Translate

Tuesday, June 6, 2017

श्रमिक की मौत से साथियो में भड़का आक्रोस, शव को बाहर रख कारखाने के मुख्य गेट में जड़े ताले

श्रमिक की मौत से साथियो में भड़का आक्रोस,
शव को बाहर रख कारखाने के मुख्य गेट में जड़े ताले

फिरोजाबाद।।थाना उत्तर क्षेत्र रहना निवासी 45 वर्षीय चन्दनसिंह इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मित्तल ग्लास में मजदूरी का काम करते थे। काम के दौरान अचानक श्रमिक की हालत बिगड़ गयी। उसे उपचार को लाने से पहले ही मौत हो गयी। मृतक के भाई विजय कुमार का आरोप है कारखाना मालिकानो के इशारे पर शव को गेट के बाहर रखवाकर ताला जड़ दिया गया। इस पर कारखाने के अंदर हंगामा कर रहे श्रमिको को धमकाकर  शांत कर दिया गया। तभी पड़ोस में रहने वाले एक श्रमिक राजेन्द्र ने इसकी सूचना परिजनों को दे दी। इससे पूर्व थाना दक्षिण पुलिस ने परिजनों को सूचना दिए बगैर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। खबर मिलने पर काफी संख्या में लोग परिजनों संग जिला अस्पताल पहुँच गए। मृतक के भाई विजय कुमार ने कारखाना मालिकानो के  खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। देर सायं तक जिला अस्पताल में श्रमिक के परिजनो व् पुलिस के बीच हॉट टॉक होती रही।कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सेन्ट्रल बैंक नगर पंचायत ने संयुक्त शिविर मे बाॅटी डस्टबीन

सेन्ट्रल बैंक नगर पंचायत ने संयुक्त शिविर मे बाॅटी डस्टबीन

मधुकर राय कानपुर

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

बिठूर 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पंचायत बिठूर एव सेण्ट्रल बैंक आफ इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में नव निर्मित शौचालयों के लाभार्थियों को डस्टबीनों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के चलते सभी लाभार्थियों को सदैव आस-पास सफाई रखने के लिये सपथ भी दिलाई गई।कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में आये सेण्ट्रल बैंक आफ इण्डिया के मैनेजर अजस सिंह ने उपस्थित समुदाय को बताया कि वो जो कचरा बेकार समझकर फेक देते है उसका यदि वे सभी लोग सदुपयोग करें तो खेतो के लिये खाद व बिजली का भी उत्पादन मे भी उपयोग किया जा सकते है।उन्होने कहा यूतो पूरे देश मे स्वच्छता को लेकर युद्ध सत्र पर प्रधानमंत्री जी ने अलग अभियान चला रक्खा है आजा का कूडादान वितरण उसी का हिस्सा माना जाएगा। हम सभी को चाहिए कि हम अपने घरही क्याा आस पास के वातावरण को गन्दगी मुक्त रक्खे सथ प्रयास करे कि खुली भूमि पर वृक्षा रोपण कर पर्यावरण को जीवन तुल्य बनाने का भी प्रयास करे। यदि वातावरण शुद्ध होगा तो बीमारिया भी कम होगी बुजुर्गो का कहना है निरोगी काया ईश्वर का वरदान है पर इन सबके लिए सबको मिलकर प्रयास करना होगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष डा0 निर्मला सिंह, अधिषाशी अधिकारी गार्गी त्यागी, संेण्ट्रल बैंक सहायक प्रबंधक राजेश अवस्थी, सभासद रानी चक, शैलेन्द्र यादव, श्री निवास, चन्द्र किशोर शुक्ला, मारूत मिश्रा, ओम प्रकाश वर्मा, आदि मौजूद थे।

आदर्श जन कल्याण समिति के जिला मंत्री प्रशांत शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पौध लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

आदर्श जन कल्याण समिति के जिला मंत्री प्रशांत शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पौध लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

शाहजहांपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आदर्श जन कल्याण समिति के जिला मंत्री प्रशांत शर्मा जीने अपनी टीम के साथ मिलकर ग्राम मिश्रीपुर स्थिति  अनुसूचित छात्र-छात्रा वास व थाना आर.सी.मिशन में पौधे लगा कर लोगो को पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया |इस मौकें पर प्रशांत शर्मा,आकाश मिश्रा, सिंह, सोनू कुमार, रितिक राठौर, सचिन मिश्रा, रजत सिंह,शादाब खान, राजीव गुप्ता, प्रवीन मिश्रा, प्रवीण वर्मा आदि लोग उपस्थित रहें|

दिनेश चन्द्र दीक्षित ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विश्व पर्यावरण दिवस पे कराटे एसोसिएशन ऑफ उन्नाव एवं जानकी फाउंडेसन ने वृक्ष लगाये

