लोग अपहरण कर ले गये है।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक अशोक कुमार शर्मा मय पुलिस बल के साथ पीआरवी को लेकर ईधौन पहुंचे।जानकारी करने पर पता चला कि शनिवार सुबह मछली पकडऩे बाले जाल को लेकर नाथूराम और पप्पू पुत्र दौलतराम निवासी दतौजी थाना लाईन पार फिरोजाबाद से झगड़ा हुआ था।और पुलिस को रात मेभी झगड़ा होता हुआ मिला।पुलिस व्दारा झूठी सूचना देने पर भूरीसिह को तथा पप्पू, वीरी सिंह पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी नयावांस थाना लाईन पार फिरोजाबाद, बदन सिह पुत्र महेंद्र निवासी झारबाग फिरोजाबाद को सीआरपीसी की धारा 151के अंतर्गत रविवार को जेल भेज दिये गये है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर पकड़ा गौवंशों से भरा ट्रक, 5 लोग किये गिरफ्तार


आगरा ।। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र के अंर्तगत टोल प्लाजा पर रविवार सुबह लखनऊ की ओर जा र‌हा एक कंटेनर संख्या एचआर 69 बी9529 को एक्सप्रेस वे पर टोलकर्मियों व पुलिस ने पकड़ा जिसमें 25 गोवंश भरे हुए थे जिन्हें काटने के लिए ले जाया जा रहा था। मौके से तीन लोग पकड़े गए वहीं इसके आगे चल रही एक स्विफ्ट डिजायर कार में चल रहे दो लोगों को भी पकड़ा गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने गोवंशों को शंकरपुर घट के पास जंगल में छुडवा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा की ओर से एक कंटेनर एक्सप्रेस वे के रास्ते लखनऊ की ओर जा रहा था टोल प्लाजा पर जब वह पहुंचा तो मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रोका कंटेनर खुलवा कर देखा तो उसमें गोवंश भरे हुए थे। पकड़े गए युवकों में असगर पुत्र सुभान, मुस्ताख पुत्र मुंशी निवासीगण रुनकता आगरा, काले पुत्र मुस्ताख निवासी शमशाबाद तथा आगे चल रही कार में अनीश पुत्र युनूस निवासी कोसीकलां मथुरा और भूरा पुत्र तौफीक निवासी अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया पांचों को पशु क्रूरता की धाराओं में जेल भेज दिया है। पकड़े गए युवकों ने टोलकर्मियों पर 35000 रूपये लेने का भी आरोप लगाया है। इंस्पैक्टर केपी सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश कुमार सागर, उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे तथा सभी गोवंशों को टोल के पास ‌ही शंकरपुर के जंगलों में छोड दिया गया। ्अब तक की यह 7वीं घटना है जब कंटेनरों में लादकर गोवंशों को लखनऊ एक्सप्रेस वे के रास्ते कटान के लिए ले जाया जाता है। अभी तक अन्य घटनाओं में आरोपी भी पकड़े गए हैं जो पश्चिमी उप्र के विभिन्न जनपदों के थे। इधर गौवंशों के लगातार टोल के आस पास जंगलों में छोडे जाने से ग्रामीणों को फसल का खतरा हो गया है। वही ये गौवंश एक्सप्रेस वे पर चढकर भी खतरा बन सकते है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

विद्युत खंमे पर चढा युवक की हुई मौत

आईपीडीएस योजना के अंतर्गत कस्बे मे चल रहा है। कार्य

आगरा ।। जनपद के फतेहावाद आईपीडीएस योजना के अंतर्गत कस्वा मे विद्युत लाईन पर कार्य करते समय एक ठेकेदार का कर्मी बिजली का करंट लगने से मौत हो गई 30 वर्षिय गुड्डू पुत्र साहबसिंह निवासी  गांव गंगरुआ ब्लाक बरौली अहीर रविवार सुबह कस्वा फतेहावाद मे आईपीडीएस योजना के अंतर्गत ठेकेदार के अधीन कार्य कर रहा था।रविवार सुबह टाउन सब स्टेशन से कार्य करने के लिए सीटडाउन लिया गया।और कस्वा मे बाह रोड पर मैरोठिया की दुकान के पास विद्युत खंमे पर चढ गया।जैसे ही गुड्डू ने कार्य करने के लिए हाथ लगाया तभी बिजली का करंट लग गया।बिजली के खंमे पर गुड्डू लटक गया।कस्वावासियो ने बिजली सब स्टेशन पर सूचना दी गई।बिजली की सप्लाई बंद होने के बाद गुड्डू के साथियों ने खंमे पर चढकर गंभीर हालत में नीचे उतारा गया।स्थानीय चिकित्सकों ने गुड्डू को आगरा उपचार के लिए भेज दिया गया। उपचार के दौरान गुड्डू की मौत हो गई।गुड्डू की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उपखंड विद्युत अधिकारी प्रिहंस कुमार ने बताया कि घटना की बजह की जानकारी की जा रही हैं।कि बिजली की सप्लाई काटवाई गई थी या नही।एस एस ओ व्दारा सप्लाई बंद की गई या नही।उन्होंने बताया कि एस एस ओ व्दारा लांक रजिस्टर में काटपीट भी की गई हैं।उन्होंने बताया कि दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।


आगरा से अनिल कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

100 बच्चियों को उपहार भेट कर सेवा कार्य दिवस मनाया



फ़तेहाबाद ,आगरा।। जनपद के बादशाही बाग स्थिति कस्तूरब गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में करीब 100 बच्चियों को वाटर बोटल, पेंसिल, बिस्कुट्स, टॉफियां वितरण कर  सेवाकार्य दिवस मनाया गया। बच्चियां उपहार पाकर प्रसन्न हो गयी । उनकी खुशियां देखने लायक थी । शिक्षिकाओं ने भी टीम युवादल का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर युवा दल के मण्डल प्रमुख नितिन सर्राफ, मंत्री विपुल लोहिया, भानु सर्राफ, अतुल गुप्ता, अखिल शल्या, आशीष गुप्ता, नितिन पंछी, विपिन गुप्ता, चनदन गुप्ता, शानू गुप्ता, अंशु शल्या ,दीपक गुप्ता, गोपाल गुप्ता, अंकित गुप्ता के साथ फ़तेहाबाद डेवलपिंग ग्रुप के संस्थापक आलोक बछरवार उपस्थिति रहे ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

ड्राइवर को गोली मार खेत में फेंका कार लूटी



आगरा।। जनपद के थाना बरहन क्षेत्र में देर रात बदमाशों ने ड्राइवर को गोली मारकर खेत में फेंक दिया और गाड़ी लूटकर फरार हो गए। फिरोजाबाद जिले के टूंडला से आगरा जिले के थाना बरहन क्षेत्र के ग्राम कुरगवा में लाए थे। तीन युवक होंडा मोबिलियो कार  से चालक को गोली मार करें नगला महासिंह के पास फेंक गए थे। चालक बसंत पुत्र भीकम पाल कश्यप निवासी सरस्वती नगर टूंडला फिरोजाबाद के कंधे पर मारी गई गोली गोली लगने से युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।वहींं मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गई है। घायल को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।


देवेंद्र बघेल क्राइम संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर ने आयोजित किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

190 रोगियों का हुआ परीक्षण 



शाहजहाँपुर।युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर की ओर से जनपद के रौसर कोठी में समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल कपूर के नेतृत्व में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जहाँ डॉ उज़्मा साबिर, डॉ काज़िम, डॉ रमेन कुमार राय(डॉ बंगाली), आदि ने 190 मरीज़ों का निःशुल्क परीक्षण कर दवा दी व खून की जांच की गंम्भीर रोगियों को इलाज के लिए ज़िला अस्पताल में चिकित्सा के लिए परामर्श डॉ द्वारा दिया गया, गर्मी के मौसम में लू, लगने से होने वाले रोगों के बचाव के लिए डॉ लक्ष्मी राय ने रोगियों को अधिक से अधिक पानी के साथ गुलोकोस लेने की सलाह दी, डॉ उज़्मा ने बताया कि यदि उल्टी दस्त ज्यादा हो रहे है तो तत्काल मरीज़ को अस्पताल में दिखाए जिससे बीमारी गंम्भीर न हो सके, सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले चिकित्सा शिविर का संरक्षण श्री सर्वेश मिश्रा ने किया सदस्य सोमी बहल व सदस्य विशाल देवल के संयोजन में हुए शिविर का  आयोजन सदस्य राहुल खन्ना व सदस्य अब्बू पंडित ने किया सभी के प्रति आभार मीडिया प्रभारी कुलदीप कनौजिया ने दिया शिविर को सफल बनाने में सूरज, मृदुल अध्यक्ष रुपक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा, महामंत्री मनीष वर्मा प्रभारी प्रांजल मिश्रा, ज़िलाध्यक्ष विकास वर्मा, नगर अध्यक्ष संजीव वर्मा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष खुशबू रानी राठौर, तिलहर नगर अध्यक्ष अमित खत्री, सदस्य हेमंत सैनी, प्रकुल सिंह मंगल, अभिषेक गोयनका, श्वेत रस्तोगी, राजीव रस्तोगी, रवि कश्यप, पर्व कपूर, पावन कपूर आदि सदस्यो व पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।


शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, May 19, 2019

पशुओं की निरंतर बढ़ रही संख्या जिसका अभी तक कोई निराकरण नहीं



हसेरन,कन्नौज।। ब्लॉक हसेरन में अन्ना पशुओं की निरंतर बढ़ रही संख्या जिसका अभी तक कोई निराकरण नहीं हो पा रहा है। ब्लॉक परिसर में कई अन्ना पशु इधर से उधर घूमते नजर आ रहे उन्हीं अन्ना पशुओं में  दो अन्ना पशुओं की हालत गंभीर है। इन अन्ना पशुओं का इलाज पशु अस्पताल के डॉक्टर विनोद कुमार, जलील बा हसेरन चौकी इंचार्ज संजय यादव  काफी दिनों से कई अन्ना पशुओं का इलाज व खाने पीने की व्यवस्था देख रहे ब्लॉक परिसर के सभी कर्मचारी इन बातों से अनजान है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पेड़ का गुधधा गिरने से किसान की मौत


बिलारी,मुरादाबाद।। बिलारी क्षेत्र के आजमपुर नगला कमाल गांव में रविवार की सुबह एक किसान रामकिशोर पुत्र दौजी अपने खेत में यूकेलिप्टस का पेड़ काट रहा था। तभी अचानक उसका एक गुधधा टूट कर उसके सिर पर गिर गया। जिससे वह लहूलुहान होकर खेत में ही गिर गया। पास के खेत में पत्नी राकेश देवी ने शोर मचाया। तब पास पड़ोस के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर आए। और निजी वाहन की मदद से गंभीर घायल किसान रामकिशोर को बिलारी नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आएं। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद किसान को मृत घोषित कर दिया। बाद में परिजन मृतक किसान को घर ले गए। जानकारी के मुताबिक मृतक के परिवार में दो दो बेटे प्रदीप और सुंदर जबकि तीन बेटियां नीलम, राजकुमारी, मोनिका है। ग्रामीणों ने बताया कि बीती 12 मई को किसान ने  अपनी बड़ी बेटी नीलम की शादी की है।


राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपा रास्ट्रीय अध्यक्ष का जाजमऊ पुल पर किया जोरदार स्वागत


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का शहर आगमन पर जाजमऊ पुल पर सपाइयों ने जोरदार स्वागत किया।आप को बता दे कि जम्मू के पुलवामा में कानपुर देहात के रोहित यादव शहीद हो गए थे ।जिसके बाद रविवार को अखिलेश यादव लखनऊ से सड़क मार्ग द्वारा कानपुर देहात के डेरापुर रोहित के परिजनों से मुलाकात के लिए जा रहे थे ।इस बात की जैसे ही सपा कार्यकर्ताओं को जानकारी हुई ।तो सैकड़ो की संख्या में सपाई जाजमऊ गंगा पुल पहुच गए। और अपने राष्ट्रीय नेता का इंतजार करने लगे ।जैसे ही अखिलेश यादव का काफिला जाजमऊ पुल पहुचा ।तो उनसे मिलने और उनके स्वागत के लिए सपाइयों में होड़ मच गई ।जिसके बाद अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकात किया ।वही अखिलेश यादव ने सपा नेता महफूज अख्तर से कुछ देर बात कर चुनावी समीकरण और टेनरी बन्दी के जानकारी ली ।और।उसके बाद कानपुर देहात के लिए रवाना हो गए।

फीरोज गांधी सभागार में मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया


रायबरेली। फ़िरोज़गांधी मतगड़ना में  कार्मिकों को निर्देश दिया गया कि वे बारीकी से प्रशिक्षण लें। ताकि मतगणना के समय कोई समस्या न हो। वहीं कार्मिकों को चेताया गया कि किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न हो, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम नेहा शर्मा ने निर्देश दिया कि मतगणना कार्य को निष्पक्ष, निर्भीक व शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी रखें। मतगणना कार्मिक, माइक्रो आब्जर्वर बारीकी से हर बिदु पर प्रशिक्षण लें। मतगणना कार्य को सक्रियता, सर्तकता, निष्पक्षता, समयबद्धता से करें। किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। सीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाइल, कैमरा व आइपैड ले जाने पर प्रतिबंध है। मतगणना 23 मई को सुबह आठ बजे से गोरा बाजार आइटीआइ में शुरू होगी। सभी मतगणना कार्मिक सुबह छह बजे से पहले मतगणना स्थल पर पहुंच जाए। वहीं काउंटिग सुपर वाइजर को फार्म 17सी भरना होगा और काउंटिग एजेंट के हस्ताक्षर कराना भी जरूरी होगा। मास्टर ट्रेनर ने बताया कि ईवीएम, वीवीपैट की कन्ट्रोल यूनिट व वीवीपैट खोलने से पहले समस्त सीलें चेक कर ली जाएं। उनकी वीडियोग्राफी आदि करा ली जाए। यह भी सुनिश्चित कर ले जिस विधानसभा क्षेत्र की मतगणना टेबल पर माइक्रोआब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक आदि मतगणना कार्मिक बैठे हैं। पूरी मतगणना सीसी कैमरे की निगरानी में होगी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, डीसी मनरेगा, डीआइओएस आदि मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र