Translate

Wednesday, February 6, 2019

सरकारी प्राथमिक विद्यालयों की हालत बद से बत्तर होती जा रही है,बच्चों का भविष्य हो रहा है ख़राब


कन्नौज ।।जनपद के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों की हालत बद से बत्तर होती जा रही है। वही अधिकतर अंजान बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। बताते चले विशुनगढ़ थाना क्षेत्र गाँव संबलपुर प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने वाले मास्टर साहब महीनों गायब रहते है साथ ही स्कूल में ताला लगा रहता। जिससे बच्चों के शैक्षिक भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है उससे भी बड़ी बात यह है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश को स्वच्छ करने की बात की जा रही हैं परंतु जनपद के स्कूल परिसर में कई महीनों से सफाई नही हुई, जिससे स्कूली बच्चे  बीमार हो सकते हैं। सारथी प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को समय से मिड डे मील का खाना नही मिल रहा ऐसा प्रतीत होता है कि मिड डे मील में अध्यापक और प्रधान की मिलीभगत से घपला चल रहा है जिस पर प्रशासन मोनी अमावस्या की तरह मौन नजर आ रहा है।

अक्राॅस टाइम्स से मुशर्रत अली संवाददाता की रिपोर्ट कन्नौज

सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते सैकड़ों बीघा आलू और गेहूं की फसल जलमग्न


कन्नौज।। जिले के छिबरामऊ क्षेत्र में सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते सैकड़ों बीघा आलू और गेहूं की फसल जलमग्न हो गई जिसके चलते अब किसान भुखमरी की कगार पर खड़ा हो गया है वही अपनी फसलों को बर्बाद होता देख किसानों के आंख में आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि छिबरामऊ क्षेत्र  के हरिहर पुर गांव में सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है विभाग द्वारा जिस ठेकेदार को माइनर की सफाई का ठेका दिया गया था उसने सिंचाई विभाग से लाखों की रकम सिंचाई के नाम पर सफाई के नाम पर सिंचाई विभाग से निकाल ली लेकिन जहां तक सफाई होनी चाहिए थी वहां पर सफाई नहीं हुई जिसका खामियाजा आज सैकड़ों की संख्या में किसानों को भुगतना पड़ रहा है उनकी सैकड़ों बीघा जमीन जिसमें आलू और गेहूं बोया हुआ था वह पूरी तरह से जलमग्न हो गई और खराब हो गई जिस कारण किसान भुखमरी की कगार पर खड़ा हो गया है सिंचाई विभाग के द्वारा पानी छोड़ने की कोई भी पूर्व सूचना नहीं दी गई जिसके चलते किसानों में भारी रोष भी है वहीं मामले की सूचना के बाद भी किसी भी आला अधिकारी ने मौके पर जाने तक की जहमत नहीं उठाई वहीं किसान अब आला अधिकारियों से अपनी शिकायत करने की बात कह रहे हैं।

अक्राॅस टाइम्स से मुशर्रत अली संवाददाता की रिपोर्ट कन्नौज

पोखर से कब्जा हटाना, नाला निर्माण में अवरोध हटाने की मांग

ब्लॉक बरोली अहीर की नगला कली पंचायत का मामला आरोप है कि नाला निर्माण में बाधक बने है दबंग

इसी मामले में पानी की टंकी पर चढ़ी थी प्रधान, एसडीएम के आश्वासन पर उतरी थी


आगरा।। बरौली अहीर ब्लॉक की ग्राम पंचायत नगला कली की प्रधान सुशीला देवी  नाला निर्माण में  गांव के दबंग द्वारा अवरोध उत्पन्न करने  व गांव में ही दबंग द्वारा खाद के गड्ढों पर अवैध कब्जा कर उस पर मकान बनवाना और पूर्व विधायक बसपा विधायक  द्वारा पोखर पर कब्जा कर स्कूल की पार्किंग बनवाई गई आदि मांगों को लेकर प्रधान सोमवार की सुबह गांव के अम्बेडकर भवन में भूख हड़ताल पर बैठ गयी है। प्रधान ने बताया कि  कंचू उर्फ करन ने नाले को पाट दिया है। और नाला बनाने नही दे रहा है। ओर प्रशासनिक अधिकारी कोई सुनवाई नही कर रहे है। इसी के चलते वह भूख हड़ताल पर बैठ गयी ओर जब तक नाले का निर्माण नही होगा वह भूख हड़ताल नही तोड़ेंगी। प्रधान पति भूपालदास सोनी ने बताया कि सोमवार को एसडीएम के आदेश पर हमने नाले की खुदाई को जेसीबी मंगवा ली थी। लेखपाल ओर ताजगंज थाने से फोर्स भी आ गया, लेकिन करन के परिवार की महिलाए जेसीबी के आगे आ गयी और घर के आगे पाटे हुए नाले को तोड़ने नही दिया।  इस दौरान पुलिस से भी नोकझोक हो गयी। सूचना पर तहसीलदार महेन्द्र कुमार भी पहुच गए और दोनो पक्षो की बात को सुना। तहसीलदार ने बताया कि प्रधान को बता दिया गया है। कि करन के घर के आगे से नाला निर्माण शुरू करे। लेकिन प्रधान ने बीच से नाले का निर्माण कराने से मना कर दिया। उधर विरोध करने वाला पक्ष का कहना है। कि प्रधान दूसरी तरफ खुदे नाले का निर्माण पूरा नही करवा रहे है। और यहां ओर नाला खोदने की तैयारी की जा रही है। विरोध के चलते नाले की खुदाई शुरू नही हो पा रही है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Tuesday, February 5, 2019

कुशवाह युवा मंच ने जगह जगह फूंका नीतीश कुमार का पुतला



आगरा ।।  बिहार के पटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाह व कुशवाह समाज के लोगो पर नीतीश कुर्मी की बिहारी पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया था जिसमे माननीय उपेंद्र कुशवाह सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता गम्भीर रूप से घायल हुए जिसके विरोध में 4 फरवरी को कुशवाह युवा मंच ने अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ आगरा (उ.प्र) में विभिन्न जगहों पर बिहार सरकार व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूँकर अपना विरोध दर्ज  कराया। बोदला चौराहे पर कार्यक्रम का नेतृत्व मंच के अध्यक्ष मनीष कुशवाह व खंदौली क्षेत्र में मंच के खंदौली ब्लॉक प्रमुख प्रधान जितेंद्र कुशवाह ने किया। गौरतलब हो कि 2 फरवरी को उपेंद्र कुशवाह जी द्वारा देश मे शिक्षा सुधार आंदोलन के तहत " शिक्षा सुधार जन - जन का अधिकार" रैली  शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जा रही थी लेकिन उपेंद्र कुशवाह जी की बढ़ती लोकप्रियता व कुशवाह समाज की बढ़ती एकजुटता को देखकर तिलमिलाए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुकर्मी ने उपेन्द्र कुशवाह जी की हत्या की साजिश रचते हुए रैली पर लाठीचार्ज करा दिया जिसमें उपेंद्र कुशवाह जी गम्भीर रूप से घायल हो गए। इस दुस्साहस भरी घटना से देश के कुशवाह समाज मे आक्रोश की ज्वाला पैदा कर दी है बिहार सहित पूरे देश मे नीतीश कुर्मी के खिलाफ रोष व्याप्त है जिसका बदला आगामी चुनाव में देश की जनता नीतीश कुकर्मी से तो लेगी ही लेकिन वर्तमान में भी कुशवाह,मौर्य शाक्य,सैनी समाज के लोग सत्ता धारी पार्टी को इस अलोकतांत्रिक सुनियोजित घटना का परिणाम नीतीश सरकार और उसके सहयोगी दलों को समाजिक एकता का परिचय अपना आक्रोश व्यक्त करके दिया। कुशवाह युवा मंच ने नीतीश कुकर्मी का पुतला फूंकते हुये नीतीश कुमार और बिहार सरकार के सहयोगी दलों को चेतावनी देते हुए मांग की की अगर शीघ्र ही नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाह जी व समस्त कुशवाह समाज से माफी ना माँगी तो जिस प्रकार आज उनका पुतला फूंका गया है आगमी चुनाव में कुशवाह समाज अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए नीतीश कुमार की राजनीति को फूंक देगा।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

मानसिक आरोग्यशाला के अंदर शव मिला,मची अफरा तफरी


आगरा।। जनपद के मानसिक आरोग्यशाला के अंदर झाड़ियो में एक रक्त रंजित शव मिला ,युबक की हत्या गला काटकर की गई है सूचना मिलने पर मोके पर पहुची पुलिस ने मोके से एक चाकू और बीअर की बोतल बरमद की है ,फिलहाल मृतके की शिनाख्त नही हो पाई और न हत्या का कारण स्पष्ट हो पाया ,दरसल ये हत्या थाना हरीपर्वत इलाके में स्थित मानसिक आरोग्यसगाला में हुई है ,आज सुबह मानसिक आरोग्यशाला झाड़ियो में लोगो ने एक युबक का शव देखा जिसका गला कटा हुआ था ,लोगो ने इसकी जानकारी पुलिस को दी ,मोके पर सेकड़ो लोगो की भीड़ एकत्रित हो गयी,मोके पर पहुची पुलिस ने शब की शिनाख्त कराने के प्रयाश किये लेकिन शिनाख्त नही पाई,मोके से पुलिस को एक वियर की बोतल और चाकू मिला है फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ,अब शव की शिनाख्त होने के बाद ही परिजनों से जानकारी मिल सकती है कि आखिर हत्या के पीछे क्या बजह है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को फावड़े से काट कर उतारा मौत के घाट,