विश्व पर्यावरण दिवस पे कराटे एसोसिएशन ऑफ उन्नाव एवं जानकी फाउंडेसन उत्तर प्रदेश ,एबीएस अकादमी ,एवं आशियारा कराटे आकदमी ने सभी ने मिल कर ग्राम कुसम्भी में पेड़ लगाया और फिर उसके बाद में एबीएस आकदमी में निःशुल्क म्यूजिक डांस सिंगिंग कैम्प की दीप जलाकर ओपनिंग किया समाजसेवी दिलीप लश्करी ने और अंकित कुमार जनरल सिकरेटरी कराटे उन्नाव,अनुज विमल ,किरन, सना परवीन,दिनेश चंद्र जी, अमन राजपूत एबीएस टीचर ,अमित सर डांस टीचर ,जानवी राजपूत जी डांस टीचर, हिमांशू यादव डांस टीचर और फिर उसके बाद आकदमी के ग्राउंग में पेड़ लगाया सभी लोगो ने मिलकर नवाबगंज में 10 पेड़ लगाया और बच्चो को बताया कि 05 जून को विश्व् पर्यावरण दिवस क्यो मानते है क्योंकि

        साँसे हो रही है कम
        आओ पेड़ लगाये हम ।
        आओ बच्चों तुम्हे बताऊ, 
        बात मैं एक ज्ञान की ।
        पेड़ पोधे ही करते है ,
        रक्षा अपने प्राण की ।।
        पर्यावरण का रखे ध्यान
        तभी बनेगा देश महान
         व्रक्ष धरा के भूषण ।
          दूर करे प्रदूषण ।।
         पेड़ पोधे मत करो नष्ठ ।
         साँस लेने में होगा कष्ठ ।।

और अंत में सभी ने  संकल्प लिया कि प्रकृति को उसके वास्तविक स्वरुप मे रहने देगे। अगर हम प्रकृति को कुछ दे नही सकते तो कम से कम उसे नष्ट होने से तो बचा ही सकते है।

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, June 5, 2017

सामाजिक संगठन राष्ट्र रक्षक दल ने विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह को जन समस्याओ को इंगित करते हुए 06 सूत्रीय ज्ञापन सौपा

सामाजिक संगठन राष्ट्र रक्षक दल ने विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह को जन समस्याओ को इंगित करते हुए 06 सूत्रीय ज्ञापन सौपा

मोहम्मदी - सामाजिक संगठन राष्ट्र रक्षक दल ने विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिहॅ को जल संकट , शिक्षा की समस्याओ व नगर की अन्य समस्याओ को इंगित करते हुए 06 सूत्रीय ज्ञापन सौपकर समस्याओ के निस्तारण की माॅग की है ।ज्ञापन मे कहा गया है कि आज भूमिगत जल स्तर काफी नीचे जा चुका है ।इससे निपटने के लिए साठा धान व युकेलिप्टिस के पेडो पर प्रतिबन्ध लगाया जाए ।निजी विघालयो द्वारा अभिभावको को टाई , वेल्ट, ड्रेस तथा प्राइवेट प्रकाशन की  किताबो के माध्यम से लूटा जा रहा है अतः निजी विघालयो मे एनसीईआरटी की किताबे लागू  कराई जाए । सीएचसी मे न तो पर्याप्त दवाए है और न ही पर्याप्त डाक्टर और न ही पर्याप्त उपकरण जिसके चलते जनता को परेशानी उठानी पडती है ।आवश्यक सुविधाओ के अभाव मे मरीज निजी अस्पतालो मे डाक्टरो की मनमानी का शिकार हो रहे है ।अतः सीएचसी मे आवश्यक सुविधाए उपलब्ध कराई जाये ।ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो मे बोटो की राजनीति के चलते तालाबो ,पोखरो, व नजूल की जमीनो पर लोगो ने अवैध कब्जा कर रखा है ।इन जमीनो को तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाये तथा इन सम्पतित्यो का संरक्षण जिलाधिकारी को सौपा जाए ।स्वच्छ भारत मिशन मोहम्मदी मे सिर्फ हवा हवाई ही सावित हुआ है ।नगर के नाले व नालियो मे जल का जमाव है जिससे नगर मे मच्छरो का प्रकोप निरन्तर बढ रहा है ।जिससे नगर मे मच्छर जनित बीमारियाॅ फैल रही है ।इसके बचाव मे ठोस कदम उठाया जाए ताकि नगर की जनता को राहत मिल सके ।ज्ञापन पर संस्थापक बी.एल. द्विवेदी ,जिला मीडिया प्रभारी दिनेश सिहॅ सोमवंशी , नगर अध्यक्ष सुमित शुक्ला, गोपेश मिश्रा, ब्लाक अध्यक्ष शिवेन्द्र सिहॅ सोमवंशी , ग्राम सचिव अनिल कुमार सिहॅ, ब्लाक सचिव राम प्रताप , नगर महा सचिव अवनीश श्रीवास्तव, मूलचन्द्र कनौजिया सहित तमाम लोगो के हस्ताक्षर है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इमलियाघाट पर विशाल मेला का आयोजन

