Translate

Sunday, March 29, 2020

कोरोना के बचाव को लेकर मिश्रीपुर ग्राम पंचायत में कराया गया सेनीटाइजर से छिड़काव


शाहजहांपुर।। विकासखंड भावल खेड़ा की ग्राम पंचायत मिश्रीपुर में अभी तक ग्राम प्रधान पति हरिशंकर वर्मा  उर्फ टॉफी व समाजसेवी विश्राम वर्मा द्वारा लॉक डाउन के चलते हरदोई बाईपास भारत ढाबा पर पर झुंड के साथ दिल्ली नोएडा गाजियाबाद से निकल है मजदूर वर्ग के लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की गई थी जो लगातार चल रही है अब ग्राम प्रधान पति हरिशंकर वर्मा व विश्राम वर्मा ने ग्राम पंचायत में कोरोना के बचाव को लेकर गली गली में सेनीटाइजर से छिड़काव शुरू कर दिया है आज कई मोहल्लों में सेनीटाइजर छिड़काव किया गया इस मौके पर स्वयं हरिशंकर वर्मा  समाजसेवी विश्राम वर्मा उपस्थित रहे और लोगों से घरों के अंदर रहकर लॉक डाउन जनता कर्फ्यू का पालन करने  की सलाह देते देखे गए उन्होंने कहा की जनता ने जिसको भी जनप्रतिनिधि के रूप में  चुना  है उसका फर्ज बनता है आज कोरोना वायरस जैसी महामारी के बचाव को लेकर जो भी हो सके वह करना चाहिए और जनता को भी लॉक डाउन  कर्फ्यू का पालन करके देश हित में योगदान देना चाहिए।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिसौली दबतोरी रोड मोहल्ला चारबाग गिहार बस्ती वार्ड नंबर 3 के सभासद राज्यपाल द्वारा सैनिटाइज


बिसौली,बदायूँ।। दबतोरी रोड गेहार बस्ती को सैनिटाइज करते हुए वार्ड नंबर 3 के सभासद राज्यपाल गेहार उनके साथ ही समाज के कुछ लोगों ने भी उनका साथ दिया इसी के साथ उमेश पाल गेहार राशन डीलर ने भी उनका साथ देते हुए व अन्य साथी साथ ही राज्यपाल सभासद ने अपने समाज के लोगों को बताया कि इस आपदा की घड़ी में हम जीवन और मृत्यु की लड़ाई लड़ रहे हैं हमें इस लड़ाई से जंग जीतनी है हमें पूरी तरह सावधानी बरतनी है और प्रशासन का भी साथ देना है हम अपने घर में ही रहे बाहर ना निकले प्रशासन ने हरसंभव हमारी मदद के आश्वासन भी दिया हैं और पूरा भी किया है आज हम इस मुश्किल घड़ी में एक दूसरे की मदद करें सरकार द्वारा दिए हुए टोल फ्री नंबर पर हम लोगों की हर संभव मदद कर सकते हैं और हाथ जोड़ लोगों से अपील की।

बदायूँ से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, March 28, 2020

प्रभारी निरीक्षक सिधौली जगनारायण पाण्डेय द्वारा लगभग 20 परिवारो को आटा - चावल वितरित किया गया


