Translate

Tuesday, September 26, 2017

भाजपा विधायक को धमकी देने को लेकर होने वाली वार्ता हुयी कैंसिल एसपी सिटी से बात करने के बाद वापस लौटने लगे पत्रकार

भाजपा विधायक को धमकी देने को लेकर होने वाली वार्ता हुयी कैंसिल एसपी सिटी से बात करने के बाद वापस लौटने लगे पत्रकार

फ़िरोज़ाबाद ।। आज दोपहर ढाई बजे एसपी सिटी कार्यालय पर भाजपा के शहर विधायक मनीष असीजा को धमकी देने वाले अभियुक्त को लेकर की जा रही वार्ता अब कैंसिल हैं। वार्ता स्थल पर पहुँचे कई पत्रकार साथियो को जब वहाँ कोई नहीं दिखाई दिया तब एसपी सिटी से बात की तो बताया गया अभियुक्त फरार हो गया है अभी वार्ता नहीं हो रही। इसके बाद पत्रकार साथी वहाँ से वापस लौटने लगे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आखिर अंधेरा क्यों महीनो से बिजली गुल बिल हर माह

आखिर अंधेरा क्यों महीनो से बिजली गुल बिल हर माह

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद की तहसील शिकोहाबाद क्षेत्र में बिजली विभाग के भृष्ट अधिकारियों की मनमानी के चलते गाव इटोली के हजारो परिवारो को अंधेरे  में ज़िन्दगी गुजारनी पड़ रही है।समाजवादी पार्टी की सरकार में विधुतीकरण तो हुआ लेकिन बर्तमान सरकार की अनदेखी और बिजली विभाग की लापरबाही से सफ़ेद हाथी साबित हो रही है गाव का घरेलू कनेक्शन ट्रांसफार्मर पिछले वर्ष नवम्बर 2016 से फूंका हुआ है कई बार लिखित,पोर्टल,1912 पर कॉल करके शिकायत की गयी लेकिन जेई साहव ने बिना ट्रांसफार्मर बदलवाए शिकायत का समाधान करवा दिया जब पूर्व प्रधान ने जेई साहव से जबाब मांगा तो प्राइवेट कम्पनी के जिम्मेदार ठहरा कर अपने आप को अलग कर लिया इस प्रकरण में माननीय जिलाधिकारी महोदय को भी पत्र लिखा लेकिन निराशा ही हाथ लगी। ग्रामीण अपने बिल को लेकर काफी चिंतित है जो बिना उपयोग के उनके पास आ रहा है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दारापुर मिलावली में त्रयोदशी संस्कार में दो पक्षों की रंजिश में चली लाठियां मौके पर पुलिस पहुँची

दारापुर मिलावली में त्रयोदशी संस्कार में दो पक्षों की रंजिश में चली लाठियां मौके पर पुलिस पहुँची

फ़िरोज़ाबाद । जनपद के थाना जसराना के दारापुर मिलावली के प्रधान तिलक सिंह के यहाँ उनके चाचा के लड़के की तेरहवीं चल रही थी। बताया गया इसी दौरान वहाँ ईटबाजी कर डी गयी। जिससे भगदड़ होने के साथ ही जिस पक्ष ने ईटबाजी की थी लाठीयां चलना शुरू कर दिया। इससे दूसरे पक्ष के तीन लोग केदारनाथ पुत्र रामचंद्र, श्याम पुत्र केदारनाथ, सत्यपाल पुत्र केदारनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें फ़िरोज़ाबाद रैफर कर दिया गया है। मौके पर पुलिस पहुँच गयी। बताया गया दो महीने पहले जो पक्ष घायल हुआ है उसके बच्चे संग मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया था। जिसकी थाने में तहरीर दी गयी थी। पुलिस ने उस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई थी। हमला करने वाला पक्ष वही बताया जा रहा है। साथ ही कहना है लोगो का अगर पुलिस तभी कार्यवाही करती तो आज यह नौबत न आती।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दबंगो ने गरीब ठेलवाले से अभद्रता और पिटाई की

