Translate

Thursday, May 13, 2021

अवैध खनन करते एस डी एम ने पकडी पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि की जेसीबी


हरगांव,सीतापुर। एस डी एम लहरपुर द्वारा खनन करते पकड़ी गयी पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि की जे सी बी एवम ट्रैक्टर ट्रॉली। एस डी एम लहरपुर गेहूं क्रय केंद्रों पर हो रही सरकारी खरीद की जांच करने क्षेत्र में निकले थे।जहां थाना हरगांव जिला सीतापुर के अंतर्गत अवैध खनन कर रही जे सी बी एवम ट्रेक्टर ट्रॉली पर उनकी नजर पड़ गयी।जिस पर उन्होंने खनन कर रही जे सी बी के चालक से कागज दिखाने को कहा जिस चालक उन्हे कागज़ नहीं दिखा पाया तथा बताया कि अवैध खनन में पकड़ी गई जे सी बी एवम ट्रैक्टर ट्रॉली पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा की है ।इस पर एस डी एम लहरपुर ने जे सी बी एवम ट्रेक्टर ट्रॉली को पुलिस सहायता केंद्र मेवा रामनगर थाना हरगाॅव में जे सी बी व ट्रॉली को सुपुर्द कर दिया।

रिपोर्ट : अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे कई धाराओं में मुकदमा दर्ज


रायबरेली। 13मई 2021 को वादी श्री मोनू उर्फ बृजेंद्र अवस्थी पुत्र शिव प्रसाद निवासी जमालपुर नानकारी थाना भदोखर रायबरेली ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर देखकर बताया कि विपक्षी चंद्रशेखर तिवारी आदि 07 नफर ने जमीनी विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट कर मुझे, मेरे पिता, मां, बहन, भाई को घायल कर दिया है जिसके आधार पर मुअसं-124/2021 धारा-147, 323,  504, 506, 269,270,188 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है । दूसरे पक्ष के वादी श्री प्रदीप कुमार तिवारी पुत्र चंद्रशेखर तिवारी निवासी उपरोक्त ने लिखित तहरीर देकर बताया कि जमीनी विवाद को लेकर विपक्षी मोनू आदि 17 नफर ने लाठी-डंडों से लैस होकर गाली-गलौज करते हुए मुझे, मेरे चाचा,भाई व पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया है । इस संबंध में मुअसं-125/2021धारा-147,148,323,504,506,336,269,270,188 भादवि पंजीकृत कर लिया गया है।घायलों को चिकित्सीय परीक्षण हेतु भेज दिया गया है तथा दोनों पक्षों से कुल-08 अभियुक्तों को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन पुलिस लाइन में हुई संपन्न

रायबरेली। 12 मार्च 2021 को देर रात्रि पुलिस अधीक्षक रायबरेली की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन पुलिस लाइन रायबरेली में किया गया गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को निम्नलिखित आदेश एवं निर्देश दिये गये।

1- जनता की समस्याओं को नम्रता पूर्वक सुनकर भरोसा दिला कर उनकी समस्याओं का त्वरित विधिक निस्तारण किया जाए।

2- कोविड-19 डेस्क को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक सामग्री व उपकरणों से सुसज्जित करते हुए अग्रिम आदेश तक अनवरत रूप से संचालित किया जाए।

3- समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी गढ़ मास्क व सेनीटाइजर अंदर स्थानों का प्रयोग करेंगे। इस संबंध में प्रतिसार निरीक्षक को समय-समय पर आवश्यकता अनुसार सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

4- महिला संबंधी एससी एसटी से संबंधित अपराधों का गंभीरता पूर्वक तो एक विधिक निस्तारण किया जाए।

5- महिला हेल्प डेस्क को सुव्यवस्थित रखने तथा नियमानुसारपर्ची काटने तथा जांच नियत तिथि में करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

6- प्रतिदिन पैदल गस्त करके अलाउंस करके सोशल मीडिया के माध्यम से अपील करके जनता को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, अनावश्यक घर से निकलने, मास्क व सेनीटाइजर का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया जाए साथ ही साथ शासन के आदेशानुसार रात्रि कर्फ्यू वीकेंड लॉकडाउन संपूर्ण लॉक डाउन का पूर्णता पालन सुनिश्चित करवाया जाए।

7- किसी भी प्रकार की कालाबाजारी होने की सूचना पर तत्काल कठोर विधिक कार्रवाई की जाए।

8- ऑक्सीजन टाइम करो को जनपद से ग्रेनकारीडोर मनाते हुए सकुशल सुरक्षित पास कराया जाए तथा ऑक्सीजन प्लांट कि कडी सुरक्षा व्यवस्था रखे गाने के निर्देश दिए गए।

