आगरा।। आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा भदरौली मैं शुक्रवार को अज्ञात कारणों से सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई जिससे दुकानदारों की लाखों रुपए की सब्जियां और सामान जलकर राख हो गया, सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने भीषण आग पर बमुश्किल काबू पाया तब तक दुकानदारों की दुकान जलकर राख हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा भदरौली मैं एक विशाल सब्जी मंडी लगती है।जहां सब्जी की खुले मैदान में दर्जनों दुकानें हैं। यहां दूरदराज से लोग हर प्रकार की सब्जियां और पौध लेने आते हैं। कस्बा की सब्जी मंडी दूर-दूर तक विख्यात है।शुक्रवार को आज दोपहर बाद अचानक अज्ञात कारणों से सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई आग लगने से दुकानदारों और कस्बा वासियों में आग की लपटों को देखकर अफरा-तफरी मच गई, मौजूद दुकानदारों ने सब्जी मंडी की आग को बुझाने का प्रयास किया मगर कुछ दुकानदार आग की लपटों से गिरकर झुलस गए,आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटों ने हरी सब्जियों को राख बना दिया, आग को कस्बा की तरफ बढ़ता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी आग की सूचना पर तत्काल दमकल मौके पर पहुंची जहां दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, तब तक सब्जी मंडी में रखी लाखों रुपए की मिर्ची, टमाटर, आलू, मटर, लहसुन, प्याज, जैसी निम्न प्रकार की सब्जियां जलकर राख हो गई, सब्जी मंडी की आग लगने की सूचना पर दर्जनों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए जहां दुकानदारों की दुकानें जलने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। अपने आगे अपनी दुकानों जलते देख दुकानदार रोते बिलखते दिखाई दिए, दुकानदारों ने प्रशासन से अवगत कराते हुए बताया कि आखिर आग किस प्रकार लगी इसकी जांच हो और हमें नुकसान का प्रशासन द्वारा मुआवजा दिया जाए, वहीं पुलिस ने आग से झुलसे हुए लोगों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां व स्वस्थ है।आग की सूचना पर पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर मौका मुआयना लिए पहुंच गए थे।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment