Translate

Sunday, October 28, 2018

भारत केसरी महादंगल का हुआ शुभारंभ

आगरा।। आगरा महोत्सव के अंतर्गत एवं भारत केसरी कुश्ती महासंघ के तत्वाधान में तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एससीएसटी आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम संयोजक केशव अग्रवाल ने बताया कि पहले दिन जिला केसरी व भारत केसरी पुरुष वर्ग में 65 व 73 किग्रा में प्रतियोगिता कराई गई जिसमें सभी खिलाड़ियों ने अपना पूरा दमखम दिखाया। इस दौरान अब्बासी समाज के अध्यक्ष उस्मान अब्बास, अलीमुद्दीन शाहिद व इमरान अब्बासी ने आगरा के पहलवान अनीस का चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मान किया। वहाँ मौजूद जनता ने कार्यक्रम का खुद आनंद लिया। कार्यक्रम में एससीएसटी आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर व सांसद रामशंकर कठेरिया, महापौर नवीन जैन, विधायक जगन प्रसाद गर्ग, गोंडा के विधायक प्रतीक उपाध्याय, विधयाक डॉक्टर जीएस धर्मेश तथा सांसद प्रतिनिधि रामेश्वर चौधरी ने प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

सिविल एन्‍कलेव के आंदोलन को व्‍यापक बनाये जाने के लिये संघर्ष समिति का गठन, पी. एम. नरेन्‍द्र मोदी के द्वारा आगरा के साथ की गयी वायदा खिलाफी का होगा व्‍यापक प्रचार