दबंगो ने गरीब ठेलवाले से अभद्रता और पिटाई की

प्रमुख़ समाजसेवी ने एसओ जसराना को कराया अवगत और एसओ साहब ने कहा पहले पकड़वा लो किसी से फिर देखते हैं

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना जसराना क्षेत्र के पटीकरा नहर पुल पर एक गरीब ठेलवाले के पास कुछ बुलेट पर सवार दबंग युवक आये और सिगरेट मांगी देने पर जब उसने पैसे मांगे तो उससे अभद्रता की गयी। इतना ही नहीं कुछ देर बाद फिर आये और फिर अभद्रता की। ये जानकारी देते हुए प्रमुख समाजसेवी प्रवीण शास्त्री ने बताया इस बारे में जब थाना प्रभारी जसराना को अवगत कराया तो उन्होंने मामले को गम्भीरता से न लेते हुए लापरवाही भरा बयान दिया कि कुछ लोगो से उन युवको को पकड़वा लो फिर देखते हैं। शास्त्री जी का कहना था अब कोई इनसे पूछे अगर उन्हें खुद ही कुछ लोगों से पकड़वा लिया जाता तो फिर इनकी क्या जरूरत पड़ती। फ़िलहाल इस बारे में उन्होंने संबंधित उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र



दो भाजपा नेताओ के बीच चली लाठियां , हुई फायरिंग

दो भाजपा नेताओ के बीच चली लाठियां , हुई फायरिंग

थाना प्रभारी ने किया फायरिंग से इनकार और कहा दोनों में हुयी सुलह

फ़िरोज़ाबाद । जनपद के थाना एका क्षेत्र में दो भाजपा नेताओ वीरेंद्र लोधी और सुरेन्द्र लोधी के बीच आपसी तकरार के चलते झगड़ा हो गया। बताया गया दोनों और से लाठीयां चलीं और चर्चा तो यह भी रही दोनों तरफ से एक एक फायर भी किया गया। चर्चाएं यह भी है दोनों ही नगर पालिका चेयरमैन पद पर लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इस बारे में थाना प्रभारी एका ने बताया मामला संज्ञान में है पर फायरिंग नहीं हुयी। दोनों की ओर से कोई तहरीर नहीं आती। दोनों पक्षों में आपसी सुलह कर ली है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक केस में जल्द पकडे जायेंगे दोषी - वित्त मंत्री

विधायक केस में जल्द पकडे जायेंगे दोषी - वित्त मंत्री

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के बड़े उद्योगपतियों से मिलने पहुँचे उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने वार्ता के दौरान योगी सरकार में कानून व्यवस्था पर सवाल ,उन्ही के अपने विधायक पर हमला हो रहा है।  के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा बिल्कुल सरकार इसको संज्ञान में ले चुकी है पहले तो अपरहण होते थे अब ऐसा नही है सरकार बदमाशो को उनकी राह दिखा रही है विधायक केश में भी दोसी पकड़े जायेगे सरकार 2019 के चुनाव को किस मिशन के साथ लड़ेगी के जवाब में कहा मोदी सरकार ने देश मे नही विदेश में नाम कमाया है पूरे देश मे सभी लोग मोदी से सहमत है नोटबन्दी जीएसटी और देश के पड़ोसी देशों पर पकड़ यही सब 2019 के मुद्दे और विजन है देश में कई योजना भी चल रही है तीसरे सवाल फ़िरोज़ाबाद में कांच फेक्टरी है सरकार नए प्लांट की बात करती है जबकि एनजीटीने नए उधोग पर रोक लगा रखी है कैसे उधोग बढेगा पर मंत्री जी बोले इन्ही मुद्दों पर बात होगी और सरकार चाहती है उधोग को बढ़ावा मिले चौथे सवाल क्या अब शासन के लोग विधायको की नही सुनते विधायक धरना देते है फिर भी उनकी सुनवाई नही होती और बाद में विधायक जी घर लौट जाते है के जवाब में कुछ देर मंत्री जी खामोस हुए उन्हें पत्रकारों ने बताया विधायक के कारनामे मंत्री जी हिचकिचाते नजर आए और बाद में जांच की बात कही।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम के हस्तछेप के बाद भी नही पहुँचा किसी भी विभाग का कोई कर्मचारी

डीएम के हस्तछेप के बाद भी नही पहुँचा किसी भी विभाग का कोई कर्मचारी

आगरा ।। डीएम ऑफिस से फोन के बाद भी नही उठाया गया मृत बंदर बताते चले कि कलेक्ट्रेट की बाउंड्री पर तारों में फंसकर एक बंदर की दर्दनाक मौत हो गयी ।मृत बंदर कलेक्ट्रेट की बॉउंड्री पर सुबह से अभी भी लटका हुआ है डीएम के हस्तछेप के बाद भी नही पहुँचा किसी भी विभाग का कोई कर्मचारी या अधिकारी । ये हालात है सरकारी कर्मचारियों के जिनपर कई सवालिया प्रश्न खड़े होते है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संघ के एकत्रितकरण कार्यक्रम से बाइक चोरी

संघ के एकत्रितकरण कार्यक्रम से बाइक चोरी

फ़िरोज़ाबाद ।।  नगर के थाना उत्तर क्षेत्र गांधीपार्क में आयोजित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एकत्रीकरण कार्यक्रम से आज सुबह एक बाइक चोरी हो गयी। यहाँ पूर्व में हुए संघ के कार्यक्रम में भी से एक बाइक चोरी हो चुकी है। इस तरह बाइक चोरों का आतंक बरकरार है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परिजनो ने जताई हत्या की आशंका

परिजनो ने जताई हत्या की आशंका

फ़िरोज़ाबाद ।। थाना जसराना क्षेत्र के बड़ागाँव रोड पर बाइक और गाय की टक्कर में रात युवक राजकुमार की मौत के मामले में आज सुबह नया मोड़ आ गया है। परिजनों के अनुसार बाइक पर राजकुमार का दोस्त भी था। उसे कोई चोट क्यो नहीं आई। वह फरार क्यो हो गया। मौके से एक लाठी भी मिली है। जिस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। नजदीकी थाने में मामले की सूचना तहरीर दी गयी। मृतक अपने पीछे एक नवजात बच्चे को भी छोड़ गया है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कराटे के बच्चो ने जीता जिला चैंपियनशिप में पांच गोल्ड मैडल

कराटे के बच्चो ने जीता जिला चैंपियनशिप में पांच गोल्ड मैडल

नवाबगंज ,उन्नाव ।। जनपद से कराटे टीम 24 सितम्बर को नेहरू युवा केन्द्र कानपुर के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता कानपुर में जो हो रही थी वही पर अंकित कराटे क्लास नवाबगज के बच्चो ने अपने जिले का नाम किया रोशन 55 से 60 किलो के वेट में अंकित कुमार ने जीता गोल्ड ,45 किलो के वेट में अनुज विमल ने जीता गोल्ड ,50 से 55 के वेट में जीता सोनू कुमार ने गोल्ड पदक और वही बालिका वर्ग में उन्नाव का नाम गौरव से उच्चा किया अंजली राठौर ने 20 से 25 के वेट में जीता गोल्ड मैडल शालिनी राठौर सिल्वर* मैडल,गोविंद कुमार ने ब्राउनिश मैडल, शैलेन्द्र कुमार ने जीता ब्राउनिश मैडल,सभी बालिका बालक खिलाड़ियों ने अपना ,अपने माता पिता,अपने गुरु अंकित कुमार का जिले का नाम रोशन किया अपने कोच अंकित कुमार की मेहनत का ही असर है जी सभी खिलाड़ी जीते क्योकि अंकित कुमार की मेहनत का ही असर है जो आज पूरे उन्नाव जिले में कराटे जाना जाता है कराटे एसोसिएशन ऑफ उन्नाव एक मान्यता प्राप्त कराटे क्लास है जिसे अभी हाल ही में  कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश ने भी मान्यता दी है और अंकित जी 4 साल से सभी लड़कियों को निःशुल्क आत्म रक्षा की ट्रेनिंग दे रहे है इसी मेहनत का असर है जो आज बच्चों ने अपने जिले का नाम रोशन किया है।

नवाबगंज उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र