कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। प्लास्टिक के निषेध के बावजूद सार्वजनिक तौर पर इसका धडल्ले से स्तेमाल किए जाने का खुलासा करते हुए कानपुर के आनन्देश्वर परमिट के महन्त रमेश पुरी,सिद्धनाथधाम जाजमऊ के के बाल योगी अरूण चैतन्य पुरी श्री हनुमान मन्दिर पनकी के महन्त क्रष्णदास महाराज ने संयुक्त रूप से पूरे उत्तरप्रदेश को प्लास्टिक मुक्त कराए जाने संदर्भित एक ग्यान मुख्य सचिव डा0अनूप पाण्डे को सौपा और उन्होने बडे सालीनता से प्रयास किये जाने का आश्वासन दिया।
Translate
Sunday, July 15, 2018
प्लास्टिक मुक्त कराने का मुख्य सचिव को ज्ञापन सौपा
अनुज बहन की शादी के जमा रुपए लेकर दोस्तों के साथ हुआ फरार, परिजन परेशान
आगरा। एत्माउदौला।। बहन की शादी से एक दिन पहले भाई ने कुछ ऐसी करतूत को अंजाम दे दिया जिससे पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। इस करतूत से परिवारीजन को बेटी की सगाई टूटने का डर सता रहा है। परिवारिजनों ने बेटे को काफी तलाश लेकिन उसका पता नहीं चला सका। पीड़ित परिवार ने हार कर क्षेत्रीय पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है।यह मामला आगरा जिला के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के चंदन नगर नरायच का है। पीड़ित रघुवीर सिंह की बेटी की 14 जुलाई को सगाई होनी है। परिवार के लोग शादी की तैयारियों में जूट हुए थे। कि इसी बीच बेटी की शादी के लिए घर में रखे कैश को लेकर अनुज दोस्तों के साथ रफूचक्कर हो गया। बहन की शादी और भाई के केश लेकर रफूचक्कर हो जाने से परिवार में अफरा तफरी मची हुई है। पीड़ित रघुवीर सिंह जादौन का कहना है कि वो अपनी पत्नि के साथ शादी के कार्य से बाजार गए हुए थे। तभी पुत्र अनुज जादौन अपने दोस्त विशाल सिकरवार और गोपाल गौतम को लेकर घर पर आ गए। घर के कमरे का ताला तोड़कर घर में रखें 12 लाख नगद और अपनी मां के एसबीआई के दो एटीएम कार्ड निकाल कर ले गए। पीड़ित ने बताया कि 14 जुलाई को उनके घर में लड़की की सगाई होनी है। यह पैसा शादी की तैयारियों के लिए रखा हुआ था। घरवालों के बहुत तलाशने पर भी जब अनुज और उसके दोस्तों का कहीं पता नहीं चला तो उन्होंने थाने में जाकर तहरीर दी है। पुलिस अनुज और उसके दोस्तों की तलाश में जुट गई है।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Saturday, July 14, 2018
ड्राफ्ट वाली भाभी एक वर्ष से पुलिस के साथ खेल रही थी आँख मिचोली
पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए रखा था पच्चीस-पच्चीस हज़ार का इनाम।
भाभी ने खुद को उच्च न्यायालय की शरण लेकर जेल जाने से बचाया ।
फिरोजाबाद।। थाना उत्तर पुलिस ने धोखाधड़ी करने बाले पति पत्नी को किया गिरफ्तार। धोखाधड़ी के मामले में काफी दिनों से दोनों चल रहे थे फरार दोनों पर गैंगस्टर और 25,25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित हो चुका था । ड्राफ्ट वाली भाभी के नाम से महिला थी चर्चित। व्याज और वीसी का था बड़ा कारोबार। करोडों रुपये लेकर दोनों हो गए थे फरार। महिला पर हाइकोर्ट से स्टे होने के कारण पुलिस ने महिला मंजू को थाने से परिजनों को किया सुपुर्द। आरोपी प्रदीप गर्ग को पुलिस ने भेजा जेल।मामला थाना दक्षिण के रहना रोड पर आलीशान बंगले में रहने वाली भाभी मंजू गर्ग व् पति प्रदीप गर्ग का है लगभग 25 बर्ष से ड्राफ्ट भुनाने व् ब्याज ,बीसी का कारोबार करती चली आ रही थी जिस कारण व्यवसायियों में भाभी ने विश्वास कायम कर लिया था जिस कारण भाभी पर भरोसा कर लोगों ने भाभी और भाई के साथ प्रॉपर्टी व् विल्डिंग मैटरियल के काम पैसा लगाना शुरू कर दिया लोगो की माने तो भाभी ऐसे लोगो को प्लान समझाती की लोग पैसा लगाने को तैयार हो जाते थे ड्राफ्ट के आलावा ब्याज व् बीसी का कारोबार खूब चल रहा था ज्यादा पैसा आते देख भाभी खूब ऐसोआरम आराम की जिन्दगी जीने लगी थी और लोगो की गाडी कमाई से विदेशो में जाकर खूब एन्जॉय करती रही भाभी पर लोगो का विश्वास इस कदर था की वो सपने में भी नहीं सोच सकते की एक दिन भाभी उनका विश्वास तोड़कर जनपद से गायब हो जाएगी और एक दिन ऐसा ही हुआ भाभी अपने पती व् बच्चो को लेकर जनपद से फरार हो गई जैसे जी लोगो को पता चला की भाभी शहर छोड़कर चली गई हे काफी परेशान होने के बाद कई लोगो ने भाभी व् भैया के खिलाफ थाना दक्षिण में तहरीर दी तहरीर को आधार मानते हुए पुलिस ने धारा 420 /504 /506 के अंतर्गत मुकद्दमा पंजीकृति कर और भाभी को खोजना प्रारम्भ कर दिया पर सफलता नहीं मिली जिस कारण पुलिस ने दोनों वांछित आरोपियों के घर की कुर्की तक आदेश भी करा लिए पर शातिर भाभी ने कुर्की रुकबाने के लिए न्यालयाय का सहारा लिया और घर की कुर्की रुकवाली थी पुलिस बराबर गिरफ्तार करने के लिए दवशे दे रही थी पर कामयाबी नहीं मिल पा रही थी पुलिस ने दोनों आरोपियों पर 25 -25 हज़ार का ईनाम घोषित कर दिया था लगभग एक बर्ष बाद थाना उत्तर पुलिस ने कामयाबी हाशिल कर ही ली पर फिर भी पुलिस को निराशा ही हाथ लगी क्योकि भाभी ने अपने बचाव के लिए उच्च न्यायालय सहारा लेकर अपनी ग्रिफ्तारी रुकवाने के आदेश दिखाते हुए जेल जाने से बच गयी और भैया को जेल जाना पड़ा।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
भाजयुमो जिला संयोजक देवेश भारद्वाज और यश बाबा गैस एजेंसी मालिक योगेन्द्र यादव गम्भीर घायल
आगरा के रेनबो हॉस्पिटल में भर्ती हैं योगेन्द्र यादव-प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं देवेश भारद्वाज
फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के फतेहाबाद रोड पर शंकरपुर घाट के पास हाइवे से फ़िरोज़ाबाद की तरफ तीन किलोमीटर आगे एक्सप्रेस वे पर एक इनोवा कर असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र नगला बरी निवासी अशोक बघेल के पुत्र 28 वर्षीय संजू बघेल की गंभीर घायलावस्था के बाद आज तड़के मौत हो गई। वहीँ इनोवा में सवार भाजयुमो के जिला संयोजक 38 वर्षीय देवेश भारद्वाज पुत्र गयाप्रसाद भारद्वाज निवासी दुर्गा नगर थाना रसूलपुर और आरएसएस के सक्रिय कार्यकर्ता यश बाबा गैस एजेंसी के मालिक 40 वर्षीय योगेन्द्र यादव पुत्र सुरेंद्र यादव निवासी आसफाबाद थाना रसूलपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। देवेश भारद्वाज फ़िरोज़ाबाद के प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं तो वहीँ योगेन्द्र यादव का आगरा रेनबो में उपचार हो रहा है। संजू बघेल की अचानक मौत से पूरे परिवार में हाहाकार मच गया। अभी कुछ महीनों पूर्व ही इनकी शादी हुई थी।।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पदेन सदस्य के रूप में सांसद व विधायक ने ली नगर पंचायत नवाबगंज में शपथ
उन्नाव ।। नवाबगंज नगर पंचायत परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में आज जनपद के भाजपा सांसद डॉ हरि साक्षी जी महाराज , मोहान विधायक बृजेश रावत ने पदेन सदस्य के रूप में शपथ ली। नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी ने दोनों जनप्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण कराया । इस मौक़े पर मा० सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी जी महाराज व मोहन विधानसभा विधायक मा० बृजेश रावत जी ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह जी नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी जी अधिशाषी अधिकारी उमेश मिश्र,भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी जी ज़िला विस्तारक आकाश गुप्ता जी ज़िला उपाध्यक्ष नूतन सिंह जी,युवा भाजपा नेता रवि सिंह जी मण्डल उपाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव जी, शिवा दीक्षित ,धर्मेश प्रताप सिंह,अजीज समाजसेवी अंकित कराटे, रवि ज्ञानी,आशीष, अमन राजपूत,सांसद प्रतिनिधि आलोक जायसवाल जी , निर्लेश दीक्षित जी, अखिलेश गुप्ता जी, जगतपाल सिंह जी, शिक्षक नेता सद्धल महाराज व आदि मौजूद रहे।
उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Friday, July 13, 2018
हम सभी को अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए : वैदेही शुक्ला
उन्नाव।। नेहरू युवा केंद्र के निर्देशानुसार गंगा हरितिमा के अंतर्गत विकासखंड सिकन्दरपुर सरोसी के ग्राम पंचायत कटरी मरौंदा मझवारा के वंदन पुरवा में रैली व संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से ग्राम प्रधान श्रीमती सुशीला व उच्च प्राथमिक विद्यालय वंदन पुरवा की प्रधानाध्यापिका वैदेही शुक्ला ने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए व उसे अपने परिवार के सदस्य की भाति ही संरक्षण व पोषण प्रदान करना चाहिए। पेड़ पौधे हमारे जीवन में एक बहुत ही अहम स्थान रखते है। इससे वातावरण को शुद्ध रखने में सहायता प्रदान करता हैं साथ ही हमें जीवन मेआक्सीजन सहित फल, फूल, लकड़ी, छाया, परदान करते है।सिकन्दरपुर सरोसी के वालेटिंयर संजय कुमार ने कहा कि बरसात के मौसम में पौधे जल्दी फलते-फूलते है इसलिए बरसात के दिनों में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए। और किसान के हित के लिए काफी महत्पूर्ण है कि मानव जीवन में वृक्षों का बड़ा महत्व है। वृक्षों से हमें सिर्फ आक्सीजन ही नही बल्कि औषधियां मिलने के साथ ही भूमि कटाव से सुरक्षा भी मिलती है। पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है।इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक संजय कुमार राजपूत, बिछिया से एन०वाई०वी० सूर्य कुमार,अभय,संजीव विनोद,सावन राजपूत,बबलू आदि उपस्थित रहें ।
उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जनपद के अंग्रेजी प्राथमिक विद्यालय सोहरामऊ में प्रधान शिक्षिका स्नेहिल पांडेय जी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया
उन्नाव।। जनपद के अंग्रेजी प्राथमिक विद्यालय सोहरामऊ में प्रधान शिक्षिका स्नेहिल पांडेय जी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे मुख्य अतिथि में उपस्थित रहे भाजपा वाइस प्रेसिडेंट संजय शुक्ला व अंकित कुमार कराटे कोच उन्नाव एवं थाना अध्यक्ष श्रीमती सुनीता चौरसिया व स्टाप समेत उपस्थित हुवी सभी का माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया और नवप्रवेश लेने वाले बच्चो को स्टूल लगे हुये बैग बाटे गए टिफिन किताबे बाटी गयी और फिर सब ने मिल कर पौधरोपण किया फिर संजय शुक्ला जी ने 280 छात्र वाले इस विद्यालय की बहुत प्रसंशा की तथा कम स्टाप व अन्य सुविधाओं की आपूर्ति के लिए उच्चधिकारियों से सम्पर्क कर ने की बात की व मदद का आश्वासन भी दिया क्योंकि यहाँ के बच्चे फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते बच्चे अंग्रेजी में प्राथना तथा संस्कृत में गायत्री मंत्र का जाप सुनाया जिसे यह देखने को मिलता है कि यहाँ पढ़ाई बहुत अच्छी कराई जाती है जो इन बच्चों के जरिये दिख रहा है और सबसे खास बात तो यह हैं कि नये प्रवेश लेने वाले सभी 280 छात्रों को प्रधानाध्यापिका ने अपने वेतन से स्टूल लगे बैग वितरित किया और इस कार्यक्रम में श्री राजीव माथुर जी आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के प्रबंधक मीडिया प्रभारी सोहरामऊ, सन्तोष मिश्रा, मयंक बाजपई ,रेनू मेहरा लक्ष्मी साहू ,दीपक, आदि लोग मौजूद रहे।
उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राम जी लाल सुमन जी की धर्मपत्नी श्रीमती प्रेमवती सुमन का लम्बे इलाज के दौरान मेदांता अस्पताल में निधन
आगरा।। सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार श्री राम जी लाल सुमन जी की धर्मपत्नी श्रीमती प्रेमवती सुमन (पूर्व अध्यक्ष,जिला पंचायत आगरा) का निधन लम्बे इलाज के दौरान मेदांता अस्पताल गुड़गांव में प्रातः11:30 को हो गया।अंतिम संस्कार 13 जुलाई प्रातः10 बजे ताजगंज मोक्षधाम आगरा पर सम्पन्न होगा।श्रीमती सुमन अत्यंत मृदुभाषी व्यवहार कुशल महिला थी।52 वर्ष के विवाहित जीवन में उन्होंने सामाजिक एवं राजनीतिक रूप हर कदम पर सुमन जी का भरपूर सहयोग किया। उन्होंने अपने पीछे सम्पूर्ण भरा पूरा परिवार छोड़ा है उनके पुत्र रंजीत सुमन पूर्व विधायक जलेसर एवं तीन विवाहित पुत्रियां हैं।
आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहब्बत की नगरी आगरा में प्रेमी जोड़े के शव पेड़ पर लटके मिलने से फैली सनसनी
आगरा।। जनपद के खंदौली थाना क्षेत्र के नगला नीम नगला अर्जुन गांव में गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई। जब शौच के लिए जाते ग्रामीणों ने फांसी के फंदे पर झूलते युवक युवती के शव को देखे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल खंदौली पुलिस को दी। खंदौली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में दोनों शवों को नीचे उतारा गया। पुलिस के मुताबिक युवक की जेब से दो मोबाइल भी बरामद हुआ है। जिसकी सूचना परिजनों को दे दी गई। तो वहीं संभावना जताई जा रही है कि मरने वाले दोनों प्रेमी प्रेमिका है प्रारंभिक तौर पर जांच पड़ताल में लड़की शादीशुदा बताई जा रही है। जबकि लड़का अविवाहित है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक युवक युवती जनपद मथुरा के रहने वाले हैं ।मथुरा के रहने वाले प्रेमी प्रेमिका ने ताजनगरी आगरा खंदौली में अपनी प्रेम कहानी का अंत क्यों कर दिया। इस बात की जांच पड़ताल खंदौली पुलिस कर रही है। मृतक गोकिलिश पुत्र भगवानसिंह निवासी अढ़ीग थाना गोवर्धन जिला मथुरा व मृतका बबीता पुत्री बलवीर सिंह निवासी बुर्ज थाना बलदेव मथुरा बताये जा रहे हैं। मृतका के भाई सोहन सिंह का कहना है कि रुवी वविता की शादी आठ फरवरी 2018 को नगला रामताल छटीकरा वृंदावन मथुरा में की थी। उसकी तबीयत खराब होने पर एक महीने से बुर्ज बलदेव गांव में रह रही थी। रात अचानक दो बजे से गायब हो गई। इधर-उधर काफी खोजबीन की तब तक सुबह हो चुकी थी। जैसे ही सुबह हुआ तो 7 बजे थाना खंदौली से फोन से सूचना मिली थी। कि आपकी लड़की ने एक लड़के के साथ नगला नीम में आत्महत्या कर ली है। साथ ही बलवीर सिंह का कहना है कि मैं उस समय अडिंग गोवर्धन में रह रहा था। बीस साल से भगवान सिंह के यहां ट्रैक्टर चला रहा हूं। उनकी खेती-बाड़ी को भी संभालता हूं। भगवान सिंह मेरा भांजा है गोकिलिश भांजे का लड़का है बताया गया है।
तो वहीं लड़का के परिजनों का आरोप है कि आॅनर किलिंग की आशंका बताई जा रही है। खंदौली में मिले जिस हालत में ये दोनों शव मिले। उससे ऑनर किलिंग की आशंका भी प्रतीत हो रही है। वहीं चर्चा तो ये है कि दोनों के बीच काफी सालों से प्रेम संबंध थे। जिसकी भनक परिवारी जनों को लग चुकी थी। हत्या कर शव पेड़ पर लटका कर आत्म हत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है। थाना खंदौली पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में कुछ भी साफ नहीं कहा जा सकता है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ट्रांसपोर्टर की भांजी ने बनाई दोस्तों के साथ मिलकर डकैती की योजना
आगरा।। गत दिवस पूर्व में सदर थाना क्षेत्र के रोहता स्थित सुरक्षा बिहार कॉलोनी में शाम को हुई डकैती की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस वारदात का तानाबाना खुद पीड़ित ट्रांसपोर्टर की भांजी मनीषा ने रचा था। इस घटना को अंजाम देने के लिए मनीषा ने पड़ोस में रहने वाले अपने पुरुष साथी को शामिल किया और वारदात को अंजाम दिलाया। आगरा पुलिस ने फॉरेंसिक और सर्विलांस टीम की मदद से इस पूरी घटना का खुलासा कर दिया है।खुलासे को लेकर पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि इस घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों से लूट की रकम भी बरामद कर ली गई है।पकड़े गए आरोपी चक्रवीर सिंह पुत्र भूरी सिंह निवासी रिठौरा, संचिन सक्सेना पुत्र आनंद बिहार नि0 ग्वालियर, मनीषा पुत्र राजेश चाहर नि0 न्यू सुरक्षा विहार सदर हैं। पकड़े गए आरोपियों से 13 लाख 85 हजार की नगदी, एक तमंचा 315 बोर का, एक एयर पिस्टल, पासबुक और आधार कार्ड बरामद हुआ है। अमित पाठक ने बताया कि पीड़ित ट्रांसपोर्टर की भांजी मनीषा ने घर में कैश रखे होने की जानकारी पड़ोस के युवक चक्रवीर को दी। दोनों ने ही पैसो के लालच में वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई और चक्रवीर अपने साथी को साथ लेकर मनीषा की माँ के मंदिर जाने पर वारदात को अंजाम दिया। मनीषा ने ही चक्रवीर को पैसों से भरा बैग दिया था और इसका आरोप विवाद चल रहे मकान मालिक पर लगाने का प्रयास किया।
आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र