मोहम्मदी -गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में बाबा पशुपतिनाथ आश्रम गोमती तट,इमलियाघाट पर विशाल मेला का आयोजन हुआ बाबा पशुपतिनाथ सेवा संस्थान के तत्त्वावधान में गोमती सरंक्षण विषय पर आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे उन्होंने सभी से गोमती को साफ रखने और सरंक्षण करने की अपील की।संस्था सचिव राजनारायण दीक्षित ने स्म्रति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया इस मौके पर मनोज वर्मा,सौरभ गुप्ता,आनंद गुप्ता,बृजबिहारी  लाल,मुरारी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।संचालन पर्यावरण प्रेमी शचीन्द्र दीक्षित ने किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरी चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिना अनुमती व नियमों के विरुद्ध सरकारी निगम की जगह में दबंगई से सरकारी अध्यापक द्वारा लगाईं जा रही समर्सेबिल पम्प

बिना अनुमती व नियमों के विरुद्ध सरकारी निगम की जगह में दबंगई से सरकारी अध्यापक द्वारा लगाईं जा रही समर्सेबिल पम्प

फिरोजाबाद ।अलका पेट्रोल पम्प के सामने वाली सत्यनगर का है जहाँ गली की शुरुआत में ही राजबब्बर सांसद निधि से एक समर्सेबिल लगा है तथा दूसरा प्राइवेट समर्सेबिल पम्प इस पम्प से 50 मीटर की दूरी पर लगा है उसके बाद तीसरा समर्सेबिल पम्प टंकी के साथ नगर विधायक मनीष असीजा की निधि से गली के आखिरी में लगा है इस गली में कुल 10 – 12 घर है जिनके बीच में तीन समर्सेबिल पहले से लगे हुए है लेकिन फिर भी गली में रहने वाले एक सरकारी अध्यापक ने बिना किसी अनुमति व नियमों के विरुद्ध गली के बीच में प्राइवेट समर से एक कदम की दूरी पर एक नयी चौथी समर की बोरिंग चालू करा दी है | इस सन्दर्भ में हमारे अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र के संवाददाता कश्मीर सिंह ने जल कल विभाग के अधिशाषी अभियंता एहसान उल हक़ से बात की तो उन्होंने कहा कि आज प्रातः ही सूचना मिलने पर मैंने सत्यनगर का दौरा किया जिसमें मैंने देखा कि उक्त गली में पानी की कोई समस्या नहीं है यहाँ पहले से तीन समर लगी हुयी है ये चौथी समर जिन लोगो द्वारा लगाई जा रही है ये बिलकुल नियम विरुद्ध है विभाग द्वारा उक्त नयी समर के लिए कोई स्वीकृति नहीं दी गयी है हमने इसपर रोक लगा दी है अगर फिर भी ये लोग दबंगई से बोरिंग कराते है तो इनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया जाएगा | फिलहाल समर खुदवाने वालों के हौंसलें बुलंद है बिना किसी परमीशन के सरकारी जगह में प्राइवेट समर कैसे खुदी? सूत्रों की माने तो गुप चुप तरीके से समर की बोरिंग चालू है कुछ देर बाद बोरिंग पूरी हो जायेगी बोरिंग होने के बाद कुछ नहीं हो सकता विभाग केवल बड़ी बड़ी बाते करता है लेकिन करता कुछ नहीं | जिस तरह से मानको को ताक पर रखकर समर खुद रहे हैं इससे तो आने वाले समय पानी की कमी की विकराल समस्या से सबको रूबरू होना ही है उदहारण के लिए इस सत्यनगर अलका पेट्रोल पम्प के सामने वाली गली में 50 – 50 मीटर की दूरी पर 3 समर पहले से लगे है और चौथा और हो रहा है क्या यह सही है??? उक्त मामले में अब तक कोइ FIR नहीं हुयी है और ना ही बोरिंग रुकवाई गयी है केवल अधिशाषी अभियंता एहसान उलहक द्वारा सख्त कार्यवाही की बात कही गयी है | देखने वाली बात है कि इस प्रकरण में विभाग या प्रशाशन कोई सख्त कदम उठाता है या नहीं।।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चोरी की मोटरसाइकिलो के साथ दो चोरो को किया गिरफ्तार

चोरी की मोटरसाइकिलो के साथ दो चोरो को किया गिरफ्तार।

फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर मैं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सदन चेकिंग अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर देहात के निर्देशन हुआ श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षक मैं मुखबिर की सूचना पर थाना रसूलपुर थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से दो मोटरसाइकिल के साथ मिस्त्री अभियुक्त चांद की दुकान नैनी गिलास चौराहे के पास है गिरफ्तार किए मिस्त्री चांदनी दुकान से तीन अन्य मोटरसाइकिल बरामद की गिरफ्तार सुधा दोनों अभियुक्त जनपद फिरोजाबाद से मोटरसाइकिल चोरी करते हैं तथा मोटरसाइकिल मिस्त्री चांद को बेचते हैं तथा चांद की चोरी मोटरसाइकिल को बेचने अथवा उनके पुर्जे अन्य मोटरसाइकिल आदमी लगा कर बेच कर अवैध धन अर्जित करते हैं इस संबंध में थाना आजा पर मुकदमा 373 बता 2017 धारा 40102 411 413 420 मुकदमा लिखा दिया गया दोनों चोरों के पास मोटरसाइकिल Passion Pro रंग नीला मोटरसाइकिल पल्सर रंगलाल Hero Honda CD Deluxe रंकाला Hero Honda CD Deluxe रंकाला यूपी 8317 81 है वह सुपर स्प्लेंडर रंगलाल इन दोनों को अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया आरिफ हुसैन पुत्र अलाउद्दीन निवासी मोहल्ला उस्मान कस्बा वह थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी मोहम्मद साबिर पुत्र मोहम्मद शहाबुद्दीन निवासी मोहम्मद गंज थाना दक्षिण फिरोजाबाद गिरफ्तार करने वाली टीम है मुनीष चंद्र प्रभारी रसूलपुर विजेंद्र सिंह थाना रसूलपुर जगदीश सिंह थाना रामगढ़ विजेंद्र गौतम थाना रामगढ़ जयप्रकाश थाना रसूलपुर मोहन श्याम थाना रसूलपुर फरार चल रहा चांद मिस्त्री पुत्र ना मालूम अज्ञात है इसकी पुलिस जांच में जुटी है ।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गुंदाऊ  गाँव में यमुना तट पर दशहरे के शुभः अवसर पर एक विशाल दंगल का आयोजन किया गया

गुंदाऊ  गाँव में यमुना तट पर दशहरे के शुभः अवसर पर एक विशाल दंगल का आयोजन किया गया

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फ़िरोज़ाबाद।। जिले के गुंदाऊ  गाँव में यमुना तट पर दशहरे के शुभः अवसर पर एक विशाल दंगल का आयोजन किया गया जिसमें काफी दूर दूर से पहलवान आये ,कुश्तियों का घमाशान रहा काफी कुश्ती हुईं देखने लायक कुश्ती थी जिसमे जिला फ़िरोज़ाबाद के विकेम व आगरा के करुआ पहलवान पर 5000 उजनजो की बराबर हुई व् एक कुश्ती भरतपुर के चित्रा पहलवान व हाथरस के रामेश्वर के बीच 11 हजार पर हुई हैं जो की बराबर रही ।

कुशियारी वन विभाग के पास कौरारा रोड पर मिला युवक का शव

कुशियारी वन विभाग के पास कौरारा रोड पर मिला युवक का शव

पास ही पड़ी थी युवक की बाइक, तमंचा व एक मोबाइल

हत्या कर पचास हजार रुपये लूट ले जाने का मामला आया प्रकाश में

फिरोजाबाद।।थाना जसराना क्षेत्र कुशियारी वैन विभाग के पास कौरारा रोड पर एक 19 वर्षीय युवक का शव लहूलुहान अवस्था में मिला। पास ही एक नयी बाइक व् तमंचा एवं मोबाइल पड़ा था। मौके पर पहुँचे एसपी ग्रामीण महेंद्र सिंह, सीओ जसराना संजय वर्मा, एसओ जसराना संजय सिंह ने घटना की जानकारी की। शिनाख्त होने पर माँ भी पहुँच गयी। माँ ने बताया सुबह दस बजे जसराना तहसील छोड़ कर आया था। एक व्यक्ति पर गिरवी खेत दो लाख छह हजार रुपये में रखा था। जिसका फैसला साढे पांच लाख में हो गया था। पांच लाख पहुँच गए थे। पचास हजार देने जा रहा था। तभी यह घटना हो गयी। इसी बैनामे को लेकर नौ माह पहले भाई की भी इसी तरह मौत हुयी थी। फ़िलहाल शव को पोस्टमर्यम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जा रहा है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र