Translate

Friday, November 3, 2017

एम्स का विकास ना होने से गई कई लोगो की जान : अदिति सिंह

रायबरेली। आज होटल सारस में प्रेस वार्ता करती हुई अदिति सिंह ने कहा कि रायबरेली ऊंचाहार एन टी पीसी में हुवे हादसे में कई लोगो की जान बचाई जा सकती थी अगर रायबरेली एम्स के कार्यो पर ध्यान दिया गया होता और पिछली यूपी सरकार की ओर से रायबरेली में 1100 बेड के अत्याधुनिक एम्स के निर्माण का काम शुरु किया गया था। ताकि रायबरेली सहित आस पास के जिलो के लोगो लोगो को बेहतर इलाज व सुविधाएं मिल सके।
पिछले 3 सालों में एम्स के विकास का 2 प्रतिशत काम भी नही किया गया। अगर रायबरेली में एम्स का विकास किया गया होता तो शायद बच जाती कई लोगो की जान और कहा कि एम्स के निर्माण के लिए प्रथम किश्त में 170 करोड़ रुपये मिलने के बाद बजट ना मिलने के कारण एम्स का विकास कार्य रोक दिया गया 2009 में केंद्र सरकार की ओर से रायबरेली एम्स के निर्माण की मंजूरी मिली। जिसके निर्माण में 839 करोड़ के बजट का निर्धारण किया गया। इसके बाद वर्ष 2012 में 97 एकड़ जमीन एम्स अस्पताल के लिए अधिग्रहित हुई लेकिन उसके बाद 57 एकड़ जमीन का अधिग्रहण अभी बाकी पड़ा है। जुलाई 2015 में प्रोजेक्ट का बजट बढ़ाकर 1427 करोड़ किया गया लेकिन 170 करोड़ मिलने के बाद अगले बजट की मंजूरी की वित्त समिति द्वारा नही दी गई तो यह राजनीति नही है तो फिर क्या है तो क्या सिर्फ और सिर्फ भोली भाली जनता राजनीति दलों का शिकार होती रहेगी।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एन.टी.पी.सी. कांड की जल्द उच्चस्तरीय न्यायिक जाँच के लिए अजय बाजपेयी ने प्रधानमन्त्री को लिखा पत्र

रायबरेली । राष्ट्रीय जन अधिकार पाट्री (युनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष अजय बाजपेयी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर रायबरेली के ऊंचाहार स्थित एन.टी.पी.सी. प्लांट में हुई भीषण दुर्घटना की उच्चस्तरीय न्यायिक जाँच की मांग की है।
अजय बाजपेयी ने कहा है कि एन.टी.पी.सी. में ब्यालर के राख निस्तारण पाईप के फटने से जो ह््रदय विदारक घटना हुई है उसमे दोशियों को जल्द दंड दिए जाने की आवश्यकता है और इसलिए तुरंत ही इसकी न्यायिक जाँच होनी चाहिए तथा अधिकतम सात दिनों के अंदर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया जाना चाहिए। अजय बाजपेयी ने आगे कहा है कि उक्त हादसा बिल्कुल भोपाल गैस लीक कांड की तरह है तथा इसमे कही न कही कोई न कोई कोताही बरती गयी है या तो ब्यालर के राख निस्तारण पाईप की गुणवत्ता में कमी थी या फिर किसी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही से इतना बड़ा हादसा हुआ है। देश में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिलनी अति आवश्यक है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मृतक परिजनों के हर दुख मुसीबत में हूॅ साथ-लक्ष्मी सिन्हा

रायबरेली । एनटीपीसी ऊॅचाहार में हुए दर्दनाक हादसे में घायल श्रमिकों का हालचाल जानने जिला अस्पताल पहुॅची कॉग्रेस नेत्री लक्ष्मी सिंन्हा ने कहा कि रायबरेली में इतना बड़ा हादसा हो गया यह दुर्भाग्य पूर्ण है। मै मृतकों की आत्मा की शान्ती के लिए भगवान से प्रार्थना करती हूॅ तथा कि मृतक के परिवार वालों को भगवान इस दुःख की घड़ी में दुःख सहन करने की सहन शक्ती प्रदान करे।
श्री सिन्हा ने कहा कि एनटीपीसी ऊॅचाहार में हुए हादसे की सीबाआई जॉच होनी चाहिए। सीबीआई जॉच ही एक विकल्प है जिससे एनटीपीसी में हुए हादसे की सच्चाई सामने आ सकती है। और इस हादसे में मारे गये लोगों के परिवारों को न्याय मिल सके। श्रीमती सिन्हा ने कहा कि मै मृतक के परिजनों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ी हूॅ। उनके हर दुःख दर्द में शामिल हूॅ। कॉग्रेस नेत्री ने कहा कि जो भी इस काण्ड में दोशी पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चहिए क्योकि एनटीपीसी की घटना कोई मामूली घटना नहीं है यह घटना रायबरेली के इतिहास की सबसे बड़ी घटना है। मै इस घटना में मारे के श्रमिकों के परिजनों के लिए सरकार से उचित मुआवजे की मांग करती हूॅ और साथ ही यह भी मांग करती हूॅ कि मृतक परिजनों के परिवार में से किसी एक को सरकारी नौकरी दी जाये जिससे उन परिवारों की रोजी रोटी चल सके। वहीं श्री सिन्हा ने कहा कि इस घटना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह घटना दिल को झकझोर देने वाली घटना है। मै मृतक परिजनों एवं घायलों के परिजनों के साथ खड़ी हूॅ और उनके हक की लड़ाई लडूंगी जब तक कि पीड़ितों को न्याय नहीं मिल जाता।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत पाँच दिवसीय विराट किसान मेला का आयोजन


ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत पाँच दिवसीय विराट किसान मेला का आयोजन गंगातट के ढाईघाट विकास खण्ड मिर्जापुर जनपद शाहजहाँपुर में कृषि निदेशालय लखनऊ से विराट किसान मेले में प्रतिभाग करने आये अपर कृषि निदेशक प्रसार श्री मो आरिफ सिद्दीकी, राज्य समन्वयक जेण्डर डाॅ0 अनीता सिंह एवं उप कृषि निदेशक शाहजहाँपुर श्री आर0बी0सिंह द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर मेले का औचारिक शुभारम्भ किया। विराट किसान मेले में डाॅ0 सी0पी0 गुप्ता वैज्ञानिक कृषि वैज्ञानिक केन्द्र नियामतपुर द्वारा मृदा परीक्षण, गेंहूँ, सरसों एवं सब्जियों की वैज्ञानिक तकनीकी से खेती की जानकारी दी। डाॅ0 विद्या गुप्ता वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र नियामतपुर द्वारा कुपोषण निवारण हेतु सोयाबीन की खाद्य उपयोगिता की जानकारी दी। श्री जयराम वर्मा जिला उद्यान अधिकारी शाहजहाँपुर द्वारा उद्यान विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। श्री राहुल सिंह भावना सेवा संस्थान में वर्मी कम्पोस्ट के बारे में जानकारी दी श्री लज्जाराम एण्ड कम्पनी द्वारा लोकगीत एवं जादूगर के माध्यम से कृषि खेती तकनीकी के बारे में जानकारी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। श्री आर0वी0सिंह उप कृषि निदेशक द्वारा अपन कृषि निदेशक प्रसार मो0 आरिफ सिद्दीकी एवं डा0 अनीता सिंह राज्य समन्वयक जेण्डर को स्मृति चिन्ह भेंट किये। अपर कृषि निदेशक प्रसार द्वारा राम पाल सिंह, री राजेश कुमार, श्री दिनेश कुमार, श्री वीरपाल सिंह आदि को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये। विराट किसान मेले में हजारों किसानों द्वारा प्रतिभाग कर नवीनतम कृषि की जानकारी का लाभ उठाया गया।उक्त मेले में अधिकारियों द्वारा विराट किसान मेले में प्रतिभाग किया गया और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी।

विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

 ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक विकास भवन के सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने विकास कार्यांे की समीक्षा बैठक में पाया कि विगत माह की बैठक से इस माह में विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों में प्रतिशत बढ़ा है। जिलाधिकारी ने पाया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत मानक लक्ष्य शहर का 64.43 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्र का मानक लक्ष्य 79.56 प्रतिशत है। जिसके सापेक्ष शहर में 63.52 प्रतिशत तथा ग्रामीण में 78.95 प्रतिशत है। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि विकास खण्ड सिंधौली में पात्र-अपात्र धाराकों को जरूर चेक करायें और जो पात्र हैं उन्हीं को सूची में रखा जाये तथा जो अपात्र की श्रेणी में आते हैं उन्हें सूची से निरस्त किया जाये। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका परिषद को निर्देश दिये कि वार्डों की स्ट्रीट लाइटों को बदलने तेजी लाये । उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत ग्रामीण को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रांे में विद्युत आपूर्ति मानक के अनुसार की जाये और बीच-बीच मंे चेक कराते रहें। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि पेंशन धारकों की दूसरी किश्त के लिए कार्यवाही करके उनके खाते में भेजी जाये। 

डा0 के0के0 सिंह के द्वारा किया गया मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन


जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन डा0 के0के0 सिंह, कार्यक्रम समन्वयक, कृषि विज्ञान केन्द्र, दरियाबाद, रायबरेली के कर कमलों से हुआ।  उल्लेखनीय है कि सिविल लाईन्स मनिक रोड में मेसर्स हीरावती देवी इण्टरप्राइजेज जो कि महिन्द्रा समृद्धि केन्द्र के तौर पर अधिकृत है, जहाँ पर कृषकों को महिन्द्रा एग्रो सेल्युशन्स लिमिटेड कम्पनी के गुणवत्ता युक्त बीज तथा फसल सुरक्षा के उत्पाद उचित दाम पर मिलेंगे। समृद्धि केन्द्र का मुख्य आर्कषण मृदा परीक्षण प्रयोगशाला है। कार्यक्रम में सस्य वैज्ञानिक डा0 एस0बी0 सिंह तथा फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डा0 कनौजिया तथा महिन्द्रा समृद्धि की ओर से श्री प्रभात शाह ने महिन्द्रा कम्पनी की कृषि सम्बन्धित सेवाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया।  इस अवसर पर महिन्द्रा के गेहूँ बीज एम.डब्लू.आर. 9080 को भी बाजार में लांच किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृषक पुष्पराज सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह, आर0के0 सिंह, गोपाल सिंह, शीवेन्द्र सिंह, दुर्गा, रोहित यादव, मुन्ना मौर्या, कमलेश कुमार आदि उपस्थित थे।

मौत का मातम और उसमे ग्रहण बने अधिकारी

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। ऊंचाहार एनटीपीसी मे हुए हादसे ने जहां प्रदेश से लेकर देश तक को हिलाकर रख दिया है वहीं उसमे स्थानीय अधिकारी से लेकर जिले स्तर तक के अधिकारी इतने बडे मामले मे लीपापोती करने के लिये तरह तरह की हथकंडे अपना रहे है।ऊंचाहार कोतवाली से साडे तीन किलोमीटर दूर सलोन मार्ग पर एनटीपीसी का प्लांट है जहां पर बुधवार के दिन हुए हादसे ने जहां गरीब परिवार के लोगों के लिये मौत का मंजर बनकर एकएक करके 33 लोगों की जाने ले लिया और सैकडों की संख्या मे यहां पर झुलसे श्रमिक विभिन्न अस्पतालों मे भर्ती होकर अंतिम सांसे गिन रहे है क्योंकि घायलों की स्थित ये है कि सभी घायल 60 से 80 व 90 प्रतिशत तक झुलसे हुए है।जबकि यहां पर मरने वालों मे एक अधिकारी भी शामिल है।जिसको लेकर जिनपर जनता से लेकर सभी को न्याय का भरोसा रहता है वे आज इतने बडे मामले को दबवाने के लिये तरह तरह के प्रयाश व हथकंडे अपना रहे है कुछ चंद अधिकारी पैसों के चक्कर मे मजदूरों के मौतों का सौदा किया जा रहा है।जिसमे मीडिया तक के कवरेज पर शिकंजा कसते हुए उनको एनटीपीसी प्लांट तो छोडो उनके एनटीपीसी मे बने आवासीय परिसर तक मे प्रवेश बंद कर दिया गया है।ये सब इसलिये किया गया कि घटना मे पर्दा डाला जा सके।जिसके लिये एनटीपीसी ने स्थानीय अधिकारियों से लेकर जिले तक के अधिकारियों की सांठगांठ के कारण यहां पर मामले मे खेल करने की शायद तैयारी है जिसको लेकर ही शायद मीडिया को दूर रखा जा रहा है।

