Translate

Thursday, October 31, 2019

परमाणु बंब के जनक थे डॉक्टर होमी


बिलारी,मुरादाबाद।। तहसील के गांव बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति हायर सेकेंडरी स्कूल में बंदना प्रहर में प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने परमाणु हथियारों के जनक डॉ होमी जहांगीर के विषय में विस्तार से बताया तथा छात्रों को उनके जीवन से सीख लेकर वैज्ञानिक बन देश की सेवा करने का संदेश दिया।बुधवार को स्कूल की वंदना सभा में छात्र छात्राओं ने डॉक्टर होमी जहांगीर के जीवन चरित्र को जाना। इस दौरान प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह राघव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि परमाणु  हथियारों के जनक डॉ होमी जहांगीर का जन्म 30 अक्टूबर 1909 में मुंबई में हुआ था। डॉक्टर होमी टाटा इंडस्ट्रियल ऑफ फंडामेंटल रिसर्च और एटॉमिक एनर्जी एस्टेब्लिशमेंट ट्रांबे के संस्थापक निदेशक रहे। भारत के परमाणु कार्यक्रम में आप का अहम योगदान रहा। 1947 में  कैंब्रिज विश्वविद्यालय ने एडम्स पुरस्कार से सम्मानित किया और 1954 में पदम भूषण पुरस्कार मिला। आपको नोबेल के लिए भी नामांकित किया गया। इस तरह देश की सेवा करते हुए 24 जनवरी 1966 को विमान दुर्घटना में आप की मृत्यु हो गई।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेन्द्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्रहकलह से त्रस्त यूवक ने टेन कट कर जान दी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर । बेरोजगारी युवाओं के लिए अभिशाप बनता जा रहा है । जिसकी परिणित आज फिर एक यूवक की जान ले गयी सूत्रो के मुताबिक कुछ ऐसा ही हाल कानपुर देहात भीतरगाव क्षेत्र के गांव तिवारी पुर निवासी महेंद्र कुरील  24 वर्ष ने पतारा स्टेशन पर ट्रेन से कटकर दी जान । घटना के पीछे पारिवारिक कलह बतायी जा रही है।

ऑटो चालक ने छात्रा का क्या जीना दुश्वार ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा


आगरा।। थाना एत्माद्दौला में ऑटो चालक ने छात्रा का किया जीना दुश्वार रास्ते में रोककर छात्रा से करता है।अश्लील हरकत थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में एक ऑटो चालक ने इंटर की छात्रा का जीना दुश्वार कर दिया है। छात्रा स्कूल जाने से भी डरती है। सोमवार को छात्रा स्कूल जा रही थी। तभी ऑटो चालक ने उसके साथ अश्लील हरकत कर दी पीड़ित छात्रा द्वारा थाने पर तहरीर दी गई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़ित छात्रा को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

सरदार बल्लभ भाई पटेल का धूमधाम से 144वा जन्मदिन मनाया


कानपुर। बिठूर लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का 144 वां जन्मदिवस पूरे भारतवर्ष में बड़े ही  हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया वही नगर पंचायत बिठूर  भी सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर नगर पंचायत बिठूर  के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार शुक्ला ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया और समस्त कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश को एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित किया उसी प्रकार हमें भी आज यह शपथ लेना है की राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयास करेंगे देश की एकता की भावना एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का प्रयास करेंगे कार्यक्रम में प्रमुख रुप से चंद किशोर शुक्ला मारुत मिश्रा प्रवेश शुक्ला सुरेंद्र कुशवाहा देव सिंह प्रशांत सिंह भदोरिया शिवम सिंह अनिल सविता प्रमुख रूप से मौजूद रहे थे।

मधुकर राव मोवे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Wednesday, October 30, 2019

श्यामो में बंदरों का भारी आतंक होने से लोग परेशान है। बंदरों ने एक लड़की को किया घायल


आगरा।। शमशाबाद मार्ग स्थित बंदरो का भारी आतंक है रोज लोगो को परेशान करते है छत पर सामान को सुरक्षित नही रहता है फेका फेक होती रहती है ।आज श्यामो निवासी 15 वर्षीय सुमन पुत्र पप्पू अपने घर पर थी तो घर से बंदर बेशन की थैली को उठा लेगया तो सुमन ने उसका पीछा किया पीछा करते करते पास स्थित पेड़ पर चढ़कर बंदर को देख रही थी कि बंदर पेड़ पर ही चढ़ गया इससे भयभीत हो कर सुमन पेड़ से नीचे गिर गई सुमन के हाथ मे फेक्चर हो गया सुमन को 10 टांके लगाकर इलाज हुआ ।समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने वन विभाग से अबिलम्ब श्यामो इन बंदरो को पकड़ने की माँग की है। साथ ही चेतावनी दी है। जल्द बंदरो को पकड़ा नही गया तो आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा जिसकी  जिम्मेदारी वन बिभाग की होगी ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

आखिर और कब तक चौथे स्तम्भ के प्रहरियो की होती रहेगी हत्या


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । कब तक हम केवल कलम लेकर यह कह दें कि मेरे साथी की हत्या की मैं घोर निन्दा करता हूँ , कब तक हाँथ में मोमबत्ती लेकर सड़क पर घूमता रहूँ , आज वो है कल मैं परसों आप फिर कोई और बुझते रहेंगें दिए और सरकारें अपना स्वार्थ सिद्ध करेंगी और चली जाएँगी ,लेकिन हम लोगों को ऐसे ही अपनी जिन्दगी गंवा देनी है , हम लोगों को कोई नही देखेगा  कोई  नही मेरे भाई हम लोग समाज की आवाज होने के बावजूद मूक हैं हम लोग कुछ नही कर पाए मैं आज और कल अपनी कलम बन्द रखता हूँ ।भगवान विजय भाई की आत्मा को शान्ति दे।

रायपुरवा एस एच ओ की लापरवाही बनी पत्रकार की हत्या का कारण


विकास कुमार कठेरिया क्राइम संवाददाता कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । शहर के डिप्टी पड़ाव में रहने वाले पत्रकार विजय गुप्ता के मर्डर का खुलासा जांच कर पुलिस जल्द ही करेगी। पर एस एच ओ रायपुरवा अगर मामले को हल्के में न लेते तो शायद ये दुखद घटना न होती। पुलिस के मुताबिक विजय गुप्ता व उसके बड़े भाई मनोज से बीती रात दिवाली में काफी झगड़ा हुआ था, जिस पर मनोज ने विजय गुप्ता को जान से मारने व शहर से गायब करने की धमकी दी थी।  इस घटना की सूचना पत्रकार विजय गुप्ता ने थाना रायपुरवा एसएचओ रमाकांत पचौरी को दी थी, किंतु एस एच ओ पचौरी जी का कहना था की यह विजय गुप्ता की मनगढ़ंत कहानी है। लेकिन आज ये मनगढ़ंत कहानी कहीं ना कहीं सच साबित होती दिख रही है। बड़ा सवाल है कि क्या एस एच ओकी इस गलती परअधिकारी उनको निलंबित कर उचित विभागीय कार्यवाही करेंगे पुलिस अभी तक दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है साथ ही साथ एक टीम जिला उन्नाव भी भेजी गई है।

प्रॉपर्टी को लेकर हुआ था भाईयों मे विवाद


विकास कुमार कठेरिया क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । प्रापर्टी विवाद में बड़े भाई मनोज ने दिवाली की रात गोली मारकर की हत्या,हत्या के बाद छोटे भाई रतन गुप्ता के साथ शव उन्नाव में लगाया ठिकाने, एसएसपी ने बताया कि बॉडी रिकवर के लिए एक सीओ के नेतृत्व एक टीम उन्नाव भेजी गई है साथ पूरे मामले के खुलासे में एसपी पूर्वी राज कुमार अग्रवाल भी लगे वही जर्नलिस्ट क्लब द्वारा दिवगंत पत्रकार द्वारा तीन दिन पहले एक प्रार्थना पत्र देकर जान मारने की धमकी के मामले में कार्यवाही न करके लापरवाही बरतने वालो पर कार्यवाही की भी मांग की है।

पत्रकार का शव अचल गंज से बरामद डी एम के आदेश पर शव का होगा पीएम  

कानपुर ।   पत्रकार का शव उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र से बरामद, हत्या में प्रयुक्त हुई गाड़ी, असलहा भी बरामद,देर रात ही डीएम की परमिशन के बाद होगा  पोस्टमार्टम।

दोज देकर अपने मायके से घर लौट रही महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर टक्कर लगने से महिला की होई मौत


