Translate

Friday, October 26, 2018

75 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद के साथ पांच पर मुकदमा हुआ दर्ज

रायबरेली।। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री व जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर के निर्देशन पर अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आबकारी पुलिस टीम ने महाराजगंज थाना क्षेत्र व मिलएेरिया थाना क्षेत्र के कई गांव में छापेमारी कर 75 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया है पुलिस टीम ने 5 व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत किया है आबकारी पुलिस टीम के मुताबिक थाना मिल एरिया के  दिल्लीहार व मक्कू का पुरवा थाना महाराजगंज क्षेत्र के खैरा गांव में छापेमारी कर अलग अलग लोगों के पास 75 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है वही पुलिस टीम ने शराब बनाने के उपकरण सहित कुंतलों की तादात में लहन बरामद किया है, छापेमारी टीम में आबकारी निरीक्षक सदर पुष्पेंद्र मिश्रा राघवेंद्र तिवारी नृपेन्द्र तिवारी विनीत शुक्ला अभय सिंह गोविंद आदि आबकारी टीम मौजूद रही आबकारी  निरीक्षक सदर पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए संबंधित अधिकारियों के निर्देशन पर अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिले के तमाम ऐसे नामित गांव है जहां पर अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है जिन्हें चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है मिश्रा ने बताया कि इसके बावजूद भी लगातार कार्रवाई चलती रहेगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परिवहन विभाग व लोकल टूरिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा संगोष्ठी एवं चालक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

आगरा।।परिवहन विभाग व लोकल टूरिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा संगोष्ठी एवं चालक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें  शहर की यातायात व्यवस्था पर प्रकाश डाला गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि एक नवंबर से जो भी यातायात नियमों का पालन नहीं करेगा उस पर प्रशाशनिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिस किसी ऑटो रिक्शा चालक के पास लाइसेंस, वर्दी व नेम प्लेट चस्पा नहीं होने पर उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे व चालकों, कुलियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां वितरित की गईं। कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अनिल कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ज्ञान मोहन, उप परिवहन आयुक्त जे.एस.कुशवाह आदि प्रमुख उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

अमर शहीद गणेश शंकर विधार्थी जी का बडी ही श्रद्धा भाव से जन्मदिन मनाया गया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।कानपुर नगर अमर शहीद महान पत्रकार स्वा०गणेश शंकर विधार्थी जी का जन्मदिन पूरे शहर मे अनेको जगह बडे ही उत्साह के साथ मनाया गया। पाण्डू नगर स्थित गणेश शंकर विधार्थी इण्टर कालेज मे सुबह 11 बजे विधालय उप प्रधानाचार्य  राजेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व मे विधालय के सभी अध्यापको और अध्यापिका व कर्मचारियों ने समस्त विद्यालय परिवार ने विधार्थी जी का जन्मदिन बहुत उत्साह के साथ मनाया विधालय मे लगी विधार्थी जी की प्रतिमा पर फूल माला चडाये तथा विधालय मे उपस्थित छात्र ,छात्राओ को सभी शिक्षकों ने बारी-बारी से विधार्थी जी के जीवन और देश के लिये किये गये त्याग के विषय मे बताया गया तथा छात्रों ने भी विधार्थी जी के जीवन पर छोटे छोटे कार्यक्रम किये कार्यक्रम के बाद छात्रों को बिस्कुट व टाफियां वाटी गयी वर्तमान मे विधालय की प्रबंध समिति भ्रष्टाचार के मामले मे शासंन द्वारा भंग कर दी गयीं है वहाँ पर शासन ने अपना कन्ट्रोलर नियुक्त कर रखा है विधालय परिवार ने विधार्थी जी का जन्मदिन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बडी धूम धाम से मनाया इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से के०के०चौबे,कुलदीप यादव, सुनीता, प्रमोद पाण्डेय,शुक्रलाजी,राजेश बाबू, आगिनिहोत्री जी ,विक्रम जी,अनूप तिवारी, महेन्द्र, विभूती, शिवप्रकाश,जय कुमार,कुलदीप, आदि अध्यापक व कर्मचारी मौजूद रहे।

वाल्मीकि जी ने रामायण की रचना कर मानवता का कल्याण किया है : जयप्रकाश अग्नीहोत्री

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आध्यात्मिक युगपुरुष महर्षि बाल्मीकि जयन्तीके पावन अवसर पर पूर्व की भांति इस वर्ष भी कांग्रेस मुख्यालय तिलक हाल मे उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पण के बाद आयोजित संगोष्ठी मे महानगर कांग्रेस अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने बाल्मीकि जी को विश्व का महान पद प्रदर्शक महापुरुष बताते हुए कहा कि बाल्मीकि जी ने जहां राम को आराध्य मानकर कठिन तपस्वी जीवन को अंगीकार करके रामायण जैसे महाकाव्य को रचकर सम्पूर्ण विश्व की मानवजाति के लिए पथ प्रदर्शन का कार्य किया वहीं मानवीय संवेदनाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए मनसा वाचां कर्मणा व्यवहार का उद्घोष करके विश्व मे अपनी विद्ववता के लिए महामानव बनकर अमर हो गये। महर्षि बाल्मीकि के आध्यात्मिक उपदेश आज भी प्रासंगिक है जिन्हे अपनाकर सम्पूर्ण मानव विश्व समाज सुख और सामृद्ध की ओर अग्रसर हो सकता है।कार्यक्रम का संयोजन राजू कश्यप एड0 ने व सभा संचालन के0के0 तिवारी ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक भूधर नारायन मिश्र, निजामुद्दीन खां, शंकर दत्त मिश्र, शरद मिश्रा, इकबाल अहमद, कमल जायसवाल, ग्रीनबाबू सोनकर, श्यामदेव सिंह, सुबोध बाजपेयी, सैमुअल सिंह लकी, हलीम उल्ला खां, गुलाब सिंह कोरी, नौशाद आलम मंसूरी, महेन्द्र भदौरिया, संतोष शुक्ला, अफजाल चैधरी, बैतुल खां मेवाती, त्रिलोकी त्रिवेदी, राजेन्द्र बाल्मीकि, राकेश मिश्रा, माया बाजपेयी, सुषमा सोनकर, चन्द्रमणि मिश्र, बिपिन तिवारी, अफलाक अहमद, मुईन खां, इम्तियाज कुरैशी, सानू बुन्देला, अमिताभ मिश्रा, सुरेश गुप्ता, लालमन आजाद व महताब आलम आदि ने भी महर्षि बाल्मीकि को श्रृद्धासुमन समर्पित किए।

विधवा व वृद्धा पेंशन 500से 3000 तथा नियम बदलने की माँग

आगरा। समाज सेवी विजयसिंह लोधी( मुखिया) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्य नाथ जी से विधवा व वृद्धा पेन्शन के नियम को बदलने तथा पेन्शन को 500से बढाकर 3000 रुपये किये जाने की माँग की है।श्री लोधी ने बताया कि उत्तर-प्रदेश सरकार ने बर्तमान मे विधवा वी वृद्धा पेन्शन का जो नियम बनाया है वो इस कलयुग मे इन बेसहाराओ के लिये ठीक नही है क्योंकि नियम के अनुसार विधवा महिला को तभी पेन्शन मिल सकती है जव उसका बारिस 18 वर्ष से कम का हो। तथा 18वर्ष का होने पर काट दी जाती है !एसा ही वृद्धा पेन्शन धारको के साथ होता है जिनके बारिस 18 वर्ष से कम उम्र के होते है उनको पेन्शन मिल सकती है जब उनका वारिस 18 बर्ष का हो जाता है उसकी पेन्शन विभाग काट देता है !श्री योगी जी से अनुरोध है कि पूरे प्रदेश मे आंख फेलाकर देख लो कि कितने वारिस(बेटे) की शादी होने के बाद अपने वृद्ध मातापिता की देखभाल करते है, बहुत कम लोग ही अपने माता पिता की देखभाल(सेवा) दूसरी ओर बिधवा का भी यही हाल होता है ! जब उसका वारिस 18वर्ष का हो जाता है तब उसकी पेन्शन काट दी जाती है !जबकि स्थिति बिल्कुल उल्टी होती है बेचारी विधवा का हाल बहुत ही खराब हो जाता है वारिस उससे अलग हो कर अपन बच्चो को पाल रहा होता है व मुड़कर भी अपनी माँ को नही देखता तथा लडाईया और शुरू हो जाती है वो दुश्मन बन जाता है साथ ही उन्होंने अबिल्म्ब इस कानून मे सशोधन कर विधवाओ को आजीवन व वृद्धजनो को 60 वर्ष की उम्र के बाद जीवन भर पेन्शन दी जाये की अपील की । पूरे प्रदेश मे एक जांच दल गठित कर पीड़ितों के मन की बात टटोल कर पता करे, समाजसेवी विजय सिंह लोधी मुखिया ने इन विधवा व वृद्धा व दिव्यांग पेन्सन जो 500 रुपये दी जा रही है जो ऊँट के मुँह मे जीरा है ! जो इनके साथ क्रूर मजाक है इतने रुपयो से चाय भी महीने भर की नही मिल सकती आप उसे देख सकते है कि केसे इनका गुजारा हो सकता है इसलिए पेन्शन 500 से बढाकर 3000 रुपये प्रति माह की जाये।।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