आगरा। ताजनगरी की एयर कनैक्‍टिविटी के एक मात्र माध्‍यम पं दीन दयाल उपाध्‍याय सिविल एन्‍कलेव को नागरिकों की सहज पहुंच लायक बनाये जाने के दायित्‍व को उप्र सरकार भूल चुकी है, सत्‍तादल और मुख्‍ममत्री योगी आदित्‍यनाथ   सरकार उपाध्‍यायजी केनाम पर वोट तो जरूर बटोरना चाहती है किन्‍तु उनके नाम पर बने एन्‍कलेव को सहज जन पहुच का बनाने के लिये धनौली गांव में शिफ्ट करने के प्राजेकट को पूरी तरह से बाधित किये हुए है । सिविल सोसायटी  आगरा की सिकन्‍दरा स्‍थित होटल द के एस रायल  में हुई समीक्षा बैठक में इसबात पर आश्‍चर्य व्‍यक्‍त किया गया कि जमीन अधिग्रहण कर लिये जाने के बावजूद उप्र सरकार उसे एयरपोर्ट अथार्टी को हस्‍तांतरित क्‍यों नहीं कर रही है। जबकि एन्‍वायरमैंट इम्‍पैक्‍ट रिपोर्ट तैयार हो चुकी है तथा प्राजेक्‍ट पर तज ट्रिपेजियम जोन अथार्टी की ओर से बिना किसी आपत्‍ति के अग्रसरित किया जा चुका है।सिविल सोसायटी ने बने हुए 'आगरा के हित विरोधी ' हालातों पर चिंता व्‍यक्‍त कर समाज विज्ञान संस्‍थान के पूर्व निदेशक डा ब्रजेश चन्‍द्रा के सुझाव पर अपने सदस्‍यों में से ही एक कोर कमेटी का गठन किया ।इस कोर कमेंटी में सर्वश्री डॉ ब्रजेश चन्द्र,डॉ शिल्पा दिक्सित शर्मा,डॉ मधु भरद्वाज,श्री दीपक सरीन,श्री दयाल कालरा,श्री अभिनय प्रसाद, विशाल कुलश्रेष्ठ, पुष्पेन्द्र चौधरी, राजीव सक्सेना, श्री शिरोमणि सिंह और अनिल शर्मा.    आदि सम्‍मलित किये गये हैं।यह कमेटी आदोलन को व्‍यापक बनाये जाने के लिये सक्रिय रहेगी तथा उन समूहों, पार्टियों, सामाजिक संगठनों से संपर्क करेगी जो कि सहज जन पहुंच संभव करने के लिये मौजूदा सिविल एन्‍कलेव के धनौली गांव में शिफ्टंग योजना के तेजी के साथ क्रियान्‍वयन के पक्ष में हैं।
जालमा कुष्‍ठ इंस्‍टीट्यूट की पूर्व अधिकारी एवं साहित्‍यकार डा मधुभार द्वाज ने कहा कि उन्‍हे आश्‍चर्य इसबात का है कि आगरा के ही कुछ बुद्धिजीवी इस प्राजेक्‍ट में व्‍यवधान डाल रहे हैं और एनसीआर लाबी को लाभ पहुंचाने के लिये नकारात्‍मक कार्यों मे लिप्‍त हैं। उन्‍होंने कहा कि कया यह उचित है कि वाकायदा शिफ्टिंग वाले प्रोजैक्‍ट को , ग्रीन फील्‍ड प्राजेक्‍ट के रूप में प्रचारित करने का प्रयास चल रहा है और इसके लिये आ रटी आई अधिकार  अधिकार का उपयोग किया जा रहा है। मीटिंग में हैलीकाप्‍टर और एरोप्‍लेन का इस्‍तेमाल कर चुनाव प्रचार के लिये आगरा आने वाले मंत्रियों,राजनेताओं और स्‍टारप्रचारकों के जनबहिष्‍कार के संदेश को व्‍यपक बनायेजाने का भी निश्‍चय किया गया। साथ ही “पोस्ट कार्ड बोलेगा” का भी आवाहन किया गया. सभी सदस्यों ने जयादा से जायदा लोगों को इस मुहिम में जोड़ने का प्रण लिया। इस पर सेंट एंड्रयूज स्कूल ऑफ़ ग्रुप के श्री गिरधर शर्मा ने पूरा सहयोग का अस्वासन दिया।सिविल सोसायटी आगरा के जर्नल सैकेट्री अनिल शमा  के द्वारा सिविल एन्‍कलेव केलिये जनजागरा केलिये शहीदस्‍मारक पर सत्‍याग्रह करने के प्रस्‍ताव का समर्थन किया गया। इस सत्‍याग्रह के दौरान स्‍क्रीन पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के भाषण का स्‍क्रीन पर प्रदर्शन किया जायेगा जिसमें उन्‍होंने 2014 में आगरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाये जाने की घोषणा की थी।श्री शर्मा ने कहा कि यह भाषण अपने आप में कथनी और करनी मेंअंतर को जनता केसमक्ष लाने को पर्याप्‍त साक्ष्‍य है। श्री शर्मा ने कहा कि सत्‍याग्रह और वीडियों केप्रदर्शन केलिये वाकायदा प्रशासन सेअनुमति ली जायेगी और इसमें अगर सरकारी तंत्र ने गडबडी की तो वह न्‍यायालय का दरबाजा खटखटाने से नहीं चूकेंगे। मीटिंग में विचार व्‍यक्‍त करने वालों में सर्वश्री श्री ओम सेठ, डॉ संजय चतुर्वेदी, डॉ प्रमिला चावला,डॉ ब्रजेश चन्द्र, डॉ मधु भरद्वाज, आदि भी शामिल थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चौराहे पर तैनात सिपाहियों ने बचाई ऑटो ड्राइवर की जान

