Translate

Friday, July 10, 2020

तेज रफ्तार टवेरा कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल


सिंधौली,शाहजहाँपुर।। बिलंदपुर गद्दीपुर सिधौली थाना क्षेत्र के गांव दुलाहपुर के पास मेन रोड पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार टवेरा कार ने बाइक सवार नजीम पुत्र सलीम उम्र 24 निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत आज सुबह बाइक से शाहजहांपुर घरेलू सामान व कपड़े खरीदने गया था वहां से वापस आते समय दिन के 4:30 बजे दूल्हा पुर गांव के पास मोड़ पर सामने से आ रही टवेरा कार ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा पीछे से आ रहे परिजनों ने घर पर फोन से सूचना दी घर वालों ने निजी वाहन से लादकर घायल को जिला अस्पताल लेकर गए हैं वही एक्सीडेंट करने वाली कार को ग्रामीणों ने घेरकर बेनीपुर गांव में पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है कोतवाल सिधौली जग नारायण पांडे ने कहा है गाड़ी कब्जे में ले ली गई है प्रार्थना पत्र मिलने के बाद प्रार्थना पत्र के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

सिंधौली,शाहजहाँपुर से बिरेश कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, July 9, 2020

मंजरी को न्याय दिलाने के लिए अधिकारियो ने शोसल डिस्टेसिग की धज्जियां उड़ाई


उन्नाव।। जिले के समस्त अधिशासी अधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी उन्नाव को कल मणि मंजरी राय की असामयिक मृत्यु के संबंध में उच्च स्तरीय जांच एवं संबंधित के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के संदर्भ में ज्ञापन दिया।ज्ञापन देते समय सभी अधिकारी गणों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की खुलकर धज्जियां वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जिले के ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों से महामारी को रोकने के संबंध में क्या उम्मीद की जाये।                

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस मुठभेड़ में मारा गया अमर दुबे


कानपुर।। हमीरपुर मौदहा में STF और पुलिस से मुठभेड़ में अमर दुबे मारा गया।वही बताते चले कि एसटीएफ और हमीरपुर पुलिस संयुक्त ऑपरेशन में अमर दुबे से मुठभेड़ हुई जिसमें वांछित अमर दुबे को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूरा चौबेपुर थाना स्टाफ एसएसपी ने किया लाइन हाजिर


कानपुर।। ऐसा बहुत कम देखना मे आता है जब पूरा स्टाफ पर कार्यवाही हो पर डान विकाश दुबे के मामला को लेकर आखिरकार  चौबेपुर हत्याकांड में अभी तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही एसएसपी ने की है। जिसमे सभी दरोगा और सिपाहियों व पूरे थाना स्टाफ को लाइन हाजिर किया गया। वही आईजी मोहित अग्रवाल ने पूरे थाने के स्टाफ की जाँच के आदेश दिये थे। घटना में कुछ सिपाहियो की भूमिका सन्दिग्ध बताई थी वही एसएसपी ने थाने के सारे दरोगा और सिपाहियो को लाइन हाजिर कर नए दरोगा और सिपाहियो की तैनाती होगी।   

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक जिलाबदर अभियुक्त हुआ गिरफ्तार


तिकुनिया,लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम के निर्देशन व मार्गदर्शन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 07.07.20 को थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा ग्राम कुसाही से जिलाबदर अभियुक्तः- वसीम (41 वर्ष) पुत्र बुद्धा नि0 ग्राम कुसाही थाना तिकुनिया जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना तिकुनिया पर मु0अ0सं0 167/20 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी जिला क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डा० श्यामाप्रसाद मुखर्जी पौधरोपण कर दी श्रद्धाजली


कानपुर। भारतीय जन संघ के संस्थापक प्रखर राष्ट्रवादी एवं महान शिक्षाविद अद्वितीय विद्वान राजनेता देश की एकता अखंडता के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले डॉश्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन। परम श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर बी.पी.ऍम.जी.इंटर कॉलेज मंधना में माल्यार्पण करके व पौधारोपण किये गये जिसमे विधालय के प्रबंधक श्री कृष्ण दत्त द्विवेदी जी प्रधानाचार्य डॉ अन्जू कन्नौजिया जी एवं डॉ लक्ष्मी कांत द्विवेदी जी,आनन्द तिवारी जी,रमेश त्रिपाठी जी, प्रिंसीकटियार ,डी.के.राय जी ,राम भुवन दिक्सित जी,करुणेश मिश्रा जी,प्रमोद शुक्ला जी,श्याम बिहारी दिक्सित जी, एवं समस्त विधालय परिवार उपस्थित रहे।.                

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आयी निगेटिव


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अपनी दैनिक दिनचर्या प्रारंभ कर दी है जैसे ही आज सुबह यह सूचना आई कि विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है तत्काल उन्होंने जनता से मिलने और समस्याएं सुनने का क्रम प्रारंभ कर दिया पहले अपने निवास राजापुर बेनी में जनता की समस्याएं सुनी इसके बाद मोहम्मदी स्थित कार्यालय में आकर जन समस्याओं का निस्तारण किया विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह जाने अनजाने कोरोना पॉजिटिव परिवार के एक व्यक्ति के संपर्क में आ गए थे इसके बाद उन्होंने जिन लोगों से उनका संपर्क हुआ था सभी का कोरोना टेस्ट कराया आज प्राप्त रिपोर्टों में सभी लोग नेगेटिव पाए गए इसके बाद भाजपा कार्यालय पर विधायक के साथ भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता पसगवां मंडल अध्यक्ष अमरीश तिवारी नगर उपाध्यक्ष हरभजन सिंह नगर महामंत्री रवि शुक्ला सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला रजनीश बाजपेई आसाराम सैनी राममिलन त्यागी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, July 8, 2020

भगवान श्री गणेश के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करने के सम्बन्ध में मोहित रस्तोगी ने की शिकायत


शाहजहाँपुर।।भगवान श्री गणेश के विरुद्ध अपमान जनक पोस्ट फेसबुक पर डालने एवं हिन्दुओ की भावनाओ को आहत करने को लेकर मोहित रस्तोगी अध्यक्ष शाहजहाँपुर विशाल तिरंगा यात्रा ने आज इसकी शिकायत थाना कोतवाली पर दी जिसमे मोहित रस्तोगी द्वारा बताया गया की प्रदीप राजपूत जो कि शाहजहाँपुर का रहने वाला है जिसने सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से भगवान श्री गणेश जी के ऊपर अपमानजनक एवं अभद्र पोस्ट डालकर हिन्दुओ की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचायी है जिससे हिन्दू समाज मे काफी रोष व्यापत हो गया है मोहित रस्तोगी ने प्रदीप राजपूत  के खिलाफ गंभीर धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्यवाही की मांग की है इस मौके पर चित्रांश सक्सेना, संजय वर्मा, शिवम शर्मा, मनीष वर्मा, राजा वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, July 5, 2020

ह्यूमन राइट्स एससोसिएशन द्वारा 15 लोगो को दिया गया सम्मान


शाहजहाँपुर।। ह्यूमन राइट्स एससोसिएशन द्वारा जनपद व नगर तमाम समाजसेवी लॉक डाउन में राशन वितरण करने वाले गरीबो लाचारों मज़लूमो की मदद करने वाले डॉक्टर, पत्रकार, पुलिस कर्मी ट्राफिक पुलिस, समाजसेवक संस्थाए चलाकर सेवा करने वाले लोगो को प्रमाण पत्र सम्मानित करने का सिलिसिला जारी है इसी क्रम में आज ह्यूमन राइट्स एससोसिएशन लखीमपुर खीरी की टीम को सम्मानित किया गया ज़िलाध्यक्ष मो परवेज़ निज़ामुद्दीन मंसूरी सहित लगभग 15 लोगो को दिया सम्मान प्रदेश अध्यक्ष ज़ाहिद हुसैन के नेतृत्व में नगर के मोहल्ला तारींन जलालनगर में किया सम्मान कार्यक्रम प्रदेश उपाध्यक्ष भगवन्त राम ,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, ज़िलाध्यक्ष इश्तियाक अली मंसुरी , कलीम अज़हरी ,सरफराजआलम ,रोहित सक्सेना , रिज़वान ,मुकेश, रितिका , हेमलता , उमा देवी ज़ीशान सकलैनी आदि की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम लखीमपुर से आये हुए सभी सम्मानित लोगो का हार डालकर स्वागत किया गया कार्यक्रम के समापन के दौरान कानपुर  मुठभेड़ में शहीद पुलिस के 8 कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देकर दो मिनट का मौन रखा गया।

रिपोर्ट : जीशान सकलैनी
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

थाना राम चंद्र मिशन क्षेत्र के चमकनी गाड़ीपुरा में बीती रात छत से गिरा युवक मौके पर हुई मौत

मृतक के परिवार वालों ने हत्या का लगाया आरोप

शाहजहांपुर। आपको बता दें मामला थाना राम चंद्र मिशन क्षेत्र के चमकनी गाड़ीपुरा का है जहां बीती रात लगभग 2:00 बजे एक व्यक्ति की छत से गिरकर मौत हो गई लेकिन परिजनों से जब बात की गई तब उन्होंने बताया कि पड़ोस में रहने वाले अशोक पुत्र जागन प्रमोद पुत्र जागन रवि पुत्र कल्लू ने रात लगभग 2:00 बजे जब मृतक की पत्नी चैना देवी अपने पति और बच्चों के साथ ऊपर सो रही थी तब उपरोक्त तीनों लोग छत पर आ गए आवाज सुनते ही चैना देवी के पति भैयालाल उठ गए तब उपरोक्त तीनों लोगों ने उनको छत से धक्का दे दिया जिससे बाहर नीचे गिरते ही उनकी मौके पर मौत हो गई और उपरोक्त तीनों लोग चैना देवी को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए चैना देवी ने आज थाना रामचंद्र मिशन में लिखित तहरीर दी है जिसमें थाना राम चंद्र मिशन प्रभारी दीपक शुक्ला ने बताया कि इसकी निष्पक्ष जांच कर व पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र