Translate
Wednesday, November 20, 2019
लेखपाल संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वाहन पर सभी तहसीलो में मोटर साइकिल रैली निकाली गई
आगरा।। लेखपाल संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वाहन पर पूर्व निर्धारित चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में जनपद आगरा की सभी तहसीलो में मोटर साईकल रैली का आयोजन किया गया जिसमें सभी महिला पुरुष लेखपालो ने भाग लिया।मोटर साईकिल रैली द्वारा शासन व आम जनमानस को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि आज के बाद कोई भी लेखपाल सरकारी कार्य मे अपनी मोटर सायकिल या कार का प्रयोग नही करेगा क्योकि सरकार हमे आज भी साइकिल के लिए नियत यात्रा भत्ता के रूप में 3 रुपये 33 पैसे प्रतिदिन देती है इस लिए उसी का प्रयोग करते हुए हम शासकीय कार्य संपादित करेंगे।आज के बाद सभी लेखपाल प्रथम व तृतीय मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान के दिन ही साईकिल अथवा सार्वजनिक वाहन से तहसील मुख्यालय तथा प्रथम व तृतीय शनिवार को थाना समाधान दिवस पर उपस्थित होंगे।शेष दिनों में क्षेत्र में रहकर कार्य संपादित करेंगे।शासन अथवा परिषद से जो भी प्रार्थना पत्र आएंगे उन्हें रा0 नि0 चेन मैन के माध्यम से क्षेत्र में पहुंचायेगे। इसी के साथ यह भी निर्णय लिया गया कि सरकार हमे जो स्मार्ट फोन दी है वह व्हाट्सऐप सपोर्ट नही करता है अतः हम शासकीय आदेश निर्देश के लिए अलग से अपने पैसे से फोन खरीदकर व्हाट्सऐप पर आदेश का पालन नही कर पाएंगे इस लिए तहसील आफिसियल ग्रुप से सभी लेखपाल बाहर हो गए।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मिड डे मील में चावल परोसने के दौरान निकला कीड़ा बच्चों ने नहीं खाया खाना
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर क्षेत्र के विद्यालयों में एनजीओ द्वारा की जा रही घटिया मध्यान भोजन की सप्लाई पतली दाल तहरी में चावल और आलू के अलावा कोई सब्जी नहीं रोटियां कच्ची दूध सिर्फ जुलाई से अभी तक दो बार दिया गया बच्चे घटिया खाना खाने को मजबूर जिम्मेदार कानों में तेल डालें चुप बैठे हैं स्कूलों के अध्यापकों का कहना है एनजीओ संचालक का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता उसकी पहुंच बहुत ऊपर तक अध्यापक भी इसलिए शिकायत नहीं करते कि कहीं उन्हीं के खिलाफ ना हो जाए कार्रवाई नगर के एक विद्यालय में चावल में परोसा गया कीड़ा इसलिए बच्चों ने नहीं खाया खाना।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
भविष्य मे हल्की सामग्री से पुलों का होगा मजबूत निर्माण : वैष्णवी मिश्रा
कानपुर । इंजीनियरिंग के दो छात्रों ने दिया सबसे हल्के पुल का कांसेप्ट, बन गए ब्रिज क्रांति विजेता किसी विद्वान ने कहा था गर इरादे मजबूत हों तो मंजिल मिल ही जाती है, यह कहावतइंजीनियरिंग के उन दो विद्यार्थियों पर सटीक बैठती है जिन्होंने सबसे हल्के पुल का कांसेप्ट साकार किया है। मॉडल के तौर पर आइसक्रीम स्टिक से ऐसा पुल बनाया है, जो एक आदमी का वजन आसानी से उठा सकता है। शुरुआत में बनाए गए स्टिक पुल वजन रखने पर टूटकर बिखर गए। कई प्रयास के बाद उन्होंने यूनीफॉर्मली बेयङ्क्षरग लोड (यूवीएल) कांसेप्ट पर पुल बनाया है। महज 239 ग्राम के पुल ने 52.5 किलो वजन उठाकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की 'ब्रिज क्रांति' प्रतियोगिता में जीत दर्ज कराई है। जोनल विजेता रहे इस पुल को कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (केआइटी) के मैकेनिकल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्र सौरभ सिंह व वैष्णवी मिश्रा ने बनाया है। वैष्णवी ने बताया कि आने वाला समय कम सामग्री से बनने वाले पुलों का है। इसी कांसेप्ट पर यह पुल तैयार किया। इसमें तराजू लटकाकर 52.2 किलो का वजन रखा गया। पुल ने इस वजन को न केवल संभाला बल्कि वह टस से मस भी नहीं हुआ। मैकेनिज्म यह है कि पुल पर वजन रखते ही भार अलग-अलग हिस्से में बंट जाता है।कम सामग्री व लागत में बनाए जा सकते हैं बड़े पुल छात्र सौरभ सिंह ने बताया कि पुल के ऊपर गोलाकार बेस बनाया गया है, जो उसे संतुलित रखने के साथ वजन को बांट देता है। यूवीएल कॉसेप्ट पर हल्के वजन के ऐसे बड़े पुल तैयार किए जा सकते हैं। इस कांसेप्ट की खास बात यह है कि कम सामग्री व कम लागत में ऐसे पुल बनाए जाने पर काम शुरू हो चुका है। अब वह एकेटीयू की ओर से 23 नवंबर को होने वाली राज्यस्तरीय ब्रिज क्रांति प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Tuesday, November 19, 2019