रामबाग चौराहे पर पलटा ऑटो

आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के रामबाग चौराहे पर तेज रफ्तार में  आते लोडिंग ऑटो असंतुलित होने से रामबाग चौराहे पर पलट गया जिससे चौराहे पर बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। चौराहे पर तैनात सिपाहियों ने स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो चालक को सकुशल ऑटो से बाहर निकाला और स्थानीय लोगों की भीड़ ने ऑटो को खड़ा कर दिया। एत्माद्दौला थाने के सिपाहियों ने इससे पहले भी लोगों की जान यमुना में डूबने से बचाई है। और आज रामबाग चौराहे पर ड्यूटी करने वाले सिपाही अरुण जादोन और जितेंद्र कुमार इस ऑटो चालक के लिए फरिश्ता बने इन दोनों सिपाहियों ने इस ऑटो चालक की जान बचाकर पुलिस महकमे की शान को बढ़ाया है। इससे पहले लोगों की जान बचाने के लिए 2 अक्टूबर को इसी थाने के दो सिपाहियों को इंस्पेक्टर द्वारा सम्मानित किया जा चुका है यह सम्मान इस थाने की हर सिपाही को लोगों की जान बचाने के लिए प्रेरित कर रहा है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुरातत्व विभाग नही दे रहा ध्यान झाड़ियांनुमा कचराघर का अंबार

बुलंद दरवाजे के पास खत्ता घर जैसे हालात

आगरा।। फतेहपुर सीकरी को मॉन्यूमेंट कहे या अकबर की बसाई हुई लाल पत्थर की इमारत को विश्व हेरिटेज सिटी का दर्जा प्राप्त है। यहां दुनिया भर के हजारों की संख्या में प्रतिदिन देश-विदेश के पर्यटक आते रहते हैं। विश्व भर में एकमात्र बुलंद दरवाजे के नाम से अकबर की बनाई हुई इमारत वह खासतौर से बुलंद दरवाजे को निहारने के लिए देश-विदेश से पर्यटक फतेहपुर सीकरी आते हैं। जब पर्यटक अपने कैमरे में बुलंद दरवाजे व उसके आसपास के सीन को अपने कैमरे में कैद करते हैं तो विश्व भर में क्या संदेश जाता होगा,कि बुलंद दरवाजे के पास कितनी साफ-सफाई है। बताते चलें कि बुलंद दरवाजे के पास खत्ता घर जैसा क्षेत्र झाड़ियोंनुमा कचराघर जैसा अंबार लगा हुआ है। पुरातत्व विभाग इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहा मूकदर्शक बने हुए हैं। एएसआई के कर्मचारियों को काली कमाई से फुर्सत ही नहीं है। जब संवाददाता ने फतेहपुर सीकरी के पुरातत्व अधिकारी से   फोन पर बात करनी चाही तो श्रीमान जी का फोन स्विच ऑफ आ रहा था। यहां मॉन्यूमेंट या इमारत के रख-रखाव व साफ -सफाई के लिए केंद्र सरकार द्वारा फतेहपुर सीकरी हेरिटेज के लिए करोड़ों रुपए का बिल पास होता है। लेकिन अकबर के महलों का काम कुछ दिखाई नहीं देता। एएसआई के कुछ गिने-चुने कर्मचारियों की बंदरबांट से नतमस्तक है। अब देखना होगा पुरातत्व विभाग बुलंद दरवाजे के पास साफ-सफाई करवाता हैं या फिर कचरा व झाड़िया यूं ही रहेंगी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

होटल में भीषण आग लगने से मची अफरा-तफरी

आगरा। फतेहाबाद रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब टीडीआई मॉल के सामने स्थित उत्कर्ष विला होटल के रूम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते हैं आग ने विकराल रूप ले लिया और उसकी ज्वालाएं होटल के कमरे के बाहर निकलने लगी।होटल के कमरे में लगी आग की सूचना मिलते ही होटल में भी अफरा तफरी मच गई। होटल में मौजूद लोग अपनी जान बचाने को बाहर भागने लगे। होटल के कमरे में लगी आग की लपटें खिड़की से बाहर निकलता देखकर वहां से गुजर रहे लोग भी मौके पर ही रुक गए जिसके कारण रोड पर जाम की स्थिति बन गयी। होटल में लगी आग की सूचना तुरंत होटल कर्मियों ने फायर विभाग और क्षेत्रीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस और दमकल की कई गाड़िया मौके पर पहुँच गयी।फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन आग के कारण पूरा कमरा तहस नहस हो गया। फायर बिग्रेड अधिकारी का कहना था कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग किन कारणों से लगी है यह जांच का विषय है। वहीं होटल प्रशासन का कहना है कि किसी भी तरह की हताहत तो नहीं हुई लेकिन लाखों रुपए का नुकसान इस्साक की वजह से हो गया है। फिलहाल होटल प्रशासन ने भी किसी तरह की अनहोनी ना होने से राहत की सांस ली है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सोलह श्रंगार कर दुल्हन की साज सज्जा से सज धज कर महिला सखियो द्वारा करवा चौथ पर निर्जला व्रत रखकर अपनी पति की दीर्घायु की कामना की

