Translate

Sunday, June 23, 2019

आबकारी विभाग की मिलीभगत के चलते सरकारी ठेकों पर बिक रही मिलावटी शराब

जिले भर में धड़ल्ले से बेची जा रही है मिलावटी अंग्रेज़ी शराब

आबकारी विभाग के अधिकारियों  की मिली भगत से चल है ये खेल

महराजगंज,रायबरेली।। क्षेत्र में शराब के ठेकेदारों व आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते क्षेत्र के अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों पर मिलावटी शराब जोरो से बिक रही है। जिसका पुरूषाहाल जानने वाला कोई नहीं है। जिसके चलते आबकारी विभाग के अधिकारियों के प्रति क्षेत्रीय जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यदि जल्द ही मिलावटी शराब पर अंकुश न लगाया गया तो, बाराबंकी जैसी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। जिसकी जिम्मेदारी आबकारी विभाग की ही होगी। आपको बता दें कि, महराजगंज क्षेत्र के मऊ, चंदापुर, महराजगंज कस्बा, कैर, हलोर, हरदोई, पहरेमऊ, नवोदय चौराहा, थुलवासा जैसे विभिन्न स्थानों पर अंग्रेजी शराब व देशी शराब की दुकानें सरकार द्वारा आवंटित तो कर दी गई लेकिन, जिले में तैनात आबकारी विभाग के अधिकारियों की खाऊ कमाऊ नीति के चलते अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों पर मिलावट खोरी का खेल चरम सीमा पर है। जिसके चलते किसी भी समय विभाग के सक्षम अधिकारी द्वारा औचक छापेमारी कर मिलावटी शराब पकड़ी जा सकती है। जबकि, सरकार द्वारा यह निर्धारित किया गया है कि, अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानें दिन में 12:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुली रहेंगी जबकि, क्षेत्र के सभी अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानें सुबह 8:00 बजे से ही खुल जाती हैं और मिलावटी शराब की बिक्री धड़ल्ले से शुरू हो जाती है इससे यह साफ जाहिर होता है कि, आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ठेकेदार ऐसे कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। यदि जल्द ही विभाग के अधिकारियों द्वारा इस पर कोई कड़ा कदम न उठाया गया तो, कोई बड़ी घटना घट सकती है।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नही थम रही बिजली विभाग की लापरवाही विभाग की लापरवाही से झुलसा वृद्ध

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हाईटेंशन तार में झुलसा बुजुर्ग

महराजगंज,रायबरेली।। कोतवाली क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते क्षेत्र में हो रही  दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही। बारिश व आंधी के मौसम में विभाग द्वारा प्रतिवर्ष विद्युत लाइन के बगल में खड़े पेड़ों की पेट्रोलिंग वा साफ-सफाई की व्यवस्था भी विभाग नहीं करा सकाता, जिसके चलते एक बार फिर 63 वर्षीय एक वृद्ध व्यक्ति  हाईटेंशन  विद्युत लाइन की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। ग्रामीणों व राहगीरों की मदद से किसी तरह उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लाया गया जहां चिकित्सकों की रेख देख में उपचार चल रहा है।आपको बता दें कि, विवरण के मुताबिक मऊ गर्वी गांव निवासी सत्रोहन मिश्रा पुत्र स्वर्गीय चंद्रभूषण मिश्रा दोपहर लगभग 12:00 बजे महुआ के पेड़ के फल तोड़ रहा था कि, तभी पेड़ से सटी हुई गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह घायल को स्थानीय सीएचसी महराजगंज लाये जहां समाचार लिखे जाने तक इलाज जारी रहा है।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने विकास कार्यो को लेकर की बैठक जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रहें मौजूद

अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी पहोंची रायबरेली के बचत भवन

रायबरेली।। केंद्रीय मंत्री अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी पहुंची रायबरेली विकास कार्यों पर कर रही है चर्चा रायबरेली के जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौजूद अमेठी दौरे के बाद रायबरेली पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बचत भवन में विकास कार्यों को लेकर हो रही है बैठक

