Translate

Saturday, May 26, 2018

95.6 % अंक पाकर निकिता खन्ना रहीं मोहम्मदी टॉपर 

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकडेमी की छात्रा निकिता खन्ना ने 95.6 % अंक पाकर मोहम्मदी तहसील में प्रथम स्थान सुनिश्चित किया , निकिता खन्ना नगर के प्रमुख टायर  व्यवसायी श्री गोविन्द खन्ना की पुत्री हैं, निकिता ने अपनी नर्सरी से बारहवीं तक की पढ़ाई उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकडेमी से की, निकिता अपनी सफलता का श्रेय अपनी प्रधानाचार्या पुष्पा गुप्ता, सभी शिक्षकों, अपने माता पिता तथा अपने बड़े भाई अक्षत खन्ना को देती हैं, निकिता आगे चलकर डॉक्टर बन देश की सेवा करना चाहती हैं ।

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहीद हुए जवान गुरुजीत सिंह का राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया

शाहजहाँपुर विगत 24 मई को पिथौरागढ़ के डीडीहाट चाइना वार्डर पर शहीद हुए शाहजहांपुर के विकासखंड खुटार के ग्राम पुनौती खुर्द के सिपाही गुरुजीत सिंह का पार्थिव शरीर मौत के तीसरे दिन आज घर पंहुचा जहाँ जिलाधिकारी अम्रत त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक एस चिनप्पा और सिख रेजिमेंट के जवानो ने सलामी देकर अंतिम संस्कार कराया। 2013 में सिख रेजिमेंट में भर्ती गुरुजीत सिंह अपने गाँव के युवाओं में रोल माडल बन चूका था। अपनी भर्ती के बाद उसने गाव के युवको में देश भक्ति को जागरूक किया और स्वंम सभी की तैयारी कराकर गाव के 14 अन्य युवको को सेना में भेजा जो आज भी सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहे है। परन्तु जवान की मौत होने के 36 घंटे के बाद भी शव घर न पहुचने पर रो रो कर बेहाल हो चुके परिजनों और ग्राम वासियों में सेना की संवेदनहीनता पर रोष देखने को मिला। मौत की सूचना आने के बाद भी जब तक शव घर नहीं आया जिला प्रशासन ने शहीद के परिजनों के हाल पूछना भी उचित नहीं समझा शासन और प्रशासन की संवेदनहीनता के चलते कैसे कायम रह पायेगा देश भक्ति का जज्बा ।शहीद गुरुजीत के पिता ने बताया की हम लोगो ने गरीबी होने के बाद भी अपने बेटे में देश सेवा का जज्बा देखकर उसे सेना में भर्ती कराया था एक वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी आज देश के के ख़ातिर मैंने अपना बेटा खोया है मेरी बहू ने अपना पति परन्तु इस बात का दुख है अभी तक मेरे बेटे की मौत सही कारण भी नही बताया जा रहा और 30 घण्टे बीत चुके लेकिन अभी हम लोगो को बेटे की लाश भी देखने को नही मिली है।चीन सीमा पर शहीद हुए जवान गुरुजीत सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को जब उनके घर पहुंचा। उनका राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस प्रशासन के अफसरों समेत आर्मी के अफसर शहीद के घर पहुंचे जहां उन्होने राजकीय सम्मान के साथ अन्तेयष्टि की गई। इस दौरान शहीद को सैनिको ने अन्तिम सलामी देते हुए दुखी परिवार को ढाढस बंधाया। आपको बता दे गुरुजीत सिंह पिथौरागढ़ में चीन सीमा पर तैनात थे। शाहजहांपुर जिले के खुटार थाने के पुनैती गांव के रहने वाले गुरुजीत चीन सीमा से करीब 50 किलोमीटर दूर 10 रेजीमेंट में सिपाही के पद पर तैनात थे। गुरुवार को सैनिक गुरूजीत सिंह पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी वह पहाडी से फिसल गये । पहाडी से फिसलने स गुरजीत सिंह शहीद हो गए। गुरजीत सिंह के शहीद होने की खबर दोपहर बाद जैसे ही परिजनों को लगी वैसे ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। वही डीएम अमृत त्रिपाठी ने ने परिवार का सहायता देने का एलान करते हुए गांव मे शहीद द्वार बनबाने का एलान किया है।शहीद के भाई ने बताया कि हमारा भाई हमारे परिवार एक मात्र सहारा था आज उसके शहीद होने से हमारा परिवार उजड़ गया है अब देखना है सरकार हमारी कितनी मदद करती है।

