Translate

Thursday, April 25, 2019

आगरा जिले के एत्मादपुर विधानसभा के बूथ संख्या 455 के लिए हुआ पुनः मतदान



आगरा। आगरा जिला की एत्मादपुर विधानसभा के गांव जटौआ की बूथ संख्या 455 पर पिछले 18 अप्रैल को मतदान के दौरान  ईवीएम मैं तकनीकी खराबी के चलते मतदान को निरस्त कर दिया था जिसका पुनः मतदान 25 अप्रैल 2019 गुरुवार को सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ और लोगों में वोट के लिए सुबह से ही उत्सकता दिखी । और मतदान के लिए सुबह से ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा का जायजा लिया सपा  बसपा रालोद महागठबंधन के  प्रत्याशी मनोज सोनी ने भी सुबह ही पोलिंग बूथ पर डेरा डाल दिया और कांग्रेस प्रत्याशी प्रीता हरित भी पोलिंग बूथ पर जायजा लेने  पहुंची।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: