फ़िरोज़ाबाद के एसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेयी का अपर पुलिस अधीक्षक यातायात मेरठ के लिए हुआ तबादला नए अपर पुलिस अधीक्षक कौन होंगे? अभी नही आया है सूची में कोई नाम,महेंद्र कुमार होंगे नये एसपी ग्रामीण फ़िरोज़ाबाद वही एसपी ग्रामीण विकास कुमार वैद्य का अपर पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल वाराणसी के लिए हुआ तबादला
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Saturday, May 20, 2017
महेंद्र कुमार होंगे नये एसपी ग्रामीण
लुटेरों ने अलग अलग तीन घटनाओ को दिया अंजाम
लुटेरों ने अलग अलग तीन घटनाओ को दिया अंजाम
एसबीआई बैंक के पास नोएडा से लौट रहे युवक को लूटा
माल गोदाम के पास दो मजदूर बनाये शिकार-की जबरदस्त मारपीट
चंदवार गेट पर पति की पिटाई-पत्नी के गहने लुटे-नगदी भी छीनी
फिरोजाबाद।।बताते चले आज तड़के तीन बजे से लुटेरो ने आतंक मचाना जारी रखा। पहली घटना सुबह तीन बजे थाना दक्षिण क्षेत्र माल गोदाम के पास अंजाम दी। घर जा रहे दो मजदूरों को रोक पैदल चल रहे लुटेरों ने तमंचे की बट मार मार कर रोका। अचानक पुलिस की गाड़ी आने पर हो गए फरार। घायलो को पुलिस लेकर आई जिला अस्पताल। दूसरी घटना थाना दक्षिण क्षेत्र चंदवार गेट के पास हुयी। यहाँ सुबह साढे तीन बजे करीब रेलवे स्टेशन जा रहे पति पत्नी और भतीजे को पैदल चल रहे लुटेरों ने रोक लिया और तमंचा दिखाते हुए पत्नी से गहने, छह हजार नगद व अन्य सामान लूट लिया। पति को बुरी तरह तमंचे से सिर में प्रहार कर घायल कर दिया। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। तीसरी घटना थाना उत्तर क्षेत्र एसबीआई बैंक के समीप हुयी। नोएडा से फ़िरोज़ाबाद आया युवक अपने घर बैग टांग सुबह तीन बजे करीब जा रहा था इसी दौरान बाइक सवार दो लूटेरो ने रोक लिया। तमंचे की नोक पर बैग छीना। न देने पर जबरदस्त पिटाई कर घायल कर दिया। बैग लेकर फरार हो गए। जिसमे एटीएम, छह हजार रुपये व् अन्य सामान था पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पुलिस ने 6 घंटे में खोली अपहरण की गुत्थी,उद्योगपति को सकुशल बरामद किया गया,1 अपहरणकर्ता को किया गया गिरफ़्तार
पुलिस ने 6 घंटे में खोली अपहरण की गुत्थी,उद्योगपति को सकुशल बरामद किया गया,1 अपहरणकर्ता को किया गया गिरफ़्तार
फिरोजाबाद।।थाना दक्षिण के भाऊ के नगला एन एच 2 से फ़िरोज़ाबाद के उद्योगपति के अपहरण के 6 घंटे बाद ही फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने संजय मित्तल को सकुशल बरामद कर लिया,थाना टूंडला के गाँव बसई के खेतों में से पुलिस ने संजीव मित्तल को बरामद किया,अपहरण के तुरंत बाद से ही इस मामले में एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने खुद मॉनिटरिंग की और सघन चेकिंग अभियान चलाया जिससे अपहरणकर्ता ज़िले की सीमा को छोड़ नही पाये और उन्हें पुलिस के सामने घुटने टेकने पड़े,ड्राइवर और गाडी का अभी तक पता नही चल पाया है,पुलिस ने उस्मान नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है,उत्तर प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था के मद्देनजर इस केस ने पुलिस की वही कार्यप्रणाली को बल दिया है जिससे साबित होता है कि पुलिस अगर चाहे तो सब मुमकिन है,फ़िरोज़ाबाद के उद्योग जगत में इस बात को लेकर संतुष्टि दिखी। रात 9 बजे एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ऊंचाहार थाना क्षेत्र में अभी भी हरे भरे पेड़ों की कटान है जारी वन विभाग पे इसका कोई असर नही
ऊंचाहार थाना क्षेत्र में अभी भी हरे भरे पेड़ों की कटान है जारी वन विभाग पे इसका कोई असर नही
(जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली)
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली । सूबे की सरकार बदलने के बाद लोगो को उम्मीद थी कि हर विभाग की तरह वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी में परिवर्तन दिखेगा लेकिन ऊंचाहार कोतवाली छेत्र में उसका कोई असर नही है जिसका जीता जागता उदाहरण हैं कि कोतवाली के गांव बाहरपुर मोड़ के निकट एक हरी भरी आम व महुआ की बाग में चल रहे आरा व कुल्हाड़ी जहां पर बेखौफ होकर हरे पेड़ो का कटान जारी है जिसको कटवाने वाले ठेकेदार अपंजीकृत भी है और वगैर परमिट के फलदार बृछ कटवाये जा रहे हैं.
आप को बताते चले कि कोतवाली के ऊंचाहार से कानपुर राजमार्ग पर गांव बाहरपुर मोड है जिसके बगल में आम महुआ की आम व महुआ की हरी भरी बाग है जिस बाग में विगत तीन दिन से अवैध कटान बेखौफ होकर बृछहंताओ द्वारा किया जा रहा है जिसमे आम के कई पेड़ अब तक में काटे जा चुके हैं जिसमे लगाम लगाने वाले वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मामले में लीपापोती करने मे जुटे है क्योंकि वन विभाग से तभी परमिट दिया जा सकता है जब कोई पेड़ खोखला या सूखा हो और पेड़ फलदार न हो लेकिन यहां पर हो रहे अवैध कटान में काटे जा रहे हरे आम के पेड फलदार होते हुए भी बेखौफ होकर आरा व कुल्हाड़ी से काटा जा रहा है जिससे कटान के कारण हरी भरी बाग उजाडी जा रही है, सवाल यहां ये उठ रहा है कि जो कटान करवा रहे हैं वे भी अपंजीकृत ठेकेदार है जिनके पास है तो सिर्फ जुगाड होता जिसको आप भी समझ गए होंगे कि क्या जुगाड़ होता है क्या इन पर लगाम कस पायेगा या होता रहेगा खेल, सूत्रों की माने तो वन विभाग की स्थानीय अधिकारी व कर्मचारी की मिलीभगत से हरी भरी बाग उजाडी जा रही है.
** यहां पर भी हो रहा है कटान **
ऊंचाहार कोतवाली के गांव गोकना, गंगसरी, हमिदपुरबडागांव, बाहरपुर,डा अंबेडकर राजकीयस्नाकोत्तरमहाविद्यालय ऊंचाहार आदि जगहो पर लेकिन कार्यवाही की जगह यहां गलबहियां वन विभाग कर रहा है. क्या होगा कार्यवाही या होगा खानापूर्ति ऊंचाहार कोतवाली के गांव बाहरपुर में जारी अवैध कटान के बावत जब किसी वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी से पूंछो तो वह इतना बड़ा चाव से कहते हैं कि फलदार वृछ का परमिट नही दिया जा सकता क्योकि आम का तो सीजन चल रहा है. इस सवाल ने विभाग की पोल खोल दिया लेकिन कौन कार्यवाही करेगा ये प्रश्न चिन्ह बनकर गूंज रहा है. कटान से जीवजंतु तक को होता है नुकसान हरे पेडो की कटान से हवा भी दूषित होता जा रहा है जिससे संक्रामक बीमारी भी फैलती है जिसका कारण होता है स्वच्छ हवा का घटता हुआ क्रम है कहने को तो वन विभाग वन सप्ताह चलाकर कागजी कोरम पूर्ण करता है लेकिन उसकी वास्तविक जाँच किया जाए तो पोल खुलना तय है. फोटो ने खोली विभाग की पोल ऊंचाहार कोतवाली के गांव बाहरपुर निकट आम के पेड की कटान की पल पल की फोटो होने पर विभाग की पोल खोल दिया है। इस सम्बन्ध में एस डी एम से बात की तो एसडीएम शिवानी सिंह ने बताया कि हमे जानकारी नही है मामले में विभागी जांच करवाया जायेगा.
दर्जनो विघालय मे तैनात अध्यापक /अध्यापिका विघालयो मे नजर नही आती है जिस पर प्रसाशन मौन
मोहम्मदी -विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विघालय मोहम्मदपुर दीना सहित पूरी न्यायपंचायत के दर्जनो विघालय मे तैनात अध्यापक /अध्यापिका विघालयो मे नजर नही आती है ।यह चर्चा आमजन मानस मे जोरो पर चल रही है ।विघालयो मे बच्चो की संख्या कम ही देखने को मिलती है ।विघालयो मे गंदगी का सामराज्य कायम है ।अधिकांश विघालयो मे पढाई के नाम पर खाना पूर्ति ही की जाती है ।पीने के पानी से लेकर माध्यान भोजन आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से नही चलती दिखाई देती है ।इस सम्बन्ध मे आला अधिकारियो से जानकारी चाही गयी तो उन्होने बताया कि इन सभी समस्याओ का निराकरण किया जा रहा है ।कुछ ही समय मे इसके परिणाम दिखाई देगे तथा दोषी व्यक्तियो को वक्सा नही जाएगा ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र