4 महीने से खराब टीटी एचपी की टंकी खराब,ग्रामीण परेशान

आगरा।। तहसील एत्मादपुर के ब्लॉक खंदौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत हाजीपुर खेड़ा के गांव सोने में 4 महीने से खराब टीटी एचपी की टंकी खराब पड़ी हुई है जिसके चलते ग्रामीणों को पेयजल की समस्या गांव सोने महोशरी महिला का कहना है कई बार प्रधान राजकुमारी और तहसील दिवस में शिकायत के बाद भी समस्या का कोई निस्तारण नहीं हुआ है ग्रामीणों ने बताया  की प्रधान राजकुमारी का कहना है कि हमको आप ने वोट नहीं दिए तो हम आपकी क्या सुने और मिथिलेश का कहना है कि प्रधान द्वारा हमसे 500 रुपये की धनराशि मांगी गई जब हम ने मना किया तो उन्होंने हमारे शौचालय का फॉर्म कैंसिल करा दिया। सोचने की बात तो यह है कि उच्च अधिकारियों का कहना है कि अगर खुले में शौच जाओगे तो उनके खिलाफ कार्यवाही होगी अब सरकार द्वारा शौचालय आई नहीं तो गरीब जनता क्या करेगी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कार्तिक मास मे गंगा स्नान फलदायी होता है : शरदेन्दु त्रिपाठी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र      
कानपुर। चातुर मास से कम नही होता कार्तिक का महीना जिसमे भोले नाथ के पुत्र कार्तिकेय का जन्म हुआ था। जिन्हे देव लोक की क्रतिकाओ से सज्जित किया गया था। भोले नाथ ने वरदान दिया था जिसके चलते इस मास मे जो भी भक्त गंगा मे डुबकी लगाता है उसे पूर्ण पुण्य फल की प्राप्ति होती है। उन्होने बताया आषाढ़ मास मे भगवान नारायण जो शयन करते है वे इस माह मे देव ठानी एकादशी को उठते है तुलसी की कथा जो शिवपुराण मे व्रितान्त आता है कुल मिलाकर यह माह पुण्यदायी माह है इस माह किया गया धर्म पुण्यदायी होते है।

बूंद बूंद पानी को तरस रहा ग्रामीण

परसदेपुर , रायबरेली।। टापू पर बसा निनावां गांव बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहा है।अभी तक जल निगम की टंकी से पानी की थी सप्लाई। उसकी मोटर जलने से प्यासे तड़प रहें लोग। उत्तर प्रदेश जल निगम ने खड़े किए हाथ, ग्राम पंचायत पर थोपा सारा दारोमदार।चौकी क्षेत्र परसदेपुर के अन्तर्गत ग्राम निनावां टीले पर बसा है, जहां पर बोरिंग करना टेढ़ी खीर है। पीने के पानी की सप्लाई अमेठी रोड के बगल बनी पानी की टंकी से अभी तक होती थी।एक माह से उसकी मोटर जल गई है, जिसके कारण वहां पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पैंतीस परिवारों के कनेक्शन भी है।जल निगम जेई प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि बिभाग के पास बजट नहीं है।बिभाग ने सारी फार्मेल्टी ग्राम पंचायत को भेज दिया है। ग्राम प्रधान को ही बनवाना है। ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि अभी तक उनके पास कुछ भी लिखित नहीं है, इसलिए जल निगम ही जिम्मेदार है। प्रभात सिंह, उमाशंकर सिंह , पप्पू, चंचल सिंह, पंकज कुमार मिश्रा, शिव शंकर मिश्रा, राधेश्याम मिश्रा, लल्लू सिंह आदि लोगों ने मुख्यमंत्री व सलोन भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी व ब्लाक प्रमुख सुखबीर सिंह उर्फ मोनू सिंह को शिकायतीपत्र देकर शीघ्र जल निगम की टंकी से पानी सप्लाई चालू किए जाने की मांग की है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, October 25, 2018

लूट की घटना का अनावरण लूटे गये चांदी के जेबरात कीमती करीब दस लाख रूपये,एक लाईसैंसी दो नाली बन्दूक तथा 25 कारतूस 12 बोर, आला नकब सहित एक अभियुक्त गिरफतार

शाहजहाँपुर ।। 24 अक्टूबर को अनिल कुमार गुप्ता पुत्र श्री सुरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम भटपुरा रसूलपुर थाना सिंधौली जिला शाहजहांपुर द्वारा थाना रोजा पर सूचना दी कि उसकी मौहम्मदी रोड पर जमुना ज्वैलर्स के नाम से आभूशण की दुकान है 23/ 24 अक्टूबर की रात्रि में अज्ञात चार बदमाशो द्वारा उसकी दुकान का शटर तोड़़कर तिजोरी तथा शोकेस में अन्दर रखे चांदी के जेबरात कीमती करीब 10 लाख रुपये व उसकी एक दो नाली 12 बोर लाईसैंसी बन्दूक न0 8333 डी.6 ट्राईडीप तथा 25 कारतूस लूट लिये गए है। इस सूचना के आधार पर थाना रोजा पर मु0अ0सं0 511/18 धारा 392 भादवि का अभियोग दर्ज किया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना रोजा पर अभियोग दर्ज होते ही तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारी के साथ हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए दिनेश त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में दो टीमों का गठन करते हुए, क्षेत्राधिकारी सदर के नेत्रत्व में अनावरण के लिये लगाया गया। प्रथम टीम में व0उ0नि0 आसिफ अली व द्वितीय टीम में व0उ0नि0 नरेन्द्र कुमार को नामित किया गया।उक्त टीमें जब इस अपराध की घटना के अनावरण के लिये सभी सार्थक प्रयास सुनिष्चित कर रही थी तो घटना में शामिल गैंग को लूटे गये माल के हिस्सा बटवारा करते समय एक अभियुक्त हंसराम पुत्र हीरा लाल निवासी लक्ष्मणपुर गौटिया थाना बण्डा, शाहजहाँपुर को एक अदद लाईसैंसी दो नाली बन्दूक 12 बोर मय 25 अदद कारतूस 12 बोर,आला नकब सब्बल, पेचकस 02 साथ ही 33 जोड़ी सादा पायल चांदी 4-41 जोड़ी फैंसी पायल चांदी 5-40 जोड़ी हैवी पायल चांदी,46 जोडी डेली यूज पायल चांदी ,30 जोडी बचकाना पायल चांदी ,एक अदद बच्चे की हंसली चांदी ,पांच अदद चुटीले चांदी ,10 अदद ब्रासलेट चांदी ,06 जोड़ी हाथफूल चांदी ,5 अदद मंगलसूत्र चांदी ,01 अदद गुच्छा चांदी ,258 अदद
बिछिया चांदी ,216 अदद बिछिया चांदी ,74 अदद मर्दानी अंगूठी चादीं ,20 अदद जंजीर चांदी ,57 अदद बच्चों के हाथ के कंगन 06 जोड़ी फब्ते वाली पायल चांदी ,08 अदद उछांया चांदी ,05 अदद सिक्के चांदी,176 अदद दो रुपये के सिक्के ,66 अदद पांच रुपये के सिक्के ,11 अदद एक रुपये के सिक्के,05 अदद 10 रुपये के सिक्के ,एक अदद सौ रुपये का नोट,1.770 किलो ग्राम पुरानी चांदी का सामान ,0.605 किलो ग्राम घुधरू, पायल के कुंदे व तार साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार बताया गया कि अभियुक्तगण एक संगठित गिरोह का संचालन करते है और जिस स्थान पर वारदात करनी होती है उसके आसपास परिवार
के साथ रहकर उस स्थान की रैकी कर लेते है। यह गैंग केवल दुकानों में ही लूटपाट व नकबजनी की घटना करते है। वही मु0अ0सं0 395/12 धारा 457, 380, 411 भादवि थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत व मु0अ0सं0 396/12 धारा 307 भादवि थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत और मु0अ0सं0 397/12 धारा 25 शस़्त्र अधि0 थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत में अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास है। वही गुरमीत पुत्र कल्लू निवासी ग्राम ईषापुर थाना निगोही जिला शाहजहांपुर और बृजपाल पुत्र बलीराम निवासी ग्राम मिल्किया थाना निगोही जिला शाहजहांपुर तथा तारा पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम मिल्किया थाना निगोही जिला शाहजहांपुर भागने में सफल रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का अनावरण तथा गिरफ्तारी करने वाली टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25000 रूपये नकद पुरुस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दयावती मोदी पब्लिक स्कूल के छात्र ने की खुदकुशी परिजनों ने शिक्षक पर लगाया मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप

रायबरेली।। जनपद के प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार दयावती मोदी पब्लिक स्कूल के कक्षा 6 के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार छात्र का आए दिन स्कूल में मानसिक व शारीरिक रूप से उत्पीड़न किया जाता था। जिसकी वजह से छात्र सहमा हुआ था और घर में भी अपने मन की बात बता नहीं पाया तनाव से तंग आ चुका रुद्राश पांडे उम्र 11 वर्ष ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। रुद्राश पांडे के परिजनों ने दयावती मोदी पब्लिक स्कूल को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा 15 अक्टूबर के दिन छात्र का मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया गया विद्यालय में पहले एक शिक्षिका द्वारा करीब 15 से 16 थप्पड़ मारे गए उसके बाद उसे गैलरी में डंडों से पीटा गया तथा बोला गया कल स्कूल बस द्वारा ना आकर अपने पिताजी के साथ ही आना तथा उसके सामने ही बच्चे के पिता को स्कूल प्रशासन द्वारा फोन किया गया कि कल आप अपने बच्चे को विद्यालय के बस से ना भेजें तथा स्वयं से लेकर विद्यालय आए इसके पश्चात शिक्षिका ने अन्य सहपाठियों से कहा कि यह बच्चा बहुत गंदा है और कोई भी इससे बात नहीं करेगा और यदि कोई इस से बात करेगा तो उसका भी यही हश्र होगा। इसके बाद रुद्राश से किसी बच्चे ने दिनभर कोई बात नहीं की जिसकी वजह से वह घनघोर मानसिक अवसाद की अवस्था में चला गया। विद्यालय की छुट्टी के पश्चात स्कूल बस में भी उस 11 साल की अबोध बालक से किसी भी बच्चे ने शिक्षिका के डर के मारे बात नहीं की। घर आकर उसने खाना खाने से मना कर दिया पूछे जाने पर उसने बताया कि आज उसकी काफी पिटाई की गई है और वह रोने लगा मां ने समझाया तो एक केला बमुश्किल से खाया और उसके बाद उसने ट्यूशन जाने के लिए बस्ता उठाया परंतु ट्यूशन ना जाकर वह सीधे रेलवे ट्रैक पर चला गया और ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। यह सीधे- सीधे आत्महत्याा नहीं बल की हत्या का मामला हैै जिसका जिम्मेदार सिर्फ स्कूल प्रशासन की है। स्थानीय थाना हरचंदपुर द्वारा एफआईआर भी  तत्काल रूप से दर्ज नहीं की गई। समाचार लिखे जाने तक खबर नहीं आई और ना ही ट्विटर के जरिए रायबरेली पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करने का जिक्र किया। ऐसी पढ़ाई के जरिए कैसा भारत बनाया जाएगा प्राइवेट स्कूल सिर्फ पैसे कमाने के औजार बन चुके हैं। जिस तरह से महज 11 साल के रूद्राक्ष ने स्कूल से तंग आकर आत्महत्या कर ली कहीं ना कहीं पूरा स्कूल प्रशासन इस मामले में जिम्मेदार है जिसने एक मासूम से अबोध बालक पर बर्बरता से जुल्म ढाया गया है। जिस बालक को  अपनी गतिविधियों का खुद ही ज्ञान ना हो जो स्कूल में शिक्षा और संस्कार ग्रहण करने के लिए पढ़ रहा हो।