हाथों में तिरंगा जुबां पर संतोष कुमार अमर रहे के नारों के साथ दी गई अंतिम विदाई
Add caption |
आगरा।।नौजवान में है देश सेवा का जुनून तिरंगे में लिपटकर पहुंचा लाल गूंजे जय हिंद के नारे बाह की सड़कों से लेकर पूरा भदोरिया तक उमड़ा देशभक्ति का सैलाब वहीं पाकिस्तान मुर्दाबाद की गूंज वहा सोमवार की शाम जैसे ही सेना की टुकड़ी सही संतोष कुमार सिंह की पार्थिव शरीर से लेकर वहाँ पहुंची पाकिस्तान की कायराना हरकत पर युवा पाकिस्तान मुर्दाबाद संतोष कुमार सिंह अमर रहे की गूंज करते हुए सड़कों पर दर्जनों बाइक पर सैकड़ों युवा फिजाओं में तिरंगा लहराते उनके पार्थिव शरीर के रखे हुए सेना की ट्रक के आगे पीछे कतार वृद्धि होकर संतोष सिंह अमर रहेगा जय गान करते हुए आगे बढ़ते जा रहे थे शहीद संतोष कुमार सिंह अमर रहे के जय हिंद के नारों के साथ अपने लाल के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े भदरौली फरैरा जरार बाह बिजौली डेरक़ अभयपुरा से लेकर सही संतोष कुमार सिंह के गांव तक सड़क से लेकर गलियों तक श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा हाथों में तिरंगा जुबां पर संतोष कुमार अमर रहे नारे लगे गलियों की छतों पर महिलाओं अपने लाडले की तरंगे लिपटे पार्थिव शरीर की झलक पाने के साथ हाथ जोड़कर अंतिम विदाई दे रही थी।
विष्णु परिहार बाह तहसील संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
व्यापार मंडल अध्यक्ष व भारतीय जनता युवा मोर्चा बेलरायां मंडल के मंत्री अमन साहनी पर धारदार हथियारों से हुआ हमला
Add caption |
निघासन/सिंगाही,खीरी।। बीती रात सिंगाही मेले में व्यापार मंडल अध्यक्ष व भारतीय जनता युवा मोर्चा बेलरायां मंडल के मंत्री अमन साहनी पर धारदार हथियारों से हुआ हमला। गंभीर अवस्था में सीएचसी निघासन में कराया गया भर्ती।जहाँ हालत चिंताजनक बनी हुई हैं।
लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सामाजिक संस्था द्वारा ट्रैफिक पुलिस के जवानों का किया सम्मान
Add caption |
कानपुर । यातायात नवम्बर माह के क्रम में सामाजिक संस्था द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले ट्राफिक पुलिस के जवानों का सम्मान किया गया।जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने बताया कि यातायात नवंबर माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले यातायात निरीक्षक, टीएसआई, सिपाही और होम गार्ड का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। तथा साथ ही एलआईयू अधिकारियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में यातायात नवम्बर माह के क्रम में ऑटो टेंपो चालकों के बीच विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया विचार गोष्ठी में यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। जिस से शहर का ट्राफिक सुचारू रुप से चल सके। मुख्य रुप से उपस्थित पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार, यातायात निरीक्षक अनिल सिंह, राजवीर सिंह, कृष्णपाल सिंह, संजीव दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।
विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
स्कूल प्रबंधक के डांटने पर छात्र की जान देने की कोशिश