9- पुराने विवाद एवं विगत पंचायत चुनाव के परिणाम स्वरुप उत्पन्न हुई नवीन रंजीत वाले व्यक्तियों पर लगातार सतर्क रखते हुए विशेष सतर्कता बरतते हुए पावन्द गणेश व नोटिस शामिल कराने हेतु निर्देशित किया गया। 

10- निकट भविष्य में होने वाले ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के मध्य नजर विशेष सतर्क दृष्टि रखते हुए अपने अपने क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधी आदेश दिए गए।

11- ईद के त्यौहार के चलते शासन की मंशा अनुरूप कोरोनावायरस लाइन वाला डॉन का पूर्णतया पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

12- समस्त धार्मिक स्थलों पर एवं मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सतर्क दृष्टि रखी जाए ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटे।

13- पुरस्कार घोषित डिस्ट्रीब्यूटर जेल से रिहा अपराधियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी की जाए।

14- अपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्र लाइसेंस के निलंबन व निरस्त करने की अभियान चलाकर कार्रवाई करनी निर्देशित किया गया।

15- थाना क्षेत्रों में संदिग्ध स्थान चिन्हित कर वाहन चेकिंग की जाए साथ ही बैंक एटीएम सर्राफा मार्केटो के आसपास चेकिंग की जाए।

16- थानों व अपराध शाखा में संबंधित विवेचना का गुणवत्ता पूर्वक सिंह निस्तारण किया जाए

17- भूमि संबंधित विवादों का राजस्व विभाग की सहायता से निस्तारण करवाया जाए तथा आवश्यकतानुसार पक्षकारों को पाबंद कराया जाए।

18- गुंडा अधिनियम की कार्यवाही की जाए तथा स्थानों पर गुमशुदगी रजिस्टर पर अवलोकन कर पूर्व में गुमशुदा लोगों की तलाश में तेजी लाई जाए।

19- अवैध शराब मादक द्रव्य युवा एवं शस्त्र बरामदगी के संबंध में निर्देश दिए गए।

20- थानों पर लंबित माल मुकदमाती व लावारिस मालू का अभियान चलाकर निस्तारण किया जाए।

21- वांछित व वारंटी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए।

22- पीआरवी वाहन क्षेत्र में बैंक, एटीएम के आसपास ब्राह्मण सील रहे तथा थाना प्रभारी गौरव पीआरवी वाहनों की नियमित चेकिंग की जाए।

23- प्रत्येक बीट उपनिरीक्षक बेटा रखी अपने अपने बीच में नियमित रूप से भ्रमित सेल रहते हुए गोपनीय सूचनाएं एकत्रित करकेउच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए तथा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखेंगे अपने बीच की आवश्यक जानकारी को अपनी बीट बुक में अंकित करते रहेंगे समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी व थाना अध्यक्ष पुलिस अपराधियों की बीट बुक नियमित चेक करें।

24- यातायात नियमों का माक्स के प्रयोग का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए एवं उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की जाए।

25- स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्य बैरक विवेचना कक्षा 8 को थाना प्रभारी द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए और यह देखा जाए कि निर्माण कार्य मानक के अनुसार हो रहा है या नहीं।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

315 बोर तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

उन्नाव। ग्राम अटवा में चुनावी रंजिश के चलते मारपीट व फायरिंग की घटना में गोली लगने से दीपक पुत्र विमलेश कुमार उम्र करीब 15 वर्ष नि0 ग्राम अटवा थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव की मृत्यु हो गई । जिसके सम्बन्ध में थाना फतेहपुर चौरासी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 149/2021 धारा 143/ 147/ 148/ 149/ 302/323/504 भादवि व 7 CLA Act में नामित अभियुक्त सूरज सिंह पुत्र रणधीर सिंह निवासी ग्राम अटंवा थाना एफ 84 जिला उन्नाव को गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद तमंचा.315 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया । तमंचा बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्त सूरज उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 157/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया । जिसके बाद सूरज सिंह पुत्र रणधीर सिंह निवासी ग्राम अटंवा थाना एफ 84 जिला उन्नाव को प्रभारी निरीक्षक श्री भावनाथ चौधरी निरीक्षक श्री उरेश सिंह , का0 शिवा चौधरी , का0 वरूण यादव ने गिरफ्तार किया है।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्लास्टिक की बोतलों में भरा पेट्रोल किसी भी दिन बन सकता है बड़ा खतरा

पान की दुकानों पर बेचा जा रहा पेट्रोल - जिम्मेदार मौन
मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी। एक तरफ सरकार पेट्रोल पंप के लाइसेंस जारी कर उन्हें तमाम नियम कायदों से पेट्रोल बेचने की हिदायत देती है वहीं दूसरी तरफ मोहम्मदी क्षेत्र में पान के खोखे और किराने की दुकानों पर बोतलों में भरकर पेट्रोल बेचा जा रहा है वह भी अधिक दामों पर जिम्मेदार अधिकारियों की गाड़ियां फर्राटा भरती हुई इन दुकानों के सामने से गुजर जाती हैं लेकिन इन पर कोई कार्यवाही नहीं होती जबकि पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ को बिना किसी सुरक्षा के बोतलों में बेचना नियम विरुद्ध तो है ही सड़क पर आने जाने वाले वाहनों और आसपास के लोगों के लिए भी खतरनाक है। आपको यदि बोतलों में भरा हुआ पेट्रोल खरीदना है तो आप मोहम्मदी क्षेत्र आए यहां पान के खोखे से लेकर किराने की दुकानों तक आपको बोतलों में पेट्रोल मिल जाएगा मोहम्मदी क्षेत्र के किसी भी गांव में आप जाएं वहां आपको दो से चार दुकानों पर ढाई सौ ग्राम से लेकर 1 लीटर तक की बोतलों में पेट्रोल भर कर टांगा गया मिलेगा जो निश्चित दाम से अधिक दाम पर बेचा जाता है अधिक दूर जाने की जरूरत नहीं एन एच 730 ए पर मोहल्ला शुक्लापुर में ही तीन चार दुकानों पर आपको दुकान के बाहर एक स्टूल पर पेट्रोल से भरी बोतलें रखी मिल जाएंगी जानकारों के अनुसार पेट्रोल जैसा ज्वलनशील पदार्थ जो की सुरक्षा मानकों के अंतर्गत ही रखा जाता है उसे इस तरह खुला रखना खतरे को दावत देने जैसा है तेज धूप या आग की एक चिंगारी पाकर यह बोतलें किसी भी समय पेट्रोल बम का काम कर सकती हैं और आसपास आने जाने वाले लोगों हाईवे पर चल रहे वाहनों तथा बस्ती में रहने वालों के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं ऐसा भी नहीं है कि इन रास्तों से पुलिस के कर्मचारी या तहसील क्षेत्र के अधिकारी न निकलते हो लेकिन यह अधिकारी कर्मचारी यह सब को देख कर भी अंजान बन रहे।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तरबूज फल मे कैल्सियम आयरन की मात्रा भरपूर होती है : अशोक कुमार

कानपुर। डॉ, अरविंद कुमार, वैज्ञानिक एवं डॉ, अशोक कुमार, अध्यक्ष, के, वी, के, दलीपनगर। गर्मी के दिनों में तरबूज अत्यंत लोकप्रिय फल है। इसके फल पकने पर काफी मीठे एवं स्वादिष्ट होते हैं। इसकी खेती हिमालय के तराई क्षेत्रों से लेकर दक्षिण भारत के राज्यों तक विस्तृत रूप से की जाती हैं। इसके फलों के सेवन से लू नहीं लगती है। इसके रस को नमक के साथ प्रयोग करने पर मूत्राशय में होने वाले रोगों से आराम मिलता है। तुडाई एवं उपज _तरबूज में तुडाई बहुत महत्वपूर्ण है। तरबूज के फल का आकार एवं डँठल के रंग को देखकर उसके पकने की अवस्था का पता लगाना बडा मुश्किल है। पके हुए फलों की पहचान निम्न प्रकार से की जा सकती है। जमीन से जुड़े हुए फल के भाग का रँग परिवर्तन देखकर (फल का रँग सफेद से मखनियाँ पीले रंग) का हो जाता है। पके फल को थपथपाने से धब _धब की आवाज आती है तो फल पक जाता है। इसके अलावा यदि फल से लगी प्ररोह पूरी तरह सूख जाए तो भी फल पका होता है। पके हुए फल को दबाने पर कुरकुरा एवं फटने जैसा अनुभव हो तो भी फल पका माना जाता है। फलों को तोडकर ठण्डे स्थान पर एकत्र करना चाहिए। दूर के बाजारों में फल को भेजते समय कई सतहों में ट्रक में रखते हैं और प्रत्येक सतह के बाद धान की पुआल रखते हैं। इससे फल आपस में रगड़कर नष्ट नहीं होते हैं और तरबूजो की ताजगी बनी रहती है। गर्मी के दिनों में सामान्य तापमान पर फल को 10_15 दिनों तक आसानी से रखा जा सकता है। औसतन तरबूज की उपज 400-500 कुंतल प्रति हेक्टेयर तक होती है।  


रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्र के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 12 मई 2021 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त नफीस पुत्र नसीम निवासी ग्राम मौजा तेंदुआ पूरे भूतू थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी को 01अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र के खपरमलंग तिराहा से पुलिस टीम कोतवाली नगर ने नियमानुसार गिरफ्तार किया है जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 265/ 2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध शस्त्र व कारतूस सहित 1 अभियुक्त गिरफ्तार


रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्र के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 11 मई 2021 को थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र राजाराम निवासी पुरे बड़ा मजे ले खरौली थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली को 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र के लोहिया पुल के पास पुलिस टीम ऊंचाहार द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 214/ 2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अतिक्रमण की चपेट मे नगर मोहम्मदी

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। शासन प्रशासन की उदासीनता के  चलते अतिक्रमण रूपी दानव ने नगर को अपनी चपेट मे ले रखा है ।जिससे मुख्य मार्गो पर राहगीरो का निकलना मुश्किल हो गया है ।रामलीलागेट से होकर तालिबअली चौराहा , अस्पताल रोड, बाजारगंज ,सब्जी बाजार, शुक्लापुर रोड , गुलौली रोड आदि रास्तो पर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है स्कूल जाने वाले बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पडता है ।अतिक्रमण के चलते आए दिन जामजैसी स्थिति बनी रहती है । पैदल चलने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।वहीं कई लोग इस अतिक्रमण रूपी दानव की चपेट मे आकर असमय काल के गाल मे भी समा चुके है। नगर के बरबर चौराहे से बाजार गंज व बाजार रोड पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट मे है जिससे आवा गमन वाधित होता है।आए दिन छोटी बडी दुर्घटना ये होती रहती है ।पूर्व मे कई बार तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने नगर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया।पर हर बार किसी न किसी कारण के चलते उस अभियान को रोकना ही पडता है इन कारणों का पता आम जनता को नही मिल पाता है ।जनता तो सिर्फ नगर को अतिक्रमण मुक्त देखना चाहती है।  

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्राइवेट एम्बुलेन्स एवं आक्सीजन सिलेण्डर आदि की विस्तार से रिर्पोट प्रस्तुत किये जाने के दिये गये निर्देश

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के जिलाधिकारी ने दिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश

जन जागरूकता अभियान को सक्रिय किये जाने के दिये गये निर्देश
उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में टीम 09 से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण, चिकित्सालयों में आई0सी0यू0 व ऑक्सीजनयुक्त बेड्स की व्यवस्था, एंबुलेंस सेवाओं की सुचारू व्यवस्था, ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी  को निर्देश दिये है कि जनपद में लगाये जा रहें आॅक्सीजन प्लांट के स्थानों का चयन सुविधा जनक हो  जनप्रतिनियों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य में तेजी लाये, तकनीकी समिति का गठन करके ही प्लांट स्थापित किया जाये। प्लांट ऐसी जगह पर स्थापित हो जिस स्थान पर आसानी से आॅक्सीजन उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। जनपद में सरकारी गैर सरकारी एम्बुलेन्स की सम्पूर्ण जानकारी रखे जाने के निर्देश दिये गये तथा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी से प्राइवेट एम्बुलेन्स एवं आक्सीजन सिलेण्डर आदि की विस्तार से रिर्पोट तत्काल प्रस्तुत किये जाने को कहा गया है। मानक के अनुरूप न पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही के संकेत दिये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी/मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण एवं अन्य गम्भीर रोग से पीडित का इलाज पूरी सम्बेदनशीलता के साथ किया जाना आवश्यक है क्योंकि इस आपदा में सभी सम्बन्धित का दायित्व बनता है कि समुचित इलाज करके अधिक से अधिक लोगों को इस आपदा से बचाया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका को निगरानी समितियों को एक्टिव रखते हुये ग्रामीण क्षेत्रों में सर्विलांस का कार्य, हाॅटस्पाॅट चिन्हित कराना व सेनिटाईजेशन कार्य पर नजर बनाये रखने, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सैनिटाईजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने पर जोर दिया गया। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन में संक्रमण से बचने के उद्देश्य से जनजागरूकता अभियान चला कर एवं सार्वजनिक स्थनों पर ध्वनि विस्तारक यन्त्र की व्यवस्था को नियमित रूप से संचालित कराने पर बल दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री चंदन पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री अंकित शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार, सी0एम0एस0 डा0 बी0बी0 भट्ट, सहित श्रम ,उद्योग,सूचना सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र