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गंभीर हादसा होने से टला, समझौता

बन्डा,शाहजहाँपुर ।। बीते शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे एक अनियंत्रित बोलेरो चालक ग्राम भितिया निवासी ने बिलसंडा रोड पर बन्डा गांव स्थित पेट्रोल पम्प के सामने कुडरा मोड़ पर एक पान के खोखे के अगले हिस्से सहित एक साईकिल को कुचलते हुए निकल गयी, खोखे पर बैठे मालिक सहित अन्य चार लोग बाल- बाल बच गए । बोलरो चालक ने शराब के नशे में इतनी तेज गाड़ी को भगाया कि साईकिल तथा खोखे पर रखे तराजू गाड़ी के साथ फंसे- फंसे चले गए । वहां से कुछ दूरी पर बैठे कुछ अन्य लोगों ने बाईक से गाड़ी का पीछा किया और बोलेरो चालक को भौरखेड़ा गांव में जाकर पकड़ लिया ।  वहीं मौजूद किसी व्यक्ति ने  डायल 100 को सूचना दी । मौके पर पहुंचे बन्डा एसओ तेजपाल सिंह ने बोलेरो सहित चालक को हिरासत में लेकर थाने ले आये तथा दोनों पक्षों को बुलवा लिया । दूसरे पक्ष ने किसी को जान माल के नुकसान न होने के स्थिति में समझौता कर लिया तथा पुलिस ने चालक को भविष्य में ऐसी गलती न होने के हिदायत देकर छोड़ दिया ।

रिपोर्टर- रोहित शुक्ला
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चोरी का सामान बंटवारा करते पुलिस ने धर दबोचा अपराधियों को

आगरा। शमशाबाद थाना क्षेत्र में चोरियों की वारदातो को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बने चोरों की टोली आख़िरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गयी। चोरों की इस टोली को शमशाबाद पुलिस ने जरौली टीले से धार दबोचा है। पुलिस ने इस इस टोली के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही को अंजाम दे दिया है। पुलिस ने इन पांच चोरों से 12 बोर का एक तमंचा, एक LED, एक मंगल सूत्र और 9500 रूपए नगदी बरामद की है। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।पुलिस ने बताया कि इन अज्ञात चोरों ने हाल ही में गांव गढ़ी बलदेव में सुरेश चंद्र और गांव पूरा रायसिंह में दिनेश के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इससे पहले भी इस टोली ने कई वारदातो को अंजाम देकर लोगों में दहशत फैला दी थी। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया था। यह टोली चोरी के सामान का बंटवारा कर रही थी और दूसरी वारदात की योजना बना रहे थे। पुलिस ने शातिर अपराधी लोहरे, पप्पू, बिजेंद्र , बबलू, मानिक को गिरफ्तार किया है। इसमें से पप्पू और देवेन्द्र पहले भी नकली शराब मामले में जेल जा चुके है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पानी के लिए गांव वाले परेशान उच्च आला अधिकारियों से भी कर चुके हैं शिकायत पर कोई समाधान नहीं

आगरा।। जनपद की तहसील एत्मादपुर के ग्राम पंचायत चुहरपुर के गाँव मुबारिकपुर निधौली में काफी दिनों से पानी की समस्या है। जिस की शिकायत गाँव वालों ने मंगलदिवस में की है। जब गाँव वालो ने  पानी की समस्या के बारे में ग्राम प्रधान से बात की तो आज कल के लिये कहे देते है।गाँव वालों का कहना है कि हम पानी की समस्या के बारे में एक बार तो डीएम साहब को और दूसरी बार बीडीओ  साहब से शिकायत करे चुके है साथ ही प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी को भी बता चुके है।लेकिन कोई भी अधिकारी हमारी समस्या सुने के लिये तैयार नही  है। गाँव  वालो कहा कहना है। कि हमने जहां भी शिकायत की है। सब की हमारे पास रिसीव काफी है वही गर्मी होने के कारण गाँव वाले पानी के लिये काफी परेशान है। पानी के लिए कहा जाये पानी लेने।।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आपसी भाईचारे के साथ मनाएं ईद : तेजपाल सिंह

बन्डा,शाहजहांपुर।। रमजान माह में आने वाले ईद के त्यौहार को मद्दे नजर रखते हुए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है , उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले के सभी थाना, कोतवाली में पुलिस प्रशासन पीस कमेटियों की मीटिंग रखवा रहा है जिसमें मुख्य रूप से ग्राम प्रधान क्षेत्रीय नेताओं व संभ्रांत लोगों से अपील की जा रही है कि रमजान के पवित्र त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए ।  तथा किसी भी अन्य अराजक तत्व पर नजर रखने के लिए लोगों से अपील की गई और साथ ही यह भी बताया गया कि यदि कोई भी व्यक्ति  ईद के पावन पर्व पर किसी भी तरह की बाधा डालता है तो उसको तत्काल पुलिस के हवाले किया जाए  या फिर उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाने पर दी जाए ताकि उस पर उचित कार्रवाई की जा सके ।  इस मामले की जानकारी बंडा थाना अध्यक्ष तेजपाल सिंह दी ।  पीस कमेटी की मीटिंग में अपील करते हुए एसओ बंडा तेजपाल सिंह ने कहा कि अगर किसी प्रकार की किसी को भी समस्या होती है तो वह तुरंत थाने पर सूचित कर सकते हैं या फिर इसकी सूचना आप डायल 100 पर भी दे सकते हैं, इस दौरान उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से यातायात के नियमों का भी पालन करने को कहा क्योंकि इस समय पुवायां से पूरनपुर तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है जिससे आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं । पीस कमेटी की मीटिंग में बन्डा प्रधान पति मोहम्मद इसहाक ने बताया कि पिछले 3 महीने से सफाई कर्मचारी काम पर नहीं आ रहे हैं जिसकी शिकायत वह एडीओ पंचायत से कई बार कर चुके हैं लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही,  प्रधान पति का अरोप है की रमजान के महीने में सफाई कर्मचारियों के ना आने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस ओर प्रशासन बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है । मीटिंग के दौरान दरोगा सुशील कुमार बिश्नोई, राजेश बाबू मिश्रा , कांस्टेबल सुखबीर सिंह, संत कुमार मिश्रा, अनुपम तिवारी मुनीश अवस्थी, आलोक त्रिवेदी, वीरेंद्र शुक्ला सहित सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान, सभी पत्रकार तथा क्षेत्रीय नेता आदि लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्टर - रोहित शुक्ला
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाल-बाल बचे अभिनेता शिवदानी गिरी

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बनारस | शिवदानी फिल्मस् के बैनर तले व सुरेश कुमार एकलव्य की कहानी पर बन रही हिंदी फीचर फिल्म - शूद्र ए लव स्टोरी के हीरो शिवदानी गिरी की फिल्म की शूटिंग के दौरान जान जाते जाते बची । जिससे फिल्म के सैट पर कुछ पल के लिये  अफरा-तफरी मच गई । सैट पर मौजूद यूनिट की समझ में नहीं आया कि   उनसे कितनी बडी गलती हो गई है । ज्ञातव्य हो बनारस में इन दिनों संजय आर निषाद के निर्देशन में फिल्म शूद्र ए लव स्टोरी की शूटिंग चल रही है । फिल्म में एक सीन के दौरान शिवदानी गिरी को गोमती नदी के किनारे से पानी  में छलांग लगानी थी । शिवदानी गिरी ने बिना केबल के यह सीन शूट करने का फैसला किया । सबकुछ ठीक चल रहा था  परन्तु जैसे ही शिवदानी गिरी ने नदी के  किनारे से छलांग लगाई वह नदी के उस स्थान पर गिरे जहां पानी बहुत गहरा था । वह गिरने के एक मिनट तक जब बाहर नहीं आये तो निर्देशक संजय आर निषाद ने सैट पर मौजूद दो तैराकों को पानी में उतारा । काफी मशक्कत के बाद उन्हे बाहर निकाला गया । उनके भीतर काफी पानी जमा हो गया था । पर इसके बावजूद वह होश में थे । सैट पर मौजूद एक अस्थायी डाक्टर ने उन्हे तात्कालिक उपचार दिया जिसके बाद वह पूरी तरह ठीक हो पाये । निर्देशक संजय आर निषाद के अनुसार शिवदानी गिरी अब बिल्कुल स्वस्थ हैं । इस घटना के कुछ घंटो के पश्चात सुरक्षा विशेषज्ञ की देखरेख में पुन यह सीन शूट किया गया।शिवदानी गिरी ने माना उनकी जिद की वजह से ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई । निर्देशक संजय आर निषाद उनसे सहमत नहीं थे लेकिन आगे से वह हर बात का ध्यान रखेंगे। बताया जाता है शूद्र ए लव स्टोरी एक बडी फिल्म है । इस फिल्म को लेकर कुछ लोगों ने विरोध भी किया था मगर बाद में निर्देशक संजय आर निषाद द्वारा लोगों के संदेह को दूर किया गया जिससे फिल्म की शूटिंग निर्विरोध आगे बढ़ पाई है ।

Thursday, May 24, 2018

अब बाहर के दलालो से मिलेगी मुक्ति : आर टी ओ संजय तिवारी

रायबरेली। जिलो के परिवहन कार्यालय दलाली के अड्डे बन गए है ये किसी से छुपा नही है।रायबरेली का एआरटीओ कार्यालय भी इससे अछूता नही है।अभी तक यंहा पर तैनात रही एआरटीओ पर कई बार इन दलालो को सह देंने का आरोप लगा लेकिन हर बार वो अपने को पाक दामन साबित कर बच जाती थी।लेकिन हाल ही मे उनका स्थान्तरण गैर जनपद हो गया और उनकी जगह पर आये नव नियुक्त साहब ने अपने कार्यकाल मे दलाली को समाप्त करने का दावा जरूर किया।आइये सुनते है उनकी ही जबानी कैसे वो आरटीओ कार्यालय मे व्याप्त दलाली की प्रथा को समाप्त कर पाएंगे यह तो आने वाला समय ही बताए गा। वही  आरटीओ कार्यालय में आए आवेदकों से बात की तो लोगों का साफ कहना था कि शुरुआत में तो इस तरह की शक्ति सभी अधिकारी दिखाते हैं लेकिन बाद में माहौल पहले जैसा ही हो जाता है अब देखना यह होगा कि आए हुए एआरटीओ किस तरह से दलालों से घिरे मकड़जाल को साफ कर पाते हैं या फिर उनके द्वारा बिछाय गए मकड़जाल में खुद ही फंस जाते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन अपना पद संभालते ही ए आर टी ओ संजय तिवारी ने काया पलट कर दलालों में खलबली तो मचा  दी है अब यह नियम कितने दिन काम करता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधान मंत्री आवास में धांधली मृतक को दिया आवास

प्रधानमंत्री आवासों में हो रही धांधली से परेशान ग्राम वासी

रायबरेली।। भ्रष्टाचार के खेल में आकंठ तक डूबा शासन प्रशासन लगातार सरकार की शाख को बट्टा लगा रहा है,जंहा एक ओर आम जन मानस ने भ्रष्टाचार के खात्मे और सुशासन की आस के साथ  भाजपा की सरकार को केंद्र से लेकर राज्य तक पूर्ण बहुमत दिया तो वंही दूसरी ओर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पंहुचाने वाले अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर उनका हक़ डकार रहे है  और बात सुशासन की कर रहे है , मामला रायबरेली जनपद के ऊंचाहार के रोहनिया ब्लाक के हमीदपुर बड़ागांव का है जंहा प्रधान ने अधिकारियों की सह पर गरीबो को मिलने वाले आवास की योजनाओं में धन का बंदरबांट किया इसके लिए अपात्रो का सहारा लिया गया और पात्रो से घूस, यही नहीं भ्रष्टाचार की सीमा पार करते हुए करीब 10 वर्ष पूर्व मर चुके व्यक्ति के नाम भी प्रधानमंत्री आवास का आवंटन कर पैसे निकाल लिए गए और आवास भी नहीं बना। प्रधान की इस अनियमितता की शिकायत गाँव के कुछ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लेकर सक्षम अधिकारियों तक की, साथ ही सभी दोषियों सहित बैंक के कर्मचारियों पर भी इस गड़बड़झाला में शामिल होने का आरोप लगाते हुए दंडात्मक कार्यवाही की मांग की ,लेकिन कंही कोइ सुनवाई नहीं हुई। 
वंही शिकायतकर्ता संजय कुमार ने बताया कि उसके गाँव हमीदपुर बड़ागांव में प्रधान विजय सिंह शिल्पकार ने अनियमितता बरतते हुए गरीबो को मिलने वाले सरकारी आवास योजनाओं में अपात्रो को आवास आवंटित कर दिए और आवास दिलाने के बदले 20 हजार रुपये भी लेने का आरोप लगाया यही नहीं संजय ने बताया कि करीब 10 वर्ष पूर्व मर चुके व्यक्ति के नाम भी आवास आवंटित कर उसकी धनराशि हड़प कर गए।  इसकी शिकायत सभी सक्षम अधिकारीयों से लेकर उच्चय अधिकारियों तक की गयी लेकिन अभी तक कोइ कार्यवाही नहीं हुई। वंही ग्रामीणों ने भी आवास आवंटन में प्रधान द्वारा पैसे लेने का आरोप लगाया है साथ ही मृतक के आवास आवंटन के मामले में भी ग्रामीणों के साथ साथ मृतक के परिजनों ने भी बताया कि आवंटन अभी हुआ और लाभार्थी की मौत 10 वर्ष पूर्व हो चुकी है। वंही मृतक को आवास आवंटन के मामले में खण्ड विकास अधिकारी आर के वर्मा से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि ऐसा बिलकुल नहीं हो सकता फिर भी अगर ऐसा हुआ है तो जांच कराई जाएगी। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक्टिवा वायक सवारों ने युवक से छीन कर हुए फरार। सीसीटीवी कैमरे में लुटेरे हुए कैद

आगरा।। थाना एत्मादौला के क्षेत्र अन्तर्गत ट्रांस में कॉलोनी में विकल यादव की फेस-2 में एक दुकान है। वह दुकान नंदनी डेयरी के नाम से थी। वह अपनी दुकान को बंद करके ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित सी 517 जहां वह किराए पर रहता है। वह किसी व्यक्ति से फोन पर बात करते हुए लिटिल एंजेल स्कूल के पास से घर की ओर जा रहा था। इतने में ही अचानक तीन एक्टिवा सवार लड़कों ने चलती Activa बाइक से उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। और हाईवे की तरफ भारद्वाज चौराहा होते हुए भाग गए  वादी ने तुरंत चौकी पर जाकर कैमरे चेक कराएं । जिसमें एक्टिवा सवार का नंबर साफ नहीं आ रहा है। पुलिस जांच करने में जुटी ।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र