Translate

Saturday, May 26, 2018

बाल-बाल बचे अभिनेता शिवदानी गिरी

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बनारस | शिवदानी फिल्मस् के बैनर तले व सुरेश कुमार एकलव्य की कहानी पर बन रही हिंदी फीचर फिल्म - शूद्र ए लव स्टोरी के हीरो शिवदानी गिरी की फिल्म की शूटिंग के दौरान जान जाते जाते बची । जिससे फिल्म के सैट पर कुछ पल के लिये  अफरा-तफरी मच गई । सैट पर मौजूद यूनिट की समझ में नहीं आया कि   उनसे कितनी बडी गलती हो गई है । ज्ञातव्य हो बनारस में इन दिनों संजय आर निषाद के निर्देशन में फिल्म शूद्र ए लव स्टोरी की शूटिंग चल रही है । फिल्म में एक सीन के दौरान शिवदानी गिरी को गोमती नदी के किनारे से पानी  में छलांग लगानी थी । शिवदानी गिरी ने बिना केबल के यह सीन शूट करने का फैसला किया । सबकुछ ठीक चल रहा था  परन्तु जैसे ही शिवदानी गिरी ने नदी के  किनारे से छलांग लगाई वह नदी के उस स्थान पर गिरे जहां पानी बहुत गहरा था । वह गिरने के एक मिनट तक जब बाहर नहीं आये तो निर्देशक संजय आर निषाद ने सैट पर मौजूद दो तैराकों को पानी में उतारा । काफी मशक्कत के बाद उन्हे बाहर निकाला गया । उनके भीतर काफी पानी जमा हो गया था । पर इसके बावजूद वह होश में थे । सैट पर मौजूद एक अस्थायी डाक्टर ने उन्हे तात्कालिक उपचार दिया जिसके बाद वह पूरी तरह ठीक हो पाये । निर्देशक संजय आर निषाद के अनुसार शिवदानी गिरी अब बिल्कुल स्वस्थ हैं । इस घटना के कुछ घंटो के पश्चात सुरक्षा विशेषज्ञ की देखरेख में पुन यह सीन शूट किया गया।शिवदानी गिरी ने माना उनकी जिद की वजह से ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई । निर्देशक संजय आर निषाद उनसे सहमत नहीं थे लेकिन आगे से वह हर बात का ध्यान रखेंगे। बताया जाता है शूद्र ए लव स्टोरी एक बडी फिल्म है । इस फिल्म को लेकर कुछ लोगों ने विरोध भी किया था मगर बाद में निर्देशक संजय आर निषाद द्वारा लोगों के संदेह को दूर किया गया जिससे फिल्म की शूटिंग निर्विरोध आगे बढ़ पाई है ।

Thursday, May 24, 2018

अब बाहर के दलालो से मिलेगी मुक्ति : आर टी ओ संजय तिवारी

रायबरेली। जिलो के परिवहन कार्यालय दलाली के अड्डे बन गए है ये किसी से छुपा नही है।रायबरेली का एआरटीओ कार्यालय भी इससे अछूता नही है।अभी तक यंहा पर तैनात रही एआरटीओ पर कई बार इन दलालो को सह देंने का आरोप लगा लेकिन हर बार वो अपने को पाक दामन साबित कर बच जाती थी।लेकिन हाल ही मे उनका स्थान्तरण गैर जनपद हो गया और उनकी जगह पर आये नव नियुक्त साहब ने अपने कार्यकाल मे दलाली को समाप्त करने का दावा जरूर किया।आइये सुनते है उनकी ही जबानी कैसे वो आरटीओ कार्यालय मे व्याप्त दलाली की प्रथा को समाप्त कर पाएंगे यह तो आने वाला समय ही बताए गा। वही  आरटीओ कार्यालय में आए आवेदकों से बात की तो लोगों का साफ कहना था कि शुरुआत में तो इस तरह की शक्ति सभी अधिकारी दिखाते हैं लेकिन बाद में माहौल पहले जैसा ही हो जाता है अब देखना यह होगा कि आए हुए एआरटीओ किस तरह से दलालों से घिरे मकड़जाल को साफ कर पाते हैं या फिर उनके द्वारा बिछाय गए मकड़जाल में खुद ही फंस जाते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन अपना पद संभालते ही ए आर टी ओ संजय तिवारी ने काया पलट कर दलालों में खलबली तो मचा  दी है अब यह नियम कितने दिन काम करता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधान मंत्री आवास में धांधली मृतक को दिया आवास

प्रधानमंत्री आवासों में हो रही धांधली से परेशान ग्राम वासी

रायबरेली।। भ्रष्टाचार के खेल में आकंठ तक डूबा शासन प्रशासन लगातार सरकार की शाख को बट्टा लगा रहा है,जंहा एक ओर आम जन मानस ने भ्रष्टाचार के खात्मे और सुशासन की आस के साथ  भाजपा की सरकार को केंद्र से लेकर राज्य तक पूर्ण बहुमत दिया तो वंही दूसरी ओर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पंहुचाने वाले अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर उनका हक़ डकार रहे है  और बात सुशासन की कर रहे है , मामला रायबरेली जनपद के ऊंचाहार के रोहनिया ब्लाक के हमीदपुर बड़ागांव का है जंहा प्रधान ने अधिकारियों की सह पर गरीबो को मिलने वाले आवास की योजनाओं में धन का बंदरबांट किया इसके लिए अपात्रो का सहारा लिया गया और पात्रो से घूस, यही नहीं भ्रष्टाचार की सीमा पार करते हुए करीब 10 वर्ष पूर्व मर चुके व्यक्ति के नाम भी प्रधानमंत्री आवास का आवंटन कर पैसे निकाल लिए गए और आवास भी नहीं बना। प्रधान की इस अनियमितता की शिकायत गाँव के कुछ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लेकर सक्षम अधिकारियों तक की, साथ ही सभी दोषियों सहित बैंक के कर्मचारियों पर भी इस गड़बड़झाला में शामिल होने का आरोप लगाते हुए दंडात्मक कार्यवाही की मांग की ,लेकिन कंही कोइ सुनवाई नहीं हुई। 
वंही शिकायतकर्ता संजय कुमार ने बताया कि उसके गाँव हमीदपुर बड़ागांव में प्रधान विजय सिंह शिल्पकार ने अनियमितता बरतते हुए गरीबो को मिलने वाले सरकारी आवास योजनाओं में अपात्रो को आवास आवंटित कर दिए और आवास दिलाने के बदले 20 हजार रुपये भी लेने का आरोप लगाया यही नहीं संजय ने बताया कि करीब 10 वर्ष पूर्व मर चुके व्यक्ति के नाम भी आवास आवंटित कर उसकी धनराशि हड़प कर गए।  इसकी शिकायत सभी सक्षम अधिकारीयों से लेकर उच्चय अधिकारियों तक की गयी लेकिन अभी तक कोइ कार्यवाही नहीं हुई। वंही ग्रामीणों ने भी आवास आवंटन में प्रधान द्वारा पैसे लेने का आरोप लगाया है साथ ही मृतक के आवास आवंटन के मामले में भी ग्रामीणों के साथ साथ मृतक के परिजनों ने भी बताया कि आवंटन अभी हुआ और लाभार्थी की मौत 10 वर्ष पूर्व हो चुकी है। वंही मृतक को आवास आवंटन के मामले में खण्ड विकास अधिकारी आर के वर्मा से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि ऐसा बिलकुल नहीं हो सकता फिर भी अगर ऐसा हुआ है तो जांच कराई जाएगी। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक्टिवा वायक सवारों ने युवक से छीन कर हुए फरार। सीसीटीवी कैमरे में लुटेरे हुए कैद

आगरा।। थाना एत्मादौला के क्षेत्र अन्तर्गत ट्रांस में कॉलोनी में विकल यादव की फेस-2 में एक दुकान है। वह दुकान नंदनी डेयरी के नाम से थी। वह अपनी दुकान को बंद करके ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित सी 517 जहां वह किराए पर रहता है। वह किसी व्यक्ति से फोन पर बात करते हुए लिटिल एंजेल स्कूल के पास से घर की ओर जा रहा था। इतने में ही अचानक तीन एक्टिवा सवार लड़कों ने चलती Activa बाइक से उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। और हाईवे की तरफ भारद्वाज चौराहा होते हुए भाग गए  वादी ने तुरंत चौकी पर जाकर कैमरे चेक कराएं । जिसमें एक्टिवा सवार का नंबर साफ नहीं आ रहा है। पुलिस जांच करने में जुटी ।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस में आग लगने से लोगो में मची भगदड़

आगरा। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उस समय अफरा तफरी मच गई। जब तेज गति से आ रही है कि यात्रियों से भरी हुई बस डिवाइडर से जा टकराई। डिवाइडर से बस के टकराने से बस में तुरंत आग लग गई और आग को देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई। यात्री अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से बाहर निकलने का प्रयास करने लगे। वहां से गुजर रहे राहगीरों और क्षेत्रीय लोग भी मौके पर पहुंच गए और तुरंत राहत बचाव का शुरू कर दिया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई और क्षेत्रीय और राहगीरों की मदद से जलती हुई बस में से घायलों को बाहर निकाला। इस पूरी घटना में करीब 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने जलती हुई बस की आग पर काबू पाया लेकिन जब तक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि यह बस लखनऊ से बालाजी जा रही थी। जो अचानक डिवाइडर से जा टकराई और यह हादसा हो गया।इस घटना के बाद से बस में सवार यात्री सहमे हुए है तो वहीं लोगों का कहना था कि बस के ड्राइवर की आँख लगने से कारण शायद यह हादसा हुआ है। फिलहाल इलाकाई पुलिस इस हादसे के कारणों को जानने का प्रयास कर रही है तो वहीं घायलों का तुरंत इलाज शुरू करा दिया गया है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, May 23, 2018

