Translate

Sunday, February 10, 2019

विष्णु महायज्ञ एवं राम कथा के साथ हुआ भंडारा


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर में बर्बर रोड पर स्थित ब्रह्म देव आश्रम पर गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी विष्णु महायज्ञ आयोजन 6 फरवरी से 10 फरवरी तक संपन्न रहा।जिसमें दिन में 2 बजे से 5 बजे तक एवं रात्रि में 7 बजे से 10 बजे तक श्री राम कथा प्रवचन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यज्ञ आचार्य पंडित प्रेम चंद शर्मा शाहपुर जागीर हनुमान मंदिर पुजारी देवप्रकाश अग्निहोत्री नरेंद्र कुमार सहित गोविंद तिवारी गौतम शर्मा उमाशंकर वर्मा यज्ञ में सम्मिलित हुए।अंतिम दिन समापन में शाम 4 बजे से ही भंडारा प्रारंभ कर दिया गया। इस मौके पर दिलीप गुप्ता देवप्रकाश अग्निहोत्री ज्ञानेंद्र आनंद बाजपेई पप्पू यादव नरेंद्र यादव पूर्व सभासद राम सिंह राठौर नरेंद्र खत्री रामजी रस्तोगी राजेश कटियार संदीप मिश्रा रामेश्वर शर्मा विजय सतीश शिवनंदन रस्तोगी कार्यक्रम व्यवस्थापक बाबा राम भजन दास सहित सैकड़ों भक्त गण मौजूद रहे।

जीराबोझि पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद नाबालिग बच्चियों की हुई निर्मम हत्त्या पर पुलिस के खुलासे को लेकर खड़े किए सवाल



दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी।। थाना पसगवां के के ग्राम जीराबोझि में दोहरे हत्त्या कांड में भारत सरकार के पुर्व मंत्री जितिन प्रसाद पीड़ित परिवारों से मिलने उनके गांव पहुंचे श्री प्रसाद  पीड़ितों  से मिलें नावालिग बच्चियों की हत्त्या पर गहरा दुख जताया और हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया और पुलिस द्वारा इस घटना में पीड़ितों को ही अपराधी बनाने और उन्हें जेल भेजने की पुलिस की इस कार्यशैली कड़ी निंदा की और श्री प्रसाद जी ने पुलिस द्वारा नावालिग बच्चों को पसगवां पुलिस द्वारा टार्चर किये जाने और जबरदस्ती जुर्म कबूल कराए जाने की इस घटना कड़े शब्दों में निंदा करते डीएम खीरी से फोन पर बात की और डीएम से कहा इस मामले में दोषी व्यक्तियों के कड़ी कार्यवाही करने और निर्दोषो को जेल भेजने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा पूरा गांव भेजे गए लोगो को निर्दोष बता रहा और जब तक गांव के लोग सन्तुष्ट नही होंगे तब तक मैं भी संतुष्ट नही हूँगा और अगर इस मामले में दोषी पुलिस कर्मियों पर कोई कार्यवाही नही की गई तो कांग्रेस पार्टी शांत नही बैठेगी और श्री प्रसाद जी ने पीड़ित परिवार को अस्वाशन देते हुए कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और जब तक पीड़ित और ग्रामवासियों को न्याय नही मिल जाता तब तक हम चुप नही बैठेंगे और न्याय के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे और प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यबस्ता ध्वस्त है और और महिलाओं और बच्चियों पर अत्त्याचार का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और प्रसासन सत्तापक्छ के नेताओं की कठपुतली बना हुआ है और साथ ही प्रदेश सरकार को नसीहत देते हुए कहा एसे प्रशासन पर कार्यवाही करें । इस मौके पर जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह,पसगवां ब्लॉक अध्यक्ष संकरबक्स सिंह,यूथ के मोहम्मदी विधानसभा   प्रभारी शीबू सिद्दीकी,पुर्व विधानसभा प्रत्यशी संजय शर्मा,सनी गुप्ता ,बलराम वरुण,सेवादल जिला संयोजक अनुज पांडय, एडवोकेट पिंकू मिश्रा, एडवोकेट अजीज सिद्दीकी,यूथ के महसचिव दानिश कुरेशी,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अयाज़,सचिव अखलद, एडवोकेट रमाकांत द्विवेदी, सोसल पीपुल्स सोसायटी के अध्यछ बच्चू लाल द्विवेदी, अतुल मिश्रा,बनारसी तिर्वेदी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे ।

संयुक्त राष्ट्र संघ के 17 लक्ष्यों की पूर्ति हेतु मतदाताओं को किया जागरूक

ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजौरिया की पहल पर आयोजित कवि सम्मेलन में




कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद।। कल्पना राजौरिया की पहल पर शुक्रवार को पालीवाल ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वीप के कवि सम्मेलन में प्रभात मिश्र (सहायक निदेशक बचत/नोडल अधिकारी - स्वीप), देवेंद्र सिंह (उपजिलाधिकारी सदर/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी), प्रसून कश्यप (तहसीलदार सदर), कल्पना राजौरिया (ब्रांड एंबेसडर - स्वीप), नंदिनी यादव  फिरोजाबाद, सोनाली यादव सिरसागंज, गौरांगी मिश्रा जसराना, सरिता राठौर शिकोहाबाद एवं प्रतिभा उपाध्याय टूंडला (विधानसभा: ब्रांड एंबेसडर),अखलेश सक्सेना (जिलाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन),सौरभ उपाध्याय (जिलाध्यक्ष: उत्तर प्रदेश जर्नलिस्टस एसोसिएशन),राहुल सिंघई (ब्यूरो चीफ: दैनिक जागरण), कश्मीर सिंह (मंडल संवाददाता: दैनिक अक्रॉस टाइम्स) के साथ साथ मंच पर उपस्थित कवियों ने भी निर्वाचन 2019 के मतदाताओं, समाजसेवी कार्यकर्ताओं के सहित राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता एवं जागरूकता रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का भी उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से उपजिलाधिकारी सदर देवेंद्र सिंह एवं स्वीप के नोडल अधिकारी प्रभात मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया संचालन कल्पना राजौरिया तथा ए वी चतुर्वेदी ने किया। जहां एक तरफ स्वीप के नोडल अधिकारी प्रभात मिश्र ने उपस्थित सभी मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ के 17 सतत विकास लक्ष्यों के विषय में विस्तार से बताया और मतदान करने के लिए जागरूक किया। तो वहीं मंचासीन हाशिम फिरोजाबादी, ए. बी. चौबे, कु. दिव्य शक्ति दिव्या, यशपाल यश, रामसनेही रजत, आशा कुलश्रेष्ठ, डॉ. लक्ष्मी नारायण, सुकुमार, गौरांगी मिश्रा व अन्य कवियों ने काव्य पाठ के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस - 2019 के अवसर पर आयोजित पेंटिंग्स, स्लोगन, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं सहित 25 जनवरी 2019 को बारिश की परवाह न करते हुए जनआधार कल्याण समिति द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से ए. जी. पब्लिक स्कूल, सेक्टर-3, सुहाग नगर फिरोजाबाद में आयोजित मतदाता जागरूकता रैली में पहुंचने वाले सभी प्रतिभागियों को भी सम्मान पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जॉइंट्स ग्रुप ऑफ महिला शक्ति को भी गैस भरे गुब्बारों पर मतदान का संदेश लिख जन जन तक पहुंचाने हेतु किये गए प्रयास के लिए प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमुख समाजसेवी मयंक भटनागर, जनआधार कल्याण समिति के प्रान्तीय सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, सेवा पथ कल्याण समिति की प्रान्तीय सचिव सीमा गुप्ता, भारतीय महिला बाल कल्याण समिति की प्रान्तीय सचिव माया जैन सहित राजेश कुमार दुबे, अश्विनी कुमार राजौरिया, उमाशंकर गुप्ता, डी. पी. एस. राठौर, नीता पांडे, अंजली गुप्ता, भावना, पूनम सविता, अमृत कौर, पूजा बंसल, ज्योति शर्मा, प्राची गुप्ता, हरिओम शर्मा रग्गी, अखिलेश शर्मा, अनुराग शर्मा, विवेक शर्मा, विजय कुमार वर्मा, नाजिम रसूल, सुनील राणा, रवि कर्ण, अजीत यादव, सौरभ अग्रवाल (दिशू), अंकित वर्मा (योगाचार्य) सहित जनपद फिरोजाबाद के कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Saturday, February 9, 2019

पुलिस अधीक्षक सचेन्द्र पटेल द्वारा किया गया सिविल लाइन चौकी का लोकार्पण



कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने जनपद में जबसे चार्ज लिया है तबसे सारे थाने हो या फिर पुलिस चौकीयां सभी के दिन फिरे हुए नजर आ रहे हैं जहा पर कभी साफ़ सफाई नहीं होती थी वहां देखो आज चौकी थाने में काम ही चलता नजर आता हैं या फिर कहा जाए की भारत सरकार व् प्रदेश सरकार की स्वक्ष भारत योजना सिर्फ पुलिस विभाग में ही नजर आ रही है  फ़िरोज़ाबाद पुलिस को सरकार की योजना को काफी भा गयी हैं इसलिए सभी थाने चौकियों में खूब साफ़ सफाई व् सजावट काम जोरो सोरो पर चलता नज़र आ रहा हे जहां तक सभी थाना प्रभारी व् चौकी प्रभारियों में होड़ से लगी हुयी हे की एसएसपी साहब की नज़र में मेरा थाना व् मेरी चौकी नम्बर वन हो।  जिसके चलते आज एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने थाना मटसेना की चौकी सिविल लाइन का लोकार्पण किया और फिर एसएसपी साहब ने स्कूली छात्र व् छात्राओं को 1090 के बारे जानकारी दी तो वही थाना मटसेना क्षेत्र से संबंध रखने वाले जनप्रतिनिधियों व् आमजन से क्षेत्र की पुलिस के वारे में पूछा इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर राजेश सिंह ,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेन्द्र सिंह ग्रामीण ,सी ओ सिटी संजय वर्मा, सी ओ टुंडला अरुण कुमार,सी ओ शिकोहाबाद के साथ कई थाना प्रभारी भी मौजूद रहे ।

Friday, February 8, 2019

सर्व समाज हिताय मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नबी ने जिलाधिकारी शाहजहांपुर को सौंपा ज्ञापन और बैठे धरने पर



