Translate

Sunday, September 15, 2019

अरुणा कोरी एवं स्वदेश कोरी संरक्षण में अखिल भारतीय बुनकर महासंघ बैठक हुई संपन्न


रायबरेली ।। अखिल भारतीय बुनकर महासंघ के तत्वधान में बुनकर समाज की असामाजिक आर्थिक, राजनीतिक, राजनैतिक व्यवसाय में में भागीदारी के लिए समाज में एकजुटता होकर नेतृत्व राजनीतिक भागीदारी के लिए नेतृत्व पैदा करने के उद्देश्य 4 अक्टूबर 2019 को लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने बने रविंद्रालय लखनऊ में बुनकर सम्मेलन सफल बनाने के लिए सभी जिलों का भ्रमण किया । भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत शांति ग्रैंड होटल रायबरेली में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता माननीय सुदेश कोरी संरक्षक एवं संचालक सुरेश कमल जी ने किया मुख्य अतिथि बहन अरूना कोरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारती बुनकर महासंघ ने समाज के सभी भाइयों बहनों का जोश के साथ स्वागत किया । सुदेश कोरी ने समाज  के हर हर तबके से आग्रहपूर्ण  निवेदन किया कि  1 दिन का समय निकालकर आए और अपने बच्चों के भविष्य के लिए त्याग करें और सम्मेलन को सफल बनाने के लिए 4 तारीख को लखनऊ पहुंचे कर समाज मे अपनी भागीदारी को मजबूत  करे । कार्यक्रम में श्रीमती सावित्री दीवान गुप्तार वर्मा, मोहनलाल, एसके वर्मा, छेदीलाल, समझ लाल, राम चरण, शैलेश, डॉक्टर शिव बहादुर ,डाँ.देवेंद्र भारती, अनिल कुमार गौतम, राजेश राज, हरिशंकर, धर्मेंद्र कुमार, शैलेश कुमार ,राम सुमन धीमान, जगमोहन प्रसाद, बुद्धि राम,  रामनाथ भारती, के साथ भारी संख्या में बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली में नारायण सेवा समिति की ओर से भूखे को अन्न प्यासे को पानी देना सच्ची सेवा है


रायबरेली।। समिति  के महासचिव ओमप्रकाश सिंह चौहान द्वारा निर्णय लिया गया कि किसी भी व्यक्ति को भूखा सोने नहीं दिया जाएगा समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र यादव के द्वारा एक रोटी रथ चलाकर समाज में जरूरतमंद असहाय लोगों को भोजन और प्यासे को पानी निशुल्क व्यवस्था जिला अस्पताल चौराहे पर पूड़ी सब्जी व तहरी कराई गई जिसमें सैकड़ों गरीब व सहाय लोगों को भोजन वितरण किया गया नारायण सेवा समिति द्वारा हर रोज गरीब असहाय को भोजन व पानी निशुल्क कराया जाता है कभी रतापुर, गंगागंज अस्पताल चौराहा बस स्टेशन चौराहा रेलवे स्टेशन परिसर रोज स्थान पर जाकर अपने वाहन से गरीबों को भोजन पहुंचा कर कराया जाता है समिति के महासचिव ने कहा कि शहर में अब कोई भी गरीब असहाय भूखा नहीं सोएगा सच्ची मानव सेवा इसी को कहते हैं इस अवसर पर तमाम बुद्धिजीवी और गणमान्य व्यक्तियों ने अपना कीमती समय निकाल कर कार्यक्रम को सफल बनाएं जिसमें विजय कुमार सिंह , एक्यूप्रेशर के डॉक्टर भगवानदीन यादव रवेद्र सोनकर शिवा बाबा बउआ, गिरजा शंकर यादव वैध अजय आर्य विजय सिंह आदि लोग समिति में सेवा सहयोग दिया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दुर्गा इंटरनेट कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस


रायबरेली। नगर के जवाहर विहार स्थित दुर्गा इंटरमीडिएट कॉलेज में हिंदी दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हिंदी दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने वर्तमान में हिंदी की दयनीय स्थिति को प्रदर्शित किया तथा साथ ही उन्होंने हिंदी के महत्व को सभी उपस्थित बच्चों तक व आए हुए अतिथियों तक पहुंचाया । नाटक का मंचन कक्षा 11 एवं 12 के छात्र छात्राओं ने किया। नाटक में हिंदी के अतिरिक्त भारत में बोली जाने वाली अन्य भाषाओं को भी प्रदर्शित किया । जिसके पश्चात विद्यालय की छात्रा नैंसी शर्मा अंजलि तिवारी व समीर सिंह यादव ने अपने भाषण के माध्यम से हिंदी के महत्व को समझाया व हिंदी के महत्व को समझाने के लिए अभिषेक पाल ने गीत का माध्यम चुना व सभी आए हुए अतिथियों को अपने गीत से मंत्रमुग्ध किया । विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य वंदना सिंह ने 'निज भाषा उन्नति अहै' को सभी बच्चों को समझाया। उक्त अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक रमेश चंद्र शुक्ला जय चंद्र अवस्थी श्वेता त्रिवेदी श्वेता श्रीवास्तव रजत शर्मा पूनम विश्वकर्मा प्रतिभा तिवारी नीता शुक्ला रूपाली श्रीवास्तव अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन हरकेश सिंह ने किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मानक के अनुरूप कार्य नही कर रही कार्यदायी संस्था


