Translate

Saturday, April 27, 2019

10वीं और 12वीं के रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित


फतेहाबाद,आगरा।। शमसाबाद क्षेत्र में सुबह से ही 10वीं और 12वीं के रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए। कस्बा शमसाबाद स्थित संत श्री आसाराम बापू इंटर कॉलेज के छात्र नासिर खान पुत्र राजू खान निवासी गढ़ी सक्कन ने 12वीं की परीक्षा में जिले में चोथा स्थान प्राप्त किया। वहीं अगली कड़ी में डी ए डी इंटर कॉलेज की कक्षा 12वीं की छात्रा गीतांजलि जिले में नौवें स्थान पर रही   जानकारी मिली तो छात्र काफी उत्साहित हो गया। परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वहीं कॉलेज प्रबंधक सुभाष चंद शर्मा ने छात्र को बधाई दी कुंज बिहारी अग्रवाल, पवन अग्रवाल, दिलीप गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे डीएडी इंटर कॉलेज के प्रबंधक लव कुश धाकरे नत्थी लाल धाकरे ने छात्रा गीतांजलि के घर जाकर बधाई दी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

भारतीय जनता पार्टी ने किया रोड शो


शाहजहांपुर ।। भारतीय जनता पार्टी की ओर से शनिवार को लोकसभा प्रत्याशी अरुण सागर जी के प्रचार-प्रसार में  दिन रोड  शो  हुआ रैली निकाली गई  रोड शो अग्रसेन भवन से चौक घंटा घर सदर बाजार होते हुए गोविंद गंज तक सम्पन्न हुआ।  रैली में सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब और जोर-जोर से नारे लगाये ना गुंडागर्दी ना भ्रष्टाचार  आपकी बार मोदी सरकार उसके बाद वार्ड न०-15 मोहम्मद ज़ई में उत्तर प्रदेश के कैविनेट मंत्री जी श्री सुरेश कुमार खन्ना जी ने जनसभा  को संबोधित किया।श्री सुरेश खन्ना जी ने कहा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित होगी और उन्होंने ने कहा कि भाजपा को वोट देकर विजय बनाये।रैली के मुख्य अतिथि अनिल बाड़ नगर अध्य्क्ष भाजपा संजय गुप्ता, महामंत्री मिथलेश कुमार पूर्व सांसद, संकेत श्रीवास्तव महानगर अध्यक्ष  (हिन्दू युवा वाहिनी),अनूप गुप्ता,राहुल सिंह चौहान, मनीत कुमार, कपिल,हर्ष राज सिंह,संतोष सिंह ,सुमित खन्ना, नितिन रघुवंशी,नवनीत बोरा, शुभम श्रीवास्तव ,नदीम खान  आदि कार्यकर्ता लोग शामिल रहे।


शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकार पर हुआ धारदार हथियार से हमला


लखीमपुर खीरी।। जनपद की कोतवाली पसगवां क्षेत्र की पुलिस चौकी बरबर क्षेत्र के पत्रकार राघवेंद्र सिंह नि0 सेमराजानीपुर पर खेत जाते समय पांच छः लोगो ने किया जानलेवा हमला। सिर में आई काफी गंभीर चोटें-तथा कार्यवाही के नाम पर पुलिस राजनैतिक दबाव के कारण बेवस नजर आ रही है।इस मामले मे पुलिस ने बताया  कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। तथा दोषियों को किसी भी तरह बक्सा नही जाएगा।


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, April 26, 2019

शौचालय की छत गिरने से एक वयस्क की मौत


कन्नौज।। जनपद के विकासखंड हसेरन के ग्राम रोसा में नीरज पुत्र सोबरन लाल तिवारी की शौचालय की छत गिरने से हुई मौत।नीरज पुत्र सोबरन लाल बाहर खुले में लेटे हुए थे तभी परिजनों ने जानकारी दी करीब 12:00 बजे के बाद अचानक छत गिरी घर वालों को पता चला बाहर निकल कर देखा तो उनके भाई नीरज तिवारी दबे हुए थे तत्काल सभी लोगों ने मलवा हटाकर उनको निकाला तब तक उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी।मृतक की पत्नी प्रियंका तिवारी के दो पुत्रियां हैं बड़ी पुत्री 8 वर्षीय निहारिका और छोटी पुत्री 4 वर्ष की राधिका है।