शाहजहांपुर ।। पिपरोला ग्राम प्रधान के पति सुखबीर सिंह ने मंदिर की जमीन एवं गरीबों की झोपड़ियों व जमीनों पर अपना कब्जा जमा रखा है जिसे मुक्त कराने के संबंध में ग्रामवासी व सर्व समाज हिताय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ औऱ मोर्चा प्रशासन को अवगत कराना चाहता है कि ग्राम पिपरौला में बंजर भूमि सैकड़ों बीघा पड़ी थी आठ 10 वर्ष पहले बाढ़ आ जाने से आसपास के गांव डूब गए थे जिससे काफी गरीब लोग बेघर हो गए थे जिस पर तत्कालीन जिला अधिकारी महोदय ने बेघर हुए लोगों को राहत देते हुए बड़ी संख्या में पड़ी बंजर भूमि पर मकान बनाकर रहने को दे दी जिस पर सैकड़ों लोगों ने उक्त बंजर जमीन पर झोपड़िया डालकर मकान पर टीम डालकर पूरा गांव बस गया जिसका नाम धरनी धरपुर पुर हो गया क्योंकि बंजर जमीन काफी पड़ी थी जिस पर तत्कालीन पूर्व जिलाधिकारी महोदय शुभ्रा सक्सेना ने निशुल्क मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन दे दी जिस पर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण हो रहा है मेडिकल कॉलेज बनने की वजह से वहां पर की जमीन का निर्माण हो रहा  है मेडिकल कॉलेज बनने की वजह से वहां पर की जमीन कीमती हो गई है तथा स्थानीय लोगों ने मिलकर मंदिर भी बना लिया जहां सभी ग्रामवासियों की आस्था जुड़ी है तथा पूजा पाठ करते हैं जहां पर मंदिर बना है उस भूमिका का खसरा संख्या 116 रकबा जीरो दशमलव 6070 है मोर्चा संज्ञान में लाना चाहता है कि मौजूद प्रधान का पति दबंग वा लालची किस्म का है अपने स्वार्थ और लालच के चलते उक्त मंदिर की जमीन पर रह रहे बंजर भूमि पर गरीबों की झोपड़ी में एवं मकानों पर नियत खराब कर रहा है तथा कई गरीबों की जमीनों को जबरदस्ती छीनकर दबंगो के हाथ मोटी रकम लेकर भेज चुका है तथा बेच रहा है मंदिर के पुजारी को कई बार धमका भी चुका है और धमकी दे रहा है कि मंदिर कहीं और बना लो यहां जगह छोड़ दो क्योंकि यह जगह ग्राम समाज की है इसका मालिक सिर्फ मैं हूं इसकी वजह से मंदिर के पुजारी को अपनी जान का खतरा हो रहा है तथा डरा सहमा है कोई भी अनहोनी घटना घटने की आशंका है क्योंकि उक्त प्रधान पति मौजूद प्रधान है तथा दबंग वा लालची चालबाज होने की वजह से उक्त के खिलाफ कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है इसी कारण गीता देवी जो एक तलाकशुदा व बेसहारा महिला हैं जिसकी भी उक्त ग्राम में एक झोपड़ी पड़ी थी जिसकी बुनियाद पक्की ईटों से कराई थी तथा अपनी रोजी-रोटी कमाने के उद्देश्य से उक्त महिला बाहर आती जाती रहती थी और अपना गुजर-बसर कर रही थी अचानक 1 सप्ताह पहले उक्त ग्राम प्रधान का पति कुछ गुंडों का महिलाओं को साथ ला कर उक्त गरीब बेसहारा महिलाओं को जबरदस्ती मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसके मकान पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया और धमकी दी कि यदि दोबारा इधर दिखी या कहीं शिकायत की तो तुझे जिंदा नहीं छोडूंगा जिससे उक्त महिला भयभीत हो गई और चोरी से थाने गई एवं उपजिलाधिकारी सदर शाहजहांपुर को प्रार्थना पत्र देकर अपना मकान दिलाने की गुहार लगाई जिस पर जिलाधिकारी ने आदेश काट खाने के लिए किया उक्त महिला आदेश की कॉपी थाने लेकर गई जिस पर थाने के प्रभारी ने अभद्रता की थाने से भगा दिया और कहा कि प्रधान पुलिस की मिलीभगत से उक्त महिला के मकान पर कब्जा कर किसी के अधिकार में दे दिया।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्रामपंचायत भोगियापुर मे धधक रही अवैध कच्ची शराब की भठ्ठीया


लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी।। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भोगियापुर में अवैध कच्ची शराब माफियों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं। जबकि प्रशासन की ओर से लगातार अबैध शराब को लेकर बड़ी पहल की जा रही है फिर भी इस ग्रामपंचायत पर कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है। अगर इसी तरह इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो वह दिन दूर नहीं जब अवैध शराब माफिया पूरी तरह लोगों को मौत के मुंह में झोंक देंगे। आपको बता दें शाम होते ही ग्राम पंचायत में पियक्कडो की भीड़ लगना शुरू हो जाती है जिससे शरीफ आदमी का जीना दुश्वार हो रहा है और निकलना भी दुश्वार हो रहा है अगर कोई शरीफ आदमी सामने से निकल पड़े तो यह पियक्कड़ उस शरीफ आदमी को गालियां पकड़िया देने लगते हैं जिससे पूरी ग्राम पंचायत में एक कोहराम सा मचा पड़ा है जिसको लेकर तमाम गणमान्यो ने पुलिस प्रशासन को अवगत भी कराया परंतु इस और कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। जिससे अबैध कच्ची शराब माफियों के हौसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं। जबकि इस कच्ची शराब की वजह से कई हादसे भी हो चुके हैं फिर भी शराब माफियो इसका कोई असर होता नहीं दिखाई दे रहा है।

Thursday, February 7, 2019

कई दरोगा व निरीक्षक इधर से उधर किये गए तैनात


रिपोर्टर-शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक पूनम ने 21 उपनिरीक्ष को के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। 

🖋 --जिसमे हंसवती प्रभारी निरीक्षक महिला थाना से अपराध शाखा
 🖋 --उप निरीक्षक अरविंद राय चौकी प्रभारी कस्बा खीरी से चौकी प्रभारी कस्बा मोहम्मदी,

🖋--उप निरीक्षक नितीश भारद्वाज थाना चंदन चौकी से थाना मितौली

🖋--उप निरीक्षक जय प्रकाश यादव चौकी प्रभारी कस्बा मोहम्मदी से चौकी प्रभारी कस्बा पलियां