डीह रायबरेली।। जहां एक ओर प्रदेश सरकार प्रदेश को भ्रस्टाचार मुक्त बनाने के लिए अधिकारियों कर्मचारियों पर नकेल कसने का काम कर रही है वहीं प्रदेश की कुछ कार्यदायी संस्थाएं भ्रस्टाचार में डूबी अपने ही मनमाने ढंग से कार्य करवा रही है मामला डीह क्षेत्र से जुड़ा हुआ है बताते चलें की जहां प्रधानमंत्री सड़क योजना से सुन्दरगंज चौराहे से फुरसतगंज तक 14 किलो मीटर की सड़क चौड़ीकरण का कार्य एक दांयी संस्था करवा रही है सड़क कार्य बहुत धीमी गति होने के चलते लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ रोखा कस्बा में सड़क के दोनों पटरियों के किनारे नाली निर्माण कार्य मानक विहीन यही कार्यदायी संस्था द्वारा कराया जा रहा है।जो नाली निर्माण हो रहा है उसमे न ही ईंटे गुडवत्ता पूर्ण है और न ही उसमे जिस मसाले का प्रयोग हो रहा है वह भी मानक के अनुरूप नहीं है।जिससे वह नाली किसी भी समय टूट सकती है ठीक उसी प्रकार डीह कस्बे में दो महीने पहले सड़क उखाड़ दी गयी है  परंतु उसमे गिट्टी डालकर उसपर रोलर न चलाने से सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे हो गए है जिसमे बारिश होने पर पानी भर जाता है  वह भी मानक के अनुरूप नही है और आने जाने वाले राहगीर उन गढ्ढो में गिरकर चोटिल होते है अब देखना यह है कि विभागीय अधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करते है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हर स्कूल की एक बालिका को बनाया गया है पावर एंजेल : एसएस पांडे


रायबरेली। बालिकाओं में पाया गया है की उनके अंदर हुनर जिज्ञासा विशेष कौशल होते हुए भी डर संकोच झिझक होने के कारण अपनी प्रभावशाली अभिव्यक्ति नहीं कर पाती हैं सभी बालिकाओं को प्रभावशाली तरीके से अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त करने के लिए मीना मंच यूनिसेफ के द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के सहयोग से सभी परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले सभी बच्चों को मुखर उत्साही निडर साहसी बनाने के लिए मीना मंच का गठन किया गया है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पी एन सिंह के कुशल निर्देशन में मीना मंच कार्यक्रम सभी विद्यालयों एवं केजीबीवी में प्रभावशाली तरीके से चलाया जा रहा है राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर तीन दिवसीय मीना मंच पावर एंजेल की आवासी कार्यशाला केजीबीवी गौरा में चलाया जा रहा है जिसके दूसरे दिन बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एसएस पांडे द्वारा पावर एंजेल की मीना मंच में भूमिका उनके दायित्व सभी बालिकाओं के साथ सहयोग की भावना जैसे अन्य मुद्दों पर विधिवत जानकारी दी गई उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं को मंच के माध्यम से निडर साहसी उत्साही मुखर बनाते हुए स्वास्थ्य शिक्षा सुरक्षा और स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाया जा रहा है कार्यशाला में 50 बालिकाओं जो केजीबीवी डलमऊ गौरा जगतपुर राही के अलावा गौरा जगतपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दीपावली शामिल की गई है प्रशिक्षक अनामिका सिंह ने बालिकाओं के साथ घर परिवार समाज और स्कूल में हो रहे विभेद पर बच्चों के बीच ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से चर्चा कराइ गई और बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया प्रशिक्षक बबीता कनौजिया ने बच्चों को आओ जिम्मेदारी लें सभी बच्चे अपने घर स्कूल में होने वाले कार्यक्रमों की सफलता हेतु आपस में काम बांट कर जिम्मेदारी निभाए पर विधिवत चर्चा कराई गई आज दूसरे दिन प्रथम दिवस की समीक्षा और बच्चों में छिपी प्रतिभा के लिए उन्हें मंच पर प्रदर्शित करने का अवसर दिया गया कार्यशाला को सफल बनाने में वार्डेन अर्चना केसरवानी पूर्णकालिक शिक्षिका साधना गुप्ता मीना मंच सुगम करता शालू साहू सीमा यादव नीलम सिंह संदीप सिंह राजेश कुमार सहित अन्य स्टाफ द्वारा सहयोग किया गया

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मूल भूत सुविधा न मिलने पर जमकर प्रदर्शन किया