सिंधौली,शाहजहाँपुर।। प्रभारी निरीक्षक सिधौली जगनारायण पाण्डेय के दवारा गरीब मजदूर /बेसहारा /माग कर खाने वाले लोग जो थाना क्षेत्र मे रह रहे है । कोरोना वायरस के चलते जिनके पास खाने व अपना जीवन यापन करने मे दो वक्त का खाना जुटाने मे दिक्कतो का सामना करना पड रहा है ।वही विनोद कुमार पुत्र ओमप्रकाश ,शौकीन पुत्र गोपी , लडडू पुत्र लल्लू , देवा पुत्र सुन्दर लाल , अनिल पुत्र रतिराम , हरीपाल पुत्र विजेन्द्र , सुरेश पुत्र छत्रपाल ,मन्नू पुत्र वदाली, रामकिशोर पुत्र कढेल, रामलाल पुत्र ओमप्रकाश, अजय पुत्र रामपाल, तिलक पुत्र छोटे लाल , बब्लू पुत्र गज्जा ,शंकर पुत्र भोला, पिन्टू पुत्र पवन मोहन ,तुलसी पुत्र वन्शीदास, इन्द्रपाल पुत्र समरपाल, तुफान पुत्र वाके, विजय पुत्र मोहन ,ओमप्रकाश सर्व निवासी गण ग्राम व थाना सिधौली जिला शाहजहाँपुर को थाने पर एक एक कर बुलाकर सभी को उनकी आवश्यकतानुसार दो कुंटल आटा व एक कुंटल चावल वितरित किया गया । व कोरोना वायरस के सम्वन्ध मे आवश्यक जानकारी दी गयी और भविष्य मे किसी परेशानी होने पर पुनः मदद का आश्वासन दिया गया । तथा सभी को बताया गया कि थाना क्षेत्र मे कोई भी व्यक्ति भूखा नही रहेंगे यदि किसी को  किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो मेरे मोवाइल न0 9454404223 पर 24 घण्टे मे किसी भी समय सूचना दे सकता है । उसकी हर सम्भव मदद की जायेगी ।                                        
शाहजहाँपुर सिंधौली से बिरेश कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संवाददाता ने भूख से परेशान यात्रियों को भोजन कराया


कानपुर । हमारे संवाददाता विकाश कुमार ने बाहर से आए और कोरोना के लाक डाउन मे फंसे आधा दर्जन मुसाफिरों को अपने घर मे भोजन बनवा उन्हे वितरण किया बताते चले इससे पहले कुमार ने क्षेत्रीय थानाध्यक्ष से आग्रह किया था पर ब्यवस्था के अभाव मे उन्होने असमर्थता जताई  

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

कौशलेन्द्र ने गरीब असहाय को बाटे भोजन के पैकेट सहयोग सुशील दुबे ने किया


कानपुर।। थाना अध्यक्ष बिठूर कौशलेन्द्र प्रताप सिंह और प्रखर समाजसेवी सुशील दुबे उर्फ भाइयन दुबे के नरेतत्व में बैकुंठपुर, सिंहपुर, गंगपुर और संभरपुर के लगभग 50  दैनिक असहाय बुर्जुग परिवारों को राशन  वितरित किया गया  जिसमें 4 किलो  आटा 1 किलो चावल 1 किलो आलू प्रदान किया गया और आगे भी उनकी मदद करने का आश्वासन दिया गया 

शनी राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

खुलेआम योगी सरकार के आदेशो की उड़ाई जा रही धज्जियाँ



लखीमपुर खीरी।। जनपद के भोगियापुर गाँव में सरकार के आदेशो की खुले आम धज्जियाँ उड़ाते किराना दुकानदार जिम्मेदार प्रशासन की आँखो मे धुल झोख रहे यह दुकानदार जबकि योगी सरकार ने पान मसाला पर पूर्णरूप से रोक लगाने के आदेश दिए है फिर दबंगई के चलते लोग इसका पालन नही कर रहे है जोकि नियम के विरुद्ध एैसे लोगो पर प्रशासनिक कर्यवाही अति आवश्यक है।


लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रियों व मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए लंच पैकेट वितरित किए गए


उन्नाव।। गंगाघाट कोतवाली का सराहनीय कार्य जाजमऊ चौकी हाइवे पर पैदल जा रहे यात्रियों व मजदूरों को सोशल डिस्टेंशिंग का ध्यान रखते हुए लंच पैकेट वितरित किए गये एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जागरुक किया गया वही हाइवे पर पैदल जा रहे लोगो को उनके घरों के लिए रवाना किया गया

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीह पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल


डीह रायबरेली।। डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुंदरगंज चौराहे पर थाना अध्यक्ष जे पी यादव ने फिर सराहनीय कार्य किया है जहां कोरोना जैसे महामारी से पूरा देश लड़ रहा है जहाँ एक तरफ थाना अध्यक्ष जे पी यादव जनता कर्फ्यू का डीह थाना क्षेत्र में कड़ाई से पालन करवा रहे हैं वहीं दूसरी ओर हरियाणा से पैदल चलकर अठेहा प्रतापगढ़ जा रहे मजदूरों को थाना अध्यक्ष जे पी यादव ,व उप निरीक्षक निर्मलजीत यादव ने सुंदरगंज चौराहे पर रोककर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए खाने पीने सामग्री वितरित किया और निजी वाहन से परसदेपुर तक भेजा पुलिस का ऐसा मानवीय चेहरा देखकर मजदूरों ने थाना अध्यक्ष जे पी यादव व उपनिरीक्षक निर्मलजीत यादव की सराहना की और ग्रामीणों ने बताया कि साहब कल शाम से भूखे थे जो भी खाने पीने की सामग्री थी सब खत्म हो गयी है थानेदार की इस पहल से मजदूरों ने काफी खुशी जाहिर की और धन्यवाद दिया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकार के नियमों को ताक पर रखकर किराना स्टोर वाले ग्राहकों से कर रहे ठगी


डीह, रायबरेली।।  जनपद के डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत किराना स्टोर में अरहर की दाल 95 रुपये से 100 रुपये में बेची जा रही है जबकि सरकार द्वारा निर्धारित रेट इस प्रकार है,अरहर की दाल 90 रुपये से 92 रुपये ,चना की दाल 68 रुपये से 70 रुपये, मसूर की दाल 55 रुपये से 60 रुपये व चीनी  38 रुपये से 40 रुपये प्रति किलोग्राम है, लेकिन किराना स्टोर चला रहे लोगों का रवैया यह है कि किसान व गरीब परिवार के लोगों को दाल का रेट अधिक मात्रा में बता कर के लोगों को चूना लगाया जा रहा है अगर ऐसा ही चलता रहा तो किसान व गरीब परिवार एक ना एक दिन भुखमरी का शिकार होने लगेगा इस कोरोना जैसे महामारी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को बचाने के लिए अनेक उपाय प्रयोग किए जा रहे हैं,इसी क्रम में सम्पूर्ण भारत को लॉकडाउन किया गया है जिससे कोरोना का संक्रमण न फैले। इसी का फायदा उठा कर व्यवसायी  अपना स्वार्थ सिध्द कर रहे हैं और निम्न वर्ग के लोगों को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ऐसे में जिला प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि जिला प्रशासन इन किराना स्टोर संचालकों पर विशेष रुप से ध्यान देकर जो सरकारी रेट जारी किए गए हैं उसी रेट में सामग्री को उपलब्ध कराएं जिससे कि आम जनता ठगी का शिकार होने से बचे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गरीब असहाय और जरूरतमंदो की मदद करना चाहते हैं तो मुख्यमंत्री सहायता कोष मे धनराशि जमा कर कर सकते हैं सहयोग - डी एम


शाहजहांपुर। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि जो भी समाजसेवी संगठन लॉकडाउन के दौरान गरीब,असहाय और जरूरतमंदों की मदद करना चाहते हैं, वह स्वेच्छा से प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री सहायता कोष में धनराशि देकर सहयोग कर सकते हैं! दवाओं की सहायता के लिए सीएमओ/पीएचसी से संपर्क करें,अगर अन्य किसी चीज का सहयोग या मदद करना चाहते हैं तो उसकी सूची एडीएम प्रशासन को दे सकते हैं! जरूरत पर आपसे संपर्क किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोराना वायरस से बचाव के लिए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कोरोना रिलीफ फंड शाहजहांपुर के नाम से बैंक ऑफ बड़ौदा,शाखा-विकास भवन में खाता खुलवा दिया गया है! कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से खाता संख्या 35930100012671 तथा आईएफएससी कोड बीएआरबीजीरोवीआईकेबीएच के साथ धन जमा कर सकता हैं। डीएम ने बेवजह गलियों व सड़कों पर घूमने वालों से अपील की है कि अपने/अपने परिवार/समाज व राष्ट्रहित के लिये घर पर रहें, सुरक्षित रहें। डीएम ने बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र