35 श्रद्धालुओं से भरा टैक्टर को ट्रक ने मारी टक्कर; घायल

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ऊंचाहार रायबरेली । ऊंचाहार कोतवाली के चडरई चैराहा के निकट लखनऊ इलाहाबाद की ओर जा रहे ट्क ने गंगा स्नार्थियों से भरे ट्ैक्टर को टक्कर मार दिया जिसमे 35 श्रद्धालु घायल हुए है जिनको प्राइवेट अस्पतालों मे भर्ती किया गया है जिस दौरान मौको पाकर टक चालक टक लेकर फरार हो गया है।कोतवाली के गांव चडरई चैराहा के निकट थाना डीह के गांव खोरहाटी निवासी रामशंकर का टैक्टर था जो अपने गांव के लोगों को स्नान करवाने गोकना ले जाते समय लखनऊ से इलाहाबाद की ओर तेजरफ्तार से जा रहे ट्क ने टक्कर मारकर फरार हो गया जिससे टैक्टर के आगे के दोनो पहिया बाहर निकल गये जिससे डीह थाना के गांव खोरहटी निवासी रामषंकर; मनोज कुमार; राजबहादुर; अंकुष; अकाश; प्रकाष; अमन ;शत्रोहन; विमलेष; कमलेष; अंजली; रमन; द्रोपदी आदि समेत 35 लोग घायल हो गये जिनको स्थानीय प्राइवेट अस्पताल मे भर्ती किया गया। जिसमे सभी को मामूली चोटे आने पर प्राइवेट अस्पतालो मे मरहम पट्टी करवाने के बाद वहां से गोकना मेला के लिये सभी रवाना हो गये है।घटना के बावत लेटलतीफ सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच की बात कह रही है।

एनटीपीसी हादसे की हो सीबीआई जाच-अखिलेश सिंह

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। ऊॅचाहार थार्मल पावर में भयावह घटना दुर्भाग्य पूर्ण है। मषीने चलती है और इंसा नही चलाते है लेकिन जब मानवता भ्रष्टाचार का रूप ले लेती है तो व्यावस्था की त्रृटि के कारण ऊॅचाहार एनटीपीसी में सैकड़ों लोगों की जान चली गई पूर्व सदर विधायक अखिलेश सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि एनटीपीसी की त्रासदी युगो युगो तक लोग नहीं भूल पायेंगे। गरीबों के घर के सहारे चले गये और सैकड़ों परिवारों के सपने एनटीपीसी की राख में दफन हो गये। पूर्व विधायक ने कहा कि एनटीपीसी की घटना की सीबीआई जाच ही न्याय दिला सकती है। कोई आयोग कमेटी इस घटना की सच्चाई को उजागर नहीं कर पायेंगी। मैं मोदी और योगी से मांग करता हू कि ऊॅचाहार एनटीपीसी में हुए दर्दनाक हादसे की सीबीआई जाच कराये ताकि केन्द्र व राज्य सरकार की ईमानदार छवि पर प्रश्न चिन्ह न लगे। और पूर्व विधायक ने कहा कि मृतकों को 50 लाख का मुआवजा सरकार को निश्चित देना चाहिए। और इसमें सैकड़ों लोगों की जाने चली गयी है, ढंग से कार्यवाही नहीं होती है तो मै अपनी क्षमता के अनुसार 25000 हजार लोगों के साथ धरने पर बैठूंगा। कुछ मृतकों का नाम न तो घायलों की लिस्ट में था और न ही मृतकों के। पीएम हाउस में उनके शव मौजूद थे। यह किस तरह की जाच व किस तरह की सूची बनाई गयी है जिसमें इतनी बडी लापरवाही प्रतीत होती है। मेरी इच्छा शक्ति मेरे साथ है, एनटीपीसी में अभी तक नेताओं ने राजनीति हीं की है। किसी ने सीबीआई जाच की मांग अभी तक क्यों नहीं की। और पीड़ितों को केवल बातों से न्याय नही मिलेगा। और मोदी योगी से देश को उम्मीद है गरीबों के परिवार के चूल्हे ठंडे हो गये है सरकार की नीयत पर मुझे कोई षक नहीं है। पूर्व विधायक अखिलेश सिंह ने कहा कि राहुल को मै धन्यवाद देता हू कि उन्होनें जनता के बीच में जो तेवर दिखायें उससे पीड़ितों न्याय मिलने में सहयोग करेंगे। और पूर्व विधायक ने कहा कि मै उपमुंख्य मंत्री दिनेश शर्मा से मिलकर इस घटना की उच्चस्तरीय जाच की मांग व मृतकों को उनका हक दिलाने के लिए पूरा प्रयास करूंगा।