विकास कुमार तहसील संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के क्षेत्र के लोगों ने सड़क की मांग को लेकर के प्रदर्शन किया बताते चलें कि महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से माननीय सतीश महाना जी विधायक एवं औद्योगिक विकास मंत्री हैं क्षेत्र की जनता विकास कार्य के लिए   दलन पुर वासियों ने एकत्र होकर माननीय सतीश महाना जी से सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया प्रदर्शन करने वालों ने बताया कि विकास की उपेक्षा का शिकार  अपने विकास की राह मंत्री की ओर देख रहा था लेकिन क्षेत्र के विकास के साथ पिछड़ रहे विकास को जनता की चिंता हुई सड़क और नाली की मूलभूत सुविधाओं से वंचित क्षेत्र में विकास कराने की जिम्मेदारी सतीश महाना जी को है लेकिन उनको इस क्षेत्र से वोट तो प्राप्त होता है पर विकास नहीं दिखाई देत इसी को लेकर के 71 लोगों ने सतीश महाना जी से सड़क व्यवस्था करने की मांग रखी बताते चलें कि जब सूबे के मंत्री अपने क्षेत्र में विकास नहीं करा पा रहा स्थानीय विधायक का क्या हाल होगा योगी सरकार के विकास के दावों की पोल खोल रहे विकास मंत्री के क्षेत्र के निवासी ही।

इस बार खतरे का निशान भी डूब सकता है, पानी के तेज बहाब के साथ नदी मे भीषण उफान

तटवर्ती गांवो मे किया गया हाई अलर्ट बडी संख्या मे कोटा बैराज से छोडा गया पानी

आगरा।। जनपद के पिनाहट में कोटा बैराज से बडी संख्या मे पानी छोडे जाने के बाद एक बार फिर चंबल नदी अपने भीषण उफान पर है।आलम यह है। कि ऐसा माना जा रहा है। कि इस बार का उफान इस बर्ष का सबसे बडा उफान हो सकता है।क्योकि पानी के बहाब से अंदेशा यही लगता है की रविवार का सबेरा नदी का खतरे का निशान से ऊपर ले जा सकता है। बता दे कि बुधवार को कोटा बैराज से करीब चार लाख 16 हजार  क्यूसेक पानी चंबल नदी मे छोडा गया है।जिसके नदी मे आते ही 124 मीटर पर बह रही चंबल नदी अचानक तेजगति के बहाब के साथ बाढ जैसी स्थित मे आ गयी और रविवार शाम तक नदी का जलस्तर बढकर 131 तक पहुच गया जो खतरे के निशान से मात्र एक मीटर दूर है।नदी के बहाब को देखते हुऐ नदी खतरे के निशान को शनिवार रात मे ही छू सकती है।वही छोडा गये पानी का मुख्य बहाब रविवार शाम तक पिनाहट घाट पहुच पायेगा जिससे अंदेशा यही लगता है कि इस बार नदी तटवर्ती गांवो मे भीषण बाढ ला सकती है।वही बतादेकि नदी के उफान को देखते ही शासन प्रशासन भी हाई अलर्ट पर रहा राजस्व विभाग की टीमें तटवर्ती गांवो मे पहुंची और उन्होने हालात का जायजा लिया व यहां के ग्रामीणो की सतर्क रहने व तत्काल सूचना देने को कहा है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिल्होर तहसील के उपजिलाधिकार बने अमित सिंह


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । कानपुर सदर का चार्ज दिया गया अबतक बिल्होर तहसील का कमान सम्भाले हीमंशू को तो उनके स्थान पर भेजा गया है परगनाधिकारी अमित कुमार राठौर को शासन ने उनसे अच्छे कार्यो की अपेक्षा की है।

पट्टी के भाव बेच दिया वाई-फाई एन्टीना बैटरी व मशीन


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । सरसौल ब्लॉक के ग्राम पंचायत डोमनपुर में डिजिटल इंडिया के तहत लगाए गए सी एस सी वाई फाई चौपाल का एंटीना और बैट्री एवं मशीन हुई चोरी हमारे सवाददात विकास कुमार ने बताया कि यह हिमाकत गांव के ही कुछ सरारती तत्वो ने की उन्होने गांव में पट्टी बेचने वाले को बेच दिया वाई फाई चौपाल का सामान

पुलिस लाइन मे 45वीं अंतर्जनपदीय एलार्म एफीशिएन्सी रेस व शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


शाहजहाँपुर।।पुलिस लाइन में बरेली जोन स्तर पर 45वीं अंतर्जनपदीय एलार्म एफीशिएन्सी रेस व शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका उद्घघाटन पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया तथा इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त प्रतियोगी टीमो को सम्बोधित किया गया तथा प्रतियोगी आरक्षियों को प्रतियोगिता मे बाधा पार करने के दौरान उत्साहवर्धन भी किया गया। प्रतियोगिता मे जनपद सम्भल को छोडकर बरेली जोन  के समस्त जनपदो की टीमों द्वारा भाग लिया गया। यह प्रतियोगिता 17 सितम्बर 19 तक चलेगी । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधकारी सदर, प्रशिणाधीन क्षेत्राधिकारी श्री अमित सक्सेना, प्रतिसार निरीक्षक महोदय आदि मौजूद रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र