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वास्थ्य केंद्र लापरवाही से झोलाछाप डॉक्टर कर रहे हैं मरीजों के जीवन से खिलवाड़ लखनऊ, कानपुर के डाक्टरों की लगी डिग्री

जिले भर में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार फर्जी डिग्री लिए कर रहे इलाज

रायबरेली।। जनपद की सलोन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत गांव कस्बे तक अनेक झोलाछाप डॉक्टर मरीजों के जीवन से खेल रहे हैं। चारों तरफ फैले इनके संजाल का ही नतीजा  यह है कि सेहत महकमा चाह कर भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।  अवैध रूप संचालित हो रहे नर्सिंग होम में भले ही डिग्री कानपुर और लखनऊ के डाक्टरों की लगी है, लेकिन इनकी जगह पर उपचार झोलाछाप करते हैं। ऐसा ही एक अस्पताल सलोन पी एच सी के अंतर्गत मानिक पुर रोड पर शेखर क्लिनिक के नाम से  संचालित हो रहा है,इस के संचालक  आर पी पाल ने हड्डी रोग विशेषज्ञ का बोर्ड लगा रखा है,बोर्ड में लखनऊ के एक डॉक्टर अमीर चौधरी का रजिस्ट्रेशन नम्बर लिखा है।इसी बोर्ड में आर पी पाल ने अपने नाम के नीचे डी एन् वाई ए एस लिखवा रखा है,और बेखौफ होकर हड्डी के रोगों का उपचार कर रहा है,यहां पर प्लास्टर चढ़ाने से लेकर हड्डी सम्बंधित अन्य रोगों का भी उपचार किया जा रहा है और मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।इस संबंध में हमने सैलून पी एच सी अधीक्षक से बात की तो उन्होंने बताया कि इस के खिलाफ पूर्व में कार्यवाही की जा चुकी है लेकिन तब यह डॉ अमीर चौधरी की डिग्री का सहारा लिया था और बच गया था,वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली का इस सम्बंध में यह कहना है कि DNYS  को सुई लगाने और प्लास्टर करने का अधिकार नहीं है यदि ऐसा किया जा रहा है तो यह पूरी तरह से नियम विरुद्ध है ,इसकी जांच करके झोलाछाप के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।अब प्रश्न यह उठता है कि क्या कोई डॉक्टर एक ही समय मे एक से अधिक स्थानों पर प्रैक्टिस कर सकता है ? क्योंकि ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों को यही डॉक्टर संरक्षण देते हैं जिनकी डिग्री की आड़ में यह झोलाछाप अंधी कमाई करते हैं और उस कमाई का एक तय हिस्सा  उस डॉक्टर को कमीशन के रूप में देते हैं प्रश्न यह भी है किक्या ऐसे डॉक्टरों के विरुद्ध भी कार्यवाही होनी चाहिए,जिससे यह धंधा पूरी तरह से बंद हो सके। और मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ न हो ।अभी आउछ ही दिनों पूर्व  ऊँचाहार के खरौली में एक ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमे एक झोलाछाप की वजह से एक बच्चे की जान चली गयी थी।इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और जांच के नाम पर खाना पूर्ति कर दी जिसके चलते हर तरफ अराजकता है। हकीकत यह है कि निजी नर्सिंग होम में दूसरे की डिग्री पर झोलाछाप उपचार करते हैं। जब इनके मनमाने उपचार से मरीजों की हालत बिगड़ जाती है तो ऐसे मरीजों को तुरंत सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया जाता है। झोलाछाप चिकित्सकों ने छोटे कस्बों मैं अस्पताल व नर्सिंग होम के नाम पर अपनी दुकानें सजा रखी हैं। इलाज के दौरान मरीज की हालत बिगड़ने पर रायबरेली, लखनऊ के नर्सिंग होम में भी भेजा जाता है ।जहां मरीज पहुंचने पर संबंधित नर्सिंग होम को प्रति केस कमीशन मिलता है इसी वजह से झोलाछाप डॉक्टरों का धंधा फल-फूल रहा है। चूंकि नर्सिंग होम में जिन लखनऊ  व इलाहाबाद के डाक्टरों की डिग्री लगी है उनकी भी जांच नहीं होती है। अब देखने वाली बात यह है कि इस मामले में स्वास्थ्य महकमे के आलाधिकारी क्या रुख अपनाते हैं,क्या अवैध रूप से संचालित इस क्लिनिक को बंद करवा के इसके संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी जिससे  अन्य झोलाछापों में भय व्याप्त हो और वे भी अपनी दुकान बंद करें या फिर मरीजों के जीवन के साथ इसी तरह यह झोलाछाप खेलते रहेंगे।