आगरा।। थाना एत्मादपुर क्षेत्र में  भैया दूज का त्यौहार मना कर अपने घर वापस लौट रही थी। किरण देवी पत्नी जय सिंह थाना बरहन क्षेत्र निवासी आबलखेड़ा अपने भाई की दोज लेकर फिरोजाबाद गई थी। किरन देवी दूज करने के बाद वापस घर लौट कर आ रही थी। उनको पता नहीं था। कि वह घर तक पहुंच पाएंगी या नहीं थाना एत्मादपुर छलेसर चौकी के पास हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजन  मौके पर पहुंच गए। घायल को उपचार के लिए आगरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया  महिला की मौत खबर मिलने से घर में मचा कोहराम

सोनू सिंह ब्यूरो चीफआगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Sunday, October 27, 2019

युवा सर्व कल्याण समिति ने बालक बाल गृह व बालिका बाल गृह में रह रहे बच्चो के साथ मनाई दीपवाली व उपहार में दिए नए वस्त्र,पटाखे, मिठाई

समिति द्वारा दीपावली व सदस्य श्री आशीष सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया पुनीत आयोजन
शाहजहाँपुर।। युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से सदस्य श्री विशाल देवल व सदस्य श्री प्रशांत शुक्ला के संयुक्त नेतृत्व में बालक बाल गृह नवादा व बालिका बाल गृह हथौरा बुजुर्ग में रह रहे बच्चो के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया गया| जहाँ समिति की ओर से महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा श्रीमती खुशबू रानी राठौर, महामंत्री श्री मनीष वर्मा, सदस्य श्री शिव कुमार प्रजापति, सदस्य श्री विकास वर्मा, सदस्य श्री धन्ना ने बालक व बालिकाओ के साथ दीपावली के त्यौहार के साथ साथ सदस्य श्री आशीष सिंह का जन्मदिन मनाया व बच्चो को उपहार स्वरूप नए वस्त्र, पटाखे, मिठाई, बिस्कुट आदि वितरित किये| दिवावाली का महत्व बताते हुए सदस्य श्री शिव कुमार प्रजापति ने बताया की यदि हमें धैर्य श्री राम से सीखना चाहिए, जिस दिन उनको राजगद्दी मिलने जा रही थी, एक दिन पहले उनको वनवास मिला तब भी उनका धैर्य नहीं टूटा उन्होंने शालीनता से वनवास स्वीकार किया, 14 साल बाद  रावन का वध करके धैर्यता से वनवास काट कर जब श्री राम अयोध्या आये तब वे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम कहलाये, इस घटना ने, इस धैर्य ने उन्हें राम से भगवान राम बनाया, सदस्य श्री विकास वर्मा ने बच्चो को जटायु की कहानी बताते हुए जटायु को वीर व साहसी पंछी बताया, सदस्य श्री आशीष सिंह ने कहाँ कि इन बच्चो के साथ दीपावली व जन्मदिन मानते हुए आन्तरिक सुख की अनुभूति हुई है, जिसका अपने आप में एक महामूल्य है। कार्यक्रम के समापन पर बालिका बाल गृह की बालिकाओ ने हस्तकला के अंतर्गत हाथो से बनाये हुए दीपावली के दिये समिति को उपहार में भेट किये, कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का आयोजन महामंत्री श्री मनीष वर्मा व सदस्य श्री श्वेत रस्तोगी ने किया। सभी के प्रति आभार सदस्य श्री सोनू मौर्या ने दिया| कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष डॉ रूपक श्रीवास्तव उपाध्यक्ष श्री निखिल कपूर, प्रभारी श्री प्रांजल मिश्रा, जिलाध्यक्ष श्री विकास वर्मा ‘सन्नी’ नगर अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा, महिला मोर्चा उपाध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी राय, आई.टी प्रमुख श्री भरत गुप्ता, तिलहर नगर अध्यक्ष श्री अमित खत्री, मिडिया प्रभारी श्री कुलदीप कनौजिया,वरिष्ट सदस्य व्यापारी श्री दिनेश अग्रवाल, सदस्य श्री अभिषेक गोयनका, सदस्य श्री हेमंत सैनी, सदस्य श्री प्रकुल सिंह ‘मंगल’ सदस्य श्री अजय पाल वर्मा, सदस्य श्री शशांक श्रीवास्तव, मनु राठौर, मिष्ठी रस्तोगी, ज्योति सिंह समेत सभी द्रश्य व अद्रश्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र