Translate

Sunday, October 6, 2019

दलित मासूमो की हत्या के विरोध मे निकाला कैंडल मार्च


लालगंज,रायबरेली।। शिवपुरी एमपी मे दो दलित मासूमो की पीट पीट कर हत्या के विरोध मे आक्रोात जय धानुक वाल्मीकि महासभा लालगंज के तत्वाधान मे कैंडल मार्च निकाला गया।कैंडल मार्च की अगुवाई देने बाबू भारती और गुड्डू धानुक के द्वारा की गयी।पत्रकारो से मुखातिब गुड्डू धानुक ने कहा कि हिन्दुस्तान को स्वतंत्र हुये 72 वर्ष हो चुके है,लेकिन आज भी दलितो की हत्यायें रूकने का नाम नही ले रही है।छुआछूत के नाम पर उनकी हत्या की जा रही है।धानुक समाज के लोगो ने हत्यारो को फांसी दिये जाने की मांग की है।इस मौके पर मिश्रीलाल वाल्मीकि,नन्द किशोर शैलेंद्र शिवम सौरभ संतोष,कुलदीप आदि लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चोरी की नीयत से घुसे बदमाो ने घर मालिक को गोली मारकर किया घायल


लालगंज रायबरेली।। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे नोखेराय मजरे बेहटा कला गांव के एक घर मे चोरी की नीयत से घुसे बदमाो ने घर मालिक अनिल सिंह उर्फ अन्नू सिंह के ऊपर फायर झोक दिया।अनिल सिंह के पेट मे गोली लग जाने से वे गम्भीर रूप से घायल हो गये।घायल अनिल सिंह को इलाज के लिये लखनऊ मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया गया है।घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सिंह मय फोरेंसिक टीम के घटना स्थल पर पहुंचे।पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया।एएसपी ने मामले के शीघ्र खुलासे की बात कही है।बताया जाता है कि शुक्रवार की रात दो बजे के करीब चोरी करने की नीयत से बदमाो ने अनिल सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह के घर पर धावा बोल दिया,लेकिन अचानक हुयी खटपट की आवाज से घर मे जगहग हो गयी है।घरवालो के द्वारा बदमाो को ललकारने पर उनमे से एक बदमा ने अनिल सिंह के ऊपर गोली चला दी।गोली चलते ही अफरा तफरी मच गयी।अफरा तफरी के  बीच मौका पाकर बदमा भाग निकले।लालगंज प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि मामले मे  मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शारदीय नवरात्रि मे जगह जगह हो रही है मां दुर्गा की आराधना


लालगंज रायबरेली। शारदीय नवरात्रि मे दुर्गा पांडालो मे आरती व पूजन अर्चन की चारो ओर धूम मची हुयी है।लालगंज क्षेत्र के 50 से अधिक स्थानो पर दुर्गा पांडाल सजाये गये है,जहां रोजाना सुबह शाम आरती व पूजन होता है।तौधकपुर गांव मे धीरू त्रिवेदी की अगुवाई मे िवम मिश्रा,ऋतिक त्रिवेदी,संजय,रिु त्रिवेदी,प्रिं त्रिवेदी,गोलू कुवाहा,जोहित त्रिवेदी,ौलेन्द्र त्रिवेदी,सती त्रिवेदी आदि के द्वारा मां दुर्गा की स्थापना की गयी है।ाक्रवार को सायं दुर्गा जागरण मे बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता दीपप्रका शुक्ला,सती त्रिवेदी,सुील शुक्ला आदि ने पहुंचकर मां दुर्गे की महाआरती मे सहभागिता की।आरती के बाद सैकडो श्रद्धालुओ को प्रसाद वितरण किया गया।उधर लालगंज नगर के विकास नगर कोरिहाई वार्ड मे राजकुमार सभासद की अगुवाई मे मां भगवती जागरण कमेटी के तत्वाधान मे पूजन अर्चन का कार्य चल रहा है।ानिवार को कन्या भोज के साथ भंडारे का आयोजन किया गया,जिसमे सैकडो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम मे अनिल सोनी, विनोद सोनी, कृष्णा ,रमे ,संतोष,अजय आदि की विष सहभागिता रही।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चेकिंग को लेकर ग्रामीण व पुलिस में हुई कहा सुनी


महराजगंज,रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के ठाकुर पुर ग्राम सभा के कैडावा गांव मे चेकिंग को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच कहासुनी का मामला प्रकाश में आया है। दरोगा की तानाशाही से आजिज ग्रामीणों ने विरोध किया तो पुलिस ने महिलाओं बच्चों सहित गांव वालों को पीटा। जानकारी के मुताबिक कैडावा गांव में चेकिंग के नाम पर वसूली कर रहे दरोगा अशोक कुमार को ग्रामीणों को नागवार गुजरा,जिसकी जानकारी मिलने पर ठाकुर पुर प्रधान देशराज ने विरोध किया और दरोगा जी से भी हेल्मेट और बीमा पूछा तो दरोगा जी रौब झाडने लगे।लेकिन स्वयं की गाड़ी के कागजात न होने पर दरोगा जी को भी खुद अपना ही चालान काटना पडा। जिससे झल्लाए दरोगा ने थाने से फोर्स बुलवाई और देखते ही देखते गांव में पुलिसिया तांडव होने लगा।विवाद बढता देख प्रधान सहित ग्रामीण थाने पहुंचे।जहां पर रामराज,चन्नी व कौशल को गिरफ्तार करते हुए बन्द कर दिया गया।वहीं सूचना पर पूर्व विधायक रामलाल अकेला की मौजूदगी में ग्रामीण शांत हुए और वापस लौटे जबकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस अपने पर अडी रही।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बस से कुचल कर आठ वर्षीय छात्र की मौके पर मौत,बस चालक व कन्डेक्टर बस छोडकर मौके से फरार


रायबरेली।। जिले के थाना मिल एरिया क्षेत्र के राही चौराहे की घटना जानकारी के अनुसार राम अवध पुत्र रामदास मौर्या निवासी पूरे सिध्दा मजरे गोविन्द पुर अपने परिवार के साथ किसी काम से रायबरेली गये हुए थे और रायबरेली से एक प्राइवेट बस से परिवार सहित्य अपने घर आ रहे थे और जैसे ही राही चौराहे पर पहुचे बस से उतरते वक्त ड्राइवर ने बस को आगे बढ़ा दिया हिमाँशू बस से नीचे गिर गया और बस के निचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत ह़ो गयी और बस चालक व कन्डेक्टर मौका पाकर मौके से फरार हो गये सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पी एम के लिये भेज दिया वही बस को कब्जे मे लेकर फरार बस चालक व कन्डेक्टर की की तलाश मे जुट गयी बस न0 यू0पी0 42 टी 6683 है घटना कल देर रात्रि लगभग शाम 7:30 की बताई जा रही है

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकार की किरकिरी करा रहे विभाग के जेई व जिम्मेदार

नवरात्रि व दशहरे पर पर हो रही विद्युत की अघोषित कटौती

नसीराबाद रायबरेली । नवरात्रि का पावन पर्व व जगह जगह हो रहे रामलीला कार्यक्रम तो वहीं दूसरी तरफ बिजली की अँधाधुंध कटौती।जिससे क्षेत्रिय उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। एक तरफ जहां प्रदेश सरकार विद्युत बिल में बेतहाशा वृद्धि कर आम नागरिकों को गहरा झटका दिया है।किंन्तु फिर भी विद्युत विभाग में सुधार होता नही दिख रहा है।विभाग द्वारा जहां शाम से लेकर सुबह तक कटौती मुक्त विद्युत सप्लाई का शासनादेश दे तो रखा है।परंतु विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते शाम होते ही घंटो घंटो की कटौती कर शासनादेश की खूब धज्जियां उड़ाई जा रही है।जिससे नवरात्रि के पावन पर्व व जगह जगह हो रहे रामलीला कार्यक्रम में अंधेरा होने से महिलाओं बच्चों बुजुर्गो को कीफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे क्षेत्रीय उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के अधिकारियों के प्रति गहरा रोष व्यापत है। ग्रामीण मोहम्मद नईम, प्रमोद कुमार, रामसुंदर, राजेश कुमार, लालता प्रसाद, ओमप्रकाश आदि लोगों को कहना है कि एक तरफ जहां सरकार ने बिजली के दाम दोगुना से ज्यादा बढ़ा दिया है।वहीं फिर भी बिजली सप्लाई में कोई सुधार होता नही दिख रहा है।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि त्यौहार का समय चल रहा है फिर भी अघोषित कटौती की जा रही है।वहीं लोगों का कहना है कि बिजली जाने के बाद विद्युत विभाग का सरकारी फोन हो या जेई का फोन दोनों बंद हो जाते है।जिससे यह पता कर पाना मुश्किल हो जाता है कि बिजली कब आयेगी यह राम तो राम ही जाने।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

34 मोबाइल व एक लैपटॉप के साथ तीन अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में


लालगंज रायबरेली ।। जनपद में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्रों में मची खलबली दुकानदारों को शातिर चोरों ने परेशान कर रखा है बताते चलें कि 5 अक्टूबर 2019 को प्रभारी निरीक्षक लालगंज विनोद कुमार सिंह व अपनी पुलिस टीम द्वारा थाना लालगंज क्षेत्र के गुरबख्श गंज चौराहे से मनोज कुमार पुत्र गया प्रसाद निवासी पुरे संभर सिंह मजरे मेरोई थाना लालगंज रायबरेली और मोहित पाल पुत्र बाबूलाल निवासी पूरे संभर सिंह मजरे मेंरोई थाना लालगंज रायबरेली तथा सूरज पुत्र शिव चंद्र निवासी पुरे संभर सिंह मजरे मेंरोई थाना लालगंज रायबरेली को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 34 अदर मोबाइल  विभिन्न कंपनियों के तथा एक आदत लैपटॉप बरामद किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ऊंचाहार पुलिस ने अवैध शस्त्र व गांजे के साथ पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


रायबरेली।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले के सभी थानाध्यक्षों को दिए गए निर्देश पर खरे उतर रहे हैं जिले के सभी थानाध्यक्ष बताते चलें कि 5 अक्टूबर 2019 को प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार दुबे व अपनी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चार वांछित अभियुक्तों को पट्टी रहस कैथल के बाहर स्थित ईट भट्टे के सामने से गिरफ्तार किया गया जिनकी जमा तलासी में अभियुक्त अमित सिंह पुत्र संजय सिंह के कब्जे से एक आदत तमंचा 12 बोर व 3 आदत जिंदा कारतूस तथा अभियुक्त अंशु सिंह उर्फ प्रशांत सिंह पुत्र संजय सिंह के कब्जे से 1 किलो 350 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ साथ साथ पकड़े गए अभियुक्त राहुल सिंह के कब्जे से एक  स्विफ्ट डिजायर कार मौके पर से लावारिस हालत में खड़ी पैशन प्रो को बरामद किया गया है,उपरोक्त सभी अभियुक्तो को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डलमऊ पुलिस ने जिला अस्पताल में हुई मोटरसाइकिल चोरी का किया खुलासा


रायबरेली।। जिला अस्पताल में 6 अक्टूबर 2019 को डलमऊ प्रभारी निरीक्षक श्री राम व अपनी टीम के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर डलमऊ पुलिस ने तीन अभियुक्तों को मकनपुर रोड थाना डलमऊ से गिरफ्तार किया गया जिनकी जमा तलाशी में अभियुक्त रवि उर्फ प्रभाकर पटेल के कब्जे से एक अदद तमंचा 32 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अनुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत लम्बे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे अपराधियों पर शिकंजा कस्ते हुये ग्रामीण क्षेत्र के दो थानों को बड़ी सफलता मिली। थाना गढियाँ रंगीन ने आज थाना तिल्हर क्षेत्र में पब्लिक अस्पताल में तोड़ फोड़ करने वाले और अपहरण के मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त दीपक को गिरफ्तार किया। वहीं थाना जैतिपुर पुलिस द्वारा sc/st ऐक्ट में लम्बे समय से थाना गढिया रंगीन से वांछित अभियुक्त अनिल यादव को गिरफ्तार किया गया। थानों के बीच बहतर समन्वय स्तापिथ करते हुए, इन्फॉर्मेशन शेयरिंग के अभाव में पुलिस कार्यवाही में आने वाली समस्या को दूर करते हुए अपराधियों पर लगातार शाहजहांपुर पुलिस द्वारा शिकंजा कस कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा रहा है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र