यहां पर हैं झोलाछाप
             
ऊँचाहार, सलोन, जगतपुर सरेनी,लालगंज डलमऊ,बछरावां उमरन,डीह, समेत जिले के अनेक ग्रामीण व इलाकाई क्षेत्रों में झोलाछाप बाकायदा दवाखाना संचालित कर के उपचार कर रहे हैं।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छह माह पहले बनी स्कूल की बाउंड्री ढह गयी


ऊंचाहार,रायबरेली।। दशको पुरानी स्कूल की बाउंड्री ढह गयी छह माह पहले उसका दुबारा निर्माण हुआ यह बाउंड्री फिर ढह गयी है । मामला क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक स्कूल मनीरामपुर का है गाँव मे क्षेत्र का बहुत पुराना जूनियर स्कूल है इस स्कूल मे करीब एक दशक पहले बाउंड्री बनाई गयी थी ऊंचाहार सलोन मार्ग पर स्थित इस स्कूल की सड़क के तरफ की बाउंड्री करीब छह माह पहले ढह गयी थी उसके बाद नई बाउंड्री का निर्माण कराया गया था अब यह बाउंड्री फिर ढह गयी है छह माह के अंदर बाउंड्री का गिर जाना उसके निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करता है खास बात यह है कि इस बारे मे शिक्षा विभाग के अधिकारी को कोई माकूल जवाब नहीं दे पा रहे है खंड शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी ने बताया कि स्कूल की बाउंड्री कब गिरि और कब बनी ? इस बारे मे उनको कोई जानकारी नहीं है स्कूल मे एनटीपीसी द्वारा शौचालय बनाया जा रहा है , इसकी जानकारी उनको है , लेकिन स्कूल की बाउंड्री गिर गयी है , इस बारे मे उनके पास कोई सूचना नहीं है |


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुराने मंदिर की स्थापना के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया


रायबरेली ।। जिला मुख्यालय  के बगल में श्री विघ्न हरणधाम  प्राचीन मंदिर का स्थापना बड़ी धूमधाम से  निराला नगर में किया गया वहां के लोगों का कहना है कि यह मंदिर काफी पुराना है जो पूरी तरह से झज्जर हो गया था इसका पुनः निर्माण व सुंदरीकरण यह नए सिरे से स्थापना किया गया है और इस धाम पर जो भी व्यक्ति अपनी मुराद लेकर आता है भगवान उसकी मनोकामना पूरा करते हैं और कभी भी किसी को इस धाम से निराश होकर नहीं जाना पड़ता है और इस मंदिर की स्थापना के दिन सैकड़ों की संख्या में लोग  उपस्थित होकर बड़ी धूमधाम से मंदिर  की स्थापना की गई और इसी उपलक्ष में हजारों की संख्या लोग  उपस्थित रहे और विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया था बड़ी दूर दराज से आए हुए लोग इस मंदिर का प्रसाद प्राप्त किया और इस मंदिर के मुख्य अतिथि प्रकाशा अवस्थी पत्नी श्री सूर्यनाथ अवस्थी के द्वारा विध्नहरण मन्दिर के परिसर में शिव मन्दिर का निर्माण किया गया और  पंकज द्विवेदी के द्वारा  जिसकी स्थापना 17.06.2019 को श्रीमती प्रकाश अवस्थी पत्नी सूर्यनाथ अवस्थी के द्वारा हुआ, जिसमें व्यवस्थापक अतुल कुमार अवस्थी सहयोगीगण विनोद अवस्थी, मनोज अवस्थी, मीरा शुक्ला, आनन्द शुक्ला, बन्टी श्रीवास्तव, राजन श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, रामसुख श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, डी0के0 श्रीवास्तव, गुड्डू श्रीवास्तव, शम्भू शुक्ला, अनूप दीक्षित, संतोष तिवारी, पिन्टू गुप्ता, गोविन्द, जीवन द्विवेदी, अजीत यादव,सज्जन पाल, वीरेन्द्र पाल, अंकित , कमला दीक्षित, मुन्नी चतुर्वेदी, श्री भदोरिया जी, नीरज कुशवाहा, मोन्टी मिश्रा, मयंक मिश्रा, विशाल, गौरव सिंह, विवेक यादव, दिलीप श्रीवास्तव तथा समस्त भक्तगणों ने अपना योगदान दिया।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

6 माह से लापता लेखापल को किया गया निलंबित


ऊंचाहार,रायबरेली।। करीब 6 माह से बिना किसी सूचना दिये लगातार अनुपस्थित चल रही महिला लेखपाल को जिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया है निलंबन के साथ लेखपाल को तहसीलदार कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है । ऊंचाहार तहसील के क्षेत्र सिदधौर मे तैनात महिला लेखपाल अदिति आर्या करीब 6 माह से गायब है उन्होने इस बारे मे कोई सूचना तहसील को नहीं दी है लोकसभा चुनाव मे भी इनहोने कोई योगदान नहीं दिया है एसडीएम व तहसीलदार द्वारा लगातार इनको नोटिस भेजी जा रही थी , लेकिन इन्होंने किसी नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है उसके बाद तहसीलदार शलिनी सिंह तोमर ने इस बारे मे पूरी रिपोर्ट एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजी जिलाधिकारी ने तहसीलदार की रिपोर्ट पर लेखपाल को निलंबित करते हुए उनको तहसीलदार कार्यालय से सम्बद्ध किया है ।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर पुलिस ने वाहनो के खडे होने को लेकर किया सीमांकन


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र        
कानपुर ।  मन्धना चौराहे पर आए दिन लगने वाले जाम से क्षेत्रीय लोगो के आलावा जी टी रोड से गुजरने वालो को जिस प्रकार की समस्या होती रही उसको लेकर पुलिस एस ओ विनोद कुमार ने गम्भीरता से लिया लिहाजा अनर्गल रूप से खडे होने वाले टेम्पो के लिए आज सीमा निश्चित करते हुए बाकायदा फीता ले कर सीमांकन  कर दिया इस मौके पर स्थानीय सम्भ्रान्त लोगो ने पुलिस के इस कदम की सराहना भी की।

एग्जाम को लेकर पुलिस और छात्रों मे हुई झड़प



आगरा।। भारतीय स्टेट बैंक का एग्जाम  कुनाल प्रोफेशनल एजुकेसन एकेडमी ग्वालियर रोड तेहरा आगरा में दो सिफ्ट में  एग्जाम होना था।एग्जाम ना होने के कारण छात्रों मे काफी गुस्सा। गुस्साये छात्रों को देखते हुये भारी मात्रा मे पुलिस फोर्स तैनात किया गया, I .G. M.और S.P. सिटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे,वही छात्र एग्जाम कराने की मांग को लेकर S.b.i.के खिलाफ नारे लगा रहे ,छात्रों और पुलिस के बीच कई बार झड़प हुई, ऐसा कई घन्टे चलता रहा, छात्रों के गुस्से को देखते हुये , I.G.M.और S.P. सिटी ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि फिर से सारे सिफ्ट के एग्जाम कराये जायेंगे ,तत्काल कॉलेज की तरफ से नोटिस चस्पा कर दिया गया हे लेकिन छात्रों का कहेना हे की S.B.I. की वेवसाइट पर नोटिस चाहिये, छात्र ऋषभ गुप्ता फीरोजाबाद का कहना है कि अगर नोटिस नही दिया तो हम सभी छात्र धरना देंगे ।

देवेन्द्र कुमार वघेल क्राइम संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत बच्चों को पिलाई गई दवाई


कन्नौज।। जनपद के इंदरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हसेरन में पल्स पोलियो अभियान पर लगभग 72 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। ऐनम पूनम अग्निहोत्री सुनीता चौहान ने बताया। जो बच्चे इस दवा पीने से वंचित रह गए हैं।उन्हें पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र