करीब 2 वर्षों से महिला के अपने प्रेमी से प्रेम संबंध, पत्नी और उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार कर हत्यारा पहुंचा थाने में 

आगरा।। जनपद के थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव बडापुरा में एक पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को फावड़े से काट कर मौत के घाट उतार दिया और फावड़े को लेकर खुद हत्यारा थाने पहुंच गया, दो हत्याओं के चलते क्षेत्र में हड़कंप मच गया घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर, दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के अनुसार थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव बड़ापुरा निवासी ऋषि तोमर पुत्र रामलाल तोमर जोकि दिल्ली में रहकर नौकरी करता है।  मंगलवार दोपहर बाद करीब 3 बजे ऋषि अपने घर गांव वापस पहुंचा तो देखा कि घर का दरवाजा बंद था जिसे उसने खोलना चाहा मगर दरवाजा नहीं खुला, दो युवक ने प्रयास कर दरवाजा खोलकर अंदर घर के कमरे में और उसकी पत्नी लक्ष्मी उम्र करीब 28 वर्ष अपने प्रेमी दीपक पुत्र जगत नारायण उम्र करीब 30 वर्ष निवासी राजाखेड़ा धौलपुर के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली यह देख पति ऋषि आक्रोशित हो गया और उसने बाहर रखा फावड़ा उठाकर पत्नी और उसके प्रेमी आशिक को काट कर मौत के घाट उतार दिया, दोनों को मौत के घाट उतारने के बाद युवक ऋषि तोमर खून से सने कपड़े पहने थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी देकर खुद आत्मसमर्पण कर दिया, वहीं पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर घटनास्थल पर पहुंचकर पत्नी और उसके प्रेमी के शव को कब्जे में लेकर घटना की सूचना जांच शुरू कर दी वहीं पुलिस ने दोनों के शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया है।वहीं दो हत्याओं की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर एसपी पश्चिमी अखिलेश नारायण सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पिनाहट सत्यम कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचे, थानाध्यक्ष मनसुखपुरा ओम प्रकाश सिंह से घटना की जानकारी ली, वहीं पुलिस की सूचना पर मृतक प्रेमी दीपक के परिजन मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने पुलिस को युवक की हत्या में अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका जताई, वहीं ग्रामीणों की माने तो प्रेमी से प्रेमिका महिला के 2 वर्षों से अवैध संबंध थे और प्रेमी युवक का गांव में आना-जाना बना रहता था इसी बात को लेकर महिला का पति ने घटना को अंजाम दिया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की कार्यवाहक प्रधानाचार्य विमला वर्मा का तानाशाह रवैया निर्माणाधीन बिल्डिंग में हो रहा बन्दर वाट


शाहजहाँपुर।। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज चौक की कार्यवाहक  प्रधानाचार्य विमला वर्मा का तानाशाह रवैया निर्माणाधीन बिल्डिंग में हो रहा बन्दर वाट लगभग 4 वर्षों से इंटरमीडिएट कॉलेज की नई बिल्डिंग के निर्माण कार्य चल रहा है पर बंदरबांट की वजह से आज तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया जा सका इसी कॉलेज की एक साइंस बिल्डिंग जिसमें मात्र 6 कमरों में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक की बच्चों को शिक्षा दी जा रही है ऐसे में बच्चों का क्या भविष्य होगा 4 साल से लगातार बच्चों का भविष्य अंधकार में चलता चला जा रहा है कोई भी उच्च अधिकारी नहीं देख रहा सारे मौन हर माह लगभग 50 से ₹60000 मिड डे मील का घोटाला किया जा रहा  है अधिकारी व शासन सत्ता मौज में प्रधानाचार्य के कारण कॉलेज एकमात्र राजनीति का अखाड़ा बनकर रह गया है  कार्यवाहक प्रधानाचार्य विमला  वर्मा के पिता हरदोई जिले पिहानी क्षेत्र के जाने  माने बसपा नेता हैं जो कि पूरा स्कूल उन्हीं के  सांठगांठ के इशारे पर चल रहा है।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फसलो को पोषण श्रद्धा के लिए किए जाएंगे परिक्षण : अशोक कुमार


मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। फसलों के जैव समृद्धिकरण योजना से लोगों के कुपोषण को दूर करने के परीक्षण किए जाएंगे।  पूरे देश के कृषि विज्ञान केंद्रों में चार चयनित केंद्रों में कानपुर देहात के कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर को भी चुना गया है। गुरुवार को चेन्नई के स्वामीनाथन फाउंडेशन के निदेशक  बायोटेक्नॉलॉजी डॉ जी एन हरिहरन ने दिलीपनगर कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही परीक्षण के लिए पांच एकड़ चयनित जगह का भी निरीक्षण किया। कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने बताया योजनाओं को कार्य पूर्ण करने के लिए प्रथम चरण में 6 करोड रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। तीन साल योजना पर कार्य किया जाएगा। जिसमें पोषक तत्त्वों से भरपूर सब्जियों फलों वह अनाजों की प्रजातियां तैयार की जाएगी  बाद में प्रजातियों का किसानों के बीच में प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय कानपुर के प्रबंध मंडल के सदस्य वीरसेन यादव ने बताया कि इस योजना में कानपुर देहात का चुना जाना बहुत ही सम्मान की बात है। शीघ्र ही प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा। केवीके के अध्यक्ष ने बताया कि पूरे देश में उड़ीसा,तमिलनाडु,महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश से कानपुर देहात के केवीके दिलीप नगर को चयनित किया गया है। भारत सरकार व स्वामीनाथन फाउंडेशन की देखरेख में प्रोजेक्ट चलाया जाएगा। फाउंडेशन के बायो टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉक्टर हरिहरन ने वरिष्ठ पत्रकार  मधुकर राव मोघे को बताया कि वर्तमान समय में खाने में लोगों के पोषक तत्वों की कमी देखी जा रही है। इसलिए पोषण पूर्ण सब्जियों फलों अनाजों का उत्पादन परीक्षण के तौर पर देश के इन चार केंद्रों पर किया जाएगा।इसके बाद इन चीजों का प्रचार-प्रसार किसानों के बीच किया जाएगा जिससे कुपोषण की बढ़ती समस्या से निजात पाया जा सकेगा।

कल्याणपुर क्षेत्र मे नहीं थम रही लूट की घटनाए


मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । कल्याणपुर थाना अंतर्गत चमनगंज प्लॉट नंबर 4 के रहने वाले सैफी की SRK इंटरप्राइजेज के नाम से रोशन नगर आवास विकास रोड रावतपुर में दुकान है आज दुकान मालिक शैफ़ी किसी कार्य वश लखनऊ गये हुए थे जिसके कारण आज उनकी दुकान पर उनके चाचा हुसैन दुकान पर मौजूद थे आज दोपहर 3 बजे दो युवक उनकी दुकान पर आए और सामान खरीदने के बहाने दुकान में घुसगय मौका पाकर उनके चाचा पर तमंचा तान गल्ले से लगभग 45000 रुपये लूट ले गए  सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से तहरीर ले उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया

बेटियों के डबल मर्डर केस का खुलासा


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी ।। जनपद में इन दिनों पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों के हौसले पस्त होते दिखाई देने लगे है और पुलिस की लगातार धर पकड़ जारी है । पुलिस अधीक्षक पूनम खीरी ने प्रेस कानफ्रेंस के दौरान 1फरवरी 2019 को दो लड़कियों के शव बिजली के पोल पर लटके मिलने के मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए सलाखों के पीछे का रास्ता दिखाया है। दर असल बीते एक फरवरी को जनपद लखीमपुर खीरी पसगवां थाना क्षेत्र के गाँव जीराबोझी में दो बच्चियों के शव बिजली के पोल पर लटके हुए मिले थे और इस सन सनीखेज वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नही बल्कि लड़की से अवैध संबंध बनाने वाला चाचा ही निकला जिसने लड़की को किसी अन्य लड़के से गुटखा लेने की जानकारी से तिलमिला गया था। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदया ने बताया कि हत्या की जानकारी किसी अन्य को न हो जाये इसलिए उन्होंने जान बचाकर भाग रही दूसरी लड़की की भी हत्या कर घटना को खुदकुशी साबित करने के लिए दोनों को दुपट्टे के सहारे बिजली के पोल पर लटका दिया । पसगवां थाना इलाके के जीराबोझी में रहने वाली 13 साल की राज नंदिनी और अंजनी 12 साल 1 फरवरी को घर से बकरी चराने निकली थी। लेकिन जब देर शाम तक लड़कियां घर नही पहुची तब घर के लोगों ने इन्हें खोजना शुरु किया और खोज बीन के दौरान इन दोनों नाबालिकों के शव गाँव के पास एक खेत मे लगे बिजली के पोल पर लटके मिले। पुलिस ने शव बरामद करते हुए शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था जिसमे इन दोनों की हत्या गला दबाने से होने की बात सामने आई। पुलिस ने दो दिन में ही कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए खुलासे का दावा करते हुए पूरे मामले में एक लड़की के चाचा सहित दूसरी लड़की के भाई को गिरफ्तार किया है। हत्या में शामिल एक अन्य अभियुक्त को भी पुलिस ने हत्या में दोषी मानते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से दुपट्टा, चप्पल,कंघी, हेयर बैंड, गुटके के रैपर आदि बरमाद किये है।