असंवेदनशील हो चुके शिक्षक व स्कूल प्रशासन जुल्म की सारी हदें तोड़ते हुए मासूम से बालक के मौत के सौदागर बन जाए। रुद्राश की मां और पिता का रो-रो कर बुरा हाल है वह कहते हैं हमने अपने बच्चे को उच्च शिक्षा संस्थान में इसलिए दाखिला करवाया था कि आगे चलकर वह उन्नति कर सकेगा तरक्की करेगा उसका जीवन सफल होगा। किंतु मेरे बेटे का इन्होंने कत्ल कर दिया मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है कहीं ना कहीं हम ही अपने आप को दोषी मानते हैं कि अगर ऐसे शिक्षण संस्थान में हम भेज देना तो कम से कम हमारा जिगर जिंदा तो रहता। बार-बार इन्हीं बातों को दोहराते हुए वह अचेत से हो जाते हैं पुलिसिया कार्यवाही के बारे में सब जानकारी हमारे संवाददाता द्वारा ली गई तो उन्होंने बताया हम इस सदमे के आगे बेबस हैं कानून हमारा साथ नहीं दे रहा है स्कूल प्रशासन की जड़ें इतनी मजबूत हैं कि उनकी पहुंच शासन से सत्ता तक है। पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान लेते हुए एफ आई आर तक नहीं दर्ज की हरचंदपुर थाना अध्यक्ष द्वारा घोर लापरवाही बरती गई। और हकीकत भी यही है रायबरेली में अनगिनत प्राइवेट शिक्षण संस्थान खुल चुके हैं ।जो मनमर्जी से अभिभावकों से फीस वसूलते हैं । शिक्षक भर्ती का कोई पैमाना नहीं है जिसको जैसे बातें हैं उन्हें रख लिया जाता है उनका पुलिस वेरिफिकेशन तक नहीं कराया जाता प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुछ महत्वपूर्ण और चुनिंदा प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में भी आए दिन कोई ना कोई केस होता रहता है विगत महीनों ही ऐसे 2 के सामने आए जब विबग्योर पब्लिक स्कूल में एक छात्र को बेरहमी से पीटा गया था तो दूसरी ओर रेयान इंटरनेशनल स्कूल शिक्षिका ने प्रधानाचार्य पर्सी मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे जिस पर मिल एरिया स्थित पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज हुई थी लेकिन कहीं ना कहीं हो रहे इन सारे अपराधों को दरकिनार करते हुए रायबरेली पुलिस जरा सी भी संजीदा नजर नहीं आती है कम से कम मासूम से छात्रों के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए थे जहां कहीं भी ऐसी वारदातें हुई जिससे भविष्य में स्कूल प्रशासन सबक ले सकें। जिससे किसी भी ऐसे छात्र को अपनी जान ना गंवानी पड़े। हरचंदपुर के रहने वाले छात्र रुद्रांश पांडे बहुत होशियार लड़ बहुत होशियार छात्र था जिसका जिक्र आस-पड़ोस के रहने वाले लोग कर रहे हैं उनका कहना है रुद्रांश बेहद ही शांत और सब  और सभ्य लड़का था जो अपने बड़ों को आदर सत्कार करता था ऐसा हो ही नहीं सकता की शिक्षिका द्वारा लगाया जा रहा गलत आरोप सही हो मनगढ़ंत रूप से स्कूल प्रशासन द्वारा साजिश कर कर उनके मासूम से बच्चे का कत्ल किया गया है जिसका जिम्मेदार दयावती मोदी पब्लिक स्कूल है। फिलहाल अब देखना यह होगा की कानून व्यवस्था क्या कार्यवाही करता है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र