एम्स का विकास किया गया होता तो शायद बच जाती कई जाने-अदिति सिंह

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली । रायबरेली विधायक सुश्री अदिति सिंह ने कहा पिछली यूपीए सरकार की ओर से रायबरेली में 1100 बेड के अत्याधुनिक एम्स के निर्माण का काम शुरू किया गया था। ताकि रायबरेली सहित आस-पास के जिलों के लोगों को बेहतर इलाज मिल सके लेकिन पिछले तीन सालों में एम्स के विकास का दो प्रतिशत काम भी नहीं किया गया। अगर आज रायबरेली एम्स के विकास कार्यो पर ध्यान दिया गया होता तो एनटीपीसी हादसे का षिकार हुई कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी।सुश्री अदिति सिंह ने कहा कि मै इस भयावह घटना को लेकर राजनीति नहीं कर रही हूॅ लेकिन जिस तरह से जनता के हित से जुड़े विकास कार्यो में राजनीति की गयी, वह होनी नहीं चाहिए। रायबरेली एम्स के साथ यही हुआ है। तभी तो रायबरेली एम्स का बजट भी कम कर दिया गया। रायबरेली विधायक ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से गोरखपुर में एम्स का शिलान्यास किया जाता है लेकिन रायबरेली एम्स को बजट उपलब्ध नही कराया जाता। ये गन्दी राजनीति है और इससे आखिर में जनता ही हलकान होगी। राजनैतिक द्ववेश के चलते रायबरेली एम्स के निर्माण व संचालन को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। सुश्री अदिति सिंह ने कहा कि एम्स के निर्माण के लिए प्रथम किश्त में 170 करोड़ रूपयें मिलने के बाद बजट ने मिलने के कारण एम्स का विकास कार्य ठप हो गया। साल 2009 में केन्द्र सरकार की ओर से रायबरेली एम्स के निर्माण की मंजूरी मिली। जिसके निर्माण में 839 करोड़ के बजट का निर्धारण किया गया। इसके बाद वर्ष 2012 में 97 एकड़ जमीन एम्स अस्पताल के लिए अधिग्रहीत हुई लेकिन इसके बाद 57 एकड़ जमीन का अधिग्रहण अभी बाकी पड़ा है। जुलाई 2015 में प्रोजेक्ट का बजट बढ़ाकर 1427 करोड़ किया गया। लेकिन 170 करोड़ मिलने के बाद अगले बजट की मंजूरी केन्द्र की व्यय वित्त समिति द्वारा नहीं दी गयी। यह राजनीति नहीं है तो और क्या है। जनता के साथ खेलवाड़ किया जा रहा है। सुश्री अदिति से ने कहा कि रायबरेली व आसपास के जिलों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएॅ देने के उद्देश्य से काॅग्रेस अध्यक्ष और रायबरेली सांसद सोनिया गांधी ने यहाॅ एम्स की नीव रखी थी। लेकिन यूपीए सरकार जाने के बाद इसके विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। पूरे आठ साल बीतने को है, लेकिन एम्स अस्पताल का प्रथम फेज का निर्माण कार्य ही पूरा हो सका है। चैदह करोड़ से अधिक के इस प्रोजेक्ट में ओपीड़ी बनने के बाद भी नहीं चालू हो सकी है। इसकों लेकर कई बार मेरी और से धरना प्रदर्शन किया गया लेकिन सरकार के कान में जूं त नहीं रेंगी। सुश्री अदिति सिंह ने कहा कि एम्स के विकास कार्यो को चलाने के लिए अब वह जनता के साथ सड़क पर उतरेगी और जनता को उसका हक दिलाकर ही दम लेंगी। एनटीपीसी ऊॅचाहार में बिल्डिंग का काम अभी पूरा भी नहीं हो पाया था लेकिन ट्रायल के आधार पर इसे चलाया जा रहा था। इस लापरवाही के चलते कई परिवार बर्बाद हो गए। प्रदेश सरकार से मेरी मांग है कि मामले की न्यायिक जाॅच कराकर दोशियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये। मै इस घटना में षिकार हुए सभी पीड़ितों के साथ हूॅ और उनकी हर सम्भव मदद करके उन्हें कुछ राहत पहुॅचाने का प्रयास करूंगी।