🖋--उप निरीक्षक अजय कुमार शर्मा चौकी प्रभारी खजुरिया थाना संपूर्णानगर से चौकी प्रभारी मूड़ा निजाम थाना मोहम्मदी

🖋--उप निरीक्षक अंसार हुसैन रिजवी थाना खीरी से थाना मैगलगंज

🖋--उप निरीक्षक राकेश कुमार थाना पसगवां से थाना चंदन चौकी

🖋--उपनिरीक्षक सुंदर लाल चौकी प्रभारी नकहा थानां खीरी से चौकी प्रभारी मढिया बाजार थाना मितौली

🖋---उप निरीक्षक शोभा लाल पाल थाना चंदन चौकी से थाना मोहम्मदी

🖋--उप निरीक्षक संतोष राय चौकी प्रभारी रामापुर थाना कोतवाली सदर से चौकी प्रभारी बांकेगंज थाना मैलानी

🖋--उपनिरीक्षक हरिदास चौरासिया चौकी प्रभारी बांकेगंज थानां मैलानी से चौकी प्रभारी रामापुर थानां कोतवाली सदर,

🖋--उपनिरीक्षक जीवन सिंह चौकी प्रभारी मढ़िया बाजार थानां मितौली से चौकी प्रभारी खजुरिया थानां संपूर्णानगर

🖋--उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह चौकी प्रभारी पढुआ थाना निघासन से पुलिस लाइन

🖋 --उपनिरीक्षक हनुमंत लाल तिवारी थाना निघासन से चौकी प्रभारी पढुआ थाना निघासन

🖋--उपनिरीक्षक कल्लू सिंह चौकी प्रभारी कस्बा पलियां से चुनाव प्रकोष्ठ

🖋--उपनिरीक्षक शिव प्रसाद पांडेय पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी नकहा थानां खीरी

🖋--उपनिरीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी पुलिस लाइन से पेशी अपर पुलिस अधीक्षक

🖋--उपनिरीक्षक अनेक पाल सिंह कोतवाली सदर से चौकी प्रभारी कस्बा खीरी

🖋--उपनिरीक्षक जय करन भदौरिया थानां नीमगाँव से थाना तिकोनियां

🖋--उपनिरीक्षक बाबूराम थाना मितौली से थाना सिंगाही

🖋--उपनिरीक्षक मदन पाल राणा थाना भीरा से पसगवां थाने को भेजा गया है।

जैविक खेती पर हर रोज पाठशाला।। डी कम्पोजर जैविक खेती का सुगम उपाय : किशन चन्द्रा






मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । भारत सरकार, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में जैविक खेती को बढावा देने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं के तहत प्रचार प्रसार से जैविक खेती पर बढती जागरुकता को देखते हुए राष्टीय जैविक खेती केन्द्र, हापुड रोड, गाजियाबाद में हर रोज सेकड़ो की तादाद में किसानों की भीड़ लगी रहती है तथा सभी अधिकारी किसानों की समस्याओं के समाधान के बाबजूद भी  किसान हर अधिकारी से अधिक  जानकारी की ललक के कारण इधरउधर घूमते रहते हैं। तथा बार बार प्रशिक्षण की मांग करते रहते हैं। इस समस्या के सहज समाधान के लिए नवोनमित योजना के तहत् केन्द्र पर हर रोज पाठशाला के आयोजन का निर्णय लिया गया तथा आज पहली पाठशाला का शुभारंभ छत्तीसगढ़,  उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के कुल 60 किसानों ने भाग लिया जिसका शुभारंभ केन्द्र के निदेशक डां  किशन चन्द्र जी ने शुभारंभ किया जिसमें जैविक खेती पोर्टल,  पारटीशीपेटरी गारन्टी शिस्टम (पी जी एस) के महत्व,  वेस्ट डी कम्पोजर आधारित जैविक खेती तकनीक की विस्तृत जानकारी दी तथा डां टी के घोष क्षेत्रीय निदेशक जी ने पाठशाला के माध्यम से 2 से 4 बजे के बीच रोजाना कार्यशाला की चर्चा के साथ सटीक समाधान तथा श्री जगत सिंह सहायक निदेशक ने भूमि स्वास्थ्य के साथ साथ फसलों पर लगने वाली कीट बिमारियों का समाधान बताया तथा साथ ही साथ डां पूजा कनोजिया, वैज्ञानिक अधिकारी ने ने विभिन्न जैविक आदानों को किसान कैसे तैयार करें करके दिखाया तथा फार्म भर्मण कराया।  इस तरह से राष्टीय जैविक खेती के न्द्र हर दिन यह पाठशाला के आयोजन के माध्यम से किसानों की समस्याओं का समाधान करने में अपनी भूमिका निभा जैविक खेती का प्रचार प्रसार करने के लिए तत्पर है।यह जानकारी डा0के के सिंह  ने दी।