आगरा| पार्श्वनाथ पंचवटी कॉलोनी ताजनगरी फेस दो पर महिला मंडली द्वारा सामूहिक करवा चौथ की पूजा की पुरोहित इंदिरा शर्मा द्वारा सभी महिलाओं में थाली घुमाने की रसम के साथ विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कराई वह करवा चौथ के व्रत की कथा भी सुनाई एक नगर में सात भाइयों में एक बहन थी भाइयों को बहुत प्यारी थी कार्तिक मास चतुर्थी को वह करवा चौथ का व्रत रखती है जब उसके भाई खाने के लिए अपनी बहन को बुलाते हैं वह कहती है मैंने अपनी पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है चांद देखने के बाद ही चांद को अर्घ देकर खाना खाऊंगी भाइयों को बहन को भूखा देखा नहीं गया वह एक पेड़ के पीछे आग जला आते हैं और बहन को छत पर ले जाकर कहते हैं देख बहन चांद निकल आया है वह उस पर अर्क दिलवा कर उसे जबरदस्ती व्रत खुलवा कर भोजन कराते हैं भाइयों को झूठे व्रत खुलवाने पर बहन ने जब पहला कौर खाया तो उसमें बाल निकला दूसरा कौर में खाते ही उसकी तबीयत खराब हो जाती है तीसरा कौर खाते ही पति का देहांत हो जाता है भाइयों को बड़ा पछतावा होता है वह अपनी बहन से माफी मांगते हैं वह फिर से व्रत रखवाते है विधि विधान के साथ पूजा कर चंद्रमा को अर्क देकर व्रत खोलती हैं उसका पति जीवित होता है यही सच्ची कहानी है इसीलिए सभी   सुहागने अपने पति की दीर्घायु के लिए इस करवा चौथ के व्रत को रखती है मौजूद रही मिनी छाबड़ा ,शिल्पा लूथरा ,चांदनी भोजवानी, निधि कपूर, रिद्धि सिद्धि, नवनीत, जया गुलाटी, लता भक्त यानी स्वाति मेंदीरत्ता मीनाक्षी, चहक भोजवानी  प्रीति मनीषा पूजा रोशनी यादव संगीता चावला ,पूनम आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे |

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्नीयो ने रखा पतियो की लम्बी उम्र का व्रत। करवा चौथ

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। पुरे जनपद बडी श्रद्धा के साथ महिलाओं ने रखा अपने-अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत हिंदू धर्म की मानता के अनुसार कहा जाता है कि करवा चौथ ही एक एैसा व्रत है जिसमे महिलाए अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए सारा दिन बगैर जलपान किये ही रहती व्रत और शाम के समय चॉद देखने के बाद अपने पति का चहेरा छलनी से देखती है।यह प्रथा सदियों से चली आ रही है इस दिन सभी महिलाएं सुंदर आभूषणों वस्त्रों आदि का उपयोग करती है ऐसी मनता है। या व्रत केवल सुहागिन महिला ही रखते हैं।

विधानसभा मोहम्मदी का कार्यकर्ता सम्मेलन विकास खंड मोहम्मदी के सभागार में संपन्न हुआ

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जनपद में भारतीय जनता पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन ब्लाक सभागार में आयोजित किया गया सम्मेलन के मुख्य अतिथि धौरहरा लोकसभा प्रभारी तथा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा रहे वहीं विशिष्ट अतिथि सांसद श्रीमती रेखा वर्मा तथा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह रहे सम्मेलन में भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष सेक्टर प्रभारी सेक्टर अध्यक्ष तथा सेक्टर प्रवासी सहित सभी मंडलों के पदाधिकारी महिला मोर्चा किसान मोर्चा अनुसूचित मोर्चा  के पदाधिकारी मौजूद रहे।सम्मेलन का प्रारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए धौरहरा लोकसभा प्रभारी राजीव मिश्रा ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किया गया कार्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहे हैं उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सर्वाधिक निष्ठावान कार्यकर्ता है धौरहरा लोकसभा में जो अधिकारी कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनेगा उसे अपना बोरिया बिस्तर बांधना पड़ेगा उन्होंने कहा कि धौरहरा लोकसभा रिकॉर्ड वोटों से जिताने के लिए सभी कार्यकर्ता तन मन धन से जुट जाएं सांसद श्रीमती रेखा अरुण वर्मा ने कहां की भाजपा सरकार की योजनाओं ने प्रत्येक गांव को छुआ है जन धन योजना उज्जवला योजना प्रधानमंत्री आवास योजना सहित तमाम ऐसी योजनाएं हैं गरीब जनता तक पहुंची हैं उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता तन मन धन से दिन रात मेहनत करके पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी को विजई बनाता है वह भी निस्वार्थ भाव से ऐसा कार्यकर्ता किसी अन्य दल के पास नहीं है विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने पार्टी द्वारा दिए गए आगे के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा नरेंद्र मोदी की कार्यशैली और उनकी लोकप्रियता से विरोधी दल सकते में हैं उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या करें आज मोदी विरोध में नागनाथ और सांप नाथ आपस में गठबंधन कर रहे हैं जिन्होंने देश और प्रदेश को लूटने का काम किया वह सभी आपस में हाथ मिला रहे हैं क्योंकि भाजपा के केंद्र व प्रदेश सरकार ने इन लोगों के लिए लूट का कोई रास्ता नहीं छोड़ा उन्होंने कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि आप लोग पार्टी द्वारा दिए गए कार्यों को समय से पूरा करें 2019 में एक बार फिर प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार  बनाने जा रही है सम्मेलन में भाजपा अवध प्रांत के प्रचार प्रसार प्रमुख श्याम किशोर अवस्थी जिला महामंत्री मनोज वर्मा ब्लॉक प्रमुख आशीष रस्तोगी नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता  अखिलेश त्रिवेदी अनिल शुक्ला पूर्व मंडल महामंत्री व लोक सभा संचालन समिति के सदस्य रवि शुक्ला विधानसभा संयोजक अतुल रस्तोगी सत्य प्रकाश शुक्ला रजनीश बाजपेई दीपक अग्निहोत्री बैभव प्रताप सिंह आलोक वर्मा शिशिर गुप्ता मनोज गुप्ता नरवीर कुशवाहा अमरीश तिवारी सहित सभी सेक्टर अध्यक्ष सेक्टर प्रभारी व सेक्टर प्रवासी व सभी मंडलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Saturday, October 27, 2018

पटाखा बनाने के दौरान हुआ भयानक हादसा, 7 लोगों की मौके पर मौत

बदायूँ ।। जनपद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव रसूलपुर में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में पटाखा बनाते समय विस्फोट हुआ , जिसमे सात लोगों की मरने की आशंका बताई जा रही और कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है वही घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड ,राहत वचाव कार्य जारी है।घटनास्थल पर डीएम, एसएसपी सहित पुलिस कर्मी मौजूद है। बताते चले जनपद बदायूं के रासुलपुर गांव का है जहाँ बड़ा हादसा हो गया। यहां पटाखा बनाने के दौरान एक जोरदार विस्फोट हुआ जिसमें 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई। धमाका इतना जोरदार था कि गांव के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस भयानक हादसे में तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति अभी भी मलबे में दबा हुआ है, लेकिन मौके पर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं।यहां पटाखे बनाने और बेचने का काम सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के दौरी नरोत्तमपुर गांव निवासी संजू करता था। शुक्रवार शाम अचानक पटाखने बनाने वाले दुकान में आग लग गई।

बारूद ज्यादा होने के कारण धमाका बड़ा हुआ जिसमें पूरी बिल्डिंग उड़ गई।

यह हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रासुरपुर गांव का है। जहां एक मकान के अंदर पटाखे बनाने का काम चल रहा था। भारी मात्रा में बारूद के होने पर अचानक तेज धमाका हुआ। इस धमाके ने 7 लोगों की जान चली गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीमें मौके पर हैं।

बदायूं से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खाकी की निगहबानी में निकलेगी झांकिया, नगर अध्यक्ष ने लिया सफाई का जायज़ा

रायबरेली।। नगर पंचायत परशदेपुर में शनिवार प्रातः होने वाले ऐतिहासिक भरत मिलाप को देर रात तक अंतिम रूप दिया गया। करीब एक सैकड़ा पुलिस कर्मियों ने नगर को अपनी गिरफ्त में ले लिया। सभी झांकिया खाकी के साये में अपने स्थान से रवाना होंगी। वंही नगर पंचायत अध्यक्ष ने सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया। शनिवार प्रातः 4 बजे होने वाले ऐतिहासिक भरत मिलाप की तैयारियां की गई। नगर के करीब एक दर्जन स्थानों से निकलने वाली प्रत्येक झांकी पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। संदिग्ध स्थानों पर पुलिस कर्मियों द्वारा छत पर चढ़कर निगरानी की जाएगी।छतों पर चढक़र पुलिस कर्मियों ने अपनी पोजीशन संभाल ली।5 एसओ व 8 एसआई सहित करीब एक सैकड़ा खाकी के साये में भरत-मिलाप सम्पन्न होगा। देर शाम तक नगर के चप्पे-चप्पे पर खाकी फैल गयी। चौकी प्रभारी श्रीराम पांडेय ने बताया कि सुरक्षा में कोई कमी नही आने दी जाएगी। उपद्रवियों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी। नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कौशल व अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला ने सभी कर्मचारियों के साथ मोटरसाइकिल से नगर में घूम-घूम कर सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया। नगर पंचायत द्वारा सभी मार्गो पर चूने का छिड़काव कराया गया।

धूमधाम से निकली शोभायात्रा

श्री रामलीला मेला कमेटी के तत्वावधान में नगर में शुक्रवार को देर शाम महावीरन मुहल्ले से भगवान राम की राजगद्दी शोभायात्रा कई मनमोहक झांकियों व बैंडबाजों के साथ धूमधाम से निकाली गयी। शोभायात्रा को देखने के लिए सड़कों पर श्रद्धालुओं का जनसमूह उमड़ पड़ा। जगह-जगह पुष्प वर्षाकर तथा आरती उतारकर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा में भगवान राम का रूप सत्यम अवस्थी ने, लछमण का शिवांश,सीता का अंश उपाध्याय व हनुमान का अनिमेष ने धारण किया। शोभायात्रा में मेला कमेटी अध्यक्ष  घनश्याम मिश्रा,  उपाध्यक्ष रिंकू,  उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद रायबरेली से महेश कुमार विश्वकर्मा मेला कमेटी  सहयोगी परशदेपुर, गोपाल श्रीवास्तव, राजू मोदनवाल, रामाश्रय मिश्रा, प्रदीप कृष्ण श्रीवास्तव, रामदेव मिश्रा, मोनू ,सुधीर,अनुपम श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र