बिलारी ।। कॉलेज में हुई छात्रों के बीच लड़ाई के बाद प्रबंधक ने एक छात्र को डांट दिया इससे नाराज छात्र ने घर पहुंच कर फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। इसी बीच अचानक कुंडा टूट गया और छात्र गिरकर बेहोश हो गया। परिजन उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले गए। इसके बाद निजी अस्पताल ले जाया गया बाद छात्र की हालत में सुधार हुआ है। छात्र के पिता ने प्रबंधक के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी ने दोनों पक्षों को बुलाकर प्रकरण की जानकारी ली। नगर के सीबीएसई बोर्ड के एक इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने बिलारी के मोहल्ला अंसार यान के रहने वाले 11वीं के छात्र को 14 नवंबर को छात्रों के बीच हुए झगड़े के दौरान डांट दिया था। छात्र को प्रबंधक की बात इतनी नागवार गुजरी कि वह अवसाद में चला गया और घर आकर किसी से कुछ नहीं बोला उसने घर में कमरा बंद कर लिया और फांसी के फंदे पर लटक कर जान देने का प्रयास किया। इसी बीच घर में कुंडा कमजोर होने के कारण टूट गया इस कारण छात्र फर्श पर गिर गया इस बीच परिजन एवं आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजे को तोड़कर छात्र को बाहर निकाला। इस मामले में गणमान्य लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया प्रबंधक ने ऐसी पुनरावृत्ति नहीं होने की बात कही। उधर छात्र को भी समझा बुझा कर सामान्य किया गया है।
मुरादाबाद, बिलारी से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सभी देवताओं का निवास हमारे हृदय में
Add caption |
बिलारी ।। राधा स्वामी सतगुरु परम संत परम दयालु जी का 133 वां जन्मोत्सव मानवता मंदिर बिलारी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर को विशेष प्रकार से सजाया गया दिल्ली से आए संत छोटेलाल महाराज के सत्संग से सभी झूमने पर मजबूर हो गए। उन्होंने बताया कि ब्रह्मा विष्णु शिव हमारे अंतर में विराजमान हैं लेकिन हमें गुरु ही बता कर ज्ञान करा सकते हैं कि हम उन्हें कैसे पहचाने कैसे देखें। उन्होंने कहा कि सभी देवताओं का निवास हमारे हृदय में है लेकिन मानव मन अज्ञानी है अंधकारमय है। इसीलिए ज्ञान नहीं है अंधकार से प्रकाश की ओर केवल गुरु ही ले जा सकते हैं अध्यक्षता करते हुए मानवता मंदिर की आचार्य शशी शर्मा ने बताया कि यदि अपने घरों में शांति और प्रेम का वातावरण रखना है तो हमें इस ईर्ष्या द्वेष निंदा चुगली आदि से खुद को बचाना होगा उदाहरण के तौर पर बताया कि अच्छे और पवित्र विचार हमें अनंत करण में तभी आ सकते हैं जब हमारी संगत ठीक होगी तभी ज्ञान मिलता रहेगा। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत चेयरमैन मंजू देवी शरद सिन्हा दिनेश शर्मा महेश शर्मा उमाशंकर शर्मा एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
मुरादाबाद,बिलारी से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Monday, November 18, 2019
बाल अधिकारों, शोषण पर प्रतिबन्ध को लेकर निकाली जागरूकता रैली
कानपुर।। माती अकबरपुर कानपुर देहात में बाल अधिकारों की जागरूकता एवं बाल शोषण रोकने हेतु हस्ताक्षर अभियान 19 नवंबर कोदिनांक 18 नवंबर 2019 को विश्व बाल दिवस की पूर्व संध्या पर सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी तत्वाधान में किदवई नगर कानपुर से प्रातः 9:00 माती अकबरपुर तक यात्रा निकलना सुनिश्चित हुआ है यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर बाल अधिकारों एवं बच्चों की सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा और यह यात्रा नौबस्ता होते हुए भौती रनिया होते हुए माती अकबरपुर तक जाएगी कानपुर देहात के मुख्यालय माती स्थित विकास भवन एवं जिलाधिकारी कार्यालय के सम्मुख अलग अलग हस्ताक्षर अभियान प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक के माध्यम से बाल अधिकारों एवं बाल सुरक्षा के लिए उनकी सहभागिता एवं भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी हस्ताक्षर अभियान सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर देहात के सहयोग से रखा गया जो कि बाल शोषण एवं बाल मजदूर मुक्त कानपुर देहात मैं लोगों को जागरुक किया जाएगा और लोगों को किया जाएगा उक्त कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित हैं।
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Subscribe to:
Posts (Atom)