पुरानी पेंशन को लेकर गरजे शिक्षक-कर्मचारी, शुरू हुई महाहड़ताल





नीरज शर्मा की रिपोर्ट शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज दूसरे दिन भी कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश के बैनर तले शिक्षक, कर्मचारियों ने बुधवार को कार्य बहिष्कार कर विकास भवन में प्रदर्शन कर धरना दिया। कर्मचारियों, शिक्षकों के कार्य बहिष्कार पर रहने से सरकारी कार्यालयों में कार्य प्रभावित रहा, वहीं विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित रही। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश शाखा  शाहजहांपुर के बैनर अनेक शिक्षक, कर्मचारी आज बृहस्पतिबार की सुबह विकास भवन के सभी एकत्र हुए, यहां उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और धरना देकर बैठ गए। उन्होंने कहा कि धरना जब तक चलेगा जब सरकार हमारी बात को नही मानती और कहा सरकार के झूठे वादे न करें सरकार को हमारी मांगे पूरी करनी होंगी।धरना सभा में सयोंजक-अनिल , अध्यक्ष संजय सिंह ,दीक्षित, एल के मिश्रा, अनिल दिक्षित, देवेश बाजपेई, राजकुमार तिवारी ,अमित, रविंदर पाल ,मनीष  अन्य दर्जनों शिक्षक  कर्मचारी शामिल रहे।।

Wednesday, February 6, 2019

एनसीसी कैरेट की छात्र-छात्राओं और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को लोक अदालत में आकर अपनी हर समस्याओ को निपटाने की बात कही


कन्नौज।। जनपद के छिबरामऊ उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला जज ने जागरूक करने के लिए एसीजेएम शिल्पी चौहान के नेतृत्व में नगर में एनसीसी कैरेट की छात्र-छात्राओं और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर अधिक से अधिक लोगों को लोक अदालत में आकर अपनी हर समस्याओ को निपटाने की बात कही और उन्होंने कहा पुराने किसी भी मुकदमे की कोर्ट में फीस बापस हो जाती है किसी पक्ष को सजा नहीं होती है और मामले का निपटारा आसानी से तुरंत हो जाता है और ना ही वकील पर कोई ब्यय देना पडता है इस दौरान हीरालाल कॉलेज से लेकर  पूरे नगर में होते हुए तहसील परिसर तक  छात्र-छात्राओं ने लोक अदालत जाएंगे वादों को सुलझाएंगे व लोक अदालत जाना है हंसते-हंसते घर वापस जाना है और न्याय चला निर्धन के द्वार छोटे वादो को निपटायेंगे लोक अदालत जाएंगे। जैसे नारो के साथ  जनता को लोक अदालत के बारे मे बताने की कोशिश की वहीं इस मौके पर जिला जज ने भी  छात्र-छात्राओं और आम जनता को बताया कि 9 मार्च 2019 को राष्ट्रीय लोक अदालत में  अपने वाद विवाद  को  लाएं और निस्तारण करवाएं  इस मौके पर जिला जज एसीजेएम शिल्पी चौहान छिबरामऊ तहसीलदार नायब तहसीलदार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे जागरूकता रैली निकाल कर आम नागरिकों को किया गया जागरूक ,रैली में स्कूली छात्र छात्राओं व n c c कैडिटों ने किया प्रतिभाग, हजारो की संख्या में बच्चो के हाथ मे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर पैदल मार्च किया।।

अक्राॅस टाइम्स से मुशर्रत अली संवाददाता की रिपोर्ट कन्नौज