Translate
Friday, February 12, 2021
दिव्यांगों के कल्याणर्थ परिवहन विभाग संकल्पित : एआरटीओ
बुन्देलखण्ड क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि लायेगा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे
नारी शक्ति सम्मान 2021 की तैयारियां जोरों पर आगरा में होगा भव्य कार्यक्रम: ज्ञान प्रकाश तिवारी
ब्लास्टर्स एवं रायबरेली वॉरियर्स के मध्य एफजीआईईटी ग्राउण्ड पर खेला गया
डॉक्टर अदिति यस सिंह ने बच्चों का किया स्वास्थ्य परीक्षण और निशुल्क दवाएं भी दी
उत्तराखंड तपोवन त्रासदी में लापता हुए युवकों के परिजनों के आँसू पोछने के साथ ही व ढाँढस बंधाने पहुंचे इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह
गोवध निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
Thursday, February 11, 2021
स्वार्थ की पूर्ति ना होने पर चौकी प्रभारी पर लगाए झूठे आरोप
आगरा। जनपद के थाना ताजगंज ऐकता चौकी प्रभारी के व्यवहार से अधिकांश क्षेत्रीय जनता बखूबी तौर पर परिचित हैं कोरोना काल जैसे संकट काल में चैकी प्रभारी शैलेंद्र चैहान अपने संसाधन से गरीबों और असहाय व्यक्तियों की सहायता की जो मजलूम और बेसहारा थे। लेकिन कुछ शरारती तत्व ऐसे अधिकारियों का मनोबल तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं यदि मनोबल टूट जाएगा तो पुलिसकर्मी किस प्रकार अपनी सेवाएं दे पाएंगे ऐसी घटना ऐकता चैकी पर मध्यरात्रि को घटी जहां जुआरियों को गिरफ्तार कर लाया गया था इसी सिलसिले में मध्य रात्रि को मैगजीन संपादक भाई जा पहुंचे तथा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए जुआरियों से संपर्क स्थापित करने का प्रयास करने लगे जिस समय मैगजीन के संपादक चैकी पर पहुंचे थे उस समय चैकी प्रभारी अन्य सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गश्त लगाने गए हुए थे इसी दरमियान चैकी प्रभारी शैलेंद्र चैहान क्षेत्र का भ्रमण के पश्चात चैकी पहुंचे तो उन्होंने गाड़ी पर बैठे एक व्यक्ति को देखा व व्यक्तियों को बुला चैकी पर बैठने का कारण पूछा तो बताया किसी का इंतजार कर रहा हू आगे पूछने पर व्यक्ति ने अपने आप को मैगजीन संपादक बताएं यह बात सुनने पर चैकी प्रभारी ने पत्रकार महोदय को आई कार्ड दिखाने को कहा लेकिन मैगजीन संपादक ने बैग से आई कार्ड की जगह मैगजीन दिखाई इसी बात पर चैकी प्रभारी ने व्यक्ति को चैकी से जाने को कहा। अब प्रश्न इस बात का आता है कि यदि मैगजीन हाथ में पकड़कर या अखबार हाथ में पकड़ कर पत्रकार अपना परिचय देने लगे तो पत्रकारों की आचार संहिता का क्या होगा।जब किसी के निजी लालसा की पूर्ति नहीं होती है तो दूसरे पर कीचड़ उछालना कहां की पत्रकारिता है पत्रकारिता से जुड़े सभी भाई बंधु इस बात को जानते हैं 3 महीने की अवधि आदि में छपने वाली कोई भी मैगजीन के संपादक आदि रात को चैकी पर समाचार कवरेज करने नहीं जाएगा लेकिन यहां उद्देश्य कुछ और था इसलिए उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर यह दृश्य कैद कर लिया जो रात्रि के घनघोर अंधेरे को दर्शा रहा है। यदि जनसमुदाय किसी भी पुलिसकर्मी की सराहना करता है तथा उसके कार्य से संतुष्ट हैं तो उसे किसी भी कीमत पर दोषी नहीं ठहराया जा सकता चाहे षड्यंत्रकारी कोई भी हो संपादक जी द्वारा वायरल किए गए वीडियो में यह कहीं भी सिद्ध नहीं होता कि इसमें कोई लेन-देन हो रहा है केवल चैकी इंचार्ज द्वारा परिचय मांगने के बात दिखाई देती है जब कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलता तो स्वाभाविक है कि पुलिस किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को चैकी क्षेत्र से खदेड़ देगी। संपादक महोदय कुछ पत्रकारों को लंबित करके चैकी इंचार्ज के विरोध जो मुहिम चला रहे हैं वह कदापि उचित नहीं है यदि किसी इमानदार व्यक्ति को क्षति पहुंचाई जाए तो वहां पर कोई अन्य व्यक्ति कार्य करेगा चैकी इंचार्ज ने फिर भी सभ्यता का परिचय दिया।
रिपोर्ट: योगेश चैहान
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
दाऊदयाल महिला पीजी कॉलेज में कार्यशाला मिशन - 2025 आओ हम सब मिलकर टीबी मुक्त भारत बनाएं
फिरोजाबाद। चैरी चैरा शताब्दी महोत्सव एवं जनपद फिरोजाबाद के 32वें स्थापना दिवस के अवसर पर जनआधार कल्याण समिति द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जलेसर रोड़ स्थित दाऊदयाल महिला पीजी कॉलेज में कार्यशाला मिशन - 2025 आओ हम सब मिलकर टीबी मुक्त भारत बनाएं का आयोजन कॉलेज के डायरेक्टर डॉ पंकज कुमार मिश्र की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान अतिथियों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षकों व छात्राओं ने एकजुट होकर भारत को टीबी मुक्त कराने का भी संदेश दिया। सरस्वती प्रतिमा व ग्रीन स्टोन वाली गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अत्येन्द्र ने छात्राओं द्वारा क्षयरोग से सम्बंधित पूछे गए अति महत्वपूर्ण सवालों पर विस्तृत जानकारीयां देते हुए बताया कि टीबी के 80 से 85 प्रतिशत रोगी फेफड़े की टीबी वाले होते हैं जोकि बीमारी फैलाने के मुख्य कारक हैं, लेकिन यह ब्रेन, यूटरस, मुंह, लीवर, किडनी, गला, हड्डी, नाखून व सिर के बालों में अथवा कहीं भी हो सकती है। खांसने और छींकने के दौरान मुंह से निकलने वाली बारीक बूंदों से इंफेक्शन फैलता है। टीबी का वैैक्टीरिया शरीर के जिस भाग में होता है, उसके टिशू को पूरी तरह नष्ट कर देता है। यदि यूटरस में है तो बांझपन की वजह बनती है, हड्डी में है तो हड्डी को गला देती है, ब्रेन में है तो मरीज को दौरे पड़ सकते हैं, आंतों में है तो पेट में पानी भर सकता है। दो सप्ताह से खांसी और खांसी के साथ बलगम या खून का आना, भूख नहीं लगना, शरीर का वजन घटना, शाम या रात के समय बुखार का आ जाना, सीने में दर्द का होना आदि लक्षण किसी व्यक्ति में हों तो उसे टीबी की संभावना हो सकती है। जिला पी पी एम समन्वयक मनीष कुमार एवं एस टी एस सत्यम दीक्षित ने भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित लक्ष्य - 2025 के विषय में बताते हुए टीबी रोग के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पी पी एम समन्वयक मनीष कुमार, एस टी एस सत्यम दीक्षित, जनआधार कल्याण समिति के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अग्रवाल जैन, सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष नाजिम रसूल, अंकेक्षक विजय कुमार वर्मा, सौरभ अग्रवाल व हैदर अली एवं विकास अग्रवाल सहित दाऊदयाल महिला पीजी कॉलेज फिरोजाबाद के दीपक धर्मवंशी, नितुल शर्मा, संजय उपाध्याय, डॉ यशपाल, रुचि शर्मा, मंजुला पचैरी शिवानी जैन वर्षा गुप्ता, वैष्णवी वर्मा, मनीषा शर्मा व अन्य शिक्षक और छात्राएं उपस्थित रहीं।
रिर्पोट: सौरव अग्रवाल
अक्राॅस आइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कोरोना वैक्सीन का दूसरा फेस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी मे शुरू हुआ
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। कोरोना वैक्सीन का दूसरा फेस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी मे शुरू हुआ।जिसमे तहसील प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों को टीका लगना है,जिसमें प्रातकाल है तहसील प्रशासन की ओर से इसकी शुरुआत उपजिलाअधिकारी स्वाति शुक्ला,तहसीलदार विकास घर दुबे,और नायब तहसीलदार ज्ञान प्रकाश सिह, ने कोरोना का टीका लगाकर इसकी शुरुआत की।सामुदायिक स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस दूसरे फेस में आज लगभग ढाई सौ कर्मचारियों के कोरोना के टीके लगाऐ जाएंगे। इस अवसर पर डॉ सुशील कुमार शुक्ला,वीर सिंह,डॉ राम शंकर शर्मा,डॉक्टर धर्मेंद्र वर्मा फार्मासिस्ट अमित श्रीवास्तव . आशुतोष राठौर देवेंद्र पांडे , निशांत शुक्ला सहीत पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्ट : दीन मोहम्मद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र