शराब की दुकानों को लेकर जनता परेशान

कुर्मी समाज ने आज शराब की दुकानों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रायबरेली।  योगी सरकार द्वारा शराब माफियाओं पर नकेल कसी गई थी कि मंदिर के आसपास व सार्वजनिक स्थल पर नही होगी। शराब की दुकाने वही यह आदेश हवा हवाई होता नजर आ रहा है और फिर से शराब की दुकानें मन माने ढंग से फलफूल रही है। जिसको लेकर आज जिलाधकारी कार्यालय के सामने कुर्मी समाज के बैनर तले लगभग 50 लोगों ने धरने के साथ जिलाधकारी को  ज्ञापन सौंपा और अवैध रूप से बनी शराब की दुकान हटाने की बात कही। बताते चले कि मामला रायबरेली  सुल्तानपुर रोड राष्ट्रीय राज मार्ग के मिल एरिया थाना क्षेत्र के मलिकमउ आइमा मीरगंज चौराहे का जहा शराब की दुकान बना दी गई हैं जिससे आम जन मानस में काफी आक्रोश व्याप्त है वहा के लोगों का कहना है कि शराब की दुकान तो खुल गई है जिस जगह का एलाट मेन्ट हुआ था वहा नही खुली है जो मानक के अनुरूप है लोगों का कहना है न तो पार्किंग की व्यवस्था है शराबी बाहर लेकर बोतल टहलते रहते है बड़े-बड़े वाहन आकर वही रोड पर खड़े हो जाते हैं जिससे आवागमन बाधित होता है शराब की दुकान के पास दो मंदिर स्थित है जिसमें वहां का धार्मिक वातावरण भी प्रभावित होता है  प्राथमिक विद्यालय वीणापानी इंटर कॉलेज भी बना हुआ है जिससे विद्यालय का रास्ता भी जाता है वहीं से जिससे बच्चों के संस्कार में भी खूब प्रभाव पड़ रहा है इस दुकान से लगा हुआ अभिषेक चौधरी का मकान है जिसमें वह अपने परिवार सहित रहते हैं हर समय शराबी वही पीते हुए नजर आते रहते है निवासियों के परिजनों को इस दुकान के कारण खास तौर से महिलाओं के परिवार में सामाजिक वातावरण में कठिनाई पैदा होती हैं इस मामले को लेकर मौजूद रहे अभिषेक चौधरी सत्यप्रकाश चौधरी गुड्डू चौधरी धर्मेंद्र चौधरी संगीता चौधरी ग्राम सेवक सिंह अखिलेश कुमार सिंह प्रदीप कुमार आशीष कुमार अंकित कुमार सुशील कुमार हरिशंकर रामधारी सिंह विष्णु कुमार धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, May 22, 2018

मुखबिर की सूचना मिलने पर 24 टायरा ट्रक रोककर देखा।जिसमे चावल की बोरियों के नीचे 387 अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद

लखीमपुर खीरी।। क्षेत्र के पासगांव थाना के अंतर्गत मोहम्मदपुर ताजपुर चौकी शाहजहांपुर मोहम्मदी मार्ग पर मुखबिर की सूचना मिलने पर 24 टायरा ट्रक रोककर देखा।जिसमे चावल की बोरियों के नीचे 387 अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुई।सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीएम बी0डी0 वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद ने शाहजहांपुर की तरफ से 24 टायरा ट्रक नंबर यूपी 17 t 9441 तेज रफ्तार में आ रहा था। जिसको पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जांच पड़ताल की जिसमें चावल की बोरियों के नीचे अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुई।जिसमें रॉयल स्टैग रॉयल चैलेंज मैगडावल की पेटियां मिली चालक ने बताया मैं एक माह में लगभग 5 चक्कर इसी मार्ग से होते हुए गोंडा बहराइच से निकलकर यह माल बिहार तक पहुंचाता हूं।चालक ने अपना पता दिनेश कुमार पुत्र महेंद्र पाल ग्राम खखरा थाना मैगलगंज क्लीनर शंकर पुत्र विनोद दोनों एक ही गांव के निवासी बताए गए चालक ने बताया।हरियाणा से करनाल तरावड़ी जिला तहसील से गाड़ी लोड करके मैं बाहर जैसे ही निकलता था। बॉर्डर पर मुझसे या गाड़ी दूसरा व्यक्ति लेकर चला जाता था। बाद में गाड़ी पुनः लोड होकर आ जाती थी मुझको शाहजहांपुर लखीमपुर गोंडा बहराइच होते हुए गाड़ी को ले जाना पढ़ता था।गाड़ी मुजफ्फरनगर मालिक उपेंद्र कुमार की बताई जा रही है। चालक के पास जो चावल की बिल्टी मिली जिसमें सीआरएल हरियाणा की है। खबर लिखे जाने तक कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ था।

लखिमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

योगी सरकार के भ्रष्ट कानूनगो ने किसान से वसूली मोटी रकम

खेत की मेड़बंदी कराने के लिए किसान को चुकानी पड़ी मोटी रकम

लखीमपुर खीरी।। भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था के मुद्दों को लेकर देश और प्रदेश में सत्ता हासिल करने वाली  भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है lयह सरकारें किसानों को लेकर बड़े-बड़े दावे तो कर रही है लेकिन योगी सरकार मे जिम्मेदार अधिकारी इन दावो की पोल खोलते साफ़ दिखाई पड़ रहे है। बताते चले लखीमपुर जिले के निघासन ब्लाक के पचपेडा ग्राम पंचायत का है जहां कानूनगो ने  खेत की मेड़ बंदी कराने के लिए एक गरीब किसान से  मोटी रकम वसूली है। इस भृष्ट कानूनगो के पहले भी कई वसूली के कारनामे सामने आ चुके हैं l लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते इस भृष्ट कानूनगो के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है l जिसके कारण भ्रष्टाचारी कानूनगो के हौसले सातवें आसमान पर हैं l इस कानूनगो का मेडबन्दी के नाम पर किसान से रुपए वसूली का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रशासन सकते में है।इसी तरह मोहम्मदी तहसील मे भी किसानो के साथ भ्रष्टाचार हो रहा है दुसरे कई जीते जागते सबूत भी है। एक तरफ जहां सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का सपना दिखा रही है वहीं दूसरी ओर विभागीय अधिकारी गरीब मजदूरों किसानों से अवैध वसूली करते हुए नजर आते हैं lअब देखना यह है की आखिर ऐसे भृष्ट कानूनगो के ऊपर जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करता है। यह एक बड़ा सवाल है l

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आभूषण व्यापारी को गोली मारकर लूटने वाले अभियुक्तो को मय लूट के माल के साथ किया गया गिरफ्तार

रायबरेली। रविवार के दिन जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली।13 मई को खीरो थाना क्षेत्र मे एक व्यापारी को गोली मार कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लूटेरो को पुलिस  ने धर दबोचा।पकड़े गये दोनो आरोपियों के पास से लूटा हुआ आभूषण के साथ ही अवैध पिस्टल व तमंचा मय कारतूस बरामद कर लिया साथ ही इनपर लूट के कई मामले भी दर्ज है। बताते चले की खीरो थाना क्षेत्र के महारानी गंज मे सोने चांदी का व्यवसाय करने वाले हरिओम सोनी 13 मई की रात सादे सात बजे अपने घर बाइक से जा रहे थे रास्ते मे तीनो आरोपियों ने उन्हें रोका और उनसे बैग छिनने लगे।व्यापारी ने जब इसका विरोध किया तो उसे गोली मार दी और बैग लेकर फरार हो गये।आज खीरो पुलिस,लालगंज पुलिस व स्वाट टीम ने तीनो लूटेरो को अपनी गिरफ्त मे ले लिया।पकड़े गये तीनो आरोपियों मे से दो के ऊपर कई थानों मे लूट व अन्य मामलो के मुकदमे दर्ज है।लूटेरो के पास से पुलिस ने लूट का माल के साथ ही अवैध पिस्टल ,तमंचा व कारतूस के अलावा घटना मे प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने बताया की आरोपियों को हमारी टीम ने गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया है।पैसो की जरूरत व जमानत के लिए इस घटना को अंजाम दिया था आरोपियों ने।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

48 पौआ देसी शराब बरामद

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद थाना नसीरपुर के है0का0प्रो0 17 श्री दलवीर सिह मय हमराहीगण द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति के दौरान गली तानशाहे से मैहकपुर आने वाले मोड पर  अभियुक्त विवेक पुत्र मिथलेश कुमार यादव निवासी नगला ताल थाना नगला खंगर फिरोजाबाद से अभियुक्त के कब्जे से अभियुक्त के कब्जे से 48 पौआ देशी शराब नाजायज के साथ गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 127/18 धारा धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया है

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र