रो रो कर परिजनों का बुरा हाल है

चौकी इंचार्ज हसेरन संजय यादव और लेखपाल को सूचना कि ग्राम प्रधान उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस और लेखपाल द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सब्जी मंडी में लगी आग लाखों रुपए का हुआ दुकानदार का नुकसान



आगरा।। आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा भदरौली मैं शुक्रवार को अज्ञात कारणों से सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई जिससे दुकानदारों की लाखों रुपए की सब्जियां और सामान जलकर राख हो गया, सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने भीषण आग पर बमुश्किल काबू पाया तब तक दुकानदारों की दुकान जलकर राख हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा भदरौली मैं एक विशाल सब्जी मंडी लगती है।जहां सब्जी की खुले मैदान में दर्जनों दुकानें हैं। यहां दूरदराज से लोग हर प्रकार की सब्जियां और पौध लेने आते हैं। कस्बा की सब्जी मंडी दूर-दूर तक विख्यात है।शुक्रवार को आज दोपहर बाद अचानक अज्ञात कारणों से सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई आग लगने से दुकानदारों और कस्बा वासियों में आग की लपटों को देखकर अफरा-तफरी मच गई, मौजूद दुकानदारों ने सब्जी मंडी की आग को बुझाने का प्रयास किया मगर कुछ दुकानदार आग की लपटों से गिरकर झुलस गए,आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटों ने हरी सब्जियों को राख बना दिया, आग को कस्बा की तरफ बढ़ता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी आग की सूचना पर तत्काल दमकल मौके पर पहुंची जहां दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, तब तक सब्जी मंडी में रखी लाखों रुपए की मिर्ची, टमाटर, आलू, मटर, लहसुन, प्याज, जैसी निम्न प्रकार की सब्जियां जलकर राख हो गई, सब्जी मंडी की आग लगने की सूचना पर दर्जनों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए जहां दुकानदारों की दुकानें जलने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। अपने आगे अपनी दुकानों जलते देख दुकानदार रोते बिलखते  दिखाई दिए, दुकानदारों ने प्रशासन से अवगत कराते हुए बताया कि आखिर आग किस प्रकार लगी इसकी जांच हो और हमें नुकसान का प्रशासन द्वारा मुआवजा दिया जाए, वहीं पुलिस ने आग से झुलसे हुए लोगों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां व स्वस्थ है।आग की सूचना पर पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर मौका मुआयना लिए पहुंच गए थे।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Thursday, April 25, 2019

सुविधाओ से वंचित ग्राम वासी कर रहे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार

गांव मे अब तक कोई भी विकास कार्य नही कराया गया ना सफाई कच्ची कीचड़ युक्त नालियां


कन्नौज।। जनपद की तिर्वा तहसील के हसेरन ब्लॉक के ग्राम  चटोरा पुर में कोई भी विकास कार्य नही किया गया।पंहुंचीं मीडिया टीम को लोकसभा  चुनाव का बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों ने बताते हुये कहा कि अबतक हमारे गांव में कोई भी विकास कार्य नही कराया गया।पूरा गांव एक ही जाती का हू।इसके कारण कोई भी सरकारी  सुविधा नही मिलपाती है।नही कोटेदार समय पर राशन देता। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान गायत्री देवी से की तो कोई भी सुनवाई नही हुई।
जिसके कारण सभी गाँव वासी चुनाव का बहिष्कार कर रहे है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बस व मोटरसाइकिल की भिड़ंत मे युवक गंभीर रूप से घायल


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। गोला से आ रही एक प्राइवेट बस की टक्कर में एक युवक की टाग कटी और एक गंभीर रूप से घायल प्राप्त जानकारी के अनुसार बर बर चौराहे पर मोटरसाइकिल पर बैठे दो युवक अंबेडकर चौराहे पर कुछ सामान खरीद रहे थे तभी गोला की तरफ से आ रही पलिया दिल्ली बस ने अचानक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमें मोहम्मद इमरान 30 वर्ष बाजार खुर्द का रहने वाला जिसकी बस की टक्कर से घुटने से टांग अलग हो गई वहीं अंकित कुमार 25 पुर सिमरा जानी भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका सीएससी मोहम्मदी में इलाज चल रहा है वही इमरान को गंभीर हालत में लखीमपुर के लिए रेफर किया गया है हादसा इतना दर्दनाक था या आस पड़ोस के लोगों ने देखकर रूह कांप गई और तत्काल दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है वही बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया है कोतवाली में अभी तक किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

लखीमपुर खीरी से दीन मोहम्मद की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा जिले के एत्मादपुर विधानसभा के बूथ संख्या 455 के लिए हुआ पुनः मतदान



आगरा। आगरा जिला की एत्मादपुर विधानसभा के गांव जटौआ की बूथ संख्या 455 पर पिछले 18 अप्रैल को मतदान के दौरान  ईवीएम मैं तकनीकी खराबी के चलते मतदान को निरस्त कर दिया था जिसका पुनः मतदान 25 अप्रैल 2019 गुरुवार को सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ और लोगों में वोट के लिए सुबह से ही उत्सकता दिखी । और मतदान के लिए सुबह से ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा का जायजा लिया सपा  बसपा रालोद महागठबंधन के  प्रत्याशी मनोज सोनी ने भी सुबह ही पोलिंग बूथ पर डेरा डाल दिया और कांग्रेस प्रत्याशी प्रीता हरित भी पोलिंग बूथ पर जायजा लेने  पहुंची।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

मायावती ने लोकसभा 2019 चुनाव को लेकर विशाल रैली सम्बोधित की, उमड़ा जनसैलाव



शाहजहाँपुर।। लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के लिए राजनीतिक दलों ने  प्रचार करके रैलियों का दौर शुरू कर दिया है। गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती शाहजहांपुर सीट से बसपा व सपा गठबंधन प्रत्याशी अमरचंद जौहर के समर्थन में बरेली मोड़ के पास आयोजित जनसभा को संबोधित किया। जिसमें जनता का उमड़ा सैलाव। इस दौरान उन्होंने भाजपा व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और मायावती ने कहा कि कांग्रेस केंद्र व कई प्रदेशों की सत्ता से अपनी गलत नीतियों के कारण बाहर हुई। कांग्रेस के शासनकाल में न तो गरीबी दूर हो पाई और न तो बेरोजगारी दूर होगी। कांग्रेस की सरकार में सबसे ज्यादा रोजी रोटी के लिए यूपी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है, वही डॉ. अांबेडकर ने आरक्षण दिया लेकिन कांग्रेस के शासन में कोटा पूरा लागू नहीं हुआ। जब कांग्रेस ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई तब अलग होकर बसपा पार्टी बनानी पड़ी। मायावती ने मोदी सरकार के बारे में बोलीं, भाजपा की चापलूसी अब नहीं चलेगी। मोदी ने गरीबों, मजदूरों, महिलाओं, दलितों व मुस्लिमों आदि को अच्छे दिन के सपने दिखा कर लूट रही हैं
भाजपा सरकार ने पिछले घोषणापत्र में जो वादे किए थे वो वादे सब खोखले व बेकार साबित हुये हमारी सरकार बनी तो हम युवाओं को हर माह सरकारी व गैरसरकारी क्षेत्रों में नौकरियों देगें जिससे गरीब व बेरोजगार लोगों को लाभ मिले सकें।


शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जेठानी ने देवरानी को चाकुओं से गोद कर मौत के घाट उतारा


आगरा।। थाना रकाबगंज इलाके के मोहनपुरा में विबाद के चलते जेठानी ने देवरानी दुर्गेश को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया जेठानी ने भी आत्महत्या करने का प्रयास किया बताया जा रहा है। कि मृतका दुर्गेश 7 महीने की गर्भवती थी।  थाना रकाबगंज इलाके के मोहनपुरा की रहने वाली दुर्गेश का अपनी जिठानी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि जिठानी ने देवरानी दुर्गेश को चाकुओ से गोदकर मौत के घाट उतार दिया इस घटना से इलाके में हडकंप मचा गया है।बताया जा रहा है। कि देवरानी और जिठानी दोनो एक कमरे में बंद थी।घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई है।घायल जेठानी को नजदीक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।जहाँ जेठानी का इलाज चल रहा है।समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र