Translate

Thursday, April 25, 2019

मायावती ने लोकसभा 2019 चुनाव को लेकर विशाल रैली सम्बोधित की, उमड़ा जनसैलाव



शाहजहाँपुर।। लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के लिए राजनीतिक दलों ने  प्रचार करके रैलियों का दौर शुरू कर दिया है। गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती शाहजहांपुर सीट से बसपा व सपा गठबंधन प्रत्याशी अमरचंद जौहर के समर्थन में बरेली मोड़ के पास आयोजित जनसभा को संबोधित किया। जिसमें जनता का उमड़ा सैलाव। इस दौरान उन्होंने भाजपा व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और मायावती ने कहा कि कांग्रेस केंद्र व कई प्रदेशों की सत्ता से अपनी गलत नीतियों के कारण बाहर हुई। कांग्रेस के शासनकाल में न तो गरीबी दूर हो पाई और न तो बेरोजगारी दूर होगी। कांग्रेस की सरकार में सबसे ज्यादा रोजी रोटी के लिए यूपी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है, वही डॉ. अांबेडकर ने आरक्षण दिया लेकिन कांग्रेस के शासन में कोटा पूरा लागू नहीं हुआ। जब कांग्रेस ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई तब अलग होकर बसपा पार्टी बनानी पड़ी। मायावती ने मोदी सरकार के बारे में बोलीं, भाजपा की चापलूसी अब नहीं चलेगी। मोदी ने गरीबों, मजदूरों, महिलाओं, दलितों व मुस्लिमों आदि को अच्छे दिन के सपने दिखा कर लूट रही हैं
भाजपा सरकार ने पिछले घोषणापत्र में जो वादे किए थे वो वादे सब खोखले व बेकार साबित हुये हमारी सरकार बनी तो हम युवाओं को हर माह सरकारी व गैरसरकारी क्षेत्रों में नौकरियों देगें जिससे गरीब व बेरोजगार लोगों को